आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने परिवार के साथ मिलकर अपने घर पर ही नये वर्ष के स्वागत की शाम बिताना, उनसे घुलने-मिलने, मौज-मस्ती करने, का शानदार अवसर हो सकता है, और आप अपने प्यारे परिवार के साथ नये वर्ष का स्वागत करें | स्वादिष्ट व्यंजन, ड्रिंक्स, मजेदार खेल और प्रतियोगितायें शामिल कर के आप अपने घर पर नये वर्ष को बहुत ही मनोरंजक तरीके से मना सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

रात के लिए व्यंजन और ड्रिंक्स की योजना बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नये वर्ष की शाम में यदि आप बाहर से खाना मंगाने का सोच रहे हैं तो यह काफी महंगा होता है (क्योंकि किसी भी छुट्टी के दिन इसकी कीमत बढ़ जाती है), तो सबका मन लुभाने के लिए आपके पास यह एक अच्छा विकल्प है कि आप घर पर ही अपने परिवार के लिए खाना बना लें | खाने में ऐसी चीजें बनायें जो सबको पसंद हों, लेकिन आप जो चीजें अक्सर नहीं बनाते हैं वे बनायें जैसे कि स्टेक (steak), चिली, या लॉब्स्टर (lobster) | यह पारिवारिक भोजन आपके यहाँ नये वर्ष की परंपरा भी बन सकता है |
    • आप पार्टी के आरंभ में भूख बढ़ाने वाले नाश्ते भी रख सकते हैं | इससे आपका डिनर ज्यादा पारंपरिक लगेगा, और बच्चों के लिए भी अपनी पसंद से अलग-अलग प्रकार की खाने की चीजें रहेंगी |
    • नये वर्ष की शाम की पार्टी में डिनर के लिए चीज फांड्यू (cheese fondue) भी रख सकते हैं | [१] आप सबके साथ बैठकर चीज फांड्यू को ब्रेड के टुकड़ों और मीट के साथ खाते जायें | आप जैसे-जैसे ब्रेड को चीज में डुबा कर खायें, अपनी पिछले वर्ष की कहानी सुनाते जाएँ, और सभी सदस्य एक के बाद एक अपनी बारी आने पर खाते जायें और अपनी-अपनी कहानी सुनायें |
  2. कुकीज़, टॉफीज या दूसरी तरह की मिठाइयाँ भी आप परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बना सकते हैं और नये वर्ष की पूरी रात भर जिन्हें सबके साथ खा सकते हैं | आप नये वर्ष को और भी अधिक भावनात्मक बनाने के लिए खास व्यंजन बना सकते हैं | बहुत सी कई संस्कृतियों में नये वर्ष की पूर्व संध्या में वेसिलोपिता (vasilopita) बनाया जाता है, यह ग्रीक का व्यंजन है | यह एक तरह का केक होता है जिसके बीच में एक सिक्का छुपा होता है |. [२] जिस किसी के केक के टुकड़े में यह सिक्का निकलता है, उसका आने वाला साल भाग्यशाली होता है |
    • मार्शमैलो (marshmallow) से उल्टी गिनती वाला गेम भी मीठा खाने का एक अन्य मजेदार आइडिया है | हर एक मार्शमैलो पर खाने योग्य कलर से दो या तीन नंबर लिख दें और जैसे-जैसे रात बढ़ती जाये आप सभी बारी-बारी से मार्शमैलो खाते जायें | [३]
    • नये वर्ष की पार्टी को बच्चों के लिए मजेदार बनाने के लिए आप उन्हें दूध और कुकीज़ दे सकते हैं जिसे वे चीयर्स करें | नये वर्ष के चीयर्स को बच्चे भी आपके साथ जॉइन करने के लिए अपने दूध के ग्लास मिलाकर चीयर्स करें और कुकीज़ खायें | [४]
  3. बच्चे नये वर्ष की पूर्व संध्या की पार्टी में हॉट कोकोआ, फ्रूट वाला सोडा और स्पार्कल वाला ग्रेप जूस पीना पसंद करेंगे | आप इनके जैसे ही और भी मॉकटेल जैसे स्ट्राबेरी-कीवी जूस, क्रेनबेरी स्पार्कल और पिपरमेंट ड्रिंक्स, बच्चों के लिए बना सकती हैं | [५] यह ध्यान रखें कि बड़ों के शैम्पेन ग्लॉस के समान ग्लॉस बच्चों को स्पेशल महसूस कराने के लिए दें | [६] वयस्क लोग अपने लिए खास ड्रिंक्स बना सकते हैं या क्लासिक शैम्पेन ले सकते हैं |
    • यदि आपको या कोई और सदस्य को थकान लगती है, तो आप अकेली कॉफी या एल्कोहल वाली कॉफी ले सकते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

