आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक आईना बनाने के लिए, एक पिक्चर फ्रेम से ग्लास पैनल निकालें और उसे रबिंग अल्कोहल से अच्छी तरह से साफ कर लें। फिर, पैनल को एक मिरर-इफेक्ट स्प्रे पेंट (mirror-effect spray paint) से स्प्रे करें, इसे सूखने दें और आईने को वापस फ्रेम में लगाएँ। आईने ड्रेसर्स, वेनिटी और बाथरूम सिंक के ऊपर एक जरूरी फिक्सचर होते हैं। कभी-कभी, ऐसा हो सकता है कि आप जैसा चाहें, आपको वैसा आईना न मिले, फिर चाहे ऐसा इसलिए, क्योंकि आपको एक सही साइज नहीं मिला या फिर आपको उसकी डिजाइन पसंद नहीं आया। आपको जो पसंद नहीं आया, उसके साथ में समझौता करने की बजाय, आप चाहें तो पिक्चर फ्रेम के ग्लास पैनल से और स्पेशल मिरर इफेक्ट स्प्रे पेंट की मदद से अपना खुद का आईना भी बना सकते हैं। मिरर-इफेक्ट स्प्रे पेंट, स्टैंडर्ड सिल्वर स्प्रे पेंट के मुक़ाबले ज्यादा ग्लॉसी और ज्यादा रिफ्लेक्टिव होता है, जो यूनिक मिरर तैयार करने के लिए इसे आइडियल बना देता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक बेसिक मिरर बनाना (Making a Basic Mirror)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ऐसे पिक्चर फ्रेम को चुनें, जिसका डिजाइन आपको पसंद है। फ्रेम को उल्टा पलटें और पीछे के पैनल को निकालें। सभी इन्सर्ट पेपर को हटा दें, फिर ग्लास पैनल को निकालें। फ्रेम की कार्डबोर्ड बैकिंग को सेव करें। हालांकि; आपको बाद में सभी चीजों को वापस लगाना होगा। [१]
  2. एक सॉफ्ट कपड़े या पेपर टॉवल को रबिंग अल्कोहल से गीला करें, फिर उसे ग्लास के दोनों साइड्स पर पोंछें। ऐसा करना इसलिए जरूरी है, क्योंकि ये उन सभी ऑयल को हटा देगा, जो शायद पेंट को चिपके रहने से रोक सकता है। [२]
    • ग्लास पैनल पर उँगलियों के निशान पड़ने से रोकने के लिए उसे अब से किनार पर पकड़कर काम करें।
  3. अगर आप बाहर कहीं खुले में काम करते हैं, तो ये सबसे अच्छा रहेगा, लेकिन खुली हुई खिड़की वाला एक बड़ा रूम भी ठीक रहेगा। अपनी वर्क सरफेस को प्रोटेक्ट करने के लिए ग्लास के नीचे न्यूज़पेपर या सस्ते, प्लास्टिक टेबलक्लॉथ के जैसी किसी चीज को रख लें।
    • ग्लास को कुछ ऐसे केन के ऊपर उठाने के बारे में विचार करें, जिन सभी का साइज एक जैसा हो। ये पेंट को ग्लास के नीचे लीक होने से रोके रखेगा। [३]
  4. मिरर-इफेक्ट स्प्रे पेंट के केन को शेक करें या हिलाएँ: मिरर-इफेक्ट स्प्रे पेंट के एक केन को खरीद लें। इन्हें ज़्यादातर होम इम्प्रूवमेंट स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। केन पर ऊपर "mirror-effect," "mirror-finish," या "transform(s) into a mirror" लिखा रहना चाहिए। केन को लेबल पर रिकमेंड किए टाइम, लगभग 20 से 30 सेकंड तक के लिए शेक करें। [4]
    • रेगुलर स्प्रे पेंट का इस्तेमाल न करें, फिर चाहे उसका कैप चमकीला ही क्यों न दिख रहा हो। ये एक सी चीज नहीं है और ये काम नहीं करेगा।
  5. पेंट के 5 लाइट कोट्स अप्लाई करें, हर एक को सूखने का टाइम देते जाएँ: केन को ग्लास से 8 से 10 इंच (20 से 25 cm) दूर रखें। साइड से साइड स्वीपिंग मोशन का इस्तेमाल करते हुए, स्प्रे पेंट का एक लाइट कोट लगाएँ। करीब 1 मिनट के लिए इसके सूखने का इंतज़ार करें, फिर एक दूसरा कोट लगाएँ। जब तक कि ग्लास ओपेक या अपारदर्शी नहीं हो जाता, तब तक के लिए इस स्टेप को रिपीट करते रहें। आपको करीब टोटल 5 कोट्स की जरूरत पड़ेगी। [5]
    • अपने हाथ को ग्लास के नीचे रखकर उसकी ट्रांसपरेंसी को चेक करें। अगर आप अपने हाथ को देख पा रहे हैं, तो ये अभी ठीक से ओपेक नहीं हुआ है।
    • एक या दो मोटे कोट्स लगाने की बजाय कई सारे पतले कोट्स लगाना ज्यादा बेहतर होता है। इसमें शायद ज्यादा टाइम लग जाएगा, लेकिन फिनिश अच्छी मिलेगी।
    • आप ग्लास पैनल के केवल एक साइड पर पेंट लगाएंगे, न कि दोनों तरफ।
  6. इसमें कितना टाइम लगेगा, ये उस एरिया पर डिपेंड करेगा, जहां आप रहते हैं; एरिया जटना ज्यादा ठंडा होगा, इसे सूखने में उतना ही ज्यादा टाइम लगेगा। हालांकि, आमतौर पर, करीब 10 मिनट तक इंतज़ार करने की उम्मीद करें। [6]
  7. ग्लास को पेंट किए साइड को आपकी तरफ फेस करके फ्रेम में इन्सर्ट करें: फ्रेम को टेबल पर फेस डाउन करके रखें, फिर ग्लास पैनल को अंदर सेट करें। सुनिश्चित करें कि पेंट नहीं हुआ साइड नीचे फेस किए है और पेंट किया साइड ऊपर फेस किए है। इस तरह से, जब आप फ्रेम को उल्टा करेंगे, तब पेंट आपको ग्लास में से दिखाई देगा। ग्लास इसे उखड़ने या स्क्रेच होने से बचाए रखेगा। [7]
  8. आपने जिस बैक पैनल को अभी निकाला था, उसे वापस उसके फ्रेम में इन्सर्ट करें। हुक्स को उनकी जगह पर स्लाइड करें, ताकि ये गिर न जाएँ, फिर फ्रेम को ऊपर पलट दें। आपका आईना अब यूज करने के लिए रेडी है!
    एक्सपर्ट टिप

