आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बैंग्स फैशनेबल होते हैं और वे किसी के भी ऊपर बहुत अच्छे लगते हैं। यदि आप अपने बालों की एक फ्रिंज (fringe) को हिलाते हैं और वह हर समय अलग-अलग बैंग्स के साथ दिखाई देती है, तो परेशान न हों! कई आसान तरीके हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बैंग्स को उनकी सही जगह पर बनाए रख सकते हैं। यदि आप अपने दिन के आखिर में खुद को अलग-अलग बैंग्स के साथ पाते हैं, तो उन्हें फिर से एक साथ रखने के लिए इस गाइड में दिये गए एक तरीके को आज़माएँ।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने बालों को धोना और स्टाइल करना (Washing and Styling Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऑयल बिल्डअप को कम करने के लिए, हर-रोज अपने फ्रिंज को शैम्पू करें: ऑयल आपके बैंग्स को अलग करने के चांस को बढ़ा देगा, इसलिए यदि आप अपने बालों को हर दिन शैम्पू नहीं करते हैं, तो आप हर दिन अपने बैंग्स को शैम्पू करना शुरू कर सकते हैं। अपने बैंग्स को गीला करें और उनमें शैम्पू की कुछ बूँदों को डालें, उसे काम करने दें और फिर इसे धो लें। अपने बैंग्स के लिए कंडीशनर को लगाना छोड़ दें, क्योंकि इससे उनका वजन भी कम हो जाएगा। [१]
    • अगर आपके बाल अलग-अलग होने पर फ्रिज़ (frizz) हो जाते हैं, तो एक फ्रिज़-कंट्रोल शैम्पू (frizz-control shampoo) को चुनने की कोशिश करें।
  2. Watermark wikiHow to अपने बालों की बैंग्स (Bangs) को बिखरने से रोकें
    बालों को धोने के बीच में, ऑयल को खत्म करने के लिए एक ड्राय शैम्पू को आज़माएँ: यदि आपके पास शॉवर लेने का टाइम नहीं है या यदि आप हर दिन अपने बैंग्स को शैम्पू नहीं कर सकते हैं, तो आप अतिरिक्त ऑयल को सोखने के लिए ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ड्राय शैम्पू को अपनी बैंग्स (या यदि जरूरत है तो सभी बालों) की जड़ों में स्प्रे करें और इसे अपनी उंगलियों की मदद से लगाएँ। फिर, ड्राय शैम्पू को पूरे बालों पर फैलाने और अपने बालों को हमेशा की तरह स्टाइल करने के लिए, अपने बालों को ब्रश या कंघी करें। [२]
  3. Watermark wikiHow to अपने बालों की बैंग्स (Bangs) को बिखरने से रोकें
    बालों को अतिरिक्त घना दिखाने के लिए, अपनी बैंग्स को एक गोल ब्रश के साथ स्टाइल करें: अपने बालों को धोने के बाद, अपने बैंग्स को स्टाइल करने और साथ ही उन्हें सुखाने के लिए एक गोल ब्रश का इस्तेमाल करें। अपनी बैंग्स को ब्रश के चारों तरफ से हवा दें और ब्रश को घुमाते हुए अपने बैंग्स पर ब्लो ड्रायर को आगे-पीछे करें। ऐसा तब तक करते रहें, जब तक कि आपकी बैंग्स सूख न जाएं। यह आपके बैंग्स को अतिरिक्त वॉल्यूम देने और उन्हें एक साथ रखने में मदद करेगा। [३]
    • अपने बालों को नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए, ब्लो ड्रायर को आगे बढ़ाते रहना सुनिश्चित करें। अपने बालों पर गर्मी के नुकसान को कम करने के लिए, आप अपने ड्रायर को लो हीट सेटिंग पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • हीट प्रोटेक्टेंट प्रॉडक्ट भी आपके बैंग्स पर हीट के नुकसान को कम करने में मदद कर सकते हैं, लेकिन इन प्रॉडक्ट को कम मात्रा में इस्तेमाल करें, क्योंकि वे ऑइली हो सकते हैं और इससे आपके बैंग अलग हो जाएंगे।
  4. बैंग्स को एक साथ रखने के लिए, एंटी-ह्यूमिडिटी हेयरस्प्रे (anti-humidity hairspray) का इस्तेमाल करें: अपनी बैंग्स को गोल ब्रश के साथ स्टाइल करने के बाद, उन पर एंटी-ह्यूमिडिटी हेयरस्प्रे को स्प्रे करें। हेयरस्प्रे को अपने बैंग्स से लगभग 8–12 इंच (20–30 cm) दूरी पर पकड़ें और फिर, उसे पूरे बैंग्स पर स्प्रे करें। यह बैंग्स को फ्रिज़ होने और नमी की वजह से अलग होने से रोकने में मदद करेगा। [४]
    • अपने बैंग्स पर जेल, मूस (mousse) या पोमेड्स (pomades) का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि इससे बालों के गुच्छे बनने के अधिक चांस होते हैं, जिससे वे एक साथ चिपक जाएंगे।

