आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फ्रेंच चोटी (फ्रेंच ब्रेड) एक खूबसूरत और क्लासिक हेयरस्टाइल है। हालांकि, इसकी जो पेचीदा बुनाई होती है, वो आपको मुश्किल जरूर लग सकती है, अपनी खुद की चोटी बनाना एक बहुत सिम्पल प्रोसेस है। इसमें बस हर एक सेक्शन को चोटी करने से पहले, उसमें पहले एक स्ट्रेंड एड करना जरूरी होता है। एक बार आपको ट्रेडीशनल चोटी बनाने का बेसिक समझ आ जाए, फिर आप एक फेन्सी ट्विस्ट पाने के लिए एक फ्रेंच लेस ब्रेड ट्राई कर सकती हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक क्लासिक फ्रेंच ब्रेड बनाना (Creating a Classic French Braid)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बालों में मौजूद उलझन को सुलझाने और बालों को सॉफ्ट, स्मूद और चोटी बनाने के लिए तैयार करने के लिए, अपने बालों को ब्रश कर लें। अपने सिर के पीछे सिर्फ एक चोटी बनाने के लिए, अपने बालों को पीछे की तरफ, अपने माथे से दूर ब्रश कर दें।
    • हो सकता है, कि आपका मन अपने सिर के किसी एक तरफ चोटी बनाने का हो या फिर शायद आप एक से ज्यादा चोटी बनाने का सोच रही हैं। इस मामले में, अपने बालों को बाँट लें और उन्हें सेक्शन में ब्रश कर लें।
    • आप अपने बालों को गीले में भी ब्रश कर सकती हैं या फिर उनके सूखने के बाद भी। लेकिन, गीले बालों की चोटी से, जब आप उन्हें देखेंगी, आपको सॉफ्ट, खूबसूरत लटें मिलेंगी।
  2. Watermark wikiHow to फ्रेंच चोटी (French braid) बनाएँ
    [१] पहले अपने सिर के टॉप-सेंटर से, बालों के एक बड़े (3-4 इंच चौड़े) हिस्से को इकट्ठा करना शुरू करें। इस सेक्शन में मौजूद सारे बालों को एक ही "हेयर रो (बालों की लाइन)" से आना चाहिए। आपको किसी ऊपर की या नीचे वाली लाइन से स्ट्रेंड नहीं लेना है।
    • अगर आपके बैंग्स हैं, तो फिर आप उन्हें अभी अपनी चोटी में एड कर सकती हैं या उन्हें लूज भी छोड़ सकती हैं। आपको जो अच्छा लगे, उसे ही चुनें। उन्हें चोटी करने के लिए, आपको उन्हें अपने सिर के एकदम टॉप-सेंटर पर से, ठीक माथे के ऊपर से लेना होगा।
    • आपके द्वारा स्टार्ट किए जाने वाले सेक्शन का आपकी चोटी की लंबाई से कोई लेना-देना नहीं होता। आप एक स्माल सेक्शन से स्टार्ट करती हैं, लेकिन जैसे-जैसे आप बाल एड करेंगी, आपकी चोटी मोटी होते जाएगी।
  3. Watermark wikiHow to फ्रेंच चोटी (French braid) बनाएँ
    ट्रेडीशनल चोटी की तरह, फ्रेंच चोटी का पैटर्न तैयार करने के लिए भी तीन सेक्शन यूज किया जाता है। आपके हाँथ में मौजूद हिस्से में से अपनी उंगली निकालकर एक बराबर तीन पीस बना लें। सुनिश्चित कर लें, कि कोई भी हिस्सा, किसी दूसरे हिस्से से बड़ा या छोटा नहीं है।
  4. Watermark wikiHow to फ्रेंच चोटी (French braid) बनाएँ
    पहले, आपको आपकी पोजीशन सही करना होगी: एक हाँथ में दो स्ट्रेंड्स को लें और दूसरे हाँथ में तीसरी स्ट्रेंड को पकड़ लें। “राइट (सीधे हाँथ की)” स्ट्रेंड को सेंटर में लेकर आते हुए, एक ट्रेडीशनल चोटी बनाना शुरू करें। फिर “लेफ्ट (बाँई)” स्ट्रेंड को सेंटर के ऊपर से क्रॉस कर दें। फिर, जब तक कि आप ट्रेडीशनल चोटी की एक पूरी रो (लाइन) को पूरा न कर लें, तब तक इसे रिपीट करते रहें।
  5. Watermark wikiHow to फ्रेंच चोटी (French braid) बनाएँ
    इसी ट्रेडीशनल ब्रेड पैटर्न को बनाते जाएँ, लेकिन बालों के नए पीस को लाना भी शुरू कर दें। सेक्शन को सेंटर के ऊपर क्रॉस करने से पहले, अपने सिर के उस हिस्से पर से कुछ बाल ले लें और इन्हें भी ऊपर क्रॉस करने वाले बालों में शामिल करें।
    • हर बार जब आप ऊपर क्रॉस करें, बालों के छोटे पीस के ऊपर भी काम करें। आप हर कितने नए बालों को पकड़ती हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन आप जितने कम बालों को लेंगी, आपकी चोटी उतनी ही खूबसूरत और पेचीदा दिखेगी।
    • अच्छी दिखने वाली फ्रेंच चोटी पाने के लिए, अपने गर्दन और चेहरे के पास के बालों को ले लें। अगर आप सिर्फ सेंटर (मेन स्ट्रेंड के करीब) से बालों को लेती हैं, वो बाद में बाहर के बालों की स्ट्रेंड से कवर हो जाएंगी।
  6. Watermark wikiHow to फ्रेंच चोटी (French braid) बनाएँ
    जब आप अपने सिर के बालों में नीचे की तरफ काम करेंगी, तब आपके पास में, अपनी चोटी में एड करने के लिए खुले बाल कम होते जाएंगे। जब आप अपनी गर्दन की नेप (गर्दन पर बालों के खत्म होने वाला हिस्सा) पर पहुँचें, तब आपको आपके सारे बालों को शामिल कर लेना चाहिए।
  7. जब आपके सारे बाल चोटी में आ जाएँ, फिर उसे एक ट्रेडीशनल चोटी की तरह शुरू करें। अपनी स्ट्रेंड्स के आखिर तक जाते हुए, इसे जारी रखें। फिर, अपनी चोटी को एक पोनीटेल होल्डर से सिक्योर कर लें। [२]
    • रबर बैंड्स यूज करना अवॉइड ही करें, क्योंकि इन्हें निकालते वक़्त, ये बालों को भी खींचकर तोड़ देती हैं। [३]
विधि 2
विधि 2 का 2:

एक फ्रेंच लेस ब्रेड तैयार करना (Creating a French Lace Braid)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to फ्रेंच चोटी (French braid) बनाएँ
    ठीक उसी तरह, जैसे कि आपने अपनी नॉर्मल फ्रेंच ब्रेड के लिए किया था, अपने बालों को स्मूद करने के लिए उलझनों को ब्रश करके सुलझा दें। फ्रेंच लेस ब्रेड या तो आपके सिर के किसी एक तरफ या फिर दोनों तरफ बन सकती है। आपके ऊपर जो भी लुक ठीक लगे, उसके हिसाब से सेंटर या साइड पार्ट यूज करें।
  2. Watermark wikiHow to फ्रेंच चोटी (French braid) बनाएँ
    [४] अपने साइड पार्ट से, पार्ट के करीब बालों के एक पीस को पकड़ लें। फ्रेंच लेस ब्रेड में, इस सेक्शन का साइज़ बहुत मायने रखता है, क्योंकि ये आपकी चोटी की मोटाई को दर्शाता है। एक बड़ी चोटी के लिए, बालों के एक मोटे सेक्शन को पकड़ें और एक छोटी चोटी के लिए, छोटे पीस को पकड़ लें। आमतौर पर, इसे करीब एक इंच मोटा होना चाहिए।
  3. Watermark wikiHow to फ्रेंच चोटी (French braid) बनाएँ
    नॉर्मल फ्रेंच ब्रेड की तरह, आपको आपके बालों के शुरुआती सेक्शन को तीन बराबर पीस में बांटना होगा। इन हिस्सों को अपने सिर के पीछे की तरफ खींचने के बजाय, इन पीस को अपने चेहरे को फ्रेम करने के लिए, नीचे की तरफ एंगल कर दें। [५]
  4. Watermark wikiHow to फ्रेंच चोटी (French braid) बनाएँ
    एक ट्रेडीशनल चोटी में, फ्रेंच लेस ब्रेड बनाना शुरू करें। "राइट" स्ट्रेंड को सेंटर के ऊपर क्रॉस कर दें, फिर "लेफ्ट" स्ट्रेंड को सेंटर के ऊपर से क्रॉस कर दें।
  5. Watermark wikiHow to फ्रेंच चोटी (French braid) बनाएँ
    फ्रेंच ब्रेड में, आपने अपने सिर के दोनों साइड्स से बालों को एड किया था। फ्रेंच लेस ब्रेड में, आप अपनी चोटी के सिर्फ एक ही साइड को एड करेंगी। [६]
    • आप नए बालों को किस साइड से एड करती हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। महत्वपूर्ण बात यह है, कि सभी नए बाल चोटी के एक ही तरफ से आते हैं।
  6. Watermark wikiHow to फ्रेंच चोटी (French braid) बनाएँ
    जब आप आगे अपनी चोटी पर काम करेंगी, इससे एक क्राउन शेप या हेलो (halo) शेप बनना शुरू हो जाएगा। आप आपके कानों के ऊपर या फिर आपके कानों के नीचे की चोटी को चुन सकती हैं।
    • अगर आप एक सिंगल चोटी बना रही हैं, इसे अपने सिर के चारों तरफ लपेट लें। आपके सिर के दूसरे साइड पर आपके बालों के खत्म होने की संभावना है।
    • अगर आप दो चोटियाँ बना रही हैं, तो जब आप आपकी गर्दन की नेप तक पहुँच जाएँ, तब चोटी बनाना बंद कर दें। इलास्टिक से पहली चोटी को बांध लें, फिर दूसरी चोटी बनाने के लिए, अपने सिर के दूसरे हिस्से पर पूरी प्रोसेस रिपीट करें।
  7. Watermark wikiHow to फ्रेंच चोटी (French braid) बनाएँ
    आखिर में, आपके पास में चोटी में शामिल करने के लिए बाल नहीं बचेंगे। इस पॉइंट पर, अब जब तक आप आपकी स्ट्रेंड के आखिर तक नहीं पहुँच जाती, जब तक ट्रेडीशनल चोटी बनाते रहें। अपनी फ्रेंच लेस ब्रेड को सिक्योर करने के लिए, अपने बालों को इलास्टिक बैंड से बांध लें।

