आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप सिर्फ थोड़ी देर के लिए एक रिश्ते में रही और चीजें जल्दी से आगे बढ़ना शुरू हो रही हैं? क्या आप अपने रिश्ते को थोड़ा सा अधिक रोमांचक बनाना चाहती हैं? शायद आप सिर्फ अपने बॉयफ्रेंड या पार्टनर के लिए चीजों को थोड़ा और अधिक मजेदार बनाना चाहती हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप उसे क्यों अट्रेक्ट करना चाहती हैं, हम आपको सही रास्ते पर ले चलते हैं। कुछ अच्छी सलाह के लिए नीचे पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मानसिक उत्तेजना (Mental Stimulation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक आदमी को आकर्षित करने का एक अच्छा बेसिक आईडिया है। आप इतने आश्वस्त हो सकते हैं कि आपकी खुशबू से वो आपका साथ जरूर पसंद करेगा, और कस्तूरी जैसी खुशबू के साथ गलती होना बहुत लाजिमी है, क्योंकि यह सेक्स की खुशबू से सबसे अधिक मेल खाती है।
    • स्ट्रोंग परफ्यूम और "ओल्ड लेडी" खुशबू वाले परफ्यूम से बचें।
    • आप सही तरीके से परफ्यूम लगाने का ध्यान रखें।
  2. अपने हाव-भाव का प्रयोग करके उसके दिमाग में विचारों को जन्म दें। जब आप एक डेट पर हैं, आइसक्रीम को कामुकता से चाटें (Sensually lick)। जब वो और आप सोफे पर एक साथ बैठे हैं, अपनी जांघ के ऊपर नीचे अपने हाथ चलाएँ। उससे बात करने के लिए उसके करीब आकर झुकें। नाटकीय ढंग से जमीन से कुछ लेने के लिए झुकें। उसे अंदर कामुक विचार शुरू करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं, तो आप जिस भी स्थिति में खुद को पाती हैं, उसका लाभ लें।
  3. ये थोड़ा सा फ्लेर्टी (flirty) होना चाहिए, थोड़ा अश्लील और पूर्णतः आकर्षण के लिए किया जाना चाहिए। मदहोश कर देने वाली आवाज (husky voice), आपकी कामुकता और होठों की निकटता जैसे आप धीरे धीरे कान में कुछ कहेंगे, उसे आपको बिस्तर पर लाने के लिए मजबूर कर देगी।
    • तो अब तुम क्या करना चाहते हो? ", "तुम कितना तंग करते हो।" "अब तुम मुझसे क्या करवाना चाहते हो?", आदि से आपका तात्पर्य वो समझ जाएगा।
  4. स्टेप 1, थोड़ी से फैंसी पेंटी पहनें न कि कोई पुरानी अपनी दादी के जमाने की पेंटी; स्टेप 2, जब आप मुड़ें, तब जीन्स के ऊपर से आपके टॉप के नीचे उसकी थोड़ी सी झलक दिखाएँ; स्टेप 3, फायदा उठायें। या फिर वो फायदा उठाएगा ! आखिर इसमें फायदा दोनों का ही तो है।
  5. यदि वो ये समझ जाए, कि आपका मूड़ है, तो ये किसी भी और चीज़ से ज्यादा उसका मूड़ बनाएगी। यदि वह सही तरीके से आपको छूता है या ऐसा कुछ कहता है जो आपको पागल कर दे, तो उसे बता दें। आप उसे मैसेज भेज सकती हैं या उसे अन्य तरीकों से भी बता सकती हैं।
    • " मैं इसी वक्त तुमसे मिलना चाहती हूँ।" या "मै तुम्हारे बारे में सोचना बंद नहीं कर पा रही।" कुछ ऐसे मेसेज भेजें।
  6. जब आप बातचीत कर रहे हैं, हल्के से अपने होंठ काटें: बधाई हो: अब वह आपके होंठों के बारे में सोच रहा है। यह बहुत ही आसान है। यह छोटा सा प्रयास और उसे अपनी पलकों के माध्यम से देखना उसे बता देगा कि आप उसमें खो जाने के लिए तैयार हैं, बस आप इसे कहने के लिए शर्मा रही हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