    सलाह : यदि आप एंटी-फ्रिज़ सीरम (anti-frizz serum) का इस्तेमाल करते हैं, तो इसे अपने बैंग्स के आखिरी हिस्से पर लगाएँ और छोरों पर इसकी बहुत कम मात्रा का इस्तेमाल करें। एंटी-फ्रिज सीरम ऑइली होता है और अगर आप इसकी बहुत अधिक मात्रा का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके बैंग्स अलग-अलग हो सकते हैं। [५]

  5. Watermark wikiHow to अपने बालों की बैंग्स (Bangs) को बिखरने से रोकें
    बैंग्स को एक साथ रखने के लिए, उन्हें पूरे दिन में जरूरत के अनुसार कंघी करें: हालांकि, बैंग्स को धोने और स्टाइल करने की खास टैक्नीक के साथ भी, आपके दिन के आखिर तक आपके बैंग्स अलग हो सकते हैं और यह नॉर्मल है। इससे निपटने के लिए, अपने साथ एक कंघी रखें और अपने बैंग्स को रेगुलर टचअप करते रहें। अपनी बैंग्स को कंघी करें, ताकि उन सभी को जरूरत के अनुसार वापस जगह पर लाया जा सके। [६]
    • आप अपने पर्स में एक ट्रेवलिंग साइज का ड्राई शैम्पू और हेयरस्प्रे भी रख सकते हैं, ताकि यदि आप पसीने से भीग जाते हैं या आपकी बैंग्स गीली हो जाती हैं तो उन्हें इस्तेमाल कर सकें। इन प्रॉडक्ट को लगाने और उन्हें स्टाइल करने के लिए, बस तब तक इंतजार करना सुनिश्चित करें जब तक कि आपके बैंग्स फिर से सूख न जाएं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

