आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सभी टाइप के बालों के लिए, अपने सिर के अपने ऊपर सारे बालों पर टॉवल लपेटना सीखें। या फिर लंबे या मोटे बाल के लोगों के लिए अपने बालों को अपने सिर के एक साइड पर लपेटें। इस तरह से लपेटने से आपके गीले बालों की वजह से आपके कपड़े गीले होने से बच जाएंगे। और साथ में आपके हाथ भी आपके बालों के सूखने के दौरान भी एकदम फ्री रहेंगे। अपने बालों को टॉवल में लपेटे रखने से आपके बाल एक तरफ बंधे रहने के साथ, आपके सिर की सारी नमी उसमें सोखते जाएगी। इसके साथ ही, ठंड के दिनों में शावर लेने के बाद अपने बालों को हेयर रैप (टॉवल) में रखना, अपने बालों को गरम रखने का एक अच्छा तरीका होता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने सिर के ऊपर, टॉप पर बालों को लपेटना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी टॉवल को इतना लंबा होना चाहिए, ताकि जब ये आपके सिर पर सबसे ऊपर जाए, तब ये आपके कंधों के नीचे तक आए। आपकी टॉवल को आपकी गर्दन की नेप (बालों और गर्दन के टच होने वाला हिस्सा) से आपकी हेयरलाइन तक पहुंचने के लायक चौड़ा होना चाहिए। अगर आपकी टॉवल आपके सिर से बहुत चौड़ी है, तो आप उसे आधे में मोड़ सकती हैं, ताकि ये आपके सिर पर बेहतर तरीके से फिट आ सके। [१] इसके साथ ही ऐसी टॉवल्स का यूज करना भी एक अच्छा आइडिया होता है, जिन्हें खासतौर पर बाल सुखाने के लिए ही बनाया गया हो। [२] बाल सुखाने के लिए, आप माइक्रोफाइबर से बनी एक सॉफ्ट टॉवल या पुरानी टॉवल का, एक साफ टी-शर्ट का यूज कर सकती हैं, क्योंकि इस तरह के मटेरियल से बाद में आपके बाल सॉफ्ट हो जाते हैं। [३]
    • अगर आपके बाल छोटे हैं, तो आपको एक छोटे टॉवल का यूज करना चाहिए।
    • कुछ लोग अपने बालों को बांधने के लिए, सिर पर प्लश टॉवल (plush towel) भी यूज करते हैं, क्योंकि इसमें बहुत सॉफ्ट और कम्फ़र्टेबल फील होता है; हालांकि, माइक्रोफाइबर टॉवल्स को कर्ली बालों वाले लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि ये बालों के क्यूटिकल्स के लिए कम अब्रेसिव (घर्षण वाले) होते हैं। [४]
    • आप चाहें तो आपके बालों को बांधने के लिए एक सॉफ्ट टी-शर्ट भी यूज कर सकती हैं। ठीक माइक्रोफाइबर टॉवल्स की तरह ही, सॉफ्ट मटेरियल्स से भी आपके क्यूटिकल्स पर उतना फ्रिक्शन नहीं होता है, जितना किसी एक फ़्लफ़ी या फूली हुई टॉवल से होता है। [५]
    • आप किसी भी डिपार्टमेन्ट स्टोर से हेयर रैप खरीद सकती हैं। ये रैप्स सोखने वाले माइक्रोफाइबर से बने होते हैं और उन्हें किसी टॉवल के मुक़ाबले सिर पर लपेटा जाना आसान होता है। [६]
  2. Watermark wikiHow to अपने बालों को टॉवल में लपेटें (Wrap Your Hair in a Towel)