रात को मजेदार बनाने के लिए कुछ मनोरंजन करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जब रात के 12 बजने का इंतजार करें, तब बोर्ड गेम्स, कार्ड गेम्स, इलेक्ट्रोनिक गेम्स और ग्रुप बनाकर वीडियो गेम्स खेलें | [७] आप खेल की प्रतियोगिता भी रख सकते हैं, पर कोशिश करें की जो भी खेल खेलें वो रात में एक बार पूरा खेल पायें |
  2. आप अपने घर पर ही मूवी देख सकते हैं या फिर कोई ऐसी मूवी जिन्हें आप बहुत दिनों से देखना चाह रहे हों, उसे किराये से लेकर भी सबके साथ देख सकते हैं | आपकी नये वर्ष की पार्टी के लिए आप एक ही मूवी भी देख सकते हैं और लगातार ज्यादा मूवी भी देख सकते हैं | मूवी देखते-देखते आपने जो नाश्ते के आइटम बनाये हैं और ड्रिंक्स तैयार किये हैं उनका मजा ले सकते हैं |
    • आप आधी रात बीतने तक के समय को, अपने पुराने वीडियो देखकर और अपनी अच्छी यादों को ताजा कर के भी बिता सकते हैं | [८] आपके पास ऐसे कितने वीडियो हैं, उसके आधार पर आप उन्हें डिनर करते समय, या उसके बात रात में देख सकते हैं |
  3. अपने घर के किसी एक स्थान को फोटो बूथ के लिए तैयार करें | उसके लिए ऐसी जगह चुनें जहाँ पीछे दीवार हो, जिसे आप फोटो निकलवाते समय बैकग्राउंड के तौर पर उपयोग कर पायें | उस दीवार को सुंदर सजावट की चीजों से डेकोरेट कर दें, और उसमें अपने द्वारा लिए गए नये वर्ष के संकल्पों को लिखकर लगा दें | [९] आप रात में पहनने के लिए कुछ नकली चेहरे वाले मुखौटे भी तैयार कर सकते हैं, जो आपके फोटो बूथ को बहुत प्रभावशाली बनाएँगे | [१०]
  4. [११] सबसे कहें कि यह नये वर्ष की बढ़िया पार्टी है इसलिए अपने अच्छ-अच्छे कपड़े निकालें और पहनकर सब अच्छे से तैयार हो जायें | आप रात में नाचें, गायें और संगीत सुनें और सभी लोग फ़ैन्सी कपड़े पहनकर कुछ अच्छे फोटो भी निकलवाएँ | [१२]
  5. रात के हर घंटे में खोलने के लिए काउंटडाउन बैग्ज (countdown begs) बनायें: आप कुछ छोटे-छोटे बैग्ज में कुछ नाश्ते या कुछ अच्छी-अच्छी चीजें भरकर रखें और जैसे-जैसे समय बीतता जाये हर घंटे में एक बैग खोलते जायें | [१३] अगर आप बैग एक घंटे के पहले ही कम-कम समय के अंतर में खोलना चाहते हैं, तो और ज्यादा बैग्ज तैयार कर सकते हैं | यहाँ पर बैग में अलग-अलग प्रकार की चीजें भरने के आइडिया दिये जा रहे हैं:
    • डिस्पोज़ेबल कैमरा [१४]
    • एक्टिविटी टैग्ज: जैसे मूवी देखें, आइसक्रीम खायें, गेम खेलें आदि | [१५]
    • क्राफ्ट की चीजें [१६]
    • कैंडी
  6. नए वर्ष की नाइट पार्टी में अपने द्वारा बनाई गयी चीजें सजाएँ: आप क्राफ्ट पेपर, डोरी और सजाने के सामान से पार्टी हैट्स तैयार करें | [१७] आप पानी की खाली बोतलों में कुछ चावल, कनफेटी (confetti) और ग्लिटर भरकर उन्हें बजाने वाले खिलौने बना सकते हैं | बोतल के ढक्कन को बंद कर के इन्हें ज़ोर से हिलाकर बजायें | [१८] नए वर्ष की आधी रात के बीच बलून छोड़ना भी एक अच्छा और आनंददायक विचार है | [१९]
    • इसके लिए आप बहुत सारे बलून में हवा भर दें, और फिर पंखे के चारों ओर टेप या रैपिंग पेपर या कपड़े के द्वारा नेट लगा दें |
    • नेट के अंदर सभी बलून भर दें, और जैसे ही नए वर्ष की शुरूआत हो इन सारे बलून को छोड़ दें | [२०]
विधि 3
विधि 3 का 3:

नया वर्ष सेलिब्रेट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सब साथ में बीते साल के बारे में विचार करें और नये संकल्प बनायें: आप और आपका पूरा परिवार रातभर बैठकर आपस में बाते करें विचार-विमर्श करें और पुरानी यादें ताजा करें | आपका बिता हुआ साल कैसा गुजरा और आने वाले साल में कौन से संकल्प लेना हैं | हर सदस्य अपने लिए अलग प्रण लें और आप पूरे परिवार के साथ मिलकर भी कुछ अच्छे संकल्प लें | सभी अपने लिए गए संकल्पों को एक-दूसरे को बतायें और किसकी क्या अभिलाषा है वह भी साझा करें | आप पूरे परिवार के साथ मिलकर बनाये गए संकल्प का ध्यान भी रख सकते हैं कि उसको कौन-कितना मान रहा है | [२१] [२२]
  2. छोटे बच्चों को देर रात तक जागने में बहुत मुश्किल होती है | इसलिए आप किसी दूसरे देश के टाइम जोन के हिसाब से नया वर्ष मनायें | जैसे कि आप किसी भी देश में रहते हों पर कोशिश करें कि न्यूयार्क, पेरिस या ग्रीनलेंड के टाइम पर अपना नया वर्ष सेलिब्रेट करें | [२३] इससे बच्चे नये वर्ष की रात का आनंद ले पाएंगे और जल्दी सो भी जाएंगे |
    • आप एक काम यह भी कर सकते हैं कि जिस देश के टाइम जोन के अनुरूप अपनी पार्टी मना रहे हैं, उस देश की थीम भी अपना सकते हैं | [२४] यदि आप पेरिस जैसा नया वर्ष मनायें तो आप क्रीप्स, फोंड्यू, कीश (quiche), वाइन और चीज़ (cheese) जैसे आइटम रखें |
  3. जब रात के पूरे 12 बज जायें तब जो ड्रिंक्स आपने पहले से तैयार की हैं वे सबको दें और उन्हें लेकर सब एक साथ चीयर्स करें, एक-दूसरे से गले मिलें, नये वर्ष की शुभकामनाएँ दें और खुशी-खुशी नया वर्ष मनायें | इसके बाद सब एक साथ मिलकर खासतौर पर नये वर्ष के शुरू होते ही गाया जाने वाला गाना, आल्ड लांग साइन (auld lang syne) भी गा सकते हैं | [२५] यही वह समय है जब आप अपने बनाये हुये नोइसमेकर्स (noisemakers) निकालें और बजायें और बर्तन, पेन सब ज़ोर-ज़ोर से बजायें | [२६]
    • यदि मौसम साथ दे तो बाहर जाकर आतिशबाज़ी करें, उसके मजे लें और उछलते-कूदते हुये हल्ला-गुल्ला मचाकर नये वर्ष का आनंद उठाएँ | [२७]

सलाह

  • यदि आप वाकई में पार्टी में नहीं जाना चाहते हैं और बहुत ज्यादा जिम्मेदारियाँ लेना भी नहीं चाहते, तो पार्टी में न जायें, और अपने परिवार के लिए बहुत सारा समय निकालें और उनके साथ नये वर्ष का आनंद उठायें |
  • यदि आप बाहर से खाना मँगा रहे हैं तो याद रखें कि खाना जल्दी ऑर्डर करें, यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो भीड़ के कारण बाकी लोग आपकी पसंद की चीजें ऑर्डर कर सकते हैं |
  • परिवार के साथ नये वर्ष का आनंद लेते जो लोग निराश हों या पार्टी में उनका मन नहीं लग रहा हो उनका ज्यादा ख्याल रखें | टीन एज (teen age) बच्चे और जवान बच्चों को बाहर जाकर पार्टी करना होती है और इस कारण वे घर में बंद और उबाऊ महसूस करते हैं | इसलिए उनसे बात करें और उनकी परेशानी को ध्यान से सुनें और उनके पिछले साल के बारे में पूछें और वे अपने आने वाले साल में क्या करना चाहते हैं यह भी पूछें | जब आप सब आपस में ये सभी बातें करेंगे तो इससे आपके परिवार के साथ आपकी अच्छी बॉंडिंग बन जाएगी |
  • टीवी की आवाज बंद कर के बैकग्राउंड में उस पर काउंटडाउन चलने दें और सब अपनी पार्टी में व्यस्त रहें; इससे सबका ध्यान समय पर रहेगा | रेडियो शो भी इसके लिए अच्छा विकल्प है |
  • आपको या किसी भी सदस्य को आधी रात तक जागने का कोई बंधन नहीं है | हो सकता है कुछ लोग रात में जागना नहीं चाहते हों! यदि आपको भी थकान लग रही हो और आप जल्दी सोना चाहते हों, तो आप निश्चिंत होकर सोयें; अगली सुबह नया साल होगा और आप सबको नये वर्ष की शुभकामनायें दे पाएंगे |
  • यदि आपकी कॉलोनी में आतिशबाज़ी चलाने की अनुमति है, तो पटाखे चलायें |