बैंग्स को एक साथ रखने के लिए दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करना (Trying Other Tricks to Keep Bangs Together)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी बैंग्स को स्टाइल करने से पहले अपने चेहरे को धो लें: आपके माथे पर लगा हुआ ऑयल आपके बैंग्स को अलग कर सकता है, इसलिए अपने बैंग्स को स्टाइल करने से पहले हमेशा अपने चेहरे को धो लें। अपने चेहरे को और खासतौर से अपने माथे को अच्छी तरह से धोएं। इसके अलावा, ऑयल के बिल्ड-अप या जमाव की मात्रा को कम करने के लिए, अपने माथे पर थोड़े से मॉइस्चराइजर और फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। [७]
    • यदि आपकी स्किन ऑइली है, तो सुनिश्चित करें कि आप एक ऑइल फ्री मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल कर रहे हैं।
    • काम करते समय अपने चेहरे को धोने के लिए, अपने साथ फेशियल क्लींजिंग क्लॉथ (facial cleansing cloths) के एक पैकेट को लेकर जाएँ।
  2. Watermark wikiHow to अपने बालों की बैंग्स (Bangs) को बिखरने से रोकें
    अतिरिक्त ऑयल को कम करने के लिए, ऑयल-ब्लॉटिंग पेपर (oil-blotting paper) या तेल सोखने वाले पेपर की मदद से अपने माथे को थपथपाएँ: दिन में काम करते हुए, तेल को सोखने वाले पेपर के एक टुकड़े की मदद से अपनी स्किन को थपथपाकर अपने माथे से अतिरिक्त तेल को निकाल दें। जब आप बाहर होते हैं तो अपने चेहरे के अतिरिक्त तेल को सोखने के सुविधाजनक तरीके के लिए, इन्हें अपने पर्स या जेब में रखें। यह आपके बैंग्स पर तेल लगने और उन्हें अलग होने से रोकने में मदद कर सकता है। [८]
    • यदि आपके पास कोई तेल सोखने वाला पेपर नहीं है, तो एक नैपकिन, पेपर टॉवल या टिशू पेपर का टुकड़ा भी आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए ठीक काम करेगा।
  3. अपने बैंग्स के शेप को बिगड़ने से रोकने के लिए, उन्हें रेगुलर ट्रिम करें: हालांकि, आपके बैंग्स भी आपके बालों के बाकी हिस्सों के जैसे ही बढ़ते हैं, लेकिन क्योंकि आपके बैंग्स आमतौर पर आपके बालों के बाकी हिस्सों की तुलना में छोटे होते हैं, इसलिए आपको अपने बैंग्स के सबसे अच्छे लुक के लिए उन्हें बार-बार ट्रिम करने की जरूरत होगी। सिरों को स्प्लिट (split) होने से रोकने के लिए अपने बालों को हर 6 से 8 सप्ताह में काटें, लेकिन अपने बैंग्स को कम से कम हर 4 हफ्ते में ट्रिम करवाएं। [९]

    सलाह : अपने हेयर स्टाइलिस्ट से पूछें, कि क्या वे हेयरकट के बीच में फ्री बैंग्स ट्रिम करते हैं। कई सैलून अपने रेगुलर क्लाइंट्स के लिए ऐसा करते हैं। [१०]

  4. अपने बैंग्स को गीला करें और यदि वे अधिक बिखरे हुए हैं, तो उन्हें ब्लो ड्राय करें: यदि आपके बैंग्स एक साथ नहीं रहते हैं, तो आपको उन्हें गीला करने और उन्हें फिर से स्टाइल करने की जरूरत हो सकती है। आप अपने बैंग्स को गीला करने के लिए एक गीला वॉशक्लॉथ, नम की हुई कॉटन बॉल या पानी की एक स्प्रे बॉटल का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर, बैंग्स को जगह पर वापस लाने के लिए उन्हें ब्लो ड्राय करें और उसी तरह से स्टाइल करें, जैसा कि आप हमेशा करते हैं। [११]
    • यदि आप अपने बालों को ब्लो ड्राय नहीं कर सकते हैं, जैसे कि यदि आप स्कूल में या काम पर हैं, तो आप अपने बैंग्स को सुखाने के लिए हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करने की कोशिश कर सकते हैं। जब बैंग्स सूख जाते हैं, तो बिखरे हुए दिखने से रोकने के लिए उन्हें ब्रश करें या कम से कम उन्हें कंघी करना सुनिश्चित करें।

सलाह

  • ध्यान रखें, कि अलग-अलग बैंग्स भी फैशनेबल दिख सकते हैं, इसलिए अगर वे कभी-कभी अलग हो जाते हैं तो चिंता न करें। भले ही आपके बालों के बीच में कुछ जगह हो, लेकिन आपके बैंग्स अभी भी अच्छे दिखेंगे। [१२]

चेतावनी

  • हालांकि, आपके बैंग्स को खुद ट्रिम करना एक अच्छा विचार हो सकता है, लेकिन टच-अप के लिए सैलून में जाना बेहतर है। भले ही आपने पहले अपने बैंग्स को काटा हो, लेकिन आपके द्वारा काटने पर हमेशा उन्हें अधिक काटने का या उन्हें एक जैसा नहीं काटने का चांस होता है और उनके फिर से बढ़ने तक यह बहुत ही निराशाजनक हो सकता है। [१३]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?