धन: हर कोई इसे चाहता है, लेकिन कुछ ही लोगों को वास्तव में पता है कि इसे पाने के लिए क्या करने की जरूरत है। अमीर बनना भाग्य, कौशल, और धैर्य का एक संयोजन है। इसके लिए आपको थोड़ा भाग्यशाली होना चाहिए; आप अपने उस भाग्य के ऊपर कुशल निर्णय के साथ निर्माण कर सकेंगे, और फिर आपके धन की बढ़ोतरी के साथ आपके अपक्षय तूफान जारी रहेंगे। आप के लिए झूठ बोलने का कोई कारण नहीं है: अमीर बनना आसान नहीं है, लेकिन दृढ़ता की एक छोटी और सही जानकारी के साथ, यह निश्चित रूप से संभव है।
चरण
-
शेयर बाजार में पैसा निवेश करें: अपना पैसा शेयर-बाज़ार, बांड्स, या ऐसे ही किसी अच्छे विकल्प में निवेश करें जो आपको वार्षिक तौर पर अच्छा मुनाफा (निवेश पर प्रतिफल) दे जिससे आप सेवानिवृत्ति के बाद भी अच्छा जीवनयापन कर सकें। उदाहरण के लिए, अगर आपने एक लाख डॉलर निवेश किया है और आप एक विश्वसनीय प्रतिशत 7% निवेश पर प्रतिफल जो कि मुद्रास्फीति घटा कर करीब 42,00,000 रुपए प्रति वर्ष मिलेगा।
- प्रतिदिन खरीदना-बेचना करने वाले वाले व्यापारियों से मोहित ना हो, जो कहते हैं कि जल्दी पैसे बनाना आसान है। हर दिन दर्जनों शेयर खरीदने और बेचना अनिवार्य रूप से जुआं है। यदि आपने कुछ बुरा सौदा कर लिया जो कि अविश्वसनीय आसान है - तो आप बहुत पैसा खो सकते हैं। यह अमीर बनने का एक अच्छा तरीका नहीं है।
- इसके बजाय, आप लंबे समय के लिए निवेश करना सीखें। ऐसी कंपनी के शेयर्स खरीदें जो ठोस सिद्धांत और उत्कृष्ट नेतृत्व के साथ भविष्य में विकास के लिए उत्तम हों। फिर अपने शेयर को रखे रहने दीजिये। इनके साथ कुछ मत कीजिए। इनको उतार-चढ़ाव के मौसम का अनुभव लेने दीजिये। आपने बुद्धिमानी से निवेश किया हैं, तो यह समय के साथ बहुत अच्छा मुनाफा देंगे।
-
सेवानिवृत्ति के लिए पैसे बचाएं: बचत करते रहें। ऐसा लगता है की बहुत कम लोग सेवानिवृत्ति के लिए पर्याप्त रूप से बचत कर रहे हैं। कुछ लोग महसूस करते हैं कि वो कभी सेवानिवृत्त नहीं हो सकते हैं। कर आस्थगित सेवानिवृत्ति योजनाओं जैसे आईआरऐ और 401Ks का लाभ उठाएं। कर बचाने की सुविधा से आपको तेजी से पैसा बचाने में मदद मिलेगी।
- अपना सारा विश्वास सामाजिक सुरक्षा पर ना रखें। हालाँकि, यह अच्छा होगा की सामाजिक सुरक्षा अगले 20 सालों तक काम करना जारी रखे। कुछ तथ्यों के अनुसार यदि कांग्रेस मौलिक प्रणाली जैसे कर में वृद्धि या लाभ में कटौती में परिवर्तन नहीं करती है तो सामाजिक सुरक्षा अपने वर्तमान रूप में नहीं रहेगी। हालांकि, यह संभावित है कि कांग्रेस सामाजिक सुरक्षा "ठीक" करने के लिए कार्य करे। किसी भी हाल में, सामाजिक सुरक्षा को कभी इस तरह नहीं बनाया गया कि सेवानिवृत्त व्यक्ति के लिए उनके बाद के वर्षों में यही केवल एक मात्र संसाधन हो। यही कारण है कि सभी के लिए और अधिक महत्वपूर्ण है कि आप अपने भविष्य के लिए बचत और निवेश करें। [१] X रिसर्च सोर्स
- रोथ आईआरऐ में निवेश करें। रोथ आईआरऐ नौकरी शुदा लोगों के लिए सेवानिवृत्ति खाता है जिसमे वे प्रतिवर्ष करीब 3,30,000 रुपए जमा कर सकते हैं। यह पैसा आगे निवेश किया जाता है जिसपर चक्रवर्ती ब्याज मिलता है। यदि आप रोथ आईआरऐ से पैसा लेने के लिए अपनी सेवानिवृत्ति तक प्रतीक्षा करते हैं तो आपको कोई कर नहीं लगता क्यूंकि इसपर कर आप तभी दे चुके हैं जब आपने इसे पहली बार अर्जित किया था।
