आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप न्यूयॉर्क सिटी, एडीलेड, टोक्यो, या न्यूजीलैंड में पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम यूज कर रहे हैं, तो आप अपने मेट्रोकार्ड बैलेंस को चेक करते रहना चाहेंगे। हर सिटी या कंट्री का उसका खुद का मेट्रोकार्ड का बैलेंस एक्सेस करने के लिए सिस्टम होता है। सिस्टम के अनुसार आप अपना बैलेंस ऑनलाइन, स्टेशन पर, यातायात वाहन में चढ़ते समय, या इन्फॉर्मेशन लाइन पर कॉल करके चेक कर सकते हैं। अपने मेट्रोकार्ड की करेस्पोंडिंग सिटी या कंट्री खोजें, जिससे आप तेजी से और आसानी अपने कार्ड का बैलेंस एक्सेस कर सकें।

भाग 1
भाग 1 का 4:

अपने NYC मेट्रोकार्ड के बैलेंस को चेक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक मेट्रोकार्ड बूथ रीडर खोजें और दिए स्लॉट में अपना कार्ड स्वाइप करें। बूथ रीडर की स्क्रीन पर आप अपने कार्ड के बैलेंस और एक्सपायरी डेट की इन्फ़ॉर्मेशन पढ़ सकते हैं। [१]
    • अगर आप नहीं जानते हैं कि बूथ रीडर कहाँ खोजना है, तो एक सबवे कर्मचारी से पूछें।
  2. मेट्रोकार्ड मशीन पर इन्फॉर्मेशन को रीड करने की कोशिश करें: मैन मेनू को एक्सेस करने के लिए अपने कार्ड को मेट्रोकार्ड मशीन में डालें। "Get Info" बटन पर क्लिक करें। वहां से आप अपने कार्ड टाइप, बैलेंस, और एक्सपायरी डेट को एक्सेस कर सकते हैं। [२]
    • आपको मेट्रोकार्ड बैलेंस पता चल जाने के बाद, मैन मेनू पर वापस लौटने के लिए "OK" पर क्लिक करें।
  3. टर्नस्टाइल (turnstile) पर अपने मेट्रोकार्ड बैलेंस को चेक करें: हर बार जब आप अपने मेट्रोकार्ड को सबवे टर्नस्टाइल पर स्वाइप करते हैं, तो यह डिस्प्ले करेगा कि आपने कितने अमाउंट का भुगतान किया है और आपका कितना अमाउंट बचा हुआ है। अगर आप अपने कार्ड का करेंट बैलेंस जानना चाहते हैं, तो उसे स्वाइप करने पर बैलेंस चेक करना याद रखें। [३]
    • अगर आपके पास अनलिमिटेड राइड मेट्रोकार्ड है तो यह तरीका काम नहीं करता है। यह केवल पे-पर-राइड कार्ड्स पर काम करता है।
  4. यदि आप अपने मेट्रोकार्ड को बस में यूज कर रहे हैं, तो फेयर बॉक्स स्क्रीन को चेक करें: जब आप अपने बस के किराए का भुगतान करने के लिए स्वाइप करते हैं, तो फेयर बॉक्स स्क्रीन को देखें। यह डिस्प्ले करना चाहिए कि आपके द्वारा कितने अमाउंट का भुगतान किया गया है और इसकी एक्स्पाइरेशन डेट (अनलिमिटेड राइड कार्ड्स के लिए) या आपका कितना अमाउंट बचा हुआ (पे-पर-राइड कार्ड्स के लिए) है। [४]
  5. ध्यान रखें कि आप अपने मेट्रोकार्ड के बैलेंस को ऑनलाइन चेक नहीं कर सकते हैं: फिलहाल, न्यूयॉर्क सिटी मेट्रोकार्ड अपने कार्ड के बैलेंस को ऑनलाइन चेक करने का तरीका ऑफर नही करता है। यदि आपको अपना बैलेंस ऐक्सेस करने की जरूरत है, तो आपको सबवे स्टेशन पर या बस यूज करते समय ऐसा करना चाहिए।
    • यहाँ, हालाँकि, कई सारी अनऑफिशियल ऐप्स हैं जो आपके अपने मेट्रोकार्ड बैलेंस को ट्रेक करने में मदद करती हैं इसलिए आप इसे अपने फोन पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। आप अपने फोन के ऐप स्टोर में "Metrocard balance tracker" को सर्च कर के इन ऐप्स को पा सकते हैं।
भाग 2
भाग 2 का 4:

अपने एडीलेड मेट्रोकार्ड का बैलेंस पता करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक मेट्रोकार्ड अकाउंट बनाएँ और एक कार्ड खरीदें या अपने अकाउंट से मौजूदा कार्ड को कनेक्ट करें। वहाँ से आप लॉग इन करके और अपनी अकाउंट इन्फॉर्मेशन पढ़ के अपने बैलेंस चेक कर सकते हैं। [५]
  2. आप मेट्रोकार्ड इन्फॉर्मेशन लाइन से अपने कार्ड के बैलेंस को और दूसरी अकाउंट डिटेल को एक्सेस कर सकते हैं। लाइन रिप्रेजेन्टेटिव को देने के लिए अपने अकाउंट और कार्ड इन्फॉर्मेशन को तैयार रखें, जिससे वे आपके अकाउंट बैलेंस को खोज सकें। [६]
    • मेट्रोकार्ड इन्फॉर्मेशन लाइन 1 300 311-108 है।
  3. अगर आप एडीलेड पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्टेशन पर हैं, तो अपने कार्ड के बैलेंस को चेक करने के लिए आप इन्फॉर्मेशन सेंटर पर जा सकते हैं। इन्फॉर्मेशन सेंटर वर्कर को अपना कार्ड दें ताकि वे आपके अकाउंट को देख सकें और आपको बता सकें कि आपके कार्ड में कितना पैसा है। [७]
    • यदि आप इन्फॉर्मेशन सेंटर नहीं खोज पाते हैं, तो किसी कर्मचारी से इसके बारे में पूछें।
  4. जैसे ही आप ऐडीलेड पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन यूज करते हैं तो कार्ड वैलिडेटर चेक करें: जब आप अपने कार्ड को बस, ट्रेन, या ट्रेम पर स्वाइप या स्कैन करते हैं, तो वैलिडेटर स्क्रीन आपके कार्ड का बैलेंस डिस्प्ले करेगी। वाहन में चढते समय स्क्रीन को पढ़ें और नंबर को भविष्य के लिए रिकॉर्ड करें। [८]
    • आप एडीलेड रेलवे स्टेशन में घुसते या बाहर निकलते समय भी कार्ड वैलिडेटर को चेक कर सकते हैं।
भाग 3
भाग 3 का 4:

न्यूजीलैंड मेट्रोकार्ड के बैलेंस को चेक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने न्यूजीलैंड मेट्रोकार्ड के बैलेंस को ऑनलाइन देखें: एक मेट्रोकार्ड अकाउंट बनाएँ और उसे अपने कार्ड से लिंक करें या अगर आपने पहले ही एक मेट्रोकार्ड अकाउंट बना लिया है, तो लॉग इन करें। वहाँ से आप अपनी अकाउंट सेटिंग्स में या साइट के होमपेज पर अपने बैलेंस को एक्सेस कर सकते हैं। [९]
    • यहाँ लॉग इन करें या मेट्रोकार्ड अकाउंट बनाएँ: https://metrocard.metroinfo.co.nz/#/login
    • आपके लॉग इन करने के बाद आप अपने मेट्रोकार्ड में फंड भी एड कर सकते हैं।
  2. मेट्रो इन्फॉर्मेशन काउंटर पर या बस में अपना बैलेंस चेक करें: अगर आप बस में अपना मेट्रोकार्ड यूज कर रहे हैं, आप उसे स्वाइप करने के बाद फेयरबॉक्स स्क्रीन पर अपने अकाउंट का बैलेंस रीड कर सकते हैं। नहीं तो, एक मेट्रो इन्फॉर्मेशन काउंटर खोजें, जिससे कस्टमर सर्विस एजेंट आपका बैलेंस देख सके। [१०]
    • यहाँ निकटतम मेट्रो इन्फॉर्मेशन काउंटर खोजें: http://www.metroinfo.co.nz/metrocard/Pages/WhereToBuy.aspx
    • कस्टमर सर्विस एजेंट को देने के लिए अपने कार्ड को तैयार रखें, जिससे आसानी से वे आपका अकाउंट खोज सकें।
  3. अगर आप अभी एक मेट्रोकार्ड स्टेशन पर नहीं जा सकते हैं, तो आप अपना बैलेंस चेक करने के लिए पूछताछ केंद्र पर कॉल कर सकते हैं। लाइन रिप्रेजेन्टेटिव के लिए अपने कार्ड की इन्फॉर्मेशन तैयार रखें जिससे वे आसानी से आपका अकाउंट खोज सकें। [११]
    • न्यूजीलैंड मेट्रोकार्ड का फ़ोन नंबर (03) 366-88-55 है।
भाग 4
भाग 4 का 4:

अपने टोक्यो मेट्रोकार्ड के बैलेन्स को कैल्क्युलेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप अपने कार्ड को स्वाइप करते हैं, तो टोक्यो मेट्रोकार्ड की इन्फॉर्मेशन को चेक करें: टोक्यो एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का यूज करता है, जिसे "Tokyo Metro" और "Tokyo Pasmo" कहा जाता है। जब आप बस में जाते हैं, तो अपने कार्ड को टिकट गेट या ऑनबोर्डिंग मशीन पर टच करते समय आप बैलेंस देख सकते हैं। [१२]
  2. अपने टोक्यो मेट्रोकार्ड की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को प्रिंट करें: आप अपने बाक़ी बचे बैलेन्स को और ऐक्सेस हिस्ट्री को बस या सबवे टिकट वेंडिंग मशीन पर ऐक्सेस कर सकते हैं। अपना कार्ड इन्सर्ट करके, "Print Balance History" सेलेक्ट करके, ट्रांजैक्शन रसीद लेकर अपना बैलेंस चेक करें। [१३]
    • ट्रांजैक्शन रसीद पिछले हाल के 20 कार्ड चार्जेस को डिस्प्ले करती हैं।
  3. बस या सबवे टिकट वेंडिंग मशीन से अपने कार्ड में पैसे डालें: अपना कार्ड इन्सर्ट करें और मेनू से "Charge" सिलेक्ट करें। आप जितना अमाउंट एड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और उतना अमाउंट कैश मशीन में डालें। [१४]
    • आप एक बार में 1,000-10,000 ¥ के बीच में एड कर सकते हैं।
    • अगर आप अपने कार्ड में बस में मनी एड करना चाहते हैं, तो आप अपने बस ड्राइवर से कह सकते हैं। वे आपके कार्ड में 1,000 ¥ तक ट्रांसफर कर सकते हैं।

सलाह

  • भले ही उनका नाम एक जैसा हो सकता है, लेकिन हर सिटी का मेट्रोकार्ड सिस्टम अलग होता है। सही इंस्ट्रक्शन पढ़ना सुनिश्चित करें, जिससे आप अपने कार्ड का बैलेंस सही से चेक कर सकें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,२२० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?