आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आजकल चैट में लोग आमतौर पर इमोजी यूज करते हैं, लेकिन क्या हो जब आपको लगने लगे कि कोई इमोजी के जरिए आप से कुछ कहना चाह रहा है? ऐसे में आप जरूर चाहेंगे कि आपको हर एक इमोजी के इस्तेमाल के पीछे का असली अर्थ मालूम हो, ताकि आप सामने वाले के मैसेज का सही मतलब समझ पाएँ। तो मान लेते हैं आप किसी लड़की को पसंद करते हैं, लेकिन उसकी दिल की बात आपको नहीं मालूम और वही लड़की आपको मैसेज में ढेरों इमोजी भेजती है। तो आपके मन में जरूर ये सवाल आएगा कि इमोजी के उसके इस्तेमाल के पीछे का मतलब क्या है? क्या सच में वो भी आप से प्यार करती है या फिर यूं ही, फ्रेंडली अंदाज में वो ऐसे सिंबल भेज रही है। अगर आप समझ नहीं पा रहे हैं कि वो आपके साथ फ़्लर्ट कर रही है या नहीं, तो उसके भेजे इन रहस्यमयी सिंबल का मतलब जानने के लिए और साथ ही इनका रिप्लाई करने के बेहतरीन तरीकों को जानने के लिए इस गाइड को फॉलो करें। कुछ जानी-मानी फ़्लर्टी इमोजी से लेकर, केवल एक फ्रेंड की तरह पसंद करने तक, इस गाइड में हमने सारे सिंबल के पीछे के छिपे हुए अर्थ की एक लिस्ट को तैयार किया है, जो आपको यह पता लगाने में मदद करता है कि उसका क्या मतलब है!

विधि 1
विधि 1 का 13:

आँख मारता चेहरा (या Winking Face) 😉

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक आंख बंद करके मुस्कुराने वाला एक मानक आंख मारने वाला चेहरा एक जीभ बाहर निकले मजाकिया आंख मारने वाले चेहरे (😜) की तुलना में ज्यादा चुलबुला होता है। जीभ बाहर निकले हुए आंख मारते हुए चेहरे का मतलब हो सकता है कि वो सिर्फ आपके साथ मजाकिया होना चाहती है। बातचीत को हल्का और मज़ेदार बनाकर उसका जवाब दें। [१]
    • उसे एक मीम (meme) भेजें या उसे चिढ़ाना (tease) और मजाक करना जारी रखें।
    • एक फ़्लर्ट से भरे जवाब के लिए, इस तरह के एक टेक्स्ट के साथ रिप्लाई करें, “😉 मेरा ध्यान भटकाना बंद करो! मैं बिजी हूँ।” [२]
    • आप कुल दिखने के लिए “😎” के जैसा कुछ भेज सकते हैं या फिर “😏” के साथ जरा सैसी (sassy) भी बन सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 13:

स्माइल और ब्लश करता चेहरा 😊

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ब्लशिंग इमोजी (blushing emoji) का मतलब कि वो आपको इतना पसंद करती है कि आपके बारे में और जानना चाहती है: अगर आपने कभी एक फ़्लर्ट भरा टेक्स्ट भेजा है और उसने बदले में एक 😊 इमोजी भेजी है, तो ये इस बात का अच्छा संकेत है कि वो आपको पसंद करती है। इस इमोजी को इस एक मैसेज की तरह समझें कि उसे आपके साथ बातचीत या आपके द्वारा बोली कोई बात पसंद आई। आप जिस भी बारे में बात कर रहे हैं, ये उसे अंदर से गर्माहट और सुकून महसूस करा रहा है! [३]
    • एक इतनी ही प्यारी हग इमोजी (🤗) या "मैं आपके बारे में सोचना बंद नहीं कर पा रहा!" के जैसा कुछ टेक्स्ट करें।” [४]
    • अपने फ़्लर्टिंग गेम को एक और लेवल बढ़ाने के लिए, ऐसा कुछ कहकर देखें, "ओह, मैंने तुम्हें ब्लश करा दिया!"
    • एक फ्रेंडली फीलिंग के लिए, “Aw you’re sweet” जैसा कुछ रिप्लाई करें।
    • अगर वो आपको एक 🥰 इमोजी भेजती है, तो इसे एक ब्लशिंग फेस के और भी इंटेन्स वर्जन के रूप में लें और स्पष्ट संकेत की तरह समझें कि वो आपको पसंद करती है।
विधि 3
विधि 3 का 13:

गले लगाती (या Hug) इमोजी 🤗

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गले लगाने वाली इमोजी दिखाती है कि उसे आपकी फिक्र है, लेकिन वो फ़्लर्ट करने की कोशिश में नहीं है: ध्यान रखें कि जब भी इमोजी के अर्थ को समझने की बात हो, तो एक बार देख लें कि इसे किस संदर्भ (context) में इस्तेमाल किया जा रहा है! खुद से पूछें कि क्या वो लड़की आपके लिए सपोर्ट और स्नेह (affection) दिखाने की कोशिश कर रही है, या फिर वो सिर्फ फ़्लर्ट करने की कोशिश कर रही है। [५]
    • रिप्लाई में उसे कुछ ऐसा टेक्स्ट भेजें, "काश मैं सच में तुम्हें गले लगा पाता!"
    • अगर आपको नहीं पता कि कैसे जवाब देना है, तो वो जो भी इमोजी आपको भेजे उसी इमोजी के साथ ही जवाब दें। तो ऐसे में, आप उसे भी एक हग वाली इमोजी भेज सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 13:

ज़ोर से हंसने वाली (या Laughing) इमोजी 😂

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपने अपना सेंस ऑफ ह्यूमर दिखाकर एक बहुत अच्छा काम किया है: जब कोई महिला आपको हंसते हुए इमोजी भेजती है, तो इसका मतलब है कि उसे आपसे बातचीत करने में मजा आ रहा है और वो बहुत खुश है। हालाँकि, हंसने वाली इमोजी सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले इमोजी में से एक है और ये विशेष रूप से फ़्लर्ट वाली फीलिंग्स से जुड़ी हुई नहीं है। [६]
    • उसे बदले में इस तरह का एक टेक्स्ट भेजकर देखें, "मुझे खुशी है कि तुम्हें मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर पसंद आया 😅!”
विधि 5
विधि 5 का 13:

स्मर्क यानि टेढ़ी हंसी वाला चेहरा इमोजी 😏

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस तरह से मुस्कुराता हुआ चेहरा इमोजी एक फ़्लर्टी, सेडक्टिव टेक्स्ट का सिग्नल भी दे सकता है, लेकिन साथ ही इसे व्यंग्यात्मक टिप्पणी या चिढ़ाने वाले मज़ाक के बाद भी इस्तेमाल किया जाता है। [७]
    • मुस्कराते हुए चेहरे वाले इमोजी 😏 (भौहें उठाई हुई, आधी मुस्कान के साथ) और क्रोधी चेहरे वाली इमोजी 😒 (समान आइब्रो की आकृति लेकिन नीचे की ओर झुके, असंतुष्ट चेहरे) के बीच में कनफ्यूज न हो जाएँ।
    • अपने जवाब में उसके लिए 👀😉😈 की तरह कुछ फ़्लर्टी इमोजी भेजें।
    • बदले में इस तरह का एक फ़्लर्टी मैसेज भेजकर देखें, "तो आज रात हम कहाँ जा रहे हैं?" [८]
विधि 6
विधि 6 का 13:

किस करते होंठ वाली इमोजी (Kissy lips) 💋

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये तो पक्का एक फ़्लर्टी मैसेज है, जिसका मतलब कि वो शायद असल ज़िंदगी में भी आपको किस करना चाहती है। [९]
    • इसके जवाब में एक ब्लश करता चेहरा (😊) या ब्लश करता किस वाला चेहरा इमोजी (😘) भेजें।
    • एक फ़्लर्टी रिस्पोंस के लिए, अगर आप भी ऐसा ही चाहते हैं, तो 🔥 या 😏 भेजकर देखें।
    • यदि आप उससे मिलना चाहते हैं या उसे डेट पर चलने के लिए पूछना चाहते हैं, "क्या तुम फ्राइडे को मेरे साथ डिनर पर चलना चाहोगी?" भेजकर, उससे डेट पर चलने का पूछें
विधि 7
विधि 7 का 13:

ब्लश करता किस वाला चेहरा इमोजी (Blushing kissy face) 😚

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये किस करते चेहरे वाली इमोजी का सबसे इंटीमेट वर्जन है: जब कोई लड़की इस इमोजी का उपयोग करती है, तो इसका मतलब है कि वो आपके साथ कम्फ़र्टेबल है और आपके बीच में मामला रोमांटिक भी होते जा रहा है! [१०] ऐसे में एक कॉम्प्लिमेंट की तरह कुछ बहुत स्वीट और जेन्यूइन बात के साथ रिप्लाई करें।
    • इसके बारे में बहुत ज्यादा न सोचें! आप उसे इस तरह के मैसेज के साथ जवाब दे सकते हैं, "तुम सच में अमेजिंग हो" या "मुझे अच्छा लगता है कैसे तुम मुझे हंसा देती हो।"
    • इस तरह के एक स्वीट रिस्पोंस को आज़माएँ, "रुको, तुम मुझे ब्लश करा रही हो!" या "मेरे पेट में अब 🦋🦋🦋 हैं।”
    • आप चाहें तो एक ब्लशिंग स्माइलिंग फेस इमोजी (😊) या एक हार्ट आइज इमोजी (😍) के साथ भी रिस्पोंड कर सकते हैं। [११]
विधि 8
विधि 8 का 13:

एक दिल के साथ किस करता चेहरा 😘

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. [१२] ये किस करते चेहरे का एक "ज्यादा क्यूट" वर्जन है और किसी ऐसी लड़की से इस इमोजी के आने की संभावना है, जो आपके लिए प्यार व्यक्त करना चाहती है। शायद वो एक तारीफ के जवाब में, अपने थैंक्स को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने के तरीके के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर सकती है। [१३]
    • आप इस तरह एक क्यूट मैसेज के साथ जवाब दे सकते हैं, "क्या इसका मतलब तुम मुझे मिस करती हो?" [१४]
    • कुछ इस तरह का कहते हुए, उससे आप से मिलने का पूछें, "तो मुझे दोबारा तुम्हें देखने का मौका कब मिलेगा?"
    • ये दिखाने के लिए कि आप बदले में उसे किस करेंगे, आप उसे एक 😘 भी भेज सकते हैं!
विधि 9
विधि 9 का 13:

हार्ट आइज (Heart eyes) इमोजी 😍

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपने उसे जो भी कुछ भेजा है, उसे देखकर उसके चेहरे पर स्माइल आई है: हालांकि, ये वाली एक मुश्किल इमोजी है! हार्ट आइज दिखाती हैं कि उसे बातचीत में मजा आ रहा है और वो अपना प्यार या उत्साह (आपके लिए या किसी स्पेशल टेक्स्ट मैसेज के लिए) व्यक्त करना चाहती है। क्योंकि कुछ लोग अक्सर इस इमोजी का इस्तेमाल "मुझे वो पसंद आया" कहने के लिए करते हैं, इसलिए इस एक इमोजी को देखकर ये न समझ लें कि उसे आप पर क्रश है। हालांकि, आपको अपने बीच में बातचीत को अभी भी बनाए रखना चाहिए, क्योंकि उसका दिल वाली आँखें भेजना, इस बात का एक अच्छा संकेत है कि उसे आपके साथ में बात करना बहुत पसंद आ रहा है। [१५]
    • उसे रिप्लाई में 😊 या 🤗 के जैसी इमोजी भेजें।
विधि 10
विधि 10 का 13:

दो घूमते हुए दिल (Two revolving hearts) इमोजी 💞

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये इमोजी उपलब्ध हार्ट इमोजी का सबसे ज्यादा फ़्लर्टी वर्जन है: हो सकता है कि वो इस इमोजी का इस्तेमाल फ़्लर्टिंग की शुरुआत में ये दिखाने के लिए करें कि वो असल में आपको पसंद करती है। वो आपको दो सीधे दिल भी भेज सकती है, जिनका रोमांटिक रूप में इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है और आमतौर पर फ्रेंड्स के बीच ज्यादा यूज है। [१६]
    • यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि इसका क्या मतलब है, तो उसके इमोजी के उपयोग को कॉपी करें और आप भी बदले में दो घूमते हुए दिल (💞) भेज दें। [१७]
    • नारंगी, पीले, हरे, नीले और बैंगनी रंग के दिल, प्यार के जरा कम प्रतिबद्ध प्रकार को दर्शाते हैं। आपके क्रश को लग सकता है कि इस समय पर लाल या गुलाबी दिल वाला इमोजी भेजना बहुत रोमांटिक लग सकता है। चिंता न करें, उससे बात जारी रखें और आपको शायद दो घूमते हुए दिल वाली एक इमोजी मिल जाए! [१८]
विधि 11
विधि 11 का 13:

रेड हार्ट (Red heart) ❤️

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस वाली इमोजी के मतलब को अपनी बातचीत के संदर्भ को ध्यान में रखकर समझें: अगर वो आपको रैनडमली या फिर आपके फ़्लर्ट करते समय आपको ये एक इमोजी भेजती है, तो संभव है कि वो आपको प्यार दिखा रही है, क्योंकि लाल दिल रोमांस का प्रतीक होती है। हालांकि, यदि आप लोग स्कूल, काम या फिर फेवरिट मूवीज के बारे में बात कर रहे हैं, तो रेड हार्ट इमोजी इस्तेमाल करने का उसका मतलब केवल "मुझे वो पसंद है", हो सकता है। [१९]
    • अगर आपको लगता है कि वो आपके साथ फ़्लर्टी हो रही है, तो उसे “I miss you” के जैसा एक प्यारा मैसेज भेजकर देखें।
    • अगर आपको लगता है कि वो सिर्फ फ्रेंडली हो रही है, तो उसे रिप्लाई में 🙂 के जैसी एक न्यूट्रल इमोजी भेजें।
विधि 12
विधि 12 का 13:

गुलाब इमोजी (Rose emoji) 🌹

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप एक गुलाब की इमोजी पाते हैं, तो इसे रियल लाइफ में एक फ्लॉवर मिलने के एक वर्चुअल प्रकार की तरह समझें! उम्मीद है कि वो शायद आपमें रोमांटिक रूप से दिलचस्पी रखते हैं। [२०]
    • आप उसे अपना थैंक्स दिखाने के लिए एक ब्लश करती चेहरे वाली इमोजी (😊) के साथ भी रिप्लाई कर सकते हैं।
    • एक बहुत फ़्लर्टी रिस्पोंस के लिए, “🌹🌹🌹 मैंने तुम्हारे लिए ये पूरा बुके खरीदा है” के जैसा कुछ भेजकर देखें।
विधि 13
विधि 13 का 13:

रेनबो इमोजी (Rainbow emoji) 🌈

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस इमोजी के साथ वो LGBTQ+ कम्युनिटी का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं: अगर आप एक लड़की या नॉन-बाइनरी (non-binary) हैं और कोई लड़की आपको ये इमोजी भेजती है, तो संभव है कि वो आपको बता रही हो कि उसे आप में रुचि है। वहीं दूसरी ओर, इस इमोजी का प्रयोग कभी-कभी ब्यूटीफुल और अमेजिंग की भावना व्यक्त करने के लिए किया जाता है, इसलिए किसी के द्वारा यूज की जाने वाली इमोजी के आधार पर उसकी पहचान के बारे में अपना मन न बना लें। [२१]
    • अगर आप सुनिश्चित नहीं हैं कि वह फ़्लर्टी या फ्रेंडली हो रही है, तो बदले में एक 🤗 इमोजी भेजें, क्योंकि ये सकारात्मक है लेकिन फिर भी ज़्यादा फ़्लर्टी नहीं है।

सलाह

  • काले (🖤) और भूरे दिल वाली (🤎) इमोजी का इस्तेमाल काली और भूरी त्वचा वाले लोगों के समुदायों के लिए नस्लीय एकजुटता दिखाने के लिए किया जाता है। यदि आप इन समुदायों के सदस्य नहीं हैं, तो आपको लाल (या अन्य रंगीन) दिल का उपयोग करना जारी रखना चाहिए। [२२]

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५३,६४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?