    अपने बालों को एक सॉफ्ट टॉवल से थोड़ा पोंछ लें, ताकि वो टपकने लायक गीले न हों: आप भी नहीं चाहेंगी कि आपकी टॉवल में से एक्सट्रा पानी लीक होकर टपकना शुरू कर दे, इसलिए अपनी टॉवल की मदद से अपने बालों के एक्सट्रा पानी को स्क़्वीज करके निकाल लें। आप अपने बालों को ऊपर लेकर आ सकती हैं और फिर अगर आपके बाल मोटे हैं, तो सेक्शन्स में उनसे पानी निकाल सकती हैं या फिर अगर आपके बाल छोटे या पतले हैं, तो आप आपके सिर को एक साइड पर झुका सकती हैं और फिर आराम से अपने सिर के आधे हिस्से के बालों को लेकर और उन्हें टॉवल के फोल्ड्स के बीच में दबाकर सुखा सकती हैं।
    • माइक्रोफाइबर से बने ऐसे ग्लव्स हैं, जिन्हें आप खरीद सकती हैं, और इन्हें आपके बालों को टॉवल की ही तरह सुखाने के लिए डिजाइन किया जाता है। उन्हें पहनें और अपने बालों को तेजी से सुखाने के लिए स्क़्वीज कर सकते हैं। [७]
  3. अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं, तो आप एक बड़े दांत वाली कंघी का यूज करके अपने बालों को सुलझा सकती हैं और उन्हें लपेटने के लिए तैयार कर सकती हैं। अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो फिर अपने बालों को अपनी उँगलियों से जरूरत से ज्यादा भी कंघी नहीं करने के प्रति सावधान रहें, क्योंकि आप आपके ज्यादा से ज्यादा कर्ल्स को बनाए रखना चाहती हैं। अगर आप वेवी हेयर (wavy hair) पाना चाहती हैं, तो आप शायद इस स्टेप को छोड़ सकती हैं या फिर अपने बालों को आराम से सेक्शन्स में स्क्रंच या दबा सकती हैं, ताकि आप आपके बालों के कर्ल्स की गठानों को न बिगाड़ पाएँ। [८]
    • बाल जब गीले होते हैं, तब ये सबसे ज्यादा कमजोर होते हैं, इसलिए जहां तक हो सके, जब आपके बाल गीले हों, तब बहुत सारी गठानों को न ही सुलझाएँ। बालों का टूटना कम करने में मदद के लिए, शावर लेने के पहले अपने बालों को कंघी कर लें और फिर आपके लिए आपके बालों को लपेटने के पहले उन्हें सुलझाना आसान भी होगा। [९]
  4. कमर के ऊपर मोड़ें मुड़ें और अपने हाथों का यूज करके, अपने सारे बालों को सिर के ऊपर ब्रश कर लें, ताकि आपके सारे बाल आपके चेहरे के सामने, उल्टे लटकें।
    • झुकने के लिए एक ऐसी जगह चुनें, जहां पर आपके पास में आपके बालों को फ्लिप करने की भरपूर जगह रहे।
  5. टॉवल का बीच का हिस्सा आपकी गर्दन की नेप पर, आपकी पीछे की हेयरलाइन पर आना चाहिए। अपने टॉवल के साइड्स को इस तरह से एडजस्ट करें, ताकि हर एक साइड पर कपड़े की एक बराबर मात्रा रहे। फिर टॉवल के दोनों साइड्स को आपकी सामने की हेयरलाइन के सामने के बीच के हिस्से पर ले आएँ और टॉवल के साइड्स को एक-साथ अच्छी तरह से पकड़ें। अपनी टॉवल के साइड्स को अपनी हेयरलाइन के चारों तरफ पकड़ें, ताकि टॉवल से आपके सिर के ऊपर थोड़ा सा प्रैशर अप्लाई हो, लेकिन इतना भी नहीं कि वो आपके सिर को ही दबा दे। अगर आपका रैप बहुत ज्यादा टाइट होगा, तो उससे आपको सिरदर्द हो सकता है।
    • टॉवल को अपने कान के पीछे दबाएँ। कुछ लोगों को टॉवल को कान के ऊपर रखना अच्छा लगता है, लेकिन इससे आपके लिए सुनने में मुश्किल हो सकती है।
