आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको इंस्टाग्राम के कई अलग-अलग टैगिंग फीचर्स (tagging features) का इस्तेमाल करना सिखाएगी, जिससे आपका फीड (feed) और भी ज्यादा सोशल बन सके। आप चाहें तो अपने पोस्ट को बाकी के लोगों के द्वारा सर्च करना आसान बनाने के लिए, आपके फ़ोटोज़ में मौजूद लोगों को उनके यूजरनेम (@) टैग से आइडेंटिफाई कर सकते हैं, या फिर हैश टैग (# के साथ शुरू होने वाले कीवर्ड) का यूज करें।

विधि 1
विधि 1 का 5:

नए फोटो में किसी को टैग करना (Tagging Someone in a New Photo)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपकी स्क्रीन पर या एप लिस्ट में एक मल्टी-कलर कैमरा आइकॉन लिए एक एप होता है।
    • इस टाइप की टैगिंग हैशटैग से अलग होती है, क्योंकि इसमें किसी पोस्ट में सीधे तौर पर दूसरे यूजर को आइडेंटिफाई किया गया होता है।
  2. ये स्क्रीन के बॉटम सेंटर एरिया में रहता है।
  3. या, अगर आप चाहें, तो इंस्टाग्राम के बिल्ट-इन कैमरा से तुरंत एक फोटो खींचने के लिए Photo पर टैप करें।
    • वीडियो पोस्ट में किसी को टैग करना पॉसिबल नहीं होता। [१]
  4. अगर आप अपनी फोटो को एडजस्ट नहीं करना चाहते हैं, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं।
  5. पर टैप करें: ये स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में रहेगा।
  6. टैप करें।
  7. फोटो के किसी पार्ट पर आपके टैप करने पर टैग नजर आने लगेंगे। [२]
  8. जैसे ही इंस्टाग्राम आपके द्वारा टैग किए जा रहे पर्सन की पहचान कर लेगा, उनका नाम सर्च रिजल्ट में दिखना शुरू हो जाएगा।
  9. उनका नाम आपके टैप किए एरिया के ऊपर दिखाई देना शुरू हो जाएगा। अगर आपकी इच्छा हो, तो आप इसे ड्रैग करके फोटो के किसी दूसरे पार्ट पर भी लेकर जा सकते हैं।
    • अगर आप फोटो में और भी लोगों को टैग करना चाहते हैं, तो बस फोटो पर टैप करें और ठीक पहले की तरह ही उनके नेम को सर्च करें।
  10. पर टैप करें: ये स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर में होगा।
  11. अगर आप अपनी फोटो के साथ कोई भी टेक्स्ट शामिल नहीं करना चाहते हैं, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं।
  12. पर टैप करें: ये स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर में होगा। आपकी टैग की हुई फोटो अब आपके फॉलोअर्स के फीड में नजर आना शुरू हो जाएगी।
    • वो इंसान या लोग, जिन्हें टैग किया गया है, उन्हें आपकी फोटो में टैग किए जाने का नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 5:

किसी मौजूदा फोटो में किसी को टैग करना (Tagging Someone in an Existing Photo)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपकी स्क्रीन पर या एप लिस्ट में एक मल्टी-कलर कैमरा आइकॉन लिए एक एप होता है।
    • इस टाइप की टैगिंग हैशटैग से अलग होती है, क्योंकि इसमें किसी पोस्ट में सीधे तौर पर दूसरे इंस्टाग्राम यूजर को आइडेंटिफाई कर लिया जाता है।
  2. ये इंस्टाग्राम के बॉटम राइट कॉर्नर में मौजूद वो आइकॉन होता है, जो किसी इंसान के सिर की तरह दिखाई देता है।
  3. आप जिस फोटो को टैग करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।
  4. (एंड्रॉयड) या (आईफोन) पर टैप करें: ये फोटो के टॉप-राइट कॉर्नर में रहता है। [३]
  5. पर टैप करें।
  6. पर टैप करें: ये फोटो के बॉटम में ही मौजूद होता है।
  7. फोटो के किसी पार्ट पर आपके टैप करने पर टैग नजर आने लगेंगे।
  8. जैसे ही इंस्टाग्राम आपके द्वारा टैग किए जा रहे पर्सन की पहचान कर लेगा, उनका नाम सर्च रिजल्ट में दिखना शुरू हो जाएगा।
  9. उनका नाम आपके टैप किए एरिया के ऊपर दिखाई देना शुरू हो जाएगा। अगर आपकी इच्छा हो, तो आप इसे ड्रैग करके फोटो के किसी दूसरे पार्ट पर भी लेकर जा सकते हैं।
    • अगर आप फोटो में और भी लोगों को टैग करना चाहते हैं, तो बस फोटो पर टैप करें और ठीक पहले की तरह ही उनके नेम को सर्च करें।
  10. पर टैप करें: ये स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में रहेगा।
  11. पर टैप करें: ये दूसरा “Done” आपके किए चेंजेस को सेव कर देगा। फोटो अब टैग हो जाएगी।
    • वो इंसान या लोग, जिन्हें टैग किया गया है, उन्हें आपकी फोटो में टैग किए जाने का नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 5:

किसी को कमेन्ट में टैग करना (Tagging Someone in the Comments)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस पोस्ट पर जाएँ, जिसे आप किसी फ्रेंड को दिखाना चाहते हैं: कमेन्ट सेक्शन में अपने किसी भी फ्रेंड का यूजरनेम लिखना (जिसे “मेंशन/mention” भी बोला जाता है) उनके अटेन्शन को किसी इंट्रेस्टिंग पोस्ट पर खींचकर लाने का एक आसान तरीका होता है। ऐसा करने से आपके फ्रेंड को एक नोटिफिकेशन पहुँच जाता है, जिससे वो उस पोस्ट को देख सकते हैं। [४]
    • यूजरनेम टैग्स की शुरुआत एक “@” सिंबल से होती है और “@username” इस तरह के फ़ारमैट को फॉलो करते हैं।
    • अगर वो पोस्ट प्राइवेट हुआ, तो आपके फ्रेंड उस पोस्ट को नहीं देख पाएंगे (बशर्ते वो खुद भी उस अकाउंट को फॉलो न करते हों)।
  2. ये उस फोटो या वीडियो के नीचे मौजूद एक बबल होता है, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
  3. इंस्टाग्राम पहले यूजर्स को कमेन्ट में “@yourfriendsname” टाइप करके लोगों को टैग करने देता था, लेकिन अब इससे एक डाइरैक्ट मेसेज जाता है। आपको “@username” टैग के अलावा और किसी चीज से, जैसे कि एक स्पेस या फिर और किसी दूसरे वर्ड के साथ में कमेन्ट की शुरुआत करना होगी।
  4. टाइप करें: अगर आपको उनका सही नाम नहीं पता है, तो तब तक टाइप करते रहें, जब तक कि ये आपको सर्च रिजल्ट्स में नजर न आ जाए। इसके सामने दिखने पर आप उसे टैप करके ऑटोमेटिकली एड कर सकते हैं।
  5. ये आइकॉन एक पेपर एयरप्लेन की तरह दिखता है और ये स्क्रीन के बॉटम राइट कॉर्नर में रहता है। ये आपके कमेन्ट को पोस्ट कर देगा और आपके टैग किए फ्रेंड को उसे टैग किए जाने का नोटिफिकेशन पहुँच जाएगा।
विधि 4
विधि 4 का 5:

हैशटैग एड करना (Adding Hashtags)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक हैशटैग शुरुआत में लिखा जाने वाला एक कीवर्ड “#” (जैसे #puppy) है, जो कॉमन सब्जेक्ट शेयर करने वाले फ़ोटोज़ या वीडियोज को लिंक करता है। आपके फोटो और वीडियो के कैप्शन में हैशटैग एड करना, इंस्टाग्राम पर अपनी पसंद की चीजों को सर्च करने वाले लोगों के लिए इन्हें ढूँढना आसान बना देगा।
    • जैसे, अगर आप किसी फोटो के कैप्शन में #puppy टाइप करते हैं, तो इंस्टाग्राम पर "puppy" को सर्च करने वाला इंसान, इसी हैशटैग का इस्तेमाल करने वाली दूसरी पिक्चर्स के साथ में इसे भी पाएगा।
    • यूजरनेम टैग्स (जैसे कि, “@username”) फोटो में नजर आने वाले लोगों या कंपनी को आइडेंटिफाई करता है। ये हैशटैग्स से अलग होते हैं।
  2. ये आपकी स्क्रीन पर या एप लिस्ट में एक मल्टी-कलर कैमरा आइकॉन लिए एक एप होता है।
  3. आप आपके किसी भी नए या मौजूदा इंस्टाग्राम पोस्ट पर हैशटैग को कैप्शन फील्ड में लिखकर टैग कर सकते हैं। यहाँ पर इसे करने का तरीका बताया गया है:
    • अगर आप पहले से पोस्ट किए फोटो या वीडियो के लिए कर रहे हैं: उस पोस्ट पर जाएँ और उसके टॉप राइट कॉर्नर पर ⋯ (आईफोन) या ⁝ (एंड्रॉयड) पर टैप करें, फिर Edit सिलेक्ट करें।
    • जब कोई नई फोटो या वीडियो को पोस्ट करें: स्क्रीन के बॉटम सेंटर कॉर्नर पर + टैप करें, फिर अपलोड करने के लिए एक फोटो या वीडियो को सिलेक्ट करें। अगर चाहें तो इफ़ेक्ट्स एड करें, फिर स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर Next टैप करें।
  4. आपकी फोटो से जुड़े किसी भी कीवर्ड के पहले बस हैश सिंबल (#) टाइप करें। आपके हैशटैग्स आपकी फोटो के नीचे भी नजर आ सकते हैं या फिर आप चाहें तो उन्हें एक सेंटेन्स में ब्लेन्ड कर सकते हैं। यहाँ पर अपने कैप्शन में हैशटैग्स को शामिल करने के कुछ आइडिया दिए हैं: [५]
    • फोटो का सब्जेक्ट: आप गार्डन में बैठी या लेटी हुई अपनी बिल्ली की पिक्चर के लिए #garden" जैसा कोई कैप्शन यूज कर सकते हैं।
    • लोकेशन: इंस्टाग्राम के कुछ सबसे पॉपुलर सर्च में कुछ खास लोकेशन शामिल हैं। ऐसा कुछ “#mybed, ” “Pic of my #holidays in #Phuket #Thailand #Asia” या “Nothing beats my favorite latte from #Stumptown #PDX" जैसा कुछ ट्राई करके देखें।
    • फोटो टेक्निक्स: फोटो को तैयार करने में इस्तेमाल हुए एप्स, फिल्टर्स या स्टाइल का हैशटैग, जैसे कि #iPhone7, #hipstamatic, #blackandwhite, #nofilter, फोटोग्राफर्स को पसंद आएगा।
    • इवेंट्स: अगर आप और आपके फ्रेंड्स किसी एक ही इवेंट की फ़ोटोज़ शेयर करना चाहते हैं, तो फिर सभी फ़ोटोज़ के ऊपर यूज करने के लिए एक हैशटैग बना लें। जैसे, अगर हर कोई अपनी फोटो को #sarah30thbirthday एक पार्टी टैग देगा, तो फिर आपके लिए इमेज की तलाश करना आसान हो जाएगा।
    • आइडेंटिटी: ऐसे लोगों के द्वारा आपकी तलाश को आसान बनाएँ, जो भी आप ही की तरह कॉमन चीजें, जैसे कि #redheads, #latinas, #lgbt, #borninthe80s, #teambeyonce शेयर करते हैं।
    • जो भी ट्रेंड हो रहा है, उसके बारे में जानकारी रखें। पॉपुलर हैशटैग्स पाने के लिए “most popular Instagram hashtags” के लिए एक ऑनलाइन सर्च करें या फिर http://www.tagblender.net जैसी साइट पर जाकर देखें।
  5. टैप करें: अगर आप किसी मौजूदा पोस्ट को एडिट कर रहे हैं, तो बस स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद चेकमार्क पर टेप करें। आपकी फोटो और वीडियो अब हैशटैग के जरिए सर्च हो सकेंगे।
    • उस हैशटैग के साथ में पोस्ट होने वाले बाकी के सारे पोस्ट को देखने के लिए, आपके फोटो के नीचे के हैशटैग पर टैप करके देखें।
    • अगर आपकी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल प्राइवेट है, तो आपकी हैशटैग फोटो केवल आपको फॉलो करने वाले लोगों को ही दिखाई देगी।
विधि 5
विधि 5 का 5:

हैशटैग सर्च करना (Searching by Hashtag)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपकी स्क्रीन पर या एप लिस्ट में एक मल्टी-कलर कैमरा आइकॉन लिए एक एप होता है।
  2. ये स्क्रीन में नीचे एक मैग्निफ़ाइंग ग्लास आइकॉन जैसा होता है।
    • आप चाहें तो किसी हैशटैग की सारी फ़ोटोज़ को देखने के लिए किसी भी फोटो के कैप्शन में हैशटैग पर टैप भी कर सकते हैं।
  3. ये स्क्रीन में सबसे ऊपर रहता है।
  4. टैप करें: ये सर्च बॉक्स के नीचे रहता है।
  5. जब आप टाइप करेंगे, इंस्टाग्राम आपकी सर्च से मैच होते हुए हैशटैग्स देगा।
    • जैसे, अगर आपने वर्ड “kitten” टाइप किया, तो आपको #kitten, #kittensofinstagram, #kitteh, #kittenoftheday, बगैरह के लिए रिजल्ट्स मिलेंगे।
    • हर एक रिजल्ट आपको दिखाएगा कि कितनी फोटो इसी हैशटैग को यूज करती हैं (जैसे, #kittensofinstagram के नीचे “229, 200” दिखने का मतलब कि इसी हैशटैग वाली 229, 200 फ़ोटोज़ मौजूद हैं)।
  6. इस टैग की फ़ोटोज़ को देखने के लिए हैशटैग पर टैप करें।

सलाह

  • अपनी फ़ोटोज़ को ज्यादा ही टैग करने की वजह से आपका कमेन्ट बहुत लंबा और बोरिंग हो जाता है और यूजर्स भी फिर उन्हें पढ़ने की तकलीफ नहीं उठाएंगे। अपनी टैगिंग को एक फोटो के लिए केवल 2 से 3 टैग्स तक ही सीमित करने की कोशिश करें।
  • हैशटैग में लैटर, नंबर और डैश भी शामिल किए जा सकते हैं। इनमें स्पेस या स्पेशल सिंबल को शामिल नहीं किया जा सकता। [६]
  • हैशटैग (#) और एट साइन (@) एक समान नहीं होते। # हैशटैग कीवर्ड के लिए होता है। @ कम्युनिकेट करने के लिए होता है। जैसे, अगर आप #cat की जगह पर @cat टाइप करेंगे, तो इससे ऐसा लगेगा कि आप cat वर्ड को मेंशन नहीं करना चाहते, बल्कि “cat” नाम के किसी यूजर को लिखना चाहते हैं। इसलिए बहुत सावधान रहें।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३१,५८५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?