- 401(k) खाते में योगदान दें। यह खाता आपके नियोक्ता द्वारा स्थापित किया जाता है जिसमे कर लगने से पूर्व योगदान करा जा सकता है। आपके नियोक्ता अपने योगदान के सभी या कुछ भाग को मैच के लिए चुन सकते हैं। शायद यह आपके जीवन में "मुक्त पैसे" पाने के लिए निकटतम बात है! मैच का पूरा लाभ लेने के लिए कम से कम पर्याप्त योगदान दें।
-
अचल संपत्ति में निवेश करें: अपेक्षाकृत स्थिर परिसंपत्ति, तेजी से बढ़ते क्षेत्र में किराये की संपत्ति, या संभावित विकास के लिए भूमि धन का निर्माण करने के लिए एक अच्छा विकल्प है। जैसा किसी भी निवेश के साथ होता है, कोई गारंटी नहीं होती। हालाँकि, कई लोगों ने अचल संपत्ति के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस तरह के निवेश मूल्य में समय के साथ बढ़ने की संभावना है। उदाहरण के लिए, कुछ लोगों का मानना है कि मैनहट्टन में एक अपार्टमेंट के मूल्य में पांच साल की अवधि में अधिक वृद्धि हो सकती है।
-
अपने समय का निवेश करें: उदाहरण के लिए, यदि आपको खाली समय बिताना अच्छा लगता है तो प्रतिदिन अपने आप को कुछ घंटें कुछ भी नहीं करने के लिए दे। लेकिन, यदि आप उस खाली समय को अमीर बनने में लगाते हो तो आप शीघ्र सेवानिवृत्ति के रूप में 20 साल (24 घंटे एक दिन भी) का खाली समय हासिल करने के लिए काम कर सकते हो। आप बाद में अमीर होने के बदले में आज क्या दे सकते हो? निवेश सलाहकार डेव रैमसे, अपने रेडियो दर्शकों को बताना पसंद करते है "आज इस तरह जियो जैसे कोई न जीता हो ताकि कल तुम ऐसे जी सको जैसे कोई और जी न सके"।
-
ऐसी खरीदारी से बचें जिनका मूल्य तेज़ी से घटता हो: एक कार पर करीब 30,00,000 रुपए खर्च करना कभी- कभी बर्बादी माना जाता है, क्यूंकि पांच सालों में इसकी कीमत आधी जितनी रह जायेगी चाहे आपने इसमें कितना पैसा लगाया हो। जैसे ही आप एक नयी कार दुकान से खरीदकर निकलते हैं वैसे ही उसका मूल्य लगभग 20% -25% घट जाता है और जब तक आप इसे अपने पास रखते हैं हर साल ऐसा होना जारी रहता है। [4] [२] X रिसर्च सोर्स इसलिए कार खरीदना एक बहुत महत्त्वपूर्ण वित्तीय निर्णय माना जाता है।
-
बकवास वस्तु पर पैसा खर्च न करें: जीवनयापन बहुत मुश्किल है। लेकिन, यह मुश्किल और दर्दनाक है जब आपने अपनी मेहनत से कमाया पैसा जिन चीज़ों पर खर्च करा वो वित्तीय तौर पर काला छेद है। जिन वस्तुओं पर खर्च किया उनका पुनर्मूल्यांकन करें। पता लगाने की कोशिश करें कि क्या वास्तव में वे "इसके लायक है"। यदि आपकी अमीर बनने की योजना है तो यहाँ कुछ चीजें हैं जिनपर आप शायद इतना पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं:
- केसिनो और लॉटरी टिकट। कुछ भाग्यशाली पैसा बनाते हैं। बाकी हम जैसे गवांते हैं।
- बुराई जैसे सिगरेट: भारी धूम्रपान करने वाले केवल अपने पैसों को धुएं में जाता देख सकते हैं।
- फिल्म थिएटर में कैंडी या क्लब में पेय जैसे महंगे खर्चे।
- टेनिंग बूथ और प्लास्टिक सर्जरी। यदि आप चाहें तो बाहर मुफ्त में आपको त्वचा कैंसर हो सकता है। नाक का काम करें और बोटोक्स इंजेक्शन के रूप में कभी अच्छा दिखने के लिए जैसा वादा किया था। उम्र के साथ कैसे सुन्दर दिखने यह सीखें। आप अकेले नहीं हैं जिसकी उम्र बढ़ रही है।
- प्रथम श्रेणी का हवाई जहाज का टिकट। वो अतिरिक्त 1,000 डॉलर खर्च करके आपको क्या मिल जाएगा ? एक गर्म तौलिया और पैर फैलाने के लिए 4 इंच (10.2 सेमी) ज्यादा जगह ? बजाय इस तरह पैसा ख़राब करने के उसे निवेश करें और बाकी हम जैसे लोगो के साथ बैठें!
