आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने एंड्राइड फोन से ऐप के होम स्क्रीन शॉर्टकट को कैसे रिमूव करना है। ज्यादातर एंड्राइड में, आप होम स्क्रीन से इंडिविजुअल ऐप शॉर्टकट को रिमूव कर सकते हैं। आप भविष्य में अनचाहे शॉर्टकट दिखने से बचने के लिए ऑटोमेटिकली होम स्क्रीन शॉर्टकट एड करने वाले फीचर को भी डिसेबल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

स्टॉक एंड्राइड पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चूँकि अलग-अलग मैन्युफैक्चरर उनके एंड्राइड में अलग-अलग मेनू ऑप्शन डालते हैं, इसलिए आपके फोन (या टैबलेट) में होम स्क्रीन से ऐप आइकन को डिलीट करने की क्षमता नहीं भी हो सकती है।
  2. स्क्रीन को अनलॉक करने के लिए "Lock" बटन दबाएँ, फिर अपना पासकोड, पिन, या पैटर्न डालें।
  3. अगर आपके पास कई होम स्क्रीन पेज हैं, तो जिस पेज पर रिमूव होने वाला आइकन है उसके आने तक पेज पर स्क्रॉल करने के लिए राइट स्वाइप करें।
  4. ध्यान रखें कि होम स्क्रीन के आइकन उनके ऐप्स की लिंक हैं, न कि खुद ऐप्स हैं—ऐप आइकन को रिमूव करना ऐप को आपके एंड्राइड की ऐप ड्रॉअर से रिमूव नहीं करेगा।
  5. कुछ एंड्राइड डवलपर लॉन्ग-प्रेस मेनू में ऐप को रिमूव करने के लिए एक मेनू ऑप्शन रखते हैं, तो देखने के लिए कि क्या एक मेनू पॉप अप होता है, ऐप को टैप और होल्ड करें।
  6. ऐप आइकन को रिमूव करने के लिए मेनू में उचित ऑप्शन को देखें; अगर आपको एक दिखता है, तो ऐसा करने के लिए उसे टैप करें।

    Tip: अगर आपको "Remove" या "Delete" ऑप्शन नहीं दिखता है, तो इस स्टेप को छोड़ दें।

  7. अगर आपको ऐप को लॉन्ग-प्रेस करने पर एक पॉप अप होता हुआ मेनू नहीं दिखता है, स्क्रीन के टॉप पर "Remove", "Delete", या ट्रैश कैन के आकार को ऑप्शन को देखें; अगर आपको एक दिखता है, तो ऐप को ऊपर की तरफ स्क्रीन के टॉप पर ड्रैग करना और उसे वहाँ रिलीज़ करना ट्राई करें।
    • कुछ एंड्राइड में, आप आप ऐप को X के ऊपर ड्रैग और उसे वहाँ ड्रॉप करेंगे।
    • अगर स्क्रीन के टॉप पर "Remove", "Delete", ट्रैश कैन, या X ऑप्शन नहीं है, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  8. अगर आपको कहीं भी "Delete" या "Remove" ऑप्शन नहीं दिखता है, तो जिस ऐप आइकन को आप हाइड करना चाहते हैं उसे टैप करें और स्क्रीन के दाएँ किनारे पर ड्रैग करें, स्क्रीन के दूसरे होम पेज पर स्क्रॉल होने तक उसे होल्ड करें, ऐप को वहाँ ड्रॉप कर दें। यह ऐप आइकन को होम स्क्रीन लेआउट से रिमूव नहीं करेगा, लेकिन वह ऐप आइकन को मेन होम स्क्रीन से हाइड कर देगा।
विधि 2
विधि 2 का 5:

सैमसंग गैलेक्सी पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन को अनलॉक करने के लिए "Lock" बटन को दबाएँ, फिर अपना पासकोड, पिन, या पैटर्न डालें।
  2. अगर आपके पास कई होम स्क्रीन पेज हैं, तो जिस पेज पर रिमूव होने वाला आइकन है उसके आने तक पेज पर स्क्रॉल करने के लिए राइट स्वाइप करें।
  3. ध्यान रखें कि होम स्क्रीन के आइकन उनके ऐप्स की लिंक हैं, न कि खुद ऐप्स हैं—ऐप आइकन को रिमूव करना ऐप को आपके सैमसंग गैलेक्सी के ऐप ड्रॉअर से रिमूव नहीं करेगा।
  4. एक पॉप-अप मेनू दिखने तक आइकन को टैप और होल्ड करें।
  5. को टैप करें: यह पॉप-अप मेनू में है। इससे आपके गैलेक्सी की होम स्क्रीन से ऐप आइकन रिमूव को जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 5:

नोवा (Nova) लॉन्चर का यूज करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन को अनलॉक करने के लिए "Lock" बटन को दबाएँ, फिर अपना पासकोड, पिन, या पैटर्न डालें।
    • अगर आप स्टॉक एंड्राइड लॉन्चर की बजाय नोवा लॉन्चर का यूज कर रहे हैं, तो आप इस तरीके से अपने होम स्क्रीन आइकन को रिमूव कर सकते हैं।
  2. अगर आपके पास कई होम स्क्रीन पेज हैं, तो जिस पेज पर रिमूव होने वाला आइकन है उसके आने तक पेज पर स्क्रॉल करने के लिए राइट स्वाइप करें।
  3. ध्यान रखें कि होम स्क्रीन के आइकन उनके ऐप्स की लिंक हैं, न कि खुद ऐप्स हैं—ऐप आइकन को रिमूव करना ऐप को आपके एंड्राइड के ऐप ड्रॉअर से रिमूव नहीं करेगा।
  4. एक या कुछ सेकंड के बाद, एक पॉप-अप मेनू दिखाई देगा।
  5. आइकन को लॉन्ग-प्रेस करें: यह पॉप-अप मेनू में है।

