आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

नाखूनों का भद्दा पड़ा रंग शायद आपके लुक के साथ में मैच नहीं कर रहा है, इसलिए अब आप जल्दी से उन्हें सफेद करना चाहते हैं। नेल पॉलिश, क्लीनिंग प्रॉडक्ट्स और धुएँ की वजह से आपके नाखूनों पर बहुत नुकसान पहुँच सकता है, जिसकी वजह से वो पीले और धब्बेदार बन जाते हैं। अच्छी बात ये है कि आप अपने नेल्स को अपने घर में ही मौजूद कुछ कॉमन चीजों में सोखकर या स्क्रब करके भी दोबारा सफेद कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, आप अपनी मैनीक्योर हैबिट्स को बदलकर भी अपने नेल्स को सफेद कर सकती और सफेद ही बनाए रख सकती हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने नाखूनों को सोखना (Soaking Your Nails)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक कटोरे में हाइड्रोजन पैरॉक्साइड, विनेगर, नींबू का रस या डेंचर क्लीनर (denture cleaner) निकालें: ऐसे कई सारे घरेलू प्रॉडक्ट्स मौजूद हैं, जो सुरक्षित रूप से आपके नेल्स को सफेद कर सकते हैं। एक ऐसा ऑप्शन चुनें, जो आपके लिए काम करता हो, फिर उसे एक ग्लास या एक प्लास्टिक बाउल में निकालें। इनमें से एक काम करें:
    • 120 ml पानी में 45 से 60 ml हाइड्रोजन पैरॉक्साइड मिलाएँ। [१]
    • एक कटोरे में दो नींबू का रस निकालें।
    • सोखने के लिए एक बाउल में करीब 120 ml डेंचर क्लीनर निकालें। [२]
    • एक बाउल में 120 ml व्हाइट विनेगर निकालें। [३]
  2. अपने नेल्स को ब्लीच करने के लिए उन्हें तकरीबन 10 मिनट के लिए सोखें: 10 मिनट का एक टाइमर सेट करें। फिर, अपने नेल्स को बाउल में डुबोएँ और अपनी फिंगरटिप्स को पूरा भिगोएँ। व्हाइटनिंग सलुशन में नेल्स को सोखने के दौरान रिलैक्स करें। [४]
    • अगर आप हाइड्रोजन पैरॉक्साइड यूज कर रहे हैं, तो आपको 2 मिनट के बाद ही रिजल्ट्स दिखने शुरू हो जाएंगे।
    • अगर आपकी उँगलियों में इरिटेशन या परेशानी महसूस होना शुरू हो जाती है, तो उन्हें तुरंत बाहर निकाल लें।
  3. सलुशन को निकालने के लिए अपने नेल्स को बाहर निकालकर गुनगुने पानी से धोएँ: अपने नेल को सोखने के बाद, अपने हाथों को एक माइल्ड सोप और गुनगुने पानी से धोएँ। ऐसा करने से व्हाइटनिंग सलुशन धोकर साफ हो जाएगा। अपने नेल्स को चेक करके देखें, कि अभी वो सफेद हो चुके हैं या नहीं। [५]
    • अगर आप इसके रिजल्ट्स से खुश नहीं हैं, तो आप एक दूसरा व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट ट्राई कर सकते हैं। हालांकि, अच्छा होगा कि ऐसा करने के पहले आप कम से कम एक दिन का इंतज़ार कर लें, क्योंकि अभी आपकी स्किन शायद इरिटेट भी हो सकती है।

    सलाह: अपने नेल्स को सोखने के बाद अपनी त्वचा में फिर से नमी एड करने के लिए एक हैंड लोशन इस्तेमाल करें।

  4. नाखूनों के सफेद होने तक उन्हें हर हफ्ते दो से तीन बार तक सोखें: कभी-कभी गहराई तक जमे निशानों को निकाल पाना मुश्किल होता है, इसलिए आपको शायद कई व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ेगी। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, अपने ट्रीटमेंट को एक हफ्ते में 2 से 3 बार दोहराएँ, ताकि स्किन को डैमेज किए बिना आपके नेल्स सफेद बन सकें। [६]

    अगर कोई खास मौका आने वाला है, तो आप 3 दिनों तक हर दिन इस व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट को यूज कर सकते हैं। हालांकि ऐसा करने की वजह से आपकी फिंगरटिप्स की स्किन रूखी हो जाएगी और शायद उस पर रेडनेस और इरिटेशन भी होने लग जाएगी।

विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने नेल्स को स्क्रब करना (Scrubbing Your Nails)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to अपने नाखूनों को सफेद करें (Whiten Nails)
    अपने नेल्स पर व्हाइटनिंग टूथपेस्ट लगाएँ और उसे 10 मिनट के लिए लगे रहने दें: अपने नेल्स को टूथपेस्ट से कोट करें, फिर 10 मिनट के लिए एक टाइमर सेट करें। इसके बाद, एक नेल ब्रश या पुराने टूथब्रश का यूज करके टूथपेस्ट को 1 से 2 मिनट के लिए अपने नेल्स पर स्क्रब करें। फिर, अपने हाथों को गुनगुने पानी से धोकर सारे टूथपेस्ट को हटा लें। [७]
    • एक ऐसे व्हाइटनिंग टूथपेस्ट का यूज करना अच्छा होगा, जिसमें हाइड्रोजन पैरॉक्साइड और बेकिंग सोडा भी हो।
    • आपके नेल्स शायद 1 ट्रीटमेंट के बाद भी सफेद हो जाएंगे। अगर वो नहीं होते, तो आप अपने नाखूनों के व्हाइट होने तक इस ट्रीटमेंट को हफ्ते में एक या दो बार और रिपीट कर सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to अपने नाखूनों को सफेद करें (Whiten Nails)
    एक बेकिंग सोडा पेस्ट बनाएँ और उसे 30 मिनट के लिए अपने नेल्स पर लगे रहने दें: बेकिंग सोडा और पानी को एक-बराबर मात्रा में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर, पेस्ट में एक नेल ब्रश या टूथब्रश डालें और उसे अपने फिंगरनेल्स पर स्क्रब करें। नेल्स को ट्रीट करने के लिए पेस्ट को 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर, गुनगुने पानी और माइल्ड सोप से धोकर साफ करें। [८]
    • आप चाहें तो कम पानी यूज करके अपने पेस्ट को थोड़ा और गाढ़ा भी बना सकते हैं। ऐसा करने से ये आपके नेल्स के ऊपर ज्यादा बेहतर तरीके से लगा रहेगा।
  3. Watermark wikiHow to अपने नाखूनों को सफेद करें (Whiten Nails)
    बेकिंग सोडा-नींबू के रस के पेस्ट को अपने नेल्स पर घिसें और 10 मिनट तक इंतज़ार करें: 15 ml नींबू के रस को 2 से 3 Tbsp (30 से 45 ml) बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। फिर एक कॉटन स्वेब की मदद से इस पेस्ट को अपने नेल्स के ऊपर और टिप्स के नीचे लगाएँ। पेस्ट को 10 से 15 मिनट के लिए अपने नेल्स पर लगा रहने दें, फिर अपने हाथों को साबुन और गुनगुने पानी से धोएँ। [९]

    एक दूसरा तरीका: आप चाहें तो नींबू की रस की जगह पर हाइड्रोजन पैरॉक्साइड भी यूज कर सकते हैं। हाइड्रोजन पैरॉक्साइड और बेकिंग सोडा मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें, फिर उसे 10 मिनट के लिए अपने नेल्स पर लगा रहने दें।

विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी मैनीक्योर की आदतें बदलना (Changing Your Manicure Habits)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to अपने नाखूनों को सफेद करें (Whiten Nails)
    पॉलिश के निशान हटाने के लिए अपने नेल्स को एक नेल पॉलिश रिमूवर से साफ करें: एक कॉटन स्वेब को नेल पॉलिश रिमूवर में सोखें, फिर उसे करीब 1 से 3 सेकंड के लिए अपने नेल के ऊपर रखें। इसके बाद, कॉटन स्वेब को अपने नेल के ऊपर वाइप करके पॉलिश के निशानों को हटाएँ। नेल पॉलिश रिमूवर लगाएँ और जरूरत पड़ने पर एक नई कॉटन स्वेब ले आएँ। [१०]
    • नेल पॉलिश रिमूवर में एसीटोन रहता है, जो शायद बेहतर तरीके से काम कर सकता है। हालांकि, अगर आप एसीटोन से बचना चाहते हैं, तो आपको इसे यूज करने की कोई जरूरत नहीं।
  2. Watermark wikiHow to अपने नाखूनों को सफेद करें (Whiten Nails)
    एक क्विक फिक्स के लिए अपने टिप्स को एक व्हाइटनिंग पेंसिल से व्हाइट में कलर करें: एक व्हाइटनिंग पेंसिल किसी भी डिस्कलरेशन को छिपा लेता है, जो एक फास्ट, लेकिन अस्थाई उपाय जरूर बन जाता है। पेंसिल यूज करने के लिए, पेंसिल की टिप को गीला करें, फिर अपने नेल टिप्स के नीचे कलर करें। अपने नेल्स को व्हाइट दिखाने के लिए जब भी जरूरी हो, तब फिर से पेंसिल लगाएँ। [११]
    • अपने हाथों को धोने के बाद हर बार शायद आपको पेंसिल लगाने की जरूरत पड़ेगी।
    • आप आपके लोकल मेडिकल स्टोर पर या फिर ऑनलाइन भी व्हाइटनिंग पेंसिल की तलाश कर सकते हैं। ये आमतौर पर नेल केयर सेक्शन में बेची जाती हैं। ये लगभग एक आइलाइनर पेंसिल की तरह ही दिखाई देती हैं।
  3. Watermark wikiHow to अपने नाखूनों को सफेद करें (Whiten Nails)
    नेल्स को पीला पड़ने से रोकने के लिए अपने नेल्स को पेंट करते समय एक बेस कोट का यूज करें: नेल पॉलिश, नेल डिस्कलरेशन के पीछे की एक कॉमन वजह होता है, लेकिन एक बेस कोट आपके नेल्स को प्रोटेक्ट कर सकता है। अपने नेल्स को पेंट करने के पहले हमेशा उन पर बेस कोट जरूर लगाया करें, ताकि आप कलर को उन पर सोखने से बचा सकें। ये आपके नेल्स को सफेद रखने में मदद करेगा, ताकि आपको उन पर निशान पड़ने के बारे में चिंता ही न करनी पड़े। [१२]
    • आप अपने नेल्स को प्रोटेक्ट करने के लिए किसी भी क्लियर बेस कोट का यूज कर सकती हैं। इन्हें नेल केयर सेक्शन में आपके नेल पॉलिश के ठीक सामने ही बेचा जाता है।
  4. डार्क शेड की बजाय एक हल्के कलर के नेल पॉलिश को चुनें: डार्क नेल पॉलिश का कलर आपके नेल्स में सोख जाता है और उन पर दाग छोड़ देता है। हालांकि ऐसा तो लगभग हर किसी कलर के साथ हो सकता है, लेकिन उनसे आपके नेल्स के डिस्कलर होने की संभावना कम रहती है। अगर आप नेल पॉलिश लगाती हैं, तो डार्क शेड की बजाय ज्यादा टाइम हल्के शेड को ही चुना करें। [१३]
    • जैसे, फ्यूशिया (dark fuchsia) कलर के मुक़ाबले एक पेल पिंक शेड (pale pink shade) से दाग लगने की संभावना कम रहती है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