-
अमीर बने रहो: अमीर बनना मुश्किल है, लेकिन अमीर बने रहना और भी कठिन है। आपकी संपत्ति हमेशा बाजार से प्रभावित होगी, और बाजार में अपने उतार चढ़ाव आएंगे। यदि आप सुविधाजनक महसूस करते हैं जब समय अच्छा हो। लेकिन, बाजार में एक मंदी हिट करते ही, आप जल्दी से वापिस शुन्य पर आ जाते है। जब आपकी पदोन्नति या वेतन वृद्धि हो, या आपका ROI प्रतिशत ऊपर जाता है, तो अतिरिक्त पैसा खर्च न करें। इसे उस वक़्त के लिए सहेजें जब व्यवसाय धीमा हो जाता है और आपका ROI दो प्रतिशत अंक नीचे चला जाता है।
-
शैक्षणिक उत्कृष्टता: चाहे वो चार साल का कॉलेज हो या व्यावसायिक प्रशिक्षण कुछ सफल लोग उच्च विद्यालय से आगे की शिक्षा पूरी करते हैं। आपके कैरियर के शुरूआती दौर में आपके नियोक्ता के पास आपकी शैक्षिक पृष्ठभूमि के अतिरिक्त आपको आंकने के लिए बहुत कम जानकारी होती हैं। उच्च श्रेणी में उत्तीर्ण होना आमतौर पर उच्च वेतन का नेतृत्व करता है।
-
सही पेशे को चुनें: वेतन सर्वेक्षण को देखें जो विशिष्ट व्यवसायों के औसत वार्षिक आय की जानकारी देते हैं। आपकी अमीर बनने की प्रधानता का ह्रास होगा यदि आपने वित्त क्षेत्र के बजाये शिक्षण क्षेत्र को एक कैरियर के रूप में चयन किया। अमेरिका में सबसे अधिक भुगतान करने वाली कुछ नौकरियां इस प्रकार हैं:
- डॉक्टर और सर्जन। एक निश्चेतक प्रति वर्ष करीब 1,20,00,000 रुपए से ज्यादा बनाते हैं। [३] X रिसर्च सोर्स
- पेट्रोलियम इंजीनियर। गैस और तेल कंपनियों के साथ काम करने वाले इंजीनियर्स एक बहुत अच्छी जीविका कमाते हैं। ज्यादातर मामलों में वे प्रति वर्ष करीब 81,00,000 रुपए से ऊपर बनाते है। [४] X रिसर्च सोर्स
- एटोर्नी। यदि आप समय दे सकते हैं तो, वकील प्रति वर्ष करीब 78,00,000 रुपए के शीर्ष से आगे निकल गए हैं, जिसने इस क्षेत्र को और आकर्षक बना दिया है।
- आईटी प्रबंधक और सॉफ्टवेयर इंजीनियर। यदि आप प्रोग्रामिंग में अच्छें हैं और कंप्यूटर विशेषज्ञ हैं तो, इस बहुत अच्छा मुआवजा देने वाले क्षेत्र पर विचार करें। आईटी प्रबंधक नियमित रूप से प्रति वर्ष करीब 75,00,000 रुपए कमाते हैं। [५] X रिसर्च सोर्स
-
सही स्थान का चयन करें: वहां जाएँ जहाँ अच्छे अवसर हों। उदाहरण के लिए, यदि आपने वित्त क्षेत्र को लक्ष्य रखा है, तो ग्रामीण, कम आबादी वाले क्षेत्रों की तुलना में बड़े शहरों में अधिक से अधिक अवसर हैं। यदि आप एक स्टार्टअप का निर्माण करना चाहते हैं, तो आप शायद सिलिकॉन वैली के लिए विचार करना चाहते हों। यदि आप मनोरंजन उद्योग में बड़ा बनना चाहते हैं, तो लोस-एंजेल्स या न्यूयॉर्क शहर के लिए जाएँ।
-
एक प्रवेश स्तर नौकरी प्राप्त करें और अपनी तरह से काम करते रहें: अंकों का खेल खेलें। कई स्थानों पर आवेदन करें और अपने आप को कई सारे साक्षात्कार के लिए पेश करें। जब आपको अपना काम मिल जाए तो उससे चिपके रहें और आगे बढ़ने के लिए अनुभव एकत्र करें।
