आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप रोमांस के मूड में हैं? रोमांस करना चाहते हैं? अपने पार्टनर का भी मूड बनाना चाहते हैं और उन्हें सुपर फाइन महसूस कराना चाहते हैं? क्या आप रिश्ते पर जमी धूल को हटाना चाहते हैं या अपने साथी के साथ कुछ यादगार पल बिताना चाहते हैं? यहाँ पर अपने पार्टनर को प्यार जताने के लिए कुछ एक्सपेरिमेंट किए गए और सटीक तरीके बताए गए हैं। (Kaise Apne partner ka Mood Banaye)

विधि 1
विधि 1 का 1:

लड़के के लिए (For Him)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रात को खाने पर और एक मूवी के लिए बाहर ले जाना अच्छा है, लेकिन वहां रोमांस नहीं होगा: रोमांस उसके साथ सही तरीके से पेश आने और देखभाल करने में है। उसे सुनें। उससे उसके दिन के बारे में पूछें, और उससे उसके फेवरिट टॉपिक के बारे में पूछें – वह जो कुछ भी हो। (आपको उसका पसंदीदा टॉपिक पता होना चाहिए) उसे उसके लुक्स पर कॉम्प्लीमेंट दें, जब तक आप सही कह सकते हैं, जैसे वह कैसी ड्रेस पहने हुए हैं, या वह जिस तरह से मुस्कुराते हैं। [1]
    • तारीफ करते समय संकोच ना करें। अगर उसने जो ड्रेस पहना है, वह बहुत ही ज्यादा हॉट है, उसे बताएं। लिमिट क्रॉस न करें, लेकिन अगर उसका फिगर तारीफ के काबिल है, तो उसे पता चलने दें कि आप इसकी सराहना करते हैं!
  2. बतलाने योग्य कमेंट्स या सीधे कमेंट्स, बातचीत में उपयोग करें, उसे पता चलने दें कि आप उसे आकर्षक (attrective) मानते हैं।
  3. आप पाएगें कि महिलाओं को कॉन्फिडेंट पार्टनर पसंद आते हैं, न कि इन्सिक्योर। इसमें आपको थोड़ा अभिनय करने की आवश्यकता हो सकती है, लेकिन इसका ध्यान रखना होगा: जितने अधिक विश्वास से आप "अभिनय" करेगें, उतने अधिक कॉन्फिडेंट आप होते जाएगें। यह एक तरीके से जीत पर जीत की स्थिति की तरह है! [2]
  4. जब सही समय हो, और आप समझ सकते हैं कब, उसे किस करें। पहले किस में बहुत उतावलापन ना दिखाएं – नहीं तो वह आप पर 30 साल बाद भी हंसेगी – लेकिन एकदम नाजुक किस के साथ भी शुरूआत नहीं करें। उसे एक प्यार भरा किस करें, और अपने दांत और जीभ के साथ उसके होंठ लिक करें। [3]
    • उसकी प्रतिक्रियाओं का जवाब दें: जब आप उसे किस करने की कोशिश करते हैं, तो अगर वह दूर जाती है, तो शायद यह किस के लिए सही समय नहीं है। अगली बार एक कदम पीछे जाएं, और फिर से कोशिश करें। अगर वह रिस्पोंस देती है, तो उसके हाव-भाव पर ध्यान दें। अगर वह किस करती है, लेकिन संभल कर तो अगले कदम पर नहीं जाएं, जब तक उसके हाव-भाव से आप समझ नहीं जाते कि यह आगे बढ़ने के लिए सही समय है।
  5. उसके शरीर को दुलार करें, पहले शरीर के अन्य भागों की ओर ध्यान दें। उसके बालों में अपने हाथ फेरें, और उसे अपनी ओर खींचें, उसे जोर से किस करें। उसके बालों को अपने हाथों में लें, और खींचें ( धीरे से – जोर से नहीं!)। उसकी गर्दन, कंधे, और बाहों पर ध्यान दें। [4]
  6. उसे बताएं आपको उसके साथ कितना मजा आता है, जैसे आपको उसका किस करना अच्छा लगता है, आपको उसकी आवाज अच्छी लगती है, उसकी स्माइल अच्छी लगती हैं। उसे जानने दें कि वह आपको अच्छी लगती है। [5]
  7. उसकी भीतरी बाहें, भीतरी जांघें, काफी संवेदनशील होती हैं, और जब उन्हें किस और टच किया जाता है, वे वास्तव में माहौल को गर्म करना शुरू कर देती हैं। उसके शरीर की छूते जाएं, इससे धीरे-धीरे उत्तेजना बढ़ने लगेगी और आप देखेंगे कि वह मूड में आने लगेगी।
  8. अपने खुद के हाव-भाव का प्रयोग कर, उसे बताएं कि आप क्या चाहते हैं: उसे अपने ऊपर खींचें, ताकि आप जहां भी किस करना चाहते हैं, वह आपके होठों के पास हो। उसके ऊपर खुद को रोल करें, और उसे अभी तक का सबसे हार्ड किस करें।
    • जितना अच्छा आप देंगी, उतना अच्छा आप पाएंगी: इसका सामना करते हैं - एक लड़के का मूड बनाना आसान है, और हमें इसे आपको बताने की जरूरत नहीं है! लेकिन अगर आप मूड में हैं और आप चाहती हैं कि वह आप को प्यार करे, तो यहां कुछ चीजें हैं जो आप कर सकते हैं, जिससे वे वास्तव में पागल हो जाएगें।
  9. किसी को किस करना जो कि इन्सिक्योर है, या जो श्योर नहीं हैं कि वो "सही" कर रहें हैं, कोई मूड बनाने वाली बात नहीं है। अगर उनका मूड बनाना आपका लक्ष्य है, तो उन्हें पता चलने दें। राजनीतिक या सामाजिक सत्यता की दीवार के पीछे अपनी इच्छाओं को छिपाएं नहीं।
  10. जब वह पहली बार कदम बढ़ाता है, उसे वापस से वैसे किस करें जैसे आप वास्तव में उससे करवाना चाहते हैं। अगर आप हार्ड, भावुक किस चाहते हैं, तो उसे बेसब्री से किस करें। अगर आप छोटा प्यारा सा किस चाहते हैं - कम से कम शुरुआत में – तो उसे वैसे करें, और धीरे धीरे हार्ड किस पर आने का प्रयास करें, जब तक आप उस के लिए तैयार ना हों।
  11. उन्हें यह जानकर अच्छा लगेगा कि केवल वह एक नहीं है, जो भाग्यशाली है। आपको उसे नीचे लाने और उसके कपड़े फाड़ने की जरूरत नहीं है – पर फिर भी- किस करने के डिपार्टमेंट में लीड करें और उसके शरीर का मजा लें। अगर जिम करता है, तो उसकी बॉडी की सराहना करें। वह इसे पसंद करेंगा, क्योंकि उसने शरीर को बनाने के लिए बहुत मेहनत की है।
    • उसे शुरु करने दें- आपके गाइडेन्स में: अगर आप उसके और अधिक इन्टिमेट टच के लिए तैयार हैं, तो आपके हाव-भाव को यह दिखाना चाहिए। कभी-कभी आपको वास्तव में उसका हाथ जहाँ आप चाहते है, रखना पड़ सकता है, लेकिन आम तौर पर वह समझ जाएगा।
  12. अगर वो जो कर रहा है आपको पसंद आता है, तो आपको कुछ कहने की जरूरत नहीं है, जैसे "मुझे पसंद है तुम जो कर रहे हो।" सिर्फ कहें, "ओह!!।" अगर आप वाकई में पसंद करती हैं वो जो कर रहा है, तो आप और भी बहुत कुछ कह सकती हैं। आप उससे डर्टी बातें करवाना चाहती हैं, तो इसे शुरु करें, ताकि उसे पता चले कि यह ठीक है।
  13. जब वह आपके कपड़े उतारता है, अगर आप वास्तव में उसे मूड में लाना चाहते हैं - तो उसे उतारने नहीं दें: इसके बजाय, आप उतारें। जानबूझकर और ललचाकर। जब वह आपको छूना चाहता है (और वह छुएगा), तो उसे ना छूने दें। वह जहाँ स्पर्श करना चाहता है – वहा आप करें। ऐसा करते रहें, जब तक आप दोनों में से कोई भी इसे और बर्दाश्त ना कर सके, फिर प्रोटेक्शन के साथ आगे बढ़ें।
  14. जब आप उनसे अधिक इंटिमेट टच के लिए तैयार हों, तो इसे अपनी बॉडी लैंग्वेज से दिखाएं: आपको शारीरिक रूप से उनका हाथ वहां रखना पड़ सकता है जहां आप रखना चाहते हैं, लेकिन आमतौर पर उन्हें इशारा मिल जाएगा।

