आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक्रिलिक पेंट को ब्लेन्ड करना, पेंटिंग के लिए अलग-अलग तरह के कलर्स को मिक्स करने का एक अच्छा तरीका होता है। इन्हें ब्लेन्ड करने का एक सबसे आसान तरीका ये है कि आप गीले पेंट को गीले पेंट के साथ ही मिलाएँ, जिसे "वेट-ऑन-वेट (wet-on-wet)" कहा जाता है, लेकिन ऐसा करते समय आपको बहुत तेजी से काम करने की भी जरूरत होगी, क्योंकि एक्रिलिक काफी आसानी से सूख जाता है। वेट-ऑन-ड्राय (Wet-on-dry) पेंट थोड़े धीमे होते हैं, लेकिन आपको ब्लेन्ड करने में काफी टाइम लग जाएगा। अगर आप खुद को थोड़ा और टाइम देना चाहते हैं, तो फिर अपने पेंट को ब्लेन्ड करने के लिए एक एक्रिलिक ग्लेज (acrylic glaze) का इस्तेमाल करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

गीले पेंट को गीले पेंट के साथ मिलाना (Blending Wet Paint with Wet Paint)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ब्रश को कुछ मिनट के लिए पानी में सोखें, फिर उसमें से एक्सट्रा पानी को निकाल दें। आपको अपने ब्रश को इतना गीला नहीं रखना है, कि उसमें से पानी टपकता रहे। अगर आप चाहें तो उसे आराम से एक टॉवल में लपेट सकते हैं। [१]
    • कई सारे ब्रश ब्लेंडिंग के लिए अच्छे होते हैं, लेकिन आप चाहें तो एक फ्लेट, फैन, राउंड या फिल्बर्ट ब्रश (filbert brush) के साथ शुरुआत कर सकते हैं। [२]
    • अगर आपको लग रहा है कि पेंट काफी तेजी से सूख जाएगा, तो आप आपके केनवस को थोड़े से पानी से भी पेंट कर सकते हैं। हालांकि, इस तरीके के साथ में आपको काफी तेजी से काम करने की जरूरत होगी।
  2. Watermark wikiHow to एक्रिलिक पेंट को एक साथ ब्लेन्ड करें (Blend Acrylic Paint)
    अपने केनवस में सबसे ऊपर एक कलर के एक स्ट्रोक को पेंट करें: एक लगभग स्ट्रेट लाइन में पूरे केनवस पर पीछे और सामने हाथ चलाने की कोशिश करें। कम से कम 1 से 2 इंच या 2.5 से 5 cm को एक कलर से कवर कर दें। [3]
    • जैसे, आप ऊपरी किनार पर डार्क ब्लू कलर के साथ में शुरुआत कर सकते हैं।
    • आप चाहें तो केनवस के थोड़े और हिस्से को कवर कर सकते हैं, ये पूरी तरह से आपके द्वारा उस कलर के चाहे हुए भाग या मात्रा के ऊपर निर्भर करेगा।
    • आप चाहें तो आपके केनवस में किसी भी डाइरैक्शन में इस टेक्निक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to एक्रिलिक पेंट को एक साथ ब्लेन्ड करें (Blend Acrylic Paint)
    केनवस के ऊपर दूसरे कलर की थोड़ी सी मात्रा ब्रश करें: अपने ब्रश को धोए बिना, ब्रश को उस कलर में डुबोएँ, जिसे अब आप यूज करने वाले हैं। केनवस पर कलर की निचली किनार के साथ, पेंट करते हुए पीछे और सामने मूव होते हुए में पेंट करें। ऊपर वाले कलर के साथ में ब्लेन्ड करने के लिए, बड़े-बड़े स्ट्रोक्स का इस्तेमाल करके, केनवस पर थोड़ा सा नीचे जाएँ। जब आप पीछे और सामने बढ़ें, तब इसे आपके पहले वाले कलर के साथ में ब्लेन्ड हो जाना चाहिए, और बढ़ते हुए थोड़ा सा हल्का होते जाना चाहिए। [4]
    • जैसे, अगर आप डार्क ब्लू को व्हाइट में ब्लेन्ड कर रहे हैं, तो अपने ब्रश को व्हाइट में जरा सा डुबोएँ।
  4. Watermark wikiHow to एक्रिलिक पेंट को एक साथ ब्लेन्ड करें (Blend Acrylic Paint)
    पहले वाले कलर के ठीक नीचे दूसरे कलर की थोड़ी सी और मात्रा का इस्तेमाल करें: अपने ब्रश में थोड़ा सा और नया कलर लें और उसे अपने मौजूदा कलर की निचली किनार के ऊपर पेंट करें। केनवस में ब्रॉड मोशन में पीछे और आगे मूव करें, लेकिन इसे पिछले वाले कलर में ब्लेन्ड करने के लिए स्ट्रोक्स को ऊपर और नीचे मूव करें। [5]
    • इस उदाहरण में, अपने ब्रश को धोए बिना उसमें थोड़ा सा और व्हाइट कलर एड करें।
    • हर बार एक नया पेंट एड करते हुए, केनवस में नीचे बढ़ते रहें। पूरे केनवस के ऊपर इसी प्रोसेस का यूज करें। हर बार थोड़ा सा और नया कलर एड करते जाएँ, उसे ब्रॉड स्ट्रोक्स में ऊपर वाले कलर के साथ में ब्लेन्ड करें। [6]
    • यहाँ पर काफी तेजी से काम करने का ख्याल रखें, क्योंकि एक बार पेंट सूख जाए, फिर आप वेट-ऑन-वेट मेथड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
  5. Watermark wikiHow to एक्रिलिक पेंट को एक साथ ब्लेन्ड करें (Blend Acrylic Paint)
    अपने ब्रश को पहले धो लें, फिर उसे एक नए कलर में डुबोएँ। इसे केनवस के बॉटम के ऊपर पेंट करें और फिर उसे ऊपर मौजूद कलर के साथ में ब्लेन्ड करने के लिए ऊपर की ओर मूव करें। इसे पूरी तरह से ब्लेन्ड करने के लिए केनवस में पीछे और सामने जाएँ। [7]
    • इसलिए, अगर आप व्हाइट को ब्लेन्ड कर रहे हैं, तो फिर ब्रश पर मौजूद सारे ब्लू कलर को धोकर साफ कर दें, फिर बॉटम को फिनिश करने के लिए ऊपर थोड़ा सा व्हाइट एड करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