-
नौकरी और नियोक्ता बदलते रहें: एक बार जैसे ही आपको थोड़ा अनुभव हासिल हो जाए, तो आप एक नई नौकरी खोजने पर विचार करें। वातावरण को बदल कर आप अपने वेतन में वृद्धि और विभिन्न कॉर्पोरेट संस्कृतियों का अनुभव कर सकते हैं। कई बार ऐसा करने से डरें नहीं। आप महत्वपूर्ण कर्मचारी हैं, तो संभावना यह भी है कि आपकी वर्तमान कंपनी आपको पद न छोड़ने के लिए वेतनवृद्धि या अन्य लाभ प्रदान करे यदि उन्हें पता चल गया कि आप कंपनी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।
-
कूपन का अधिकतम उपयोग करें: यह दुनिया की सबसे अच्छी भावनाओं में से एक है जब आपको नियमित उपभोग की वस्तुएं लेने के लिए भुगतान किया जाए। यदि आप सही करते हैं तो आप वास्तव में कूपन के लिए भुगतान कर सकते हैं। सबसे कम, आप बुरे समय के लिए कुछ अतिरिक्त रुपये बचा सकते हैं। अच्छे समय में, आपको खूब सारा मुफ्त का सामान मिलेगा और इस प्रक्रिया से आप अमीर हो जाओगे।
-
थोक में खरीदें: यह कोई आसान तरीका नहीं है खरीददारी करने का लेकिन आम तौर पर यह सबसे कारगर है। यदि आप किसी थोक फुटकर बिक्री जैसे कोस्टको की सदस्यता उधार या खरीद सकते हैं तो यह वास्तविक वित्तीय समझ होगी। कुछ मामलों में आप नामी उत्पादों पर भारी छूट पा सकते हैं।
- यदि आपको भूख लगी है और आप चिकन पसंद करते हैं तो आप चार पूर्व-पकाये हुए चिकन कोस्टको से दिन के अंत में खरीदें जब वो सेल पर लगें हों। कभी-कभी वे 300 रुपए प्रति नग से घटकर 2.5 रुपए प्रति नग तक हो जाते हैं जिसका अर्थ है कि आप दस हार्दिक भोज करीब 60 रुपए की दर से प्राप्त कर सकेंगे। जिस चिकेन को आप तुरंत नहीं खा सकें उसको फ्रिज में रख दें।
-
डिब्बा बंद खाद्य पदार्थ के बारे में जानें: अमेरिका में करीब 40% भोजन कभी भी खाए जाने से पहले बर्बाद हो जाते है। रसीला आड़ू, ब्लूबेरी, और यहां तक कि मांस भी डिब्बा बंद और बाद में खपत के लिए भंडारित किया जा सकता है। जो भी आप खाने के लिए खरीदते हैं उसके लिए होशियार रहें। असल में इसे खा लें। भोजन की बर्बादी मतलब पैसों की बर्बादी।
-
अपने उपभोक्ता बिल में कटौती करें: यदि आप करने दें तो बिजली, गैस और अन्य सुविधाएँ आपके मासिक बजट को बुरी तरह प्रभावित करते हैं। तो ऐसा न करें। अपने घर को गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गरम रखने के लिए होशियार रहें। आप प्राकृतिक सौर ऊर्जा को बिजली में बदलने के लिए सौर ऊर्जा पैनल के निर्माण पर विचार कर सकते हैं। अपनी उपयोगिताओं को सीमित रखें और अपने बचाये हुए पैसों को इकठ्ठा होते देखें।
-
घरेलु ऊर्जा खपत का हिसाब रखें: यह आपको पता लगाने में मदद देगा कि आपके घर से कितने डॉलर ऊर्जा क्षति के रूप में बहार जा रहे हैं।