    Tip: अगर आप नौगट एंड्राइड पर हैं, तो आप शायद पॉप-अप मेनू में Remove को टैप कर सकते हैं। अगर हाँ, तो ऐप आइकन को होम स्क्रीन से रिमूव करने के लिए वैसा करें।

  6. यह आपके एंड्राइड की होम स्क्रीन से ऐप को रिमूव कर देगा।
विधि 4
विधि 4 का 5:

ओरिओ (Oreo) में आटोमेटिक शॉर्टकट को डिसेबल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन को अनलॉक करने के लिए "Lock" बटन को दबाएँ, फिर अपना पासकोड, पिन, या पैटर्न डालें।
  2. अपने एंड्राइड की होम स्क्रीन को टैप और होल्ड करें: कुछ सेकंड बाद एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखना चाहिए। [१]
    • अगर ड्रॉप-डाउन मेनू नहीं दिखता है, तो होम स्क्रीन सेटिंग्स को ओपन करने के लिए अपनी उँगलियों को अंदर की तरफ पिंच करके जूम आउट करने की कोशिश करें। अगर आप यह करते हैं तो आप अगले स्टेप को छोड़ सकते हैं। [२]
    • अगर आपके पास ऐसा एंड्राइड है जो नौगट (7.0) ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करता है, तो नौगट इंस्ट्रक्शन का यूज करें
  3. को टैप करें: यह ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू में है। इससे होम स्क्रीन सेटिंग्स पेज हो जाएगा।
    • कुछ एंड्राइड में, आप Home screen settings या इसी तरह के कुछ को टैप करेंगे। [३]
  4. इस मेनू में "Add icon" ऑप्शन का नाम और लोकेशन बदलती रहेगी, इसलिए ऑप्शन को खोजने के लिए मेनू पर स्क्रॉल करें।
    • उदाहरण के लिए, आपको कई स्टॉक एंड्राइड फोन में मेनू के बॉटम पर "Add icon to Home Screen" मिलेगा।
  5. यह ग्रे या सफेद हो जाएगा। इसके बाद, अब आपके न्यूली एडेड ऐप ऑटोमेटिकली होम स्क्रीन पर दिखाई नहीं देने चाहिए।
    • कुछ एंड्राइड में, आपको एक चेकबॉक्स को टैप करना होगा।
विधि 5
विधि 5 का 5:

नौगट (Nougat) में आटोमेटिक शॉर्टकट को डिसेबल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें: सफेद बैकग्राउंड पर बहुरंगी त्रिकोण जैसे दिखने वाले गूगल प्ले स्टोर आइकन को टैप करें।

    Tip: अगर आपका एंड्राइड ओरिओ (8.0) ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज करता है, ओरिओ के इंस्ट्रक्शन को यूज करें

  2. को टैप करें: यह ऑप्शन स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में है। एक पॉप-आउट मेनू दिखेगा।
  3. यह पॉप-आउट मेनू के बॉटम पर है। इससे सेटिंग्स पेज ओपन हो जाता है।
  4. यह ऑप्शन सेटिंग्स के "General" ग्रुप में है; बॉक्स को अनचेक करना सुनिश्चित करेगा कि आपका एंड्राइड आपकी होम स्क्रीन पर नए ऐप के शॉर्टकट को एड नहीं करता है।

सलाह

  • अगर आप अपने फोन/टैबलेट के साथ आने वाले होम स्क्रीन लॉन्चर के अलावा किसी दूसरे का यूज करते हैं, तो आपको अपने आइकन को मूव या हाइड करने से पहले लॉन्चर को डिसेबल करना पड़ सकता है।

चेतावनी

  • एंड्राइड OS के कुछ वर्जन पर ऐप आइकन को रिमूव करना असंभव है।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप मोड में स्विच करें
एंड्रॉयड में कॉल हिस्ट्री डिलीट करें (Android mein call history delete karen)
एंड्रॉयड मोबाइल में से कोई कॉन्टेक्ट डिलीट करें (Delete an Android Contact)
एंड्रॉइड फ़ोन या टैबलेट को अपडेट करें (Android ko Update Kaise Kare)
एंड्रॉयड पर इमोजी (Emoji) पाएँ
एंड्राइड में डाटा यूसेज की चेतावनी ऑफ करें
एंड्राइड पर SD कार्ड में डाउनलोड करें (Download to an SD Card on Android)
एंड्रॉइड में आ रहे इनसफशियेन्ट स्टोरेज के एरर को ठीक करें
अपने सैमसंग गैलेक्सी पर डिलीट किये फोटो रिकवर करें (Recover Deleted Photos on Your Samsung Galaxy)
सैमसंग गैलेक्सी पर सैमसंग अकाउंट को डिलीट करें
एंड्रॉयड पर ऐप अपडेट्स अनइंस्टॉल करें
चेक करें कि आपके पास एंड्रॉयड का कौन सा वर्जन है (Check karen ki aapke paas Android ka kaun sa version hai)
एक स्मार्टवॉच को एंडरोइड के साथ पेयर (जोड़ी) करें
एंड्रॉयड टैबलेट को अनलॉक करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,२६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?