आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब पहली बार गूगल ड्राइव शुरू की गई थी, तो इसका उपयोग फाइलों को क्लाउड में स्टोर करने की जगह के रूप होता था ताकि इन्हे कहीं से भी एक्सेस किया जा सके। जैसे जैसे ड्राइव विकसित हुई, तो इसमें गूगल डॉक्स (Google Docs) की भूमिका भी सम्मिलित हो गई और अब इसका उपयोग सभी गूगल डाक्यूमेंट्स को बनाने और ऑफिस टूल्स के हब के रूप होता है। आप ड्राइव में ऍप्स भी इंस्टॉल कर सकते हैं और इसकी कार्यात्मकता को और बढ़ा सकते हैं। इस मार्गदर्शिका का उपयोग करके आप गूगल ड्राइव का सबसे बेहतर उपयोग करना सीख सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

सेटअप करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने गूगल अकाउंट से गूगल ड्राइव की वेबसाइट में साइन-इन करें: अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है, तो आप मुफ्त में एक अकाउंट बना सकते हैं। गूगल ड्राइव आपको क्लाउड में अपनी फाइलों को रखने देती है, इसके साथ ही आप गूगल ड्राइव के वेब इंटरफ़ेस का उपयोग करके डाक्यूमेंट्स और फॉर्म्स भी बना सकते हैं।
  2. अपनी फाइलों को ड्राइव में डालने के दो तरीके हैं। आप गूगल ड्राइव डाक्यूमेंट्स बना सकते हैं, या आप अपने कंप्यूटर से फाइलों को ड्राइव में अपलोड कर सकते हैं। नई फ़ाइल बनाने के लिए, क्रिएट (CREATE) बटन पर क्लिक करें। एक फ़ाइल को अपलोड करने के लिए, आप क्रिएट (CREATE) बटन के पास स्थित "अप एरो (Up Arrow) बटन को क्लिक करें।
  3. आप अपनी फाइलों को बड़े आइकॉन (Grid) या एक लिस्ट के रूप में प्रदर्शित करने का चुनाव कर सकते हैं। लिस्ट मोड में आप डॉक्यूमेंट के मालिक (owner) और उसमें अंतिम बार कब बदलाव हुआ इस जानकारी को एक झलक में देख सकते हैं। ग्रिड मोड आपको हर फाइल को उसके पहले पेज के प्रिव्यू के रूप में दिखाएगा। आप पेज के ऊपरी दाएं हिस्से में स्थित गियर आइकॉन के पास वाले बटन्स को क्लिक करके मोड को बदल सकते हैं।
  4. अपनी फाइल्स को ब्राउज करने के लिए बाईं ओर स्थित नेविगेशन बार का उपयोग करें: "माय ड्राइव (My Drive)" वो जगह है जहाँ आपकी सभी अपलोडेड फाइल्स और फ़ोल्डर्स स्टोर होते हैं। "शेयर्ड विथ मी (Shared with Me) वो डाक्यूमेंट्स होते हैं जो किसी दूसरे ड्राइव यूजर ने आपके साथ शेयर किए होते हैं। "स्टार्र्ड (Starred)" वो फाइल्स होती हैं जिन्हे आपने महत्वपूर्ण फाइलों के रूप में चिन्हित किया होता है, और रीसेंट (Recent) फाइल्स वो फाइलें होती हैं जिन्हे आपने हाल ही में सम्पादित किया होता है।
    • आप अपनी फाइल्स और फ़ोल्डर्स को ड्रैग एंड ड्राप करके उन्हें वैसे जमा सकते हैं जैसा आपको ठीक लगे।
    • कई फाइलों और फ़ोल्डर्स का एक साथ चुनाव करने के लिए चेक बॉक्स को क्लिक करें। उसके बाद आप इन चुनी हुई फाइल्स के साथ पेज के ऊपर स्थित बटन्स से वो काम कर सकते हैं जो आप इनके साथ करना चाहते हैं। अगर आप बड़े आइकॉन वाले व्यू का उपयोग कर रहे हैं तो चेक बॉक्सेस आपको उन फाइलों पर माउस होवर करने पर दिखेंगे। "मोर (More) बटन को क्लिक करने पर और ज्यादा विकल्प मिलते हैं।
    • अपनी ड्राइव में नया फोल्डर बनाने के लिए “+” साइन के साथ वाले फोल्डर आइकॉन को क्लिक करें। आप अपनी फाइलों को व्यवस्थित करने के लिए एक फोल्डर के अंदर फोल्डर बना सकते हैं।
  5. आप पेज के ऊपरी हिस्से में स्थित सर्च बार का उपयोग करके अपनी गूगल ड्राइव की फाइलों और फ़ोल्डर्स को सर्च कर सकते हैं। गूगल ड्राइव फ़ाइल के नामों, उनकी सामग्री, और उनके मालिकों (owners) के आधार पर सर्च करेगी। अगर ठीक आपके टाइप किये गए नाम से फ़ाइल मिलती हैं तो वह सर्च बार के नीचे दिखने लगेगी ताकि आप जल्दी से उसे सेलेक्ट कर सकें।
  6. आप अपनी एंड्राइड (Android) या आईओएस (iOS) डिवाइस के लिए गूगल ड्राइव ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं जिससे आप अपनी फाइल्स को फ़ोन या टेबलेट से भी एक्सेस कर पाएं। इस ऍप को आपके ऍप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। ऍप में ब्राउज़र वर्शन वाले सभी संपादन के विकल्प नहीं भी हो सकते।

विधि 2
विधि 2 का 4:

डाक्यूमेंट्स

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इससे एक मेनू दिखेगा जिससे आप उस डॉक्यूमेंट के प्रकार को चुन सकेंगे जो आप बनाना चाहते हैं। डिफ़ॉल्ट में कई विकल्प उपलब्ध होते हैं, और मेनू के सबसे नीचे स्थित "कनेक्ट मोर एप्स (Connect more app)" लिंक को क्लिक करके आप अतिरिक्त विकल्प जोड़ सकते हैं:
    • फोल्डर - इससे फाइलों को व्यवस्थित करने के लिए आप माय ड्राइव (My Drive) में फोल्डर बनाए जा सकते हैं।
    • डॉक्यूमेंट - यह एक खाली वर्ड प्रोसेसर डॉक्यूमेंट बनाता है। आप डॉक्यूमेंट के सबसे ऊपर स्थित टूल्स और मेनुस का उपयोग करके फोर्मैटिंग और पेज सेटअप में बदलाव कर सकते हैं। आप डाक्यूमेंट्स को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, ओपन ऑफिस, पीडीऍफ़, और अन्य फोर्मट्स में एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
    • प्रेजेंटेशन - यह माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट के समकक्ष गूगल ड्राइव के विकल्प को खोलता है। फाइल्स को माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट, पीडीऍफ़ (PDF), जेपीजी (JPG), और दूसरे फोर्मट्स में एक्सपोर्ट किया जा सकता है।
    • स्प्रेडशीट - यह एक खाली स्प्रेडशीट खोलता है। स्प्रेडशीट्स को माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, ओपन ऑफिस, पीडीऍफ़ (PDF), सीएसवी (CSV) और अन्य फोर्मट्स में एक्सपोर्ट किया जा सकता है।
    • फॉर्म - यह आपको ऐसे फॉर्म्स बनाने देता हैं जिन्हे ऑनलाइन भरा जा सके। फॉर्म्स को सीएसवी (CSV) फाइल्स में एक्सपोर्ट किया जा सकता है।
  2. एक बार जब आप अपने डॉक्यूमेंट का प्रकार चुन लें, तो आप अपने खाली डॉक्यूमेंट पर पहुँच जाएंगे। अगर आपने प्रेजेंटेशन या फॉर्म का चुनाव किया है, तो आपका एक विज़ार्ड से स्वागत किया जाएगा जो आपकी आपका डॉक्यूमेंट कैसा लगना चाहिए ये कॉन्फ़िगर करने में सहायता करेगी।
  3. पेज के सबसे ऊपर स्थित, इटैलिक ग्रे टेक्स्ट पर क्लिक करें जो "अनटाइटल्ड (Untitled) लिखा हुआ दिखेगा। जब आप इस पर क्लिक करेंगे, तो "रिनेम डॉक्यूमेंट (Rename document)" प्रदर्शित होंगी, इससे आप अपनी फाइल का नाम बदल सकेंगे।
  4. अपने डॉक्यूमेंट में लिखना शुरू करें जैसे आप किसी व्यवसायिक समकक्ष में करते। इस बात की बहुत सम्भावना है कि आपको गूगल ड्राइव में ज्यादातर बेसिक फीचर्स मिल जाएंगे, पर ऐसे एडवांस्ड फीचर जिनकी आपको आदत हो उपलब्ध नहीं होंगे।
    • आपका डॉक्यूमेंट जैसे जैसे आप काम करेंगे खुद ही सेव होता जाएगा।
  5. अगर आप फ़ाइल को दूसरे समान प्रोग्राम्स के अनुरूप (compatible) बनाना चाहते हैं, तो फाइल (File) पर क्लिक करें और अपना कर्सर “डाउनलोड एज (Download As)” बटन पर रखें। उपलब्ध फोर्मट्स के साथ एक मेनू सामने आ जाएगा। उस फॉर्मेट का चुनाव करें जो आपकी आवश्यकता के सबसे अनुरूप हो। आपको फाइल का नाम देने और डाउनलोड लोकेशन का चुनाव करने को कहा जाएगा। जब फ़ाइल डाउनलोड होगी, तो आपके चुने हुए फॉर्मेट में आपको मिल जाएगी।
  6. फाइल (File) पर क्लिक करें और शेयर को सेलेक्ट करें, या शेयरिंग सेटिंग्स खोलने के लिए दाएं ऊपरी कोने में स्थित नीले शेयर बटन को क्लिक करें। इसमें आप निर्धारित कर सकते हैं कि कौन फ़ाइल को देख सकता है और कौन उसे एडिट कर सकता है।
    • सबसे ऊपर स्थित लिंक उन लोगों को दे दें जिनके साथ आप फ़ाइल शेयर कर रहे हों। आप नीचे स्थित बटन्स का उपयोग कर के जीमेल, गूगल प्लस, फेसबुक, या ट्विटर पर शीघ्रता से शेयर कर सकते हैं।
    • चेंज (Change) लिंक पर क्लिक करके बदले की कौन डॉक्यूमेंट को एक्सेस कर सकता है। डिफ़ॉल्ट में, डॉक्यूमेंट प्राइवेट होता है और लोगों को उसकी एक्सेस देने के लिए आपको लोगों को इन्वाइट करना पड़ता है। आप हर ऐसे व्यक्ति को जिसके पास लिंक हो इसकी एक्सेस दे सकते हैं, या इसे पूरे इंटरनेट पर खोजने योग्य बना सकते हैं।
    • अपने डॉक्यूमेंट को एडिट करने के लिए लोगों को “इन्वाइट पीपल (Invite people)” फील्ड में उनकी कांटेक्ट इनफार्मेशन एंटर करके इन्वाइट करें। इन्वाइटेड लोगों को डॉक्यूमेंट एक्सेस करने के लिए गूगल ड्राइव में साइन इन करना होगा।
    • इन्वाइटेड लोगों की एक्सेस बदलने के लिए हर नाम के पास स्थित नीले लिंक पर क्लिक करें। आप उन्हें डॉक्यूमेंट एडिट करने या सिर्फ देखने की परमिशन दे सकते हैं।
  7. अपने डॉक्यूमेंट, स्प्रेडशीट, या प्रेजेंटेशन को पब्लिश करने के लिए, फ़ाइल (File) पर क्लिक करें और "पब्लिश टू दी वेब (Publish to the web)" को सेलेक्ट करें। एक गूगल ड्राइव डॉक्यूमेंट को पब्लिश करने पर इसकी एक कॉपी बन जाती है जिसे सभी देख सकते हैं। इसकी कॉपी एक अलग वेबपेज बन जाती है जो आपके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट से लिंक नहीं होती। इससे आप अपनी शेयरिंग सेटिंग्स को बदले बिना किसी के भी साथ अपने डॉक्यूमेंट को शेयर के सकते हैं। [१]
    • एक पब्लिश किया गया डॉक्यूमेंट एडिट नहीं किया जा सकता। तब भी आप गूगल ड्राइव में रखे अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को एडिट कर सकते हैं।
  8. अगर आपने प्रिंटर इनस्टॉल किया हुआ है या गूगल क्लाउड प्रिंटर की एक्सेस है, आप अपने डाक्यूमेंट्स को प्रिंट कर सकते हैं। फ़ाइल मेनू पर क्लिक करें और लिस्ट के सबसे नीचे स्थित प्रिंट को सेलेक्ट करें।
    • अपनी प्रिंट सेटिंग्स का चुनाव करें। आप निर्धारित कर सकते हैं कि कौन सा पेज प्रिंट करना है और उस पेज का लेआउट भी निर्धारित कर सकते हैं। अगली स्क्रीन पर जाने के लिए प्रिंट पर क्लिक करें।
    • प्रिंट प्रीव्यू खुल जाएगा, और आप चेंज (Change) बटन पर क्लिक करके प्रिंटर सेलेक्ट कर सकते हैं। यह उस समय उपयोगी होता है जब आप कार्यस्थल या स्कूल से घर के गूगल क्लाउड प्रिंटर को एक्सेस करने का प्रयास कर रहे हों।
  9. अगर आपने अपने डॉक्यूमेंट में कुछ परिवर्तन किए हैं और अब आपको लगता है कि आपको डॉक्यूमेंट के पुराने वर्शन में वापस जाने की जरूरत है, तो आप रीविजन हिस्ट्री टूल (Revision History tool) का उपयोग करके इसकी पुरानी कॉपीज को ब्राउज कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट को खोले और फाइल मेनू पर क्लिक करें। फिर "सी रिवीजन हिस्ट्री (See revision history)" को सेलेक्ट करें और इससे पेज के दाईं ओर एक फ्रेम खुलेगा जो आपके रिवीजन की एक लिस्ट प्रदर्शित करेगा। [२]
    • आप हर रिवीजन पर क्लिक करके अपनी मैन विंडो में अपने डाक्यूमेंट्स को देख सकते हैं।
    • जब आपको वो रिवीजन मिल जाए जिसे आप रखना चाहते हैं, तो इसकी लिस्ट में इसकी एंट्री के नीचे स्थित “रेस्टोर दिस रिवीजन लिंक (Restore this revision link)” वाले नीले बटन को क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

फाइल्स

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Google Drive sync प्रोग्राम को अपने कंप्यूटर के लिए डाउनलोड करें: यह वैकल्पिक है, पर इससे आपकी लोकल फाइल्स को गूगल ड्राइव के साथ सिंक करना ज्यादा आसान बना देता है। अगर आप प्रोग्राम इनस्टॉल करना चाहते हैं, गूगल ड्राइव होम पेज पर दिए लिंक को क्लिक करें। यह लिंक आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सही इंस्टालर डाउनलोड कर देगा।
    • एक बार जब आप प्रोग्राम डाउनलोड कर लें, तो इसे इंस्टॉल करें और गूगल अकाउंट से साइन इन करें। इससे आपके डेस्कटॉप पर एक फोल्डर दिखने लगेगा जिससे आप अपनी गूगल ड्राइव की फाइल्स को ज्यादा शीघ्रता से एक्सेस कर सकेंगे।
    • आप जिस भी फ़ाइल तो अपने गूगल ड्राइव स्टोरेज में रखना चाहते है उसे इस फोल्डर में ड्रैग करें और आपकी फाइल्स स्वतः ही अपलोड हो जाएंगी। जब एक फ़ाइल सफलता से अपलोड हो जाती है, तो यह एक हरा चेक मार्क दिखाने लगती है।
  2. ऊपरी दाएं कोने में स्थित गियर आइकॉन को क्लिक करें और अपना माउस "अपलोड सेटिंग्स (Upload settings)" ऑप्शन पर होवर करें। आप अपनी गूगल ड्राइव को खुद ही अपलोड की गईं फाइल्स को कन्वर्ट करने के लिए सेट कर सकते है, जैसे वर्ड डाक्यूमेंट्स या एक्सेल फाइल्स को ड्राइव फॉर्मेट में कन्वर्ट करना और आप ड्राइव को पीडीएफ (PDF) फाइल्स को एडिट करने योग्य टेक्स्ट फाइल्स में भी बदलने के लिए सेट सकते हैं।
    • आप सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपको हर बार यह करने के लिए प्रोम्प्ट किया जाना चाहिए, या आप ऐसा स्वतः ही हो जाने देना चाहते हैं।
    • अनकंवर्टेड फाइल्स तब तक गूगल ड्राइव में नहीं खुलेंगी जब तक आप उन्हें कन्वर्ट नहीं करते। अन्यथा आपको उन फाइल्स को ऐसे कंप्यूटर पर डाउनलोड करना होगा जिसमे उस फ़ाइल को खोलने के लिए जरूरी प्रोग्राम हो।
  3. एक मेनू प्रदर्शित होगा जो आपको एक एक फ़ाइल या पूरे फ़ोल्डर्स को अपलोड करने देगा। उस फ़ाइल या फोल्डर को ब्राउज करें जिसे आप ड्राइव में अपलोड करना चाहते हैं। आपकी पहले की गईं कन्वर्शन सेटिंग प्रभावी हो जाएंगी, और आप प्रदर्शित होने वाली विंडो में अपलोड की प्रगति देख पाएंगे।
    • फ्री गूगल ड्राइव अकाउंट आपको अपनी अपलोडेड फाइल्स के लिए 15 GB स्टोरेज उपलब्ध करवाएगा। यह स्टोरेज आपके जीमेल अकाउंट के साथ शेयर्ड होता है। ड्राइव में बनाया गए डॉक्यूमेंट को आपकी स्टोरेज लिमिट में शामिल नहीं किया जाता। आप ड्राइव पेज के सबसे नीचे बाएं कोने में स्थित "मैनेज (Manage)" लिंक को क्लिक करके देख सकते हैं कि कौन सी चीज आपकी स्टोरेज स्पेस को घेर रही है।
    • अपलोड की हुईं फाइल्स आपको माय ड्राइव (My Drive) फोल्डर में दिखेंगी। फिर आप उन्हें जैसे चाहे अपने फोल्डर में मूव करवा सकते हैं।
  4. गूगल ड्राइव से फाइल्स को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करें: अगर आप फाइल्स को अपने लोकल कंप्यूटर में पाना चाहते हैं तो, उन फाइल्स के चेक बॉक्सेस को चेक करें जिन्हे आप स्थानांतरित करना चाहते हैं। पेज के सबसे ऊपर स्थित मोर (More) बटन पर क्लिक करें और डाउनलोड को सेलेक्ट करें।
    • अगर आप गूगल ड्राइव फाइल्स को डाउनलोड कर रहे हैं तो आपसे यह भी पूछा जाएगा कि आप उन्हें किस फॉर्मेट में कन्वर्ट करना चाहते हैं। अन्यथा, आपकी फाइल्स स्वतः ही डाउनलोड होना शुरू हो जाएंगी।
  5. उन फाइल्स को डिलीट कर दें जिन्हे आप नहीं रखना चाहते: फाइल्स और फ़ोल्डर्स को डिलीट करने के लिए, उन आइटम्स की चेक बॉक्सेस को चेक कर दें जिन्हे आप डिलीट करना चाहते हैं। पेज के ऊपरी हिस्से में स्थित ट्रैश आइकॉन को क्लिक करें। आप अनडू लिंक को क्लिक करके या बाएं मेनू से ट्रैश सेक्शन में जाके अपने किए हुए को अनडू भी कर सकते हैं।
    • याद रखें, गूगल ड्राइव से बनाए हुए डाक्यूमेंट्स आपकी स्टोरेज की लिमिट में शामिल नहीं होते।

विधि 4
विधि 4 का 4:

दूसरी क्षमताएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसके लिए आप पिक्सेलआर (Pixlr) नाम की फ्री ऍप का उपयोग कर सकते हैं जिससे सीधे ड्राइव में अपलोड की गईं किसी भी फोटो को एडिट किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए, क्रिएट (CREATE) बटन को दबाएं और "कनेक्ट मोर ऍप्स (Connect more apps)" को सेलेक्ट करें। पिक्सेलआर (Pixlr) को ढूढ़े और इसे मुफ्त में इनस्टॉल करें।
    • एक बार पिक्सेलआर (Pixlr) इंस्टॉल हो जाने पर, अपनी ड्राइव में स्थित पिक्चर पर राइट क्लिक करें और "ओपन विथ (Open with)" को सेलेक्ट करें। मेनू से पिक्सेलआर (Pixlr) को चुनें और आपकी फोटो एक नई टैब में खुल जाएगी। फिर आप पिक्सेलआर (Pixlr) से एडिट करना शुरू कर सकते हैं।
  2. अगर आप अपनी एमपी3 (MP3) फाइल्स को गूगल ड्राइव में स्टोर करते हैं, तो शायद आपने देखा हो कि वास्तव में उन्हें पहले डाउनलोड किए बिना प्ले करने का कोई तरीका ही नहीं है। ड्राइव म्यूजिक क्रोम ऍप (Drive Music Chrome app) के साथ, आप अपनी ड्राइव में स्टोर की हुईं फाइल्स को प्ले कर सकते हैं। आप क्रोम वेब स्टोर से इस ऍप को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
  3. आप ड्राइव में ड्राइंग एप को जोड़ सकते हैं, जिससे चित्र बनाने का एक बेसिक प्रोग्राम इंस्टॉल हो जाएगा। अपने दूसरे डाक्यूमेंट्स के लिए चित्र बनाने के लिए इस प्रोग्राम का उपयोग करें, या चित्र को दूसरों के साथ शेयर करके एक सहयोगपूर्ण चित्र भी इसकी सहायता से बनाया जा सकता है।
  4. गूगल ड्राइव के लिए पीडीऍफ़ मर्ज ऍप (PDF Merge app) इंस्टॉल करने से आप ड्राइव में स्टोर की हुई किसी भी पीडीऍफ़ (PDF) फाइल्स को मर्ज कर सकते हैं। आप जिस क्रम में अंतिम फाइल को जमाना चाहते है उसी क्रम में इन्हे ड्रैग एंड ड्राप कर सकते हैं। यह ऍप पीडीऍफ़ (PDF) फाइल्स को एक सर्वर पर अपलोड कर देगी, इन्हे मर्ज करेगी, और फिर अंतिम मर्ज हुई फ़ाइल को वापस कर देगी।

सलाह

  • अपनी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए गूगल ड्राइव की ऑनलाइन सुरक्षा सलाहों को पढ़ें। देखें: http://www.google.com/goodtoknow
  • गूगल ड्राइव एंड्राइड ऍप से फाइल्स अपलोड करते हुए, किसी वाई-फाई कनेक्शन को उपयोग करने की सिफारिश की जाती है ताकि आपको बेहतर स्पीड मिले और डेटा चार्जेज भी कम लगें।
  • आप अपने कंप्यूटर में रखी महत्वपूर्ण फाइल्स का बैकअप रखने के लिए गूगल ड्राइव का उपयोग कर सकते हैं।

चेतावनी

  • किसी को भी कभी अपना पासवर्ड ना दें; इससे आपको अपने अकाउंट का नुकसान उठाना पड़ सकता है।
  • एंड्राइड के लिए गूगल ड्राइव को किसी असत्यापित स्त्रोत से डाउनलोड ना करें। गूगल प्ले स्टोर, अमेज़न ऍप स्टोर, या उनके जैसी सर्विसेज की सिफारिश की जाती है।
  • अपनी फाइल्स को अनजान लोगों के साथ शेयर ना करें। आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स का चुनाव कर सकते हैं।
  • अगर आप अपनी ड्राइव के फ़ोल्डर्स को मूव करते हैं, नए कंप्यूटर पर स्थानांतरित हो रहे हो, या आपको वह हार्ड ड्राइव बदलनी पड़े जिस पर आपका फोल्डर है, तो आपको क्लाउड से सब कुछ फिर से डाउनलोड करना होगा। इस बात के लिए गूगल की ओर से कोई सपोर्ट या दूसरा रास्ता नहीं है। देखने के "This is not your original Google Drive folder" सर्च करें। यह एक बड़ी समस्या हो सकती हैं अगर आपके कनेक्शन में डेटा सीमित है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २०,८०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?