आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने प्यार से अलग होना है? आप मीलों दूर से भी रोमांटिक हो सकते हैं। आप सीख सकते हैं कि अगर आप साथ नहीं हैं, तब भी, अपने प्यार को ज़िंदा रखने के लिए, किस तरह फ़ोन पर रोमांटिक बातें की जाएँ, और किस तरह फ्लर्ट करने वाले टेक्स्ट भेजे जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 2:

रोमांटिक बातें करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पार्टनर से फ़ोन पर रोमांस करना चाहते हैं? उनकी तारीफ़ करिए। उन्हें बताइये कि उनकी याद आती ही रहती है, किसी ऐसी चीज़ को ले कर, जो आपको ख़ास तौर पर पसंद हो। किसी ऐसी चीज़ को ले कर अपने पार्टनर को कॉम्प्लिमेंट (Compliment) दीजिये जो उनमें ख़ास हो। [१]
    • उनके व्यक्तित्व पर कॉम्प्लिमेंट दीजिये। कहिए, "मुझे तुमसे बातें करना बहुत पसंद आता है। तुम हमेशा मुझे हंसा देती हो।"
    • उनके रूप रंग की प्रशंसा करिए। कहिए, "तुम्हारी आँखों के बारे में सोचना बंद ही नहीं कर पाता। तुम्हारी याद आती है।"
    • उनके टेलेंट्स (talents) की प्रशंसा करिए। कहिए, "तुम मुझे इतनी अच्छी तरह चूमती हो, मुझे इस समय पागलपन का दौरा पड़ रहा है कि मैं अभी वह नहीं कर सकता।"
  2. अगर आप अभी साथ नहीं भी रह सकते हैं, तब कम से कम जब आप भविष्य में साथ होंगे, तब क्या करेंगे, इसकी योजना तो बना ही सकते हैं। आप, चाहे इग्ज़ौटिक (exotic) या स्थानीय, जिन डेट्स पर जाना चाहेंगे उनकी बातें करिए। [२]
    • अपनी कल्पना की छुट्टियों को साथ बिताने की योजना बनाइए और अपनी कल्पना की उड़ान को दूर तक जाने दीजिये। अगर आप कहीं भी जा सकते हों तब आप कहाँ जाएँगे? सागर तट पर? क्रूज़ (cruise) पर? पहाड़ों पर? एक योजना बना डालिए।
    • इसके साथ ही सामान्य दिनों की डेट्स की योजना भी बना डालिए। इस बारे में बातें करिए कि आप कैसे पड़ोस के रैस्टौरेंट में काउच पर गले में बाँहें डाल कर बैठना चाहते हैं। बस अपने एक साथ जीवन की बातें करिए।
    • सेक्सुयल (sexual) तनाव बढ़ाने का एक तरीका यह है कि आप आज रात में इसके बाद क्या करेंगे उसकी बात करिए। अपनी प्रेमिका को बताइये कि आज रात आप क्या करने वाले हैं। विस्तार से।
  3. टेलीफ़ोन पर क्वालिटी (quality) समय साथ बिताने का अच्छा तरीका है कि पुरानी बातों को याद किया जाये। आप पहले जिन शानदार डेट्स पर गए थे या आपने एक साथ जो मज़ेदार बढ़िया काम किए थे, उनकी बातें करिए। [३]
    • जब आप पहली बार मिले थे या अपने पार्टनर की जिस पहली चीज़ पर आपका ध्यान गया था उसकी बातें करिए। एक दूसरे से, अपने संबंध के शुरू के दिनों की बातें याद करना हमेशा ही अच्छा होता है।
    • सेक्सुयल तनाव के निर्माण करने का कोई और बढ़िया तरीका? आपने कुछ रात पहले जो किया था उसकी याद करिए। अपने पार्टनर को बताइये उसने कितने विलक्षण काम किए थे, और आपको यकीन है कि फिर से उसका मौका मिलेगा।
  4. कभी-कभी, फ़ोन उन बातों को करने का एक सुअवसर होता है जिनके बारे में किसी और से बात करने में अजीब लगता है। अगर आप फ़ोन पर गपशप कर रहे हों, तब अपने सेक्स जीवन के बारे में कुछ आपत्तिजनक बातें भी आसानी से कर सकते हैं। उन चीज़ों की बातें करिए जिन्हें आप अपने पार्टनर के साथ एक्स्प्लोर (explore) करना चाहते हैं, और किन चीज़ों से आप उत्तेजित हो जाते हैं।
    • अगर आप अभी तक सेक्सुयली एक्टिव (sexually active) नहीं हैं, या चाहे हों तब भी, फ़ोन सेक्स करना साथ साथ एक्स्प्लोर करने का एक और आउटलेट (outlet) है।