अपने नाखूनों को सोखना

  • ग्लास या प्लास्टिक का कटोरा
  • पानी
  • हाइड्रोजन पैरॉक्साइड (ऑप्शनल)
  • 2 नींबू (ऑप्शनल)
  • डेंचर क्लीनर (ऑप्शनल)
  • विनेगर (ऑप्शनल)
  • टाइमर

अपने नेल्स को स्क्रब करना

  • चम्मच
  • कॉटन बॉल या स्वेब्स
  • व्हाइटनिंग टूथपेस्ट (ऑप्शनल)
  • बेकिंग सोडा (ऑप्शनल)
  • नींबू का रस (ऑप्शनल)
  • हाइड्रोजन पैरॉक्साइड (ऑप्शनल)
  • टाइमर

अपनी मैनीक्योर की आदतें बदलना

  • नेल पॉलिश रिमूवर
  • पानी
  • नेल ब्रश या टूथब्रश
  • व्हाइटनिंग नेल पेंसिल (ऑप्शनल)
  • बेस कोट (ऑप्शनल)
  • हल्के नाखून (ऑप्शनल)

चेतावनी

  • अपने नेल्स को बफ करने से भी दाग निकल जाते हैं, लेकिन ये आपके नेल्स को कमजोर भी करता है। अच्छा होगा कि आप अपने नेल्स को बफ करने से बचे ही रहें।
  • अगर डिस्कलरेशन बना रहता है या फिर आपके नेल्स का शेप बदल जाता है, आपकी स्किन से अलग होना शुरू हो जाते हैं या फिर बहुत मोटे हो जाते हैं, तो अपने डॉक्टर को दिखा लें। [१४]

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

अगर आपके नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाने से वो पीले हो गए हैं तो आप घर पर ही वाइटनिंग टूथपेस्ट से उन्हें सफेद कर सकते हैं। सबसे पहले, अपने प्रत्येक नाखून पर वाइटनिंग टूथपेस्ट की एक मोटी परत लगाएं, और इसे 10 से 15 मिनट तक सेट होनें दें। फिर, गर्म पानी के नीचे अपने नाखूनों को साफ़ करने के लिए टूथब्रश का उपयोग करें, और आपका काम हो गया! जिद्दी पीले दाग के लिए, पतले हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग करें। सबसे पहले, 1 कप (240 ml) गर्म पानी में 3 बड़े चम्मच (45 ml) हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाएं। फिर इस मिश्रण में अपने नाखूनों को 2 मिनट के लिए भिगो दें। अंत में, अपने नाखूनों की सतह को धीरे से चमकाने के लिए टूथब्रश का उपयोग करें। भविष्य में अपने नाखूनों पर पीले धब्बे को रोकने के लिए, याद रखें कि जब आप उन्हें पेंट करते हैं तो हमेशा बेस कोट का उपयोग करें। अपने नाखूनों पर धब्बे लगने से रोकना सीखने के लिए, नीचे स्क्रॉल करें!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९६३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?