सलाह

  • अपने छोटे मिडिल हेयर सेक्शन को अपनी जगह पर बनाए रखने में मदद पाने के लिए एक इलास्टिक रबर का यूज करें।
  • गीले बालों पर चोटी बनाना ज्यादा आसान होता है।
  • चोटी बनाते वक़्त, अपने बालों को खींचकर रखें, लेकिन इतना भी ज़ोर से मत खींचें, कि आपको डिस्कंफ़र्ट होना शुरू हो जाए। एक लूज चोटी बहुत बिखरी हुई सी या पूरे दिन लूज होती हुई नजर आएगी।
  • अगर चोटी बनाते-बनाते आपके हाँथों में दर्द होना शुरू हो जाता है, अपने गुथे हुए बालों के नीचे, एक हेयर टाई से अपने बालों को बांधकर, कुछ वक़्त का ब्रेक लें। जब आप फिर से चोटी बनाने के लिए तैयार हों, तब हेयर टाई को निकाल दें।
  • हर एक एड किए हुए सेक्शन में, बालों की एक सी मात्रा एड करें। अगर आप नहीं करती हैं, तो मोटाई में आने वाला बदलाव (एड किए हुए बालों की मात्रा) आपकी चोटी को बिगड़ा हुआ दिखा सकता है। सेक्शन की मोटाई, चोटी की स्टाइल को प्रभावित कर सकती है। पतले सेक्शन चोटी को और भी पेचीदा दिखा सकते हैं और बड़े सेक्शन सिम्पल नजर आ सकते हैं।
  • ये हेयरस्टाइल डांसिंग या चियरलीडिंग जैसी एक्टिविटीज के लिए अच्छी रहती है। आपको अपनी चोटी को अपने सिर के ऊपर ऊंचे से शुरू करना और उसे बॉबी पिन्स से सिक्योर करना नहीं भूलना है।
  • अगर आपके बाल पतले हैं, तो हेयर स्प्रे लगा लें।
  • अपने बालों को आईने के सामने चोटी करें, ताकि आपको नजर आता रहे, कि आप क्या कर रही हैं।
  • बालों को चोटी करते वक़्त, एकदम क्लियर हिस्से लें, ताकि चोटी करते वक़्त आपकी 3 स्ट्रेंड्स छूटने न पाएँ।

चेतावनी

  • फ्रेंच चोटी बनाते वक़्त अपने बालों को मत छोड़ें, नहीं तो आपको इसे फिर से शुरू करना पड़ेगा।
  • बालों की चोटी बनाते वक़्त, आपके हाँथ थक सकते हैं। इस थकान को मिटाने के लिए, अपने हाँथ को सामने की तरफ मोड दें या अपने हाँथों को अपने पीछे (जैसे कि, एक हैडबोर्ड या बैकरेस्ट) रख लें।

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

अपनी फ्रेंच चोटी बनाना शुरू करने से पहले, बालों को ब्रश करके उलझे हुए बालों को सुलझा लें। फिर, अपने सिर के ऊपर बालों के एक 3-इंच के सेक्शन को पकड़ें और उसे तीन बराबर हिस्सों में बाँट लें। पहले एक ट्रेडीशनल चोटी की एक लाइन के साथ अपनी फ्रेंच चोटी बनाना शुरू करें, जिसे आप दाईं स्ट्रेंड को बीच में क्रॉस करके, फिर बाईं स्ट्रेंड को सेंटर में क्रॉस करके बनाएँगी। जब आप अपनी चोटी को रिपीट करने को तैयार हों, तो अपनी चोटी में शामिल करने वाले बालों के एरिया से नए बालों के एक छोटे सेक्शन को पकड़ें और उन्हें अगले क्रॉस में शामिल करें। एक सुलझा हुआ लुक पाने के लिए, अपने बालों पर कंघी फेरकर उन्हें सुलझाते जाएँ। चोटी को इस तरह से बनाना जारी रखें, ताकि हर बार जब आप एक नया क्रॉस करें, तब आप थोड़े से और बालों को भी लेते जाएँ। आपकी चोटी पूरी बनने तक ऐसा करती रहें। आखिर में, चोटी बाँध लें और अपनी खूबसूरत चोटी के मजे लें! हमारे ब्यूटी रिव्यूवर से एक आल्टर्नेट फ्रेंच लेस ब्रेड बनाना सीखने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३७,८७३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?