    Peter Salerno

    इंस्टॉलेशन एक्सपर्ट
    पीटर सालेर्नो हुक इट अप इंस्टालेशन के मालिक हैं, जो एक प्रोफेशनल इंस्टॉलेशन कंपनी है, जो 10 वर्षों से शिकागो के आसपास आर्ट और आर्ट से सम्बंधित दूसरी चीज़ों को लगा रही है। पीटर को रेजिडेंशियल, कमर्शिअल, स्वास्थ्य देखभाल और हॉस्पिटैलिटी में कला और अन्य माउंटेबल वस्तुओं को स्थापित करने का 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है।
    Peter Salerno
    इंस्टॉलेशन एक्सपर्ट

    अगर आप आईने को दीवार पर नहीं लगा पा रहे हैं, तो एक क्लीट सिस्टम (Cleat system) ट्राई करें। एक क्ले सिस्टम हैवी चीजों के लिए काम करता है और ये एक Z बार की तरह या एक निकले हुए एल्यूमिनियम क्लीट की तरह होता है। आपको एक 35 kg के आईने को आधे इंच ड्राईवॉल पर नहीं लटकाना होगा, बस आप जहां चाहें इसे वहाँ सेंटर करें, लेकिन आप एक क्लीट सिस्टम यूज कर सकते हैं।

विधि 2
विधि 2 का 2:

एक हॉन्टेड मिरर बनाना (Making a Haunted Mirror)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बैक पैनल को फ्रेम से निकालें, फिर उसके अंदर मिले उसके पेपर को हटा दें। फ्रेम, बैक पैनल और ग्लास पैनल को अलग रख लें। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, एक ओर्नेट फ्रेम (ornate frame) यूज करें। हालांकि, कलर के बारे में फिक्र न करें; आप इसे कभी भी पेंट कर सकते हैं।
    • ये तरीका ठीक बेसिक मिरर मेथड की तरह होता है, बस इसमें एक हल्का सा ट्विस्ट है: जिसमें ग्लास के अंदर एक हॉन्टेड चेहरा फंस गया है!
  2. क्योंकि ये एक हॉन्टेड मिरर होगा, इसलिए आप इसमें डर वाले फ़ैक्टर को भी एड कर सकते हैं। केन को पहले शेक करें, फिर इसे फ्रेम से 8 से 10 इंच (20 से 25 cm) दूर पकड़कर रखें। पेंट के 2 पतले कोट लगाएँ, हर एक को सूख जाने दें। फ्रेम को एक साइड रखें, ताकि ये पूरी तरह से सूख जाए।
    • सुनिश्चित करें कि आप एक अच्छे हवा वाले एरिया में, अच्छा होगा कि घर के बाहर काम कर रहे हैं।
    • ब्लैक पेंट अच्छा दिखेगा, लेकिन आप चाहें तो एक दूसरे कलर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
    • अगर फ्रेम अभी ज्यादा डरावना नहीं लग रहा है, तो उस पर हॉट ग्लू से कुछ स्पाइडर्स चिपका दें। ब्लैक, पर्पल या ब्लड-रेड राइनस्टोन भी एक डरावनी फील देंगे।
  3. रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करके ग्लास पैनल को साफ करें: एक पेपर टॉवल या सॉफ्ट कपड़े को रबिंग अल्कोहल से सोखें, फिर इसे पैनल के दोनों साइड पर पोंछने के लिए यूज करें। अब से ग्लास पैनल को साइड किनार से हैंडल करें, नहीं तो आप उस पर अपनी उँगलियों के निशान या ऑयल छोड़ देंगे, जो पेंट को चिपकने से रोक सकता है। [8]
  4. एक डार्क बैकग्राउंड के साथ, एक स्पूकी, ब्लैक एंड व्हाइट पोर्ट्रेट की तलाश करें: पुराने, विक्टोरियन फोटोग्राफ इसमें खास अच्छी तरह से काम करती है। आप चाहें तो एक भूत, जॉम्बी या स्केलेटन जैसी एक फोटो भी प्रिंट कर सकते हैं। आपको इसे ऐसा दिखाना है, जैसे आईने के अंदर एक इंसान है, इसलिए इसे बहुत ध्यान से चुनें! [9]
    • इमेज को आपके ग्लास पैनल से थोड़ा छोटा होना चाहिए।
  5. इमेज की दो कॉपी प्रिंट करें, जिनमें से एक को रिजर्व करके रखें: पहले इमेज को प्रिंट कर लें। फिर, उसे एक इमेज एडिटिंग प्रोग्राम पर डाउनलोड करें। इमेज को सिलेक्ट करें, फिर इमेज को लेफ्ट या राइट फ्लिप करने के लिए एक एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करें। ये पूरा होने के बाद दूसरी इमेज को प्रिंट कर लें।
    • ज़्यादातर कंप्यूटर Paint (विंडोज के लिए) के जैसे फ्री इमेज एडिटिंग प्रोग्राम के साथ में आते हैं। आप चाहें तो एक इमेज एडिटिंग वैबसाइट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  6. ग्लास पैनल को इमेज पर सेट करें, फिर पेपर को किनार पर टेप के साथ में सिक्योर कर दें। आप केवल ग्लास पैनल के कुछ पार्ट को ही पेंट करेंगे। वो पार्ट, जिन्हें आप खाली छोड़ते हैं, वो स्पूकी इमेज को दिखने में मदद करेगा। रिवर्स इमेज को ग्लास पर टेप करना, आपको ये समझने में मदद करेगा कि आपको कौन से पार्ट्स को खाली छोड़ना है। [10]
  7. ग्लास पैनल को ऊपर पलटें और मिरर-इफेक्ट स्प्रे पेंट की एक पतली कोट अप्लाई करें: ग्लास को पलटें, ताकि टेप की हुई इमेज पीछे की ओर आ जाए। पूरे ग्लास पैनल के ऊपर मिरर-इफेक्ट स्प्रे पेंट की एक सिंगल कोट लगाएँ। केन को ग्लास से 8 से 10 इंच (20 से 25 cm) दूर पकड़ें और साइड से साइड स्वीपिंग मोशन का इस्तेमाल करें। आपको अभी भी इसमें से इमेज दिखाई देना चाहिए। [11]
    • ये स्टेप आपकी इमेज को एक मिरर के जैसी चमक देगा। अगर आपकी इमेज बहुत डार्क है, तो लाइट कोट इसे और भी ज्यादा डार्क कर देगी। इस मामले में, इस स्टेप को छोड़ दें और अगले स्टेप पर पहुँच जाएँ।
    • आपको मिरर-इफेक्ट स्प्रे पेंट या मिरर-फिनिश स्प्रे पेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा लेबल पर लिखा होना चाहिए। रेगुलर स्प्रे पेंट न यूज करें, फिर चाहे इसका कैप कितना भी शाइनी ही क्यों न हो; ये काम नहीं करेगा।
  8. डिसाइड करें कि आप इमेज के किस पार्ट को मिरर में दिखाना चाहते हैं: एक पूरा चेहरा या फिर केवल स्क्रीम करता हुआ चेहरा? हाथ पकड़ने के बारे में क्या खयाल है? इन एरिया को अवॉइड करने का खयाल रखते हुए, ग्लास पैनल को स्प्रे करें। अगला कोट अप्लाई करने से पहले हर एक कोट को 1 मिनट के लिए सूखने दें। टोटल करीब 5 पतले कोट्स यूज करने का प्लान करें। [12]
    • सुनिश्चित करें कि आप ग्लास पैनल के काफी हिस्से को कवर करते हैं, ताकि ये अभी भी सामने से ठीक एक आईने के जैसा दिखे!
    • अगर आप ऐसे कुछ एरिया को ओवरलेप कर कर भी देते हैं, जिन्हें आप खाली रखना चाहते थे, तो घबराएँ नहीं। ये आपके आईने को और भी असली जैसा दिखने में मदद करेगा।
  9. टेप की हुई इमेज को पूरा निकालने के पहलेपेंट को पूरा सूख जाने दें: पेंट को सूखने में कितना टाइम लगेगा, ये इस बात पर डिपेंड करेगा कि आप कहाँ रहते हैं; मौसम जितना गरम होगा, ये उतना तेजी से सूखेगा। जैसे ही पेंट सूख जाए, ग्लास को ऊपर पलटें और टेप की हुई इमेज को निकाल दें। इमेज को हटा दें, ताकि आप अगले स्टेप में कौन सी सही है, को लेकर कनफ्यूज होने से बच जाएँ। [13]
    • पेंट को पूरा सूखने में करीब 1 घंटे का टाइम लग जाएगा।
  10. ग्लास पैनल को फ्रेम में, पेंट साइड को ऊपर करके सेट करें: फ्रेम को उल्टा पलटें, ताकि अंदर का भाग आपकी ओर फेसिंग हो। ग्लास पैनल को फ्रेम पर पेंट किए साइड को आपकी तरफ फेस किया रखकर सेट करें। ये बहुत जरूरी होता है। [14]
    • परेशान न हों, आखिर में पेंट ग्लास में से दिखाई देगा। ग्लास पेंट को प्रोटेक्ट करेगा और उसे चमकीला बना देता है।
  11. डरावनी इमेज को, फेस डाउन करके इन्सर्ट करें, फिर फ्रेम को बंद करें: स्पूकी इमेज को फेस डाउन करके पेंट किए ग्लास के ऊपर सेट करें। सुनिश्चित करें कि ये सही तरीके से रखी गई है, फिर फ्रेम के बैक पैनल को टॉप पर रखें। हुक्स को वापस उसकी जगह पर स्लाइड कर दें। [15]
    • अगर इमेज सही तरीके से ओरिएंट नहीं है, तो आप जिन पार्ट्स को दिखाई देना चाहते हैं, वो पेंट से कवर हो जाएगी।
  12. फ्रेम को पलटें और उसे ऊपर टांगें या फिर टेबल पर खड़ा करें। पेंट और इमेज ग्लास में से दिखाई देगा। पेंट इसे रिफ्लेक्टिव बना देगा, ठीक एक आईने के जैसा, लेकिन स्पूकी इमेज उन पैच में से दिखाई देगी, जिन्हें आप ने खाली छोड़ा है! [16]
    • एक कोने पर एक नकली मकड़ी का जाला रखें, फिर जाले के दूसरे सिरे को फ्रेम के पीछे या फिर टेबल की इमेज पर अटेच कर दें।

सलाह

  • मिरर-इफेक्ट स्प्रे पेंट को आप किसी भी आर्ट और क्राफ्ट स्टोर से, साथ में ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
  • अगर आपके कोट्स बहुत पतले हैं, तो आपको शायद स्प्रे पेंट के 5 से ज्यादा कोट्स की जरूरत पड़ेगी। जब तक कि ग्लास अपारदर्शी नहीं हो जाता, तब स्प्रे पेंट के कोट्स एड करते जाएँ।
  • ग्लास पैनल्स सबसे सही काम करेंगे, लेकिन आप चाहें तो प्लास्टिक वाले का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • अगर आपको फ्रेम का कलर पसंद नहीं आता है, तो आप ग्लास को वापस लगाने के पहले उस पर स्प्रे पेंट भी कर सकते हैं।
  • इन तरीकों को आप बिना फ्रेम वाले एक रेगुलर ग्लास पैनल पर ट्राई कर सकते हैं, लेकिन आपको आईने के पीछे भाग के साथ में बहुत सावधानी रखें। अगर पेंट स्क्रेच हो जाता या चिप हो जाता है, तो सारे इफेक्ट को बर्बाद कर देगा।
  • हो सकता है कि आपको आईने को काटने की जरूरत महसूस हो, जिसे बस कुछ सिम्पल टूल्स की मदद से आराम से किया जा सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

एक बेसिक मिरर बनाना

  • ग्लास पैनल के साथ पिक्चर फ्रेम
  • मिरर-इफेक्ट स्प्रे पेंट
  • रबिंग अल्कोहल

एक हॉन्टेड मिरर बनाना

  • ग्लास पैनल के साथ ओर्नेट पिक्चर फ्रेम
  • मिरर-इफेक्ट स्प्रे पेंट
  • ग्लॉसी ब्लैक स्प्रे पेंट (ऑप्शनल, फ्रेम के लिए)
  • रबिंग अल्कोहल
  • ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटोग्राफ
  • टेप
  • जेमस्टोन और/या फेक स्पाइडर्स (ऑप्शनल)
  • हॉट ग्लू (ऑप्शनल, जेमस्टोन और/या फेक स्पाइडर्स)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७६१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?