  5. अगर आपको नियमित रूप से अलग रहना ही है, तब किसी निश्चित समय पर नियमित फ़ोन डेट करना एक बढ़िया विचार है, ताकि आपको ऐसा लगे कि आपके पास ऐसा क्वालिटी टाइम है, जिसे आप साथ बिता रहे हैं। प्रतिदिन आधा या एक घंटा निकालिए ताकि आप एक दूसरे के दिन के बारे में बात कर सकें, भविष्य की बातें कर सकें, और बातें करने में साथ साथ समय बिता सकें। [४]
    • हो सकता है कि आप प्रतिदिन बातें करना चाहें, या शायद नहीं करना चाहें। अगर आपको लंबे समय के लिए अलग रहना हो, तब अपने पार्टनर से सलाह करिए कि आप दोनों को फ़ोन पर कितनी बातें करने की ज़रूरत है।
  6. फ़ोन डेट बिताने का एक बढ़िया तरीका यह है कि फ़ोन पर आपस में बातें करते हुये एक ही गतिविधि करने की योजना बनाई जाए। किसी ऐसी मज़ेदार और आसान गतिविधि की योजना बनाइये जो आप घर ही में कर सकें, और स्पीकर फ़ोन पर बातें भी करते रह सकें। यह बिलकुल ऐसा होगा जैसे कि आप साथ-साथ हैं, चाहे आप नहीं भी हों। [५]
    • अपने मनपसंद टीवी शो का एक ही एपिसोड, या कोई बड़ा गेम देखिये और फ़ोन पर उसकी बातें करिए। अपनी मनपसंद मूवी लगा कर साथ देखिये। चाहे आपको अधिकांश समय चुप ही क्यों न रहना हो, यह लगभग ऐसा होगा जैसे कि आप एकसाथ हैं। [६]
    • एक ही समय पर साथ-साथ एक ही रेसिपी (recipe) बनाने का प्रयास करिए। वह करते समय एक दूसरे से बातें करते रहिए और अपनी सफलताओं और असफलताओं पर साथ-साथ हँसिये। जब आप कर चुकें तब एक दूसरे को अंतिम परिणाम की तस्वीरें भेजिये और देखिये कि किसने उसे बेहतर बनाया है।
    • अगर आप कर सकें, तब स्काइप या वीडियो चैट से यह और भी बेहतर हो जाता है। चाहे आप कुछ नहीं भी कह रहे होंगे, यह करीब-करीब ऐसा होगा जैसे कि आप कमरे में एक साथ हैं।
  7. चाहे बातें करने को कुछ भी नहीं हो, बस पार्टनर के साथ लाइन पर रहना मात्र ही एक रोमांटिक संकेत है। मीलों दूर होने पर भी, चाहे बीच-बीच में बहुत ख़ामोशी ही क्यों न हो, यह जानना कि आप दोनों साथ हैं, बहुत आरामदेह और रोमांटिक होता है। नींद में डूब जाने से पहले बात करिए और फ़ोन को अपनी तकिया पर रखिए। [७]
    • अगर आप बहुत सा समय केवल एक दूसरे की साँसों को सुनने में लगाने वाले हैं, तब यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आप एक ही नेटवर्क पर हैं। यह एक रोमांटिक संकेत हो सकता है, या पैसे और मिनटों की भयंकर बरबादी।
विधि 2
विधि 2 का 2:

रोमांटिक टेक्स्ट्स भेजना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने पार्टनर को पता लगने दीजिये कि पूरे दिन आप उसके बारे में सोचते रहते हैं: अगर आपको अलग ही रहना है और वास्तव में फ़ोन पर बातें नहीं कर सकते हैं, तब एक छोटा सा संदेश "आपके बारे में सोच रहा हूँ" भेजना पार्टनर को यह याद दिलाने को काफ़ी है कि आपको उसकी परवाह है। ये ऐसे कुछ रोमांटिक टेक्स्ट्स हैं जो आप दिन भर में भेज सकते हैं: [८]
    • "आज सुबह तुम बहुत सुंदर लगीं। तुम्हें अपने विचार से निकाल ही नहीं पाता।"
    • "बाद में तुमसे मिलने को बेचैन हूँ! मिनट गिन रहा हूँ।"
    • "काम पर साथी अपनी बिल्लियों की बातें करते रहते हैं। तुम्हारी याद आ रही है।"
    • "पूरे दिन कल रात के बारे में सोचता रहा। फिर से वही सब करने को बेचैन हूँ।"
  2. अगर आपको पता हो कि आपके पार्टनर का स्कूल या कम पर कठिन दिन बीतने वाला है, तब उन्हें पूरे दिन प्रेरित करते रहिए। इससे आपके पार्टनर को यह याद रखने में मदद मिलती है कि आप उनके साथ हैं, और आप उनकी परवाह करते हैं। इस प्रकार के टेक्स्ट्स से दिखाइए कि आप मददगार हैं:
    • "तुम बहुत बढ़िया प्रेज़ेंटेशन (presentation) बनाओगी, मुझे बस पता है। शुभकामनाएँ!"