- यदि आप मेहनती किस्म के हैं, तो आप अपनी ऊर्जा खपत का ऑडिट खुद कर सकते हैं। लेकिन इसमें यदि किसी पेशेवर की सेवा लेने की आवश्यकता पड़े तो हिचकिचाएं नहीं। यह आपको करीब 18,000 रुपए से 30,000 रुपए के बीच पड़ेगा, यह सस्ता नहीं है। लेकिन लम्बे समय में ये आपको कहीं ज्यादा बचत करने में मदद करेगा (खासकर यदि आप घर को री-इंसुलेट करने का निर्णय लें)। [६] X रिसर्च सोर्स
-
खाने के लिए शिकार या भोजन की तलाश में जाएँ: आपको गियर और परमिट में निवेश करने की आवश्यकता हो सकती है, लेकिन अगर यह पहले से ही आपके पास हैं तो अपने खुद के भोजन को तलाशने का यह एक सस्ता तरीका है। यदि आप नैतिक रूप से जानवरों की हत्या के खिलाफ हैं तो भोजन के लिए चारा खाना बहुत आसान है और यह निर्भर करता है कि आप कहाँ रहते हैं। यह सुनिश्चित करें की आप बस केवल वह भोजन करें जिसकी उत्पत्ति और गुण के बारे में आप जानते हों। बीमार होने या जहर खा जाना किसी के लिए भी मजेदार नहीं है।
- हिरण का शिकार, बतख या तुर्की का शिकार करें
- मछली पकड़ें
- खाद्य फूल, जंगली मशरूम, या चारे को मंदी में भोजन में के लिए चुनें
- गोरिल्ला बागवानी या अपने स्वयं के ग्रीन हाउस का निर्माण करें
-
सर्वप्रथम स्वयं को भुगतान करें: इसका मतलब है, इससे पहले कि आप अपने वेतन को नए जोड़ी जूते, या गोल्फ क्लब पर उड़ा दें, अपने खाते में पैसा एक तरफ रख दें जिसे आप हांथ न लगा पाएं। ऐसा हर बार करें जब-जब आपको वेतन मिले और फिर अपने खाते को बढ़ता हुआ देखें।
-
बजट बनायें: एक बजट बनायें जिसमे आपके मासिक मूल खर्च शामिल हों और एक तरफ थोड़ा सा पैसा "मौज- मस्ती" के लिए छोड़ दें। अपने बजट से अड़े रहना और प्रत्येक माह कम से कम कुछ पैसे बचाना अमीर बनने के प्रयासों की नींव रखने का एक अच्छा तरीका है।
-
अपनी कार और घर को डाउनग्रेड करें: यदि आप एक घर के बजाये अपार्टमेंट में रह सकें, या अपनी खुद की जगह के बजाये रूममेट्स रख सकें? नयी कार की बजाये पुरानी कार खरीदें और उसका संयम से उपयोग करें? ये हर महीने काफी पैसे बचाने के तरीके हो सकते हैं।
-
ख़र्चों में कटौती करें: अपने अंधाधुन्द खर्चों पर नज़र रखें और उन पर पुनर्विचार करें। उदहारण के लिए, रोज़ सुबह बाहर नाश्ता करना बंद करें। जो आप प्रतिदिन करीब 200 रुपए डिज़ाइनर कॉफ़ी पर खर्च करते हो, सप्ताह के करीब 1,200 रुपए और साल के करीब 62,500 रुपए होते हैं।
-
अपने खर्चों को ट्रैक करें: अपने खर्चों में कटौती के लिए ये बहुत जरूरी है कि आप अपने खर्चों को ट्रैक करें। इसके लिए आप किसी ऍप की सहायता भी ले सकते/ती हैं और इनकी मदद से एक एक पैसा वो आप खर्च कर रहीं हैं या जो आपके पास आ रहा है उसे ट्रैक करें। लगभग 3 महीनों तक लगातार ऐसा करने पर आप ये अच्छे से पता कर पाएंगे कि आपका कितना पैसा कहाँ खर्च हो रहा है।
-
अपने कर वापसी को बुद्धिमानी से खर्च करें: साल 2007 में औसत कर वापसी करीब 1,63,980 रुपए थी। यह एक बड़ी राशि है। इससे आप अपने क़र्ज़ का भुगतान कर सकते हैं या फिर एक आपातकाल कोष बना सकते हैं बजाये किसी ऐसी चीज़ पर खर्च करें जो खरीदने के बाद अपना आधा मूल्य खो दे। यदि आप करीब 1,80,000 रुपए निवेश करते हैं, तो हो सकता है उतने समय में यह दस गुना के रूप बढ़ जाए।
