आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यादृच्छिक लोगों को स्पैम संदेश भेजना स्कैमरों की एक आम क्रिया है । यदि आपके पास एक असीमित टेक्स्टिंग योजना नहीं है, तो इससे आपका काफ़ी ज़्यादा खर्चा हो सकता है । इसके अतिरिक्त स्पैम संदेश कष्टप्रद होते हैं । यही कारण है कि ऐसा रोकने के लिए आपके पास एक टेक्स्ट ब्लॉकिंग ऐप का होना एक अच्छा विचार है । एंड्रॉयड फोन पर एसएमएस (SMS) स्पैम ब्लॉक करने के लिए इस गाइड का पालन करें ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ऐड टु स्पैम की सुविधा का उपयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अनचाहे नंबर से आने वाले संदेश पर अपनी उंगली को दबा कर रखें: एक मेनू आपके सामने आएगा जो आपको तीन विकल्प देता है: हटाएं, संपर्क देखें, स्पैम नंबरों में जोड़ें । स्पैम नंबरों में जोड़ने का चयन करें ।
  2. जब डाइअलॉग यह पुष्टि करे कि "यह नंबर आपके स्पैम नंबरों में जोड़ दिया जाएगा" तो "ठीक" चुनें:
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने प्रचालक से संपर्क करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अधिकांश प्रमुख प्रचालकों के पास वेब उपकरण होते हैं जो आपको संदेश और ईमेल को ब्लॉक करने की अनुमति देगा । ये विकल्प हर प्रचालक के लिए बदलते हैं । आप वेराईज़न (Verizon) के स्पैम कन्ट्रोल here और एटी एंड टी (AT&T) के ब्लॉकिंग ऑप्शन here का उपयोग कर सकते हैं ।
  2. अधिकांश स्पैम टेक्स्ट एक फोन के बजाय, एक कंप्यूटर और एक ई-मेल खाते का उपयोग करके बाहर भेजे जाते हैं । यदि आपका प्रचालक आपको विकल्प देता है, तो ईमेल के रूप में भेजे गए सभी टेक्स्ट संदेशों को ब्लॉक करें ।
    • स्प्रिंट (Sprint) ग्राहक 9999 पर “SPAM 6245” का संदेश भेज सकते हैं । यह सभी ईमेल टेक्स्ट संदेशों को अशक्त करता है ।
    • टी मोबाइल ग्राहक My T-Mobile वेबसाइट के माध्यम से ईमेल फिल्टर सेट कर सकते हैं । मोबाईल लाइफ (MobileLife) और "ई-मेल और टेक्स्ट टूल्स" (E-mail and text tools) का चयन करें । आप अवरुद्ध करने के लिए कीवर्ड जोड़ सकते हैं, या विशिष्ट प्रेषकों के द्वारा ब्लॉक कर सकते हैं ।
    • इस विधि का प्रयोग करने से वैध ईमेल और टेक्स्ट संदेश ब्लॉक हो सकते हैं । कई व्यवसाय, जैसे कि एयरलाइंस और वेबसाइट, सचेतक और सूचनाएं बाहर भेजने के लिए एसएमएस ईमेल का उपयोग करते हैं । स्कूल सुरक्षा नेटवर्क भी अक्सर इस विधि का उपयोग करते हैं ।
  3. स्पैम ब्लॉक करने के लिए ऑनलाइन उपकरणों का उपयोग करने के अलावा, आप अपने प्रचालक से संपर्क कर सकते हैं और उन्हें संदेश का विवरण प्रदान कर सकते हैं ताकि वे प्रेषक को प्रचालक ब्लॉक सूची में प्रेषक जोड़ सकें ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक ऐप का उपयोग करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर प्ले स्टोर (Play Store) खोलें और "एसएमएस ब्लॉक" (sms block) के लिए खोजें । वहां दोनों स्वतंत्र और भुगतान विकल्प की एक विशाल विविधता होगी । जो आपके लिए सही ऐप है उसे खोजने के लिए ऐप विवरण और समीक्षा पढ़ें । ऐसी अधिकांश ऐप्स एक ही मूल आधार का पालन करती हैं ।
  2. अधिकांश एसएमएस ब्लॉकिंग ऐप्स आपको अज्ञात नंबरों से प्राप्त संदेशों को ब्लॉक करने की अनुमति देती है । यह विकल्प सेटिंग्स मेनू के नीचे पाया जा सकता है ।
    • यह विकल्प उन संदेशों को ब्लॉक करेगा जो आपकी संपर्क सूची में नहीं है । याद रखें कि आप इस विधि का उपयोग करते हुए वैध टेक्स्ट संदेशों को भी ब्लॉक कर सकते हैं । अघिकांश टेक्स्ट ब्लॉकिंग ऐप्स के पास ब्लॉक किए गए सेंदेशों का अभिलेख होता है ताकि आप बाद में उनकी समीक्षा कर सकें ।
  3. यदि आपको एक विशिष्ट नंबर से कई स्पैम संदेश मिल रहे हैं, या एक विशिष्ट नंबर से कोई आपको परेशान कर रहा है, तो आप उसे ऐप के ब्लॉक सूची में जोड़ सकते हैं ।
    • अधिकांश ऐप्स आपको ब्लॉक करने के लिए इनबॉक्स में संदेशों का या आपकी संपर्क सूची से नंबरों का चयन करने की अनुमति देगी । आप अपने आप भी नंबर दर्ज कर सकते हैं ।
  4. आप ब्लॉक सूची में स्पैम संदेशों में आने वाले विशिष्ट कीवर्ड डाल सकते हैं । यह टेक्स्ट स्पैम कम करने में मदद करेगा यदि आप सभी अज्ञात नंबरों को ब्लॉक नहीं कर रहे हैं । इसे कुछ ऐप्स में फ़िल्टर भी कहा जा सकता है ।

सलाह

  • सुनिश्चित करें कि आप गलती से उन लोगों को ब्लॉक न कर दें जिनसे आपका बात करना ज़रूरी हो । यह सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर अपने ब्लॉक नंबरों की जांच करें ।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप मोड में स्विच करें
एंड्रॉयड में कॉल हिस्ट्री डिलीट करें (Android mein call history delete karen)
एंड्रॉयड मोबाइल में से कोई कॉन्टेक्ट डिलीट करें (Delete an Android Contact)
एंड्रॉइड फ़ोन या टैबलेट को अपडेट करें (Android ko Update Kaise Kare)
एंड्रॉयड पर इमोजी (Emoji) पाएँ
एंड्राइड में डाटा यूसेज की चेतावनी ऑफ करें
एंड्राइड पर SD कार्ड में डाउनलोड करें (Download to an SD Card on Android)
एंड्रॉइड में आ रहे इनसफशियेन्ट स्टोरेज के एरर को ठीक करें
अपने सैमसंग गैलेक्सी पर डिलीट किये फोटो रिकवर करें (Recover Deleted Photos on Your Samsung Galaxy)
सैमसंग गैलेक्सी पर सैमसंग अकाउंट को डिलीट करें
एंड्रॉयड पर ऐप अपडेट्स अनइंस्टॉल करें
चेक करें कि आपके पास एंड्रॉयड का कौन सा वर्जन है (Check karen ki aapke paas Android ka kaun sa version hai)
एक स्मार्टवॉच को एंडरोइड के साथ पेयर (जोड़ी) करें
एंड्रॉयड टैबलेट को अनलॉक करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०८३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?