शारीरिक प्रलोभन (Physical Temptation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह हाथ पर एक हल्का स्पर्श हो सकता है, या जब आप सोफे पर फिल्म देख रहे हैं, उसकी जांघ के ऊपर और नीचे अपने हाथ चलाएँ, तो आपको यह पता भी नहीं चलेगा कि कब वह यह चाहने लगेगा कि आप शरीर पर उसे सभी जगह छूएँ। बस हल्के से, प्यार से और उचित समय पर छूएँ, और सेंसिटिव पार्ट्स पर छूने की कोशिश करें (पीठ के निचले हिस्से, गर्दन के पीछे, गाल पर, हाथ, सीने के ऊपरी हिस्से आदि)।
  2. उसे कमीज निकालने के लिए कहें, तेल लगाएँ और मालिश शुरू करें। आप मालिश के समय जितने छोटे कपड़े पहन सकें, पहनें। मालिश से उसका खून तेजी से बहेगा, और उस समय आपके हाथ पूरी तरह उस पर होंगे, पूरा माहौल आपके पक्ष में हो जाएगा... इससे वह खुद को बिल्कुल संभाल नहीं पाएगा।
  3. डांस करें (यह जितना मुश्किल लगता है, उतना है नहीं): लड़के वास्तव में मूड़ में आते हैं, जब लड़कियाँ आश्वस्त हों, सहज हों, और कुछ अनएक्सपेक्टेड (unexpected) चीजें करें। आपको डांस करने के लिए बाहर नहीं जाना है, लेकिन कुछ म्यूजिक और घर पर ही उसे पकड़ें और उसके साथ स्लो डांस करें, और फिर बस आपको संभल कर एक बुनियादी तरह से अपने शरीर को हिलाने की जरूरत है। उन मायनों में करें, जिससे नेचुरल लगे और आपको उसे अच्छे से पकड़ने का अवसर मिले। विश्वास करें, यह काफी होगा।
  4. उसके हाथ वहाँ रखें, जहाँ आप उन्हें रखना चाहते हैं: इस स्थिति की वजह से वास्तव में वो मूड़ में आ जाएगा। उसके हाथ लें और उसे अपने हिप्स पर रखें, जैसे आप उसे एक मनोहर रूप देना चाहते हैं या उसके कान में कुछ कहना चाहते हैं। उसके हाथ वहाँ रखें, जहाँ आप उन्हें रखना चाहते हैं, इससे वह समझ जाएगा कि आप मूड़ में हैं और आप उसे भी मूड़ में लाना चाहते हैं: उसे यह बहुत सेक्सी लगेगा।
  5. कान पर कुतरना, उसकी गर्दन के नीचे देर तक चाटना: उसे बताएगा कि आप उसे खा जाना चाहती हैं। ये उत्तेजनाएँ उसका मूड़ बदल देगीं और वह सोचने लगेगा कि और आप और कहाँ उसे चाटें और काटें।
  6. यह एक बढ़िया तरीका हो सकता है। एक बार वह अपनी शर्ट निकाल देता है और आप उसकी छाती को चूम रहे हैं, उदाहरण के लिए, अपनी जीभ के साथ देर तक एक लाइन में चाटें और फिर उस पर गिर जाएँ। ठंड के बाद गर्मी उसके शरीर में सनसनी कर देगी और उसका ध्यान आप पर केंद्रित हो जाएगा और वास्तव में उसका इंजन तेजी से चलेगा।
    • भूलें नहीं, पुराना मगर असरदार नुस्खा है!
विधि 3
विधि 3 का 3:

आगे बढ़ें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको किसी क्लब हाउस में काम करने वाली या डांस करने वाली लड़कियों की तरह बनने की जरूरत नहीं है। बस थोड़ा सा सेक्सी म्यूजिक लगाएँ (मर्डर का भीगे होंठ" लगाएँ) और धीरे-धीरे कुछ शारीरिक हलचल करें, अब अपने कपड़े निकालें, इससे वह आपकी ओर खिंचा चला आएगा।
  2. यह हर किसी के लिए मजेदार हो सकता है और आप दोनों को खो जाने और दोनों को अपने शारीरिक रिश्ते से बाहर भी एक रिश्ता बनाने में मदद करेगी। उससे बाहर खेलने की एक इच्छा चुनने को कहें या पूरी तरह से तैयार परिदृश्य, वेशभूषा और सब के साथ उसे आश्चर्यचकित करें।
    • किसी ऐसी चीज का चयन करने का प्रयास करें जो उसे पसंद हो। कॉमिक बुक्स, फिल्म, स्कूल से संबंधित इच्छाएँ, वीडियो गेम: आप ही सबसे अच्छे से अपने बॉयफ्रेंड या हस्बैंड को जानती हैं।
  3. एक छोटी सी गुत्थी किसी को कभी चोट नहीं पहुँचाती: जब तक वे अपने शब्द याद रखते हैं! सभी मजाकों के अलावा, एक छोटी सी गुत्थी वास्तव में एक रिश्ते में मसाला भर सकती है और यह अजीब भी नहीं लगेगा। सुनिश्चित करें केवल आप अपनी सुविधा के अनुसार चीजे करें और दोनों एक ही दिशा पर काम करें। हथकड़ी ना लगाएँ, किसी को भी?
    • उसे एक गुत्थी का चयन करने दे जो वह करना चाहे, इससे वह मूड़ में आ सकता है। आप भी उस चीज पर कायम रहें और उसे अपनाएँ, जो कोशिश वह करना चाहता है; इससे उसे लगेगा कि उसे वास्तव में शर्माने की जरूरत नहीं है या आप के आसपास असहज होने की जरूरत नहीं है।
  4. अगर आप जो भी कर रहे हैं सभी पहले कर चुकी है, तो अबकी बार यह थोड़ा सा बोरिंग हो सकता है। आप भी उस स्थिति में ऊब सकते हैं! एक दूसरे का मूड़ बनाएँ और बिस्तर में कुछ नई पोजीशन्स की कोशिश के द्वारा अपने रिश्ते में नई जान जोड़ें। 69 पोजीशन अगर पुरानी हो गई है तो 77 अच्छी और इजी है और अगर लड़की ऊपर हो, तो लड़के इसे बहुत पसंद करते हैं।
  5. गर्म पानी और साबुन हो और सब कुछ बहुत शरारती और अस्थिर हो... यह उसका मूड़ बनाने का और कुछ नया करने की कोशिश करने का एक शानदार तरीका है। उसे धोएँ, उसे आपको धोने दें, और देखें चीजें वहाँ से कहाँ तक चली जाती हैं।
  6. वाइब्रेटर सिर्फ अकेली महिलाओं और लेस्बियन्स के लिए उपयोगी नहीं हैं: प्रेमियों के एक साथ उपयोग करने के लिए सेक्स खिलौने बहुत बढ़िया हैं। अगर आप खिलौनों का उपयोग करने के लिए नए हैं, सिर्फ एक छोटा सा वायरलेस वाइब्रेटर लें (एक बुनियादी, आमतौर पर एक अंडे के आकार जितना) । सेक्स के दौरान उसके अंडकोष (testicles) के आसपास इसे चलाएँ, इससे आपका पार्टनर पागलों की तरह आप पर टूट पढ़ेगा।

सलाह

  • अगर वह आपके साथ डेटिंग कर रहा है, तो वह शायद पहले से आप पर फिदा है।

चेतावनी

  • जल्दबाजी ना करें; समय को उचित मात्रा से उपयोग करें। जितना समय बीतेगा, उसमें उतना और अधिक तनाव बनेगा। उसे आप हाथ में पोटीन लिए हुए दिखेंगे।
  • सावधान रहें आप विशिष्ट प्रकार के लड़कों के साथ क्या करते हैं, अलग अलग प्रकार के लड़कों की हर स्थिति में विभिन्न प्रतिक्रियाएँ हो सकती है।
  • चिपकू ना बनें। अपने प्रेमी को कुछ राहत दे, तो आप जब उसे छूते हैं, वह वास्तव में इसे महसूस करेगा।
  • यह जरूरी नहीं है कि उसका मूड़ बनने का मतलब संभोग करना हो। दूसरे विकल्प पता करें और एक सुखद अंत पर पहुंचने की योजना बनाएँ, जो आप दोनों को अच्छी लगे।
  • ज्यादा उग्र भी नहीं बनें। संकेत पता करें अपने प्रेमी के सहयोग से कि कब आपका प्रेमी अपने मूड़ में आना चाहता है। पहचानें, अधूरे मन में वह आपको चेहरे पर एक मुस्कान के साथ "रोकेगा", इसकी तुलना में वह नाराज होकर एक तेवर के साथ बुदबुदाते हुए "रोकेगा"।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६६,६३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?