चेतवानी

  • यदि आप अपने परिवार के साथ पूरी शाम बिताना नहीं चाहते हैं और आपके मन में इसका पछतावा है | और आप सोच रहे हैं कि इस वक्त आपको कहीं बाहर होना चाहिए कुछ अलग मजेदार-सा करना चाहिए था | यदि आप परिवार के साथ होने पर भी यही सब सोचते रहेंगे तो आप घर की पार्टी का आनंद भी नहीं ले पाएंगे | घर पर नया वर्ष मनाने का अपना अलग महत्व है, उसके कीमत को समझें | यदि आप फाइवर के साथ नया वर्ष मनाने के महत्व को समझते हैं तो आपको उसमें बहुत मजा आयेगा और आपको यह सब करना बहुत आसान हो जाएगा | यह भी ध्यान रखें की आप घर से बाहर जाकर पार्टी करने पर होने वाली परेशानियों से भी बच जाएंगे--जैसे टेक्सी की लंबी लाइन, शराबी-लड़ाकू लोग, भीड़ में पागल हुये लोग, और ऐसे लोग जो कि 12 बजते ही सबको चुंबन करने के लिए उत्सुक रहते हैं और आपको भी इसकी मुफ्त सलाह देते हैं |
  • घर पर शराब पी रहें हैं तो जरा सजग रहें |
  • यदि आप बहुत तेज आवाज में म्यूजिक चला रहे हैं, तो पड़ोसियों का भी ध्यान रखें | भले ही नए वर्ष की पार्टी है, पर कुछ लोगों के यहाँ छोटे बच्चे होते हैं और कुछ लोग बीमार भी होते हैं |
  1. http://www.theidearoom.net/2013/12/new-years-eve-photo-booth-props.html
  2. http://www.todaysparent.com/family/activities/7-ways-to-celebrate-new-years-eve-with-kids/image/2/
  3. http://www.todaysparent.com/family/activities/7-ways-to-celebrate-new-years-eve-with-kids/image/2/
  4. http://www.onegoodthingbyjillee.com/2015/12/creative-ideas-for-celebrating-new-years-eve-at-home.html
  5. http://www.onegoodthingbyjillee.com/2015/12/creative-ideas-for-celebrating-new-years-eve-at-home.html
  6. http://www.theidearoom.net/2011/12/new-years-eve-countdown-bags.html
  7. http://www.onegoodthingbyjillee.com/2015/12/creative-ideas-for-celebrating-new-years-eve-at-home.html
  8. http://www.modernparentsmessykids.com/2013/12/top-10-ways-for-families-to-celebrate-new-years-eve.html
  9. https://www.wholefoodsmarket.com/blog/family-friendly-ideas-new-years-eve
  10. http://www.onegoodthingbyjillee.com/2015/12/creative-ideas-for-celebrating-new-years-eve-at-home.html
  11. http://www.onegoodthingbyjillee.com/2015/12/creative-ideas-for-celebrating-new-years-eve-at-home.html
  12. http://www.modernparentsmessykids.com/2013/12/top-10-ways-for-families-to-celebrate-new-years-eve.html
  13. http://money.usnews.com/money/blogs/the-frugal-shopper/articles/2015-12-15/6-ideas-for-a-fun-and-frugal-new-years-eve
  14. http://fun.familyeducation.com/slideshow/holiday-parties/59733.html?page=8
  15. https://www.wholefoodsmarket.com/blog/family-friendly-ideas-new-years-eve
  16. http://fun.familyeducation.com/slideshow/holiday-parties/59733.html?page=10
  17. https://www.wholefoodsmarket.com/blog/family-friendly-ideas-new-years-eve
  18. http://www.todaysparent.com/family/activities/7-ways-to-celebrate-new-years-eve-with-kids/image/8/

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८४८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?