-
अपने क्रेडिट कार्ड से नाता तोड़ें: क्या आप जानते हैं जो व्यक्ति क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हैं वह नगद खर्च करने वालों की तुलना में ज्यादा खर्च करते हैं। नगद राशि को जाते हुए देखना ज्यादा पीड़ादायक है। क्रेडिट कार्ड का उपयोग उतना दर्द नहीं देता। यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड से तलाक लें तब आपको पता लगेगा कि नकदी के साथ भुगतान करने से कैसा लगता है। आप शायद अपनी पैसों की नाव का वजन बचा पाएंगे।
- यदि आप एक क्रेडिट कार्ड बनाए रखते हैं, तो खर्च को कम करने के लिए काम करें। प्रति माह पूरा और समय पर पैसा चुकाने की कोशिश करें। इसका परिणाम ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। कम से कम, विलंब शुल्क से बचने के लिए नियत तिथि से पहले न्यूनतम मासिक भुगतान करें।
विकीहाउ वीडियो: कैसे अमीर बनें
सलाह
- सबसे पहले अपने उच्चतम ब्याज वाले बिलों का भुगतान करें उसके बाद उससे कम ब्याज वाले बिल का भुगतान करें जब तक आप उधारी से मुक्त न हो जाएँ। इस योजना से आपका ब्याज पर खर्च कम होगा। एक वैकल्पिक तरीका यह हो सकता है कि आप अपने छोटे ऋण का भुगतान सबसे पहले करें। यह तरीका आपको अपने छोटे बिलों को खत्म करने से हुई अपनी प्रगति को देखने की अनुमति देगा।
- पैसा बनाने के हर अवसर को देखें। जो वस्तु आपके उपयोग में नहीं आती उन्हें बेच दें, फिर वो चाहे कितनी छोटी ही क्यों न हों।
- अपने क्रेडिट कार्ड के रिकॉर्ड साफ़ रखें। कम क्रेडिट स्कोर के कारण आपको भविष्य में लोन लेने के लिए अर्हता प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है।
- यदि आप अपने आप को किसी महँगी वस्तु के तत्काल परितोषण के लिए पाते हैं तो जल्द ही अपना ध्यान हटाने के लिए किसी कम मूल्य की वस्तु पर लगाएं। डिज़ाइनर सूट या पर्स से दूर आ जाएँ और एक आइसक्रीम कोन खरीदें या मूवी टिकट लें। करीब 480 रुपए का मूवी टिकट करीब 48000 रुपए की सूट से कहीं ज्यादा सस्ता है लेकिन साथ ही आपको वही "सिर्फ तुम्हारे लिए" वाला भाव महसूस करायेगा ।
- पैसा उधार लेना स्वीकार्य है, लेकिन तब जब वह किसी आय उत्पादन के साधन के लिए लिया गया हो।
- खाना घर पर पकाने कि कोशिश करें और दैनिक क्रियाकलाप को स्वयं करें। इस तरह, कपड़े धोने और घरेलू नौकर के रूप में पेशेवर सेवाओं का सेवन न करके आप बहुत सा पैसा बचा सकते हैं।
- कपड़ों की खरीदारी वसंत में या मंदी में करें, अक्सर उस समय अच्छी छूट दी जाती है।
- केवल वो चीज़ें खरीदें जिनकी आपको ज़रुरत है बजाये उसके जिसे आप चाहते हैं। आवेग में आकर खरीदारी बंद करें और जोनेसेस के साथ कैचप खेलना बंद करें। वही चीज़ खरीदें जो वास्तव में आपके लिए आवश्यक है, नाकि जिसे आप केवल चाहते हैं। अपने पैसों के प्रति समझदार बनें- यदि आपको ज़रुरत नहीं तो उसे खरीदें नहीं। समझदारी से चयन करें।