सलाह

  • उसे जोर से किस करें; लड़के इसे बहुत पसंद करते हैं।
  • उसे आपके और अधिक पास आने दें, लेकिन बहुत जल्दी में पास ना जाएं।
  • अपने साथी के टर्न-ऑन्स को पहचानें।
  • असुरक्षित यौन संबंध करने से पहले प्रोटेक्शन पहनें या टेस्ट और वेरीफाई करवाएं।
  • आपको तैयार होना चाहिए! आप जो नहीं करना चाहते, वो कुछ ना करें और अपने साथी को भी किसी चीज के लिए फोर्स नहीं करें। अपनी सीमा के नियंत्रण में रहें!
  • स्पर्श के अवरोध को तोड़ने के लिए अपने हाथ उनके बालों पर चलाएँ।
  • जब आप बात करते हुए और मुस्कुराते हुए लड़कियों की आँखों में देखते हैं, तो उन्हें अच्छा लगता है। यह उनको मूड में लाने का बड़ा हथियार हो सकता है!
  • किस करते समय अपना हाथ अपने पार्टनर के सिर के बगल में रखते हुए अपने अँगूठे से हलके हाथों से उसके गालों को सहलायें। यह आपकी किसिंग को और भी रोमांटिक बना देगा।

चेतावनी

  • कभी भी खुद को किसी के ऊपर फोर्स नहीं करें!

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४२,४९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?