  6. Watermark wikiHow to अपने बालों को टॉवल में लपेटें (Wrap Your Hair in a Towel)
    टॉवल को अपने सारे बालों के चारों तरफ ट्विस्ट करें (घुमाएँ): टॉवल को उसके बेस से शुरू करके, आपके सिर की डाइरैक्शन में घुमाएँ। एक हाथ से, अपनी टॉवल को उसकी जगह पर बनाए रखें और फिर दूसरे हाथ से अपने बालों को लपेटें। टॉवल को आखिर तक अपने बालों के चारों तरफ ट्विस्ट करें। आपको इस रैप को आपके बालों के चारों तरफ थोड़ा मजबूत रखना है, लेकिन इतना भी टाइट नहीं रखना है, कि उससे डैमेज हो जाए।
  7. Watermark wikiHow to अपने बालों को टॉवल में लपेटें (Wrap Your Hair in a Towel)
    सीधे खड़े हो जाएँ और रैप किए हुए बालों को अपने सिर के पीछे फ्लिप कर दें। टॉवल को सिक्योर करने के लिए, टॉवल के एंड को टॉवल की ओपनिंग में क्लिप कर दें या दबा दें।
  8. अपने बालों को 30 से 60 मिनट के लिए टॉवल में बंधा रहने दें: इसे आपके बालों के ऊपर की सारी एक्सट्रा नमी को सोखने के लायक टाइम तक सिर पर लपेटे रखना चाहिए। [१०] अगर एक घंटे के बाद भी आपके बाल गीले हैं, तो फिर जब तक कि आपके बाल नम होने तक सूख नहीं जाते, अपने हेयर रैप की जगह पर एक और दूसरी सूखी टॉवल को अपने बालों पर लपेट लें।
  9. Watermark wikiHow to अपने बालों को टॉवल में लपेटें (Wrap Your Hair in a Towel)
    अपने सिर को ऊपर ले जाएँ और फिर रैप को निकालने के लिए आराम से टॉवल को खोल दें: अपने सिर को फिर से उल्टा नीचे करने के लिए, अपनी कमर पर झुक जाएँ और फिर आराम से अपने बालों को खोलें, ताकि ये हवा के जरिए बाकी के भी सूख जाएँ। अपने बालों को खोल लें, लेकिन उन्हें टॉवल में लूज रखें, ताकि जब आप आपके सिर को राइट साइड पर ऊपर ले जाएँ, तब आपको आपके बालों को अपने चेहरे से हटाने के लिए अपने बालों को फिर से न बांधना पड़े। इसकी बजाय, आप आपके बालों को टॉवल में लूज बांध सकती हैं।
    • अगर आपके बाल ज्यादा मोटे हैं, तो आप आपके बालों को सुखाने में मदद के लिए दो टॉवल्स का यूज कर सकती हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने सिर के साइड पर रैप बनाना (Making a Wrap At the Side of Your Head)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to अपने बालों को टॉवल में लपेटें (Wrap Your Hair in a Towel)
    अपने बालों को थपथपाकर थोड़ा सुखा लें, ताकि ये टपकने के लायक गीले न रहें: एक सॉफ्ट टॉवल, एक माइक्रोफाइबर टॉवल या फिर एक टी-शर्ट से बालों में मौजूद एक्सट्रा पानी को बालों से सुखा लें। ये सॉफ्ट मटेरियल्स आपके बालों को ज्यादा सॉफ्ट और कम फ्रिजी (frizzy) रखने में मदद करेगा। इस तरह की टॉवल्स खासतौर पर आपके बालों को सुखाने के लिए बनाई जाती हैं। [११]