    • "टेस्ट के लिए शुभकामनाएँ! तुम्हारे बारे में सोच रहा हूँ!"
    • "तुम्हारे घर आने में केवल तीन घंटे बाकी हैं।"
    • "शुक्रवार आ ही रहा है! आप कर सकती हैं!"
  3. चीज़ें कैसी चल रही हैं इस बारे में एक दूसरे को अपडेट (Update) करते रहिए: जब आप पूरे दिन अलग रहते हैं, तब सदैव ही यह जानना अच्छा होता है कि आपका पार्टनर क्या कर रहा है। अपडेट्स मांगिए कि वे क्या कर रहे हैं, और उचित संख्या में टेक्स्ट मेसेजेज़ से अपने पार्टनर को पता लगने दीजिये कि आपका दिन कैसा जा रहा है। बस एक दूसरे को ताज़ी जानकारी देते रहिए:
    • "अभी अपना निबंध पूरा किया है। याईक्स। कम से कम हो तो गया? तुमसे आज रात में मिल कर मज़े करने को बेचैन हूँ..."
    • "आज कैंपस में बहुत सुंदर दिन है! फूल! चिड़ियाँ! काश इसे देखने के लिए तुम यहाँ होतीं।"
    • "मुझे काम करना है और जिम ने अंतिम डोनट खा लिया है और आख़िरी कॉफी पी ली है और मैं अब बस बज़फ़ीड देख रहा हूँ और समय बरबाद कर रहा हूँ। आप क्या कर रही हैं?"
    • "आज ट्रेन में सभी लोग उदास लग रहे हैं। सोमवार। आपका कैसा चल रहा है?"
  4. जब आप कहीं बाहर हों और आपके मन में डेट का विचार आए, तब जल्दी से अपने पार्टनर को एक टेक्स्ट भेजिये और देखिये कि वो क्या वो साथ दे सकेंगी। यह किसी ऐसे के साथ डेट के लिए ठीक है जिसके साथ आप पहले भी डेट्स पर जा चुके हों, पहली डेट के लिए नहीं। यह एक दूसरे से संपर्क करने और योजना बनाने का एक आसान और फ़ुर्तीला तरीका है:
    • "जब तुम काम से घर वापस आओगी, मैं पिज़्ज़ा ले कर आऊँगा?"
    • "मैं बाद में चौक पहुंचुंगा। मुझसे हमारे स्पॉट पर मिलो?"
    • "मेरा दिन बहुत बुरा जा रहा है। बाद के लिए मेरा विचार है: तुम। मैं। थोड़ी वाइन। एक अंधेरा कमरा... और साजन सिनेमा में मैंने प्यार किया। हाँ?"
    • "बहुत सुंदर दिन है। चलो पार्क में मिलते हैं और टहलने चलते हैं!"
  5. अगर आप अच्छे लग रहे हों, तब अपने पार्टनर को अपनी तस्वीर भेजिये और उनकी लार टपकने दीजिये। अगर आपको रास्ते में कुछ मज़ेदार चीज़ दिखे, उसकी तस्वीर अपने पार्टनर को भेजिये और उन्हें भी हंसने का मौका दीजिये। तस्वीरें भेजना, बिना बहुत काम किए, टच (touch) में रहने का एक मज़ेदार, आसान, और फ़ुर्तीला तरीका हो सकता है।
    • तस्वीरों वाले जो संदेश अश्लील हों उन्हें भेजने में सावधानी बरतिए। सुनिश्चित कर लीजिये आप जिस व्यक्ति को तस्वीरें भेज रहे हैं उसे जानते हों और उस पर विश्वास करते हों, और ध्यान रहे कि अकारण नंगी तस्वीरें भेजना कभी भी रोमांटिक नहीं होता है, और यह खतरनाक भी हो सकता है।
  6. दिन में कुछ टेक्स्ट्स भेजना तो बढ़िया हो सकता है, मगर यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आपने वास्तविक जीवन में करने के लिए भी, कुछ बातें बचा कर रखी हों। अगर आप सारी बातें टेक्स्ट पर ही बता देंगे, तब आपकी डेट्स कुछ नीरस सी हो जाएंगी। कुछ लोगों को दिन भर में सैकड़ों टेक्स्ट मेसेज भेजने में मज़ा आता है, जबकि दूसरे इस लगातार संपर्क से चिढ़ जाते हैं। हर संबंध अलग प्रकार का होगा। और सीमा तय करने के लिए पता कर लीजिये कि आपके पार्टनर को कितने टेक्स्ट भेजने तक ठीक लगेगा। एक दूसरे को चिढ़ाइए मत। [९]

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)
लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,१९,१२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?