वेट-ऑन-ड्राय मेथड ट्राई करना (Trying the Wet-on-Dry Paint Method)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आमतौर पर, आप इस्तेमाल किए जा रहे दो कलर में से डार्क कलर को चुनेंगे। आप कलर से जितने ज्यादा एरिया को कवर करना चाहते हैं, उसे कवर करते हुए, केनवस पर ब्रॉड स्ट्रोक्स पेंट करें। बेस कोट को अच्छी तरह से सूख जाने दें। [8]
    • जैसे, अगर आप ब्लेन्ड किए स्काई को पेंट करना चाहते हैं, तो फिर एक सॉलिड मीडियम ब्लू बैकग्राउंड पेंट करें और फिर उसे पूरी तरह से सूख जाने दें।
    • इस मेथड की एक अच्छी बात ये है कि आपको इसमें जल्दी-जल्दी काम करने की जरूरत नहीं होती।
  2. आपके आगे बढ़ने से पहले जरूरी नहीं है कि बेस कोट को पूरी तरह सुखा ही रहना चाहिए, लेकिन इसे लगभग सूख जाना चाहिए। इस तरह से, आप बड़ी आसानी से बेस कोट के ऊपर एक और दूसरे कलर के कोट को एड कर सकते हैं। [9]
    • अगर बेस कोट काफी पतला है, तो इसे काफी तेजी से, करीब 5 से 10 मिनट के अंदर सूख जाना चाहिए।
  3. Watermark wikiHow to एक्रिलिक पेंट को एक साथ ब्लेन्ड करें (Blend Acrylic Paint)
    अपने हल्के कलर से एक किनार को पेंट करना शुरू करें: हल्के कलर में पेंट ब्रश डुबोएँ और फिर डार्क कलर की एक किनार के साथ में पेंट करें। किनार के साथ में कलर की एक सॉलिड लाइन तैयार करें। [10]
    • अपने ब्रश पर बहुत थोड़े से पेंट के साथ शुरुआत करें।
  4. Watermark wikiHow to एक्रिलिक पेंट को एक साथ ब्लेन्ड करें (Blend Acrylic Paint)
    ब्रश में और पेंट एड किए बिना, ब्रॉड स्ट्रोक्स का यूज करके अंदर की किनार को सूखे हुए पेंट की मिडिल की तरफ एक्सपाण्ड करें। आप जब ऐसा करेंगे, तब आपके ब्रश पर पेंट कम होते जाएगा, इसलिए अब आपको एक काफी हल्का पेंट मिलेगा। [11]
  5. Watermark wikiHow to एक्रिलिक पेंट को एक साथ ब्लेन्ड करें (Blend Acrylic Paint)
    जब तक कि आपको सब ठीक न लगने लग जाए, तब तक दूसरी किनारों की ओर बढ़ते जाएँ: अगर आपका ब्रश काफी सूख जाता है, तो आप उसमें थोड़ा सा पानी एड कर सकते हैं, जो कि पेंट को काफी आगे तक चलाने में मदद करेगा। किनारों के साथ में ब्रॉड स्ट्रोक्स का इस्तेमाल करते रहना जारी रखें, जो आपके लिए ब्लेंडिंग को आसान बनाने में मदद करेगा। [12]
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक्रिलिक ग्लेजिंग एड करना (Adding Acrylic Glazing)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने डार्क कलर के साथ में शुरुआत करें और केनवस के जितने भाग को कवर करना चाहते हैं, उसे पेंट करें। कलर एड करने के लिए केनवस पर ब्रॉड स्ट्रोक्स का इस्तेमाल करें। [13]
    • आप बेस कोट के बिना भी इस मेथड का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस पेंट को एक ज्यादा ट्रांस्लुसेंट कलर के साथ ब्लेन्ड करने के लिए ग्लेज का यूज करें, जो केनवस को थोड़ा सा कवर करे। [14]
  2. Watermark wikiHow to एक्रिलिक पेंट को एक साथ ब्लेन्ड करें (Blend Acrylic Paint)
    अपने दूसरे कलर को एक्रिलिक ग्लेजिंग मीडियम के एक बड़े बूंद के साथ मिलाएँ: एक्रिलिक ग्लेजिंग मीडियम आपके पेंट को थोड़ा सा ट्रांसपेरेंट बना देता है। ग्लेजिंग की ज्यादा मात्रा को लेने के लिए अपने ब्रश का यूज करें और फिर आप जिस कलर को ब्लेन्ड करना चाहते हैं, पेंट करें। [15]
    • एक्रिलिक ग्लेजिंग मीडियम ग्लॉस, सेमी-ग्लॉस और मैट में आते हैं,इसलिए आप आपकी पसंद के अनुसार किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • इस तरीके के साथ में आप थोड़ा और धीमे काम कर सकते हैं। ग्लेजिंग लिक्विड,पेंट के जितना तेजी से नहीं सूखता है, जिससे आपको परफेक्ट तरीके से ब्लेन्ड करने के लिए काफी टाइम मिल जाता है।
  3. Watermark wikiHow to एक्रिलिक पेंट को एक साथ ब्लेन्ड करें (Blend Acrylic Paint)
    बेस कोट की किनार के साथ में शुरुआत करें। अपने ब्रश को किनार पर पीछे और सामने की तरफ चलाकर कलर की ब्लेंडिंग और लिक्विड को एक-साथ मिलाएँ। बेस कोट के बीच के भाग की ओर जाते हुए शुरुआत करें। [16]
  4. Watermark wikiHow to एक्रिलिक पेंट को एक साथ ब्लेन्ड करें (Blend Acrylic Paint)
    जरूरत के अनुसार ग्लेज एड करते हुए, सेंटर की ओर बढ़ें: आप जब सेंटर की तरफ बढ़ते हैं, तो आपको इसे नीचे वाले बेस कोट के साथ में बेहतर तरीके से ब्लेन्ड करने के लिए थोड़ा सा और ग्लेज एड करने की जरूरत पड़ेगी। ये थोड़ा सा और ट्रांसपेरेंट रहेगा। [17]
    • इसे स्मूद करने के लिए ब्रॉड स्ट्रोक्स का यूज करें।
  5. अगर आप चाहें तो बाहरी किनार पर एक दूसरा डार्क कलर एड करें: अगर आपको ऐसा लगता है कि कॉन्ट्रास्ट आपके हिसाब से काफी नहीं है, तो ग्लेज को अपने बेस कोट से ज्यादा डार्क कलर के साथ मिक्स करें। मिक्स करने के लिए पीछे और सामने ब्रॉड स्ट्रोक्स का इस्तेमाल करके, इसके साथ में मिडिल की ओर बढ़ें। [18]
    • जैसे, अगर आपके पास बैकग्राउंड में एक मीडियम ब्लू रहा है, तो किनार पर एक हल्का नीला कलर एड करें और दूसरे पर डार्क ब्लू एड करें।

सलाह

  • एक बात का ध्यान रखें कि एक्रिलिक पेंट सूखने के बाद में हल्का सा डार्क हो जाता है।

चेतावनी

  • पेंट की वजह से कपड़ों पर दाग लग सकते हैं, इसलिए ऐसा कुछ पहनें, जिसके खराब होने से आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • केनवस या इलस्ट्रेशन बोर्ड
  • पेंटब्रश
  • पानी से भरा एक कप
  • एक्रिलिक पेंट, कई सारे कलर्स
  • एक्रिलिक ग्लेजिंग लिक्विड

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,३५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?