PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाएगा कि कैसे अपने एंड्रॉयड फोन के वॉइसमेल इनबॉक्स को डिसेबल करें, जिससे लोग आपके लिए वॉइस मेल नहीं छोड़ पाएंगे। चूंकि वॉइसमेल ऑप्शंस आमतौर पर आपके कैरियर पर निर्भर होते हैं, किसी भी फोन पर यह करने का सबसे आसान तरीका "No More Voicemail" नाम का ऐप इंस्टॉल करना है। लेकिन हो सकता है आप एक कैरियर कोड भी इस्तेमाल कर पाए। कुछ एंड्राइड मॉडल्स पर आप कॉल फॉरवर्डिंग भी डिसएबल कर सकते हैं, जिससे कि कॉल आपके वॉइसमेल में फॉरवर्ड नहीं होगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

कॉल फॉरवर्डिंग डिसेबल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक पुराने ज़माने के फोन जैसा आइकन है। फोन ऐप को खोलने के लिये आइकन पर क्लिक करें।
  2. यह फोन ऐप के ऊपरी-दाई कार्नर में तीन डॉट्स वाला आइकन है। उससे मेनू खुल जाएगा।
  3. पर क्लिक करें: यह मेनू में लिस्टेड ऑप्शंस में से एक है।
  4. आपके फोन के मॉडल और कैरियर के हिसाब से यह ऑप्शन अलग-अलग जगह पर हो सकता है। यह More Settings , Advanced , या Supplementary services के अंदर हो सकता है।
  5. आमतौर पर यहाँ Call forwarding और Forwarding settings लिखा होगा।
    • अगर आपको कॉल फॉरवर्डिंग का कोई ऑप्शन नहीं मिलता, तो हो सकता है आपका एंड्राइड सेटिंग्स ऐप से कॉल फॉरवर्डिंग डिसएबल करने को सपोर्ट नहीं करता हो।
  6. आमतौर पर कॉल फॉरवर्डिंग ऑप्शन Always forward , Foward when busy , Foward when unanswered , और Forward when unreachable की तरह होते हैं। इनमें से किसी ऑप्शन पर क्लिक करें।
  7. पर क्लिक करें: इससे आपके चुने हुए ऑप्शन के लिए कॉल फॉरवर्डिंग डिसएबल हो जाएगी। ऐसा सभी ऑप्शन के लिए करें। इससे आपके वॉइस मेल पर कॉल फॉरवर्ड नहीं होंगे। [१]
विधि 2
विधि 2 का 3:

No More Voicemail ऐप को इस्तेमाल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह दो व्रत वाला नीला ऐप है जिसमें एक वृत्त के नीचे से लकीर निकल रही है (एक टूटे हुए वॉइसमेल के निशान की तरह)। यह गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त है। ऐप को डाउनलोड करने के निम्नलिखित निर्देशों का पालन करें:
    • Google Play Store ऐप खोलें।
    • सर्चबार में no more voicemail टाइप करें।
    • "No More Voicemail" ऐप पर क्लिक करें।
    • INSTALL पर क्लिक करें।
    • प्रोम्प्ट आने पर ACCEPT पर क्लिक करें।
  2. गूगल प्ले स्टोर में OPEN पर क्लिक करें या No More Voicemail ऐप के आइकन पर क्लिक करें।
  3. पर क्लिक करें: यह स्क्रीन बॉटम पर है।
  4. स्क्रीन के टॉप के पास टेक्सट बॉक्स पर क्लिक करें, फिर वह ईमेल एड्रेस टाइप करें जो आप अपने No More Voicemail अकाउंट के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।
  5. पर क्लिक करें: यह ग्रे बटन आपको स्क्रीन के बॉटम के पास मिलेगा।
  6. पर क्लिक करें: यह पेज के बॉटम के पास है।
  7. पर क्लिक करें: यह बटन स्क्रीन के मिडिल में है। इससे आपको अपने फोन से एक नंबर कॉल करने का प्रोम्प्ट आएगा।
    • अगर आपसे कॉल कंफर्म करने को कहा जाए, तो आगे बढ़ने से पहले ऐसा कर दे।
  8. आपको कॉल के डिस्कनेक्ट होने पर एक बीप सुनाई देना चाहिए। इसके बाद आप No More Voicemail ऐप पर वापस आ जाएंगे।
    • अगर आप No More Voicemail ऐप पर वापस नहीं आते हैं, तो उसे दोबारा ओपन करें।
  9. पर क्लिक करें: यह स्क्रीन के बॉटम पर है। अब से आप जो भी इनकमिंग कॉल अस्वीकार करेंगे, वो वॉइसमेल इनबॉक्स में नहीं भेजी जाएगी।
    • अगर एक इनकमिंग कॉल को आप स्वयं नहीं काटते हैं तो कभी कबार कोलर वॉइसमेल इनबॉक्स पर रीडायरेक्ट हो जाएगा।
    • अगर आप पाते हैं कि आप अब भी वॉइसमेल्स प्राप्त कर रहे हैं, तो ऐप मे No More Voicemail सेटअप दोबारा करके देखे। कई यूजर्स ने बताया है कि No More Voicemail पहली बार इंस्टॉल किए जाने पर कभी-कभी काम नहीं करता, लेकिन जब सेटअप प्रोसेस दोबारा की जाती है, तो यह काम करने लगता है।
    • अगर आप "No More Voicemail" को डिसेबल करना चाहते हैं, तो स्क्रीन के बॉटम पर Looking to disable No More Voicemail पर क्लिक करें। फिर Call Deactivation Code पर क्लिक करें। इसे No More Voicemail डिसेबल हो जाएगा और आप दोबारा वॉइस मेल प्राप्त करने लगेंगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कैरियर कोड का इस्तेमाल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह रिसीवर के आकार के आइकन वाला ऐप आमतौर पर आपको होम स्क्रीन पर मिलेगा। बहुत से कैरियर्स में एक कोड या नंबर होता है जिसे आप डायल करके अपना वॉइसमेल फीचर ऑफ कर सकते हैं (या ऑफ करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं)।
  2. अगर आपका फोन ऐप डायल पैड पर नहीं खुलता है, तो डायल पैड ऐप का इस्तेमाल करके उसे खोलें। यह 9 वर्गो वाला आईकन है।
  3. डायल पैड का इस्तेमाल करके निम्न में से कोई एक कोड या फ़ोन नंबर डालें अपने कैरियर के अनुसार:
    • Verizon - (800) 922-0204
    • Sprint - *2
    • AT&T - 611
    • T-Mobile - 611
  4. यह आमतौर पर स्क्रीन के बॉटम पर होता है।
  5. अधिकांशतः आपको एक भाषा चुननी होंगी, "वॉइसमेल" या "दूसरी इंक्वायरी" सेक्शन का इंतजार करना होगा, और फिर एक कस्टमर केयर से अपने एंड्रॉयड के वॉइसमेल के डिसेबल करने के बारे में बात करनी होगी। [२]
    • हो सकता है आपको अपना वॉइसमेल पिन, अकाउंट पासवर्ड, या दूसरी जानकारी देना पड़े।
  6. ध्यान रखें कि आप तब तक फोन ना काटे जब तक आपका वॉइसमेल ऑफ ना हो जाए: जब कस्टमर सर्विस रिप्रेजेन्टेटिव की ऑटोमेटेड सर्विस यह पुष्टि कर दे कि आपका वॉइसमेल डिसेबल हो चुका है, तब आप फोन काट सकते हैं।

सलाह

  • कुछ एंड्रॉयड फोन्स पर हो सकता है आप अपने फोन की settings खोलकर Call या Phone पर क्लिक करके, Voicemail पर क्लिक करके, अपने voicemail number पर क्लिक करके, और उसे डिलीट करके वॉइसमेल डिसेबल कर सकते हैं।

चेतावनी

  • कुछ कैरियर्स आपको संविदात्मक दायित्वो के कारण अपना वॉइसमेल डिसेबल नहीं करने देंगे। अगर ऐसा होता है, तो आपका एकमात्र विकल्प यही होगा कि आप अपने कैरियर के कस्टमर सर्विस लाइन को कॉल करके पूछे यदि वह आपका वॉइसमेल डिसेबल कर देंगे।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड मोबाइल में से कोई कॉन्टेक्ट डिलीट करें (Delete an Android Contact)
एंड्रॉयड में कॉल हिस्ट्री डिलीट करें (Android mein call history delete karen)
एंड्रॉयड पर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप मोड में स्विच करें
एंड्रॉइड फ़ोन या टैबलेट को अपडेट करें (Android ko Update Kaise Kare)
एंड्रॉयड पर ऐप अपडेट्स अनइंस्टॉल करें
चेक करें कि आपके पास एंड्रॉयड का कौन सा वर्जन है (Check karen ki aapke paas Android ka kaun sa version hai)
एंड्राइड में डाटा यूसेज की चेतावनी ऑफ करें
सैमसंग गैलेक्सी पर सैमसंग अकाउंट को डिलीट करें
Android Phone पर Google Play Store से Apps डाउनलोड करें
एंड्रॉयड टैबलेट को अनलॉक करें
एंड्रॉयड पर इमोजी (Emoji) पाएँ
एंड्रॉइड में आ रहे इनसफशियेन्ट स्टोरेज के एरर को ठीक करें
कॉन्टैक्ट्स (Contacts) को एक्सेल से एंड्रॉयड फोन में इम्पोर्ट करें
एक स्मार्टवॉच को एंडरोइड के साथ पेयर (जोड़ी) करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?