- अपने द्वारा खरीदी सारी वस्तुओं की सूची बनाये और उसके साथ उनकी कीमत लिखें और देखें आपका पैसा कहाँ जा रहा है। अक्सर जो लोग ऐसा करते हैं तो वह चकित हो जाते हैं ये देखकर कि किस तरह वह पैसा खर्च करते हैं।
- यदि आप अक्सर बार और क्लब्स में जाते हैं तो कभी-कभी न भी जाएँ। एक सप्ताह जाएँ और दो सप्ताह न जाएँ।
- मुफ्त के पैसों जैसी कोई चीज़ नहीं, जब तक आपने विरासत में न पाया हो, और फिर भी, आपको इसे बुद्धिमानी से संभालना चाहिए अन्यथा आप इसे खो देंगे। उपरोक्त के रूप में अन्य अपवाद आईआरऐ या 401K में आपके नियोक्ता का हिस्सा है।
- परिवार में एक से अधिक आय होना सिर्फ एक की आय के मुकाबले आपकी वित्तीय स्थिति बेहतर रूप से सुरक्षित करने में मदद करेगा।
- हर रात बिस्तर पर जाने से पहले, अपने अतिरिक्त छुट्टे पैसे (विशेष रूप से सिक्के) एक जार में डालें। करीब एक साल ऐसा करने के बाद आप के सिक्कों में बचाया हुआ कम से कम करीब ९००० रुपए हो सकता है। समय-समय पर इसे बचत खाते में जमा कराएं।
- यदि आप एक व्यवसाय के स्वामी हैं तो जहाँ तक संभव हो अपने निजी ख़र्चों को सीमित रखें और अपनी कंपनी में फिर से निवेश तब तक करते रहें जब तक की आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हो जाते। इस बीच, आपातकालीन कोष में कम से कम छह महीने का मासिक खर्च योगदान करें। इस पैसे को बचत खाते, पूँजी-बाजार खाते या एक बहुत-अल्पकालिक सीडी में रखें।
- यदि कुछ विशेष वस्तु पैसों के लिहाज से आप पर भरी खर्च है (एक नई कार, जबकि आपकी मौजूदा कार ठीक से काम करती है), तो खरीदने से पहले अपने आप को एक महीना इंतज़ार करने के लिए बल दें। यदि यह इतना ही प्रलोभित करने वाला है तो अपने किसी रिश्तेदार या भरोसेमंद दोस्त को पैसे रखने के लिए पूछें। कुछ समय लगाएं और उसकी वास्तविक लागत, फायदे-नुक्सान, तत्काल संतुष्टि बनाम आपकी आकांक्षाओं में आपको वापस क्या मिलेगा, इस पैसे का बेहतर इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
- अपने-आप को स्वयं के द्वारा बने करोड़पतियों से घिरा रखें। यदि आप कर सकते हैं तो वो सारी जानकारी एकत्र करें कि अमीर लोग कैसे बड़ा पैसा बनाते हैं और वो अपनी संपत्ति को बनाये रखने के लिए क्या करते हैं।
- कभी-कभी आपको पैसा बनाने के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है।
- यदि आप भी बहुत जल्द अमीर बनना चाहते हैं तो आपको जोखिम लेना होगा। धीमा और सुरक्षित तरीके से धन जमा करना एक बेहतर दृष्टिकोण है।
- महंगा माल खरीदने के प्रलोभन का विरोध करें। सस्ती वस्तु भी उच्च गुणवत्ता वाली हो सकती हैं, और अपने बटुए पर कड़ा नियंत्रण रखना हमेशा लंबे समय में बड़ा भुगतान करेगा।.