  2. अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं, तो आप एक बड़े दांत वाली कंघी का यूज करके अपने बालों को सुलझा सकती हैं। अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो फिर अपने बालों को अपनी उँगलियों से जरूरत से ज्यादा भी कंघी नहीं करने के प्रति सावधान रहें, क्योंकि आप आपके ज्यादा से ज्यादा कर्ल्स को बनाए रखना चाहती हैं। अगर आप वेवी हेयर (wavy hair) पाना चाहती हैं, तो आप शायद इस स्टेप को छोड़ सकती हैं या फिर अपने बालों को आराम से सेक्शन्स में स्क्रंच या दबा सकती हैं, ताकि आप आपके बालों के कर्ल्स की गठानों को न बिगाड़ पाएँ। [१२]
  3. अपने बालों को पकड़ें और उन्हें इस तरह से रखें, ताकि ये अब आपकी पीठ पर रहें। अगर आपको आपके बालों को आपके सिर पर लपेटने में सिरदर्द होने लग जाता है, तो ये मेथड आपके लिए एक विकल्प हो सकती है।
  4. टॉवल को अपने सिर पर रखें, ताकि ये आपकी हेयरलाइन के सामने रखी रहे। टॉवल के लंबे सिरे को आपके कंधे के नीचे तक जाना चाहिए। लपेटना शुरू करने के पहले, दोनों साइड्स पर टॉवल की लंबाई के एक समान होने की पुष्टि कर लें। अगर टॉवल एक-समान नहीं है, तो आपके रैप के लिए उसकी जगह पर बने रहना मुश्किल हो सकता है।
  5. टॉवल के दोनों साइड्स लें और उन्हें अपनी गर्दन के नेप के पास ले आएँ, ताकि टॉवल आपके सिर के चारों तरफ अच्छे से जमी रहें। अपनी टॉवल को अपने कान के पीछे दबाएँ, ताकि आपके कान टॉवल से फ्री रहें। अपने टॉवल के साइड्स के सिरों को अपनी गर्दन की नेप पर पकड़ें। उसे बहुत ज्यादा टाइट मत पकड़ें, नहीं तो इससे आपके बालों को डैमेज पहुँच सकता है।
  6. Watermark wikiHow to अपने बालों को टॉवल में लपेटें (Wrap Your Hair in a Towel)
    आपकी गर्दन की नेप पर, अपनी टॉवल के दोनों साइड्स को अच्छी तरह से एक-साथ पकड़ें। अपने सिर के एक साइड पर, अपने बालों को एक डाइरैक्शन में लपेटना शुरू करें। अपने बालों को तब तक लपेटते रहें, जब तक कि आप आपके टॉवल के आखिरी हिस्से तक नहीं पहुँच जाती। टॉवल को अपने बालों पर बहुत ज्यादा भी ज़ोर से नहीं घुमाने का ख्याल रखें।
  7. Watermark wikiHow to अपने बालों को टॉवल में लपेटें (Wrap Your Hair in a Towel)
    अपने सिर के पीछे से एक लंबा रैप लें और फिर सावधानी के साथ अपने कंधे के ऊपर ले जाएँ। उसे इस तरह से रखें, ताकि ये आपके सामने, आपकी कॉलरबोन पर रहे। आप टॉवल के एंड को सिक्योर करने के लिए क्लिप का यूज कर सकती हैं या फिर अपने एक हाथ से टॉवल के एंड को पकड़े रख सकती हैं।
  8. अपने बालों को टॉवल में 30 से 60 मिनट के लिए या फिर जब तक कि बाल हल्के से नम नहीं रह जाते, तब तक बंधा रहने दें: अगर आपके बाल इतने मोटे हैं, जिन्हें 60 मिनट से ज्यादा देर के लिए सुखना जरूरी है, तो फिर गीली टॉवल की जगह पर एक और दूसरे हेयर रैप का यूज करें। दूसरे रैप को तब तक के लिए बालों पर लगा रहने दें, जब तक कि आपके बाल हवा में सूखने के लायक सूख नहीं जाते।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,७१९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?