आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

असली स्किन टोन या स्किन कलर बनाना किसी भी पोर्ट्रेट आर्टिस्ट और लगभग सभी उभरते पेंटर्स के लिए एक बहुत उपयोगी कला होती है। समय के साथ, आप खुद ही अपना एक ऐसा मिक्स बना लेंगे, जो आपके काम आएगा। पेंट मिक्स करना अपने आप में एक आर्ट है। हर किसी की स्किन टोन अलग होती है। जैसे ही आप असली जैसी दिखने वाली स्किन टोन बनाना सीख जाएँ, फिर अपने आर्ट में सभी कलर और मौकों के हिसाब से एक्सपरिमेंट करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

लाइट स्किन टोन बनाना (Creating Light Skin Tones)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको कई अलग-अलग तरह के कलर के साथ में एक्सपरिमेंट करना होगा। बेसिक लाइट स्किन के लिए, इन कलर्स को इकट्ठा कर लें:
    • लाल (Red)
    • पीला (Yellow)
    • नीला (Blue)
    • सफेद (White) [१]
  2. मिक्सिंग पैलेट यूज करें या फिर आपके पास में मौजूद कोई भी सर्फ़ेस यूज करें। कार्डबोर्ड का एक मजबूत, सीधा पीस मिक्सिंग पैलेट का एक अच्छा विकल्प है। अपने पैलेट पर हर एक कलर का बड़ा बूंद तैयार करें।
  3. ब्रश की मदद से रेड यलो और ब्लू की एक-बराबर मात्रा मिलाएँ। हर एक कलर को लेने के बाद अपने ब्रश को पानी से भरे एक कप में साफ करें। बेस क्रिएट करने के लिए तीनों प्राइमरी कलर को एक-साथ मिक्स करें।
    • इसके रिजल्ट को डार्क दिखना चाहिए, लेकिन यही तो है, जिसे पानी की कोशिश आप कर रहे हैं। टोन को हल्का करना बहुत आसान होता है। [२]
  4. उस स्किन टोन को इमेजिन करें, जिसे आप बनाने की कोशिश में हैं। आपके द्वारा बनाए बेस को आपके द्वारा बनाई जाने वाली टोन के साथ में कंपेयर करें। अगर आप एक फोटोग्राफ यूज कर रहे हैं, तो फिर फोटोग्राफ की लाइटिंग को भी लेकर अवगत रहें।
  5. अगर आपको अपने बेस को लाइट करने के लिए एडजस्टमेंट्स करने की जरूरत पड़े, तो यलो और व्हाइट के कोंबिनेशन को यूज करें। व्हाइट सीधे तौर पर आपके बेस को हल्का कर देगा और यलो को वार्म टोन क्रिएट करेगा। मिक्स्चर में पेंट का बहुत छोटा सा पोर्शन एड करें। और एड करने के पहले कलर्स को एक बार अच्छी तरह से मिक्स कर लें। [३]
  6. बेस को लाइट करने की उसी प्रोसेस को यूज करें, इस बार रेड यूज करें। अगर आपने पहले ही आपका चाहा हुआ कलर पा लिया है, तो इसे छोड़ दें। आप आपकी स्किन टोन में जिस रेड कलर टोन की तलाश कर रहे हैं, उस रेड क्वालिटी के भी बारे में अवगत रहें। रेड कभी-कभी स्किन टोन में काफी दूर-दूर नजर आता है।
    • बशर्ते आप अगर सनबर्न नहीं क्रिएट करना चाहते हैं, तो बहुत ज्यादा एड न करें।
  7. आप जिस कलर को पाने की कोशिश में हैं, उस कलर के ऊपर ध्यान दें। बहुत कम मात्रा यूज करके एडजस्ट करें। अगर कलर बहुत ज्यादा ही हटके बन जाएगा, तो आपको फिर से शुरुआत करने की जरूरत पड़ेगी। अगर ये बहुत लाइट हो जाता है, तो उसमें थोड़ा सा रेड और ब्लू एड कर लें।
    • कई स्किन टोन यूज करें और अपनी पेंटिंग के लिए जो भी सबसे सही लगे, उसे ही यूज करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मिड-रेंज स्किन टोन बनाना (Making Mid-Range Skin Tones)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्योंकि मिड-टोन स्किन में कई सारे कलर वेरिएशन शामिल होते हैं, इसलिए आपको कई कोंबिनेशन के साथ में एक्सपरिमेंट करने की जरूरत पड़ेगी। इन कलर्स को अपने साथ रखें: [४]
    • लाल