- जब आप कुछ वस्तु खरीदने वाले हों (उदाहरण के लिए कपड़े), तो खरीदने से पहले सोचें "मैं इसे कहाँ पहन सकता हूँ?" यदि आप कम से कम पांच मौके नहीं सोच पाते तो इसे ना खरीदें। यह आपको अनावश्यक वस्तुओं पर पैसा बर्बाद करने से रोकेगा।
- किसी भी व्यापार शुरू करने से पहले उस विचार जो आपको आकर्षित कर रहा है पर पर्याप्त अनुसंधान करें।
रेफरेन्स
- ↑ http://www.marketwatch.com/story/will-social-security-be-there-for-you-2013-07-09
- ↑ http://www.carsdirect.com/used-car-prices/why-does-a-new-car-lose-value-after-its-driven-off-the-lot
- ↑ http://www.askmen.com/money/career_150/177c_career.html
- ↑ http://www.askmen.com/money/career_150/177c_career.html
- ↑ http://www.askmen.com/money/career_150/177c_career.html
- ↑ http://www.foxbusiness.com/personal-finance/2012/04/18/home-energy-audits-worth-cost/
विकीहाउ के बारे में
इस फाइनेंशियल दुनिया में आपको कुछ भी ऐसा गारंटीड या फिक्स नहीं मिलेगा जो आपको रातो रात अमीर बना सके। ज्यादातर लोगो के लिए सबसे अच्छा उपाय यही है कि आप अपनी इनकम और खर्चों के सामंजस्य को साथ में ले कर चलें और ये निर्धारित करें कि आपकी इनकम समय के साथ बड़ती चले। अब अपनी इनकम को बड़ाने के लिए ज़रूरी है कि आप सही जगह निवेश करें और अपने पैसे को बड़ायें, साथ ही ये सुनिश्चित करें कि क़र्ज़ हमेशा कम से कम हो या फिर हो ही न। क़र्ज़ से दूर ही रहें या इससे बचें और सही मायनो में यह पैसा बचाने का सबसे अच्छा उपाय भी है। अमीर बनने की सबसे पहली सीढ़ी है अच्छा पैसा कमाना और सही जगह निवेश करना, और यह आप कई तरीकों से कर सकते हैं। जीवन की शुरुआत में ही अच्छी शिक्षा प्राप्त करना, उसके बाद हायर स्टडीज की ओर रुख करना, और इसके बाद अच्छी जॉब पाना इसका एक भाग है, या फिर हायर स्टडीज के बाद बिजनेस करना भी एक सही ऑप्शन है। हमेशा याद रहे की जहाँ तक हो सके उधार लेने से बचें, खासकर क्रेडिट कार्ड जिसमें आपको बहुत ज्यादा ब्याज देना पड़ता है। यदि आपके ऊपर किसी भी तरह का क़र्ज़ है, खासकर क्रेडिट कार्ड का तो आप कोशिश करें कि उसको जल्दी से जल्दी चुका कर खत्म कर दें। जैसे-जैसे आप अपनी इनकम और सेविंग को इकठ्ठा करते हैं तो ध्यान रहे की आप अपना पैसा सही जगह इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका सही उपयोग कर रहे हैं। जितना हो सके उतना फिजूल खर्ची से बचें, अपनी खून पसीने की कमाई को बचा कर रखें और पैसे का सही उपयोग करे। हमेशा पैसा खर्च करने से पहले अपनी सेलरी का कुछ हिस्सा बचत और इंवेस्टमेंट्स के लिए बचा कर रखें। इसके बाद ही आप बचे हुए पैसों को खर्च करने का विचार कर सकते हैं। इंवेस्टमेंट्स पर्पज़ से 80C के अंतर्गत EPF या PPF बहुत अच्छे ऑप्शन हैं जो आपके पैसे को टैक्स फ्री बनाते हैं, अपनी सेविंग्स का कुछ हिस्सा इनमें भी डालें क्योंकि ये न सिर्फ आपके पैसे को टैक्स फ्री बनाते हैं बल्कि इनसे आपकी पूंजी भी जमा होती है। अपने सभी इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस का सही चुनाव करें और ये सुनिश्चित करें कि आपका पैसा सही जगह लगा हुआ है, इसके लिए आप कम शुल्क वाले म्यूच्यूअल फंड्स में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसके लिए आप निफ़्टी-बीस (Nifty BeES) और ETF या एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में भी निवेश कर सकते है। अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आप रिटायरमेंट-फंड्स (retirement funds) में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं जो स्टॉक्स यानि equity market और बॉन्ड्स यानि debt market में सामंजस्य स्थापित करते हैं और समय के हिसाब से आपके पैसे को बड़ाते और घटाते हैं। हालाँकि, इसकी कोई गारंटी नहीं है कि इन स्टेप्स को फॉलो कर आप अमीर बन ही जाएँगे लेकिन ये कुछ बातें अगर आप याद रखें और इन बताये गए रास्तों पर चलें तो बेशक ही आप एक अच्छा पैसा बना सकते हैं और जल्दी ही अमीर बनने के साथ साथ अपनी जिम्मेदारियों से भी मुक्त हो सकते हैं।