PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि एंड्रॉयड फ़ोन या टैबलेट पर अपने कीबोर्ड की टाइपिंग हिस्ट्री (टेक्स्ट करेक्शन और प्रेडिक्शन के लिए) कैसे डिलीट करनी है। आप अपने कीबोर्ड ऐप से जुड़ी सभी सेटिंग्स और डेटा को डिलीट करना भी सीखेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सैमसंग कीबोर्ड हिस्ट्री को क्लियर करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने सैमसंग स्मार्टफोन या टैबलेट की सेटिंग्स को खोलें: होम स्क्रीन पर या ऐप ड्रॉवर में गियर आईकन को देखें।
    • अगर आपके पास सैमसंग फोन या टैबलेट है और आपने कोई दूसरा कीबोर्ड इंस्टॉल नहीं किया है, तो इस तरीके का यूज करें।
  2. पर टैप करें: इस ऑप्शन को ढूंढने के लिए आपके मॉडल के आधार पर आपको General या General management पर टैप करना पड़ सकता है।
  3. वह ″Keyboards and input methods″ हैडर के नीचे है। [१]
  4. वह ″Smart typing″ हैडर के नीचे होता है। अगर कीबोर्ड आपके प्रेडिक्टिव रिकमेन्डेशन देने के लिए आप क्या टाइप करते हैं उस पर ध्यान देता है, तो स्विच पहले से ही ″On″ पर सेट होगा।
    • अगर स्विच ऑफ/ग्रे है, तो डिलीट करने के लिए कोई कीबोर्ड हिस्ट्री नहीं है।
  5. नीचे स्क्रॉल करें और Clear personal data या Reset Settings पर टैप करें: इस ऑप्शन का नाम मॉडल के आधार पर बदलता है, लेकिन आपको यह मेनू के बॉटम पर मिलेगा।
  6. यह आपके कीबोर्ड द्वारा सेव किए गए सभी शब्दों को हटा देगा।
    • अगर आप अपने कीबोर्ड की सभी सेटिंग्स डिक्शनरी, लेआउट, और लैंग्वेज डिलीट करना चाहते हैं, तो पूरे एंड्रॉयड कीबोर्ड डेटा को क्लियर करने वाले तरीके को देखें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

जीबोर्ड (Gboard) की हिस्ट्री क्लियर करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको यह होम स्क्रीन पर मिलेगा।
    • अगर आप जीबोर्ड, गूगल के एंड्रॉयड कीबोर्ड को यूज कर रहे हैं, तो इस तरीके को यूज करें। ज्यादातर फोन और टैबलेट पर जीबोर्ड डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड होता है।
  2. पर टैप करें: यह ″Personal″ हैडर के नीचे है। [२]
  3. पर टैप करें: इंस्टॉल कीबोर्ड की एक लिस्ट दिखेगी।
    • अगर आपको यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो अगले स्टेप पर बढ़ जाएँ।
  4. पर टैप करें: यह स्क्रीन के टॉप पर या ″Keyboard and input methods″ हैडर के नीचे होगा।
  5. पर टैप करें: यह मेनू के मध्य में है।
    • अगर आप जीबोर्ड का यूज नहीं कर रहे हैं और यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो Predictive text , Text correction , या कुछ और इसी तरह को देखें।
  6. को टैप करें: आप कितने शब्द डिलीट कर रहे हैं बताने वाली एक कन्फर्मेशन विंडो दिखाई देगी। [३]
  7. यह जीबोर्ड से आपकी टाइपिंग हिस्ट्री डिलीट कर देता है।
    • अगर आप अपने कीबोर्ड की सभी सेटिंग्स डिक्शनरी, लेआउट, और लैंग्वेज डिलीट करना चाहते हैं, तो पूरे एंड्रॉयड कीबोर्ड डेटा को क्लियर करने वाले तरीके को देखें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पूरे एंड्रॉयड कीबोर्ड डेटा को क्लियर करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको यह होम स्क्रीन पर मिलेगा।
    • अगर आप अपने फोन या टैबलेट से अपने (गैर-सैमसंग) पूरे एंड्रॉयड कीबोर्ड डेटा लर्न वर्ड/प्रेडिक्शन, प्रेफेरेंस, एडेड डिक्शनरी, और दूसरे फीचर को डिलीट करना चाहते हैं तो इस मेथड को यूज करें।
    • अगर आप सैमसंग फोन या टैबलेट यूज कर रहे हैं, तो इसकी बजाय सैमसंग कीबोर्ड हिस्ट्री क्लियर करने वाले मेथड को देखें।
  2. को टैप करें: यह मेनू के टॉप पर है, और कभी-कभी "Apps" की बजाय "Applications" लिखा होगा। सभी ऐप्स की एक लिस्ट दिखाई देगी।
  3. को टैप करें: यह ऐप्स लिस्ट के ऊपरी-दाएँ कोने में है। अगर आपको "Application manager" ऑप्शन दिखता है, तो उस पर क्लिक करें।
  4. को टैप करें: यह सभी ऐप्स (न केवल जो आपने इंस्टॉल किए हैं) को शामिल करने के लिए ऐप लिस्ट को रीफ्रेश कर देता है। [४]
    • कुछ कीबोर्ड पर, अपने ऐप देखने के लिए आपको "All" टैब तक स्क्रॉल करने की जरुरत होगी।
  5. उदाहरण के लिए, Android Keyboard (AOSP) , Gboard , या Swype
  6. को टैप करें: यह पेज के टॉप पर होना चाहिए।
  7. को टैप करें: एक कन्फर्मेशन विंडो दिखाई देगी, जो आपको बताती है की आप ऐप से संबंधित सभी डेटा के डिलीट करने जा रहे हैं।
  8. यह आपके कीबोर्ड की सभी सेटिंग को डिलीट कर देता है।
    • अगर आप ऐसा कीबोर्ड यूज कर रहे हैं जिसमे यूजर अकाउंट की जरुरत होती है, तो जब आप उसे खोलेंगे तब आपको दोवारा लॉग इन करने के लिए पूछेगा।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड मोबाइल में से कोई कॉन्टेक्ट डिलीट करें (Delete an Android Contact)
एंड्रॉयड में कॉल हिस्ट्री डिलीट करें (Android mein call history delete karen)
एंड्रॉयड पर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप मोड में स्विच करें
एंड्रॉयड पर ऐप अपडेट्स अनइंस्टॉल करें
एंड्रॉइड फ़ोन या टैबलेट को अपडेट करें (Android ko Update Kaise Kare)
चेक करें कि आपके पास एंड्रॉयड का कौन सा वर्जन है (Check karen ki aapke paas Android ka kaun sa version hai)
Android Phone पर Google Play Store से Apps डाउनलोड करें
सैमसंग गैलेक्सी पर सैमसंग अकाउंट को डिलीट करें
एंड्राइड में डाटा यूसेज की चेतावनी ऑफ करें
एंड्रॉयड टैबलेट को अनलॉक करें
एंड्रॉयड पर इमोजी (Emoji) पाएँ
एंड्रॉइड में आ रहे इनसफशियेन्ट स्टोरेज के एरर को ठीक करें
कॉन्टैक्ट्स (Contacts) को एक्सेल से एंड्रॉयड फोन में इम्पोर्ट करें
एक स्मार्टवॉच को एंडरोइड के साथ पेयर (जोड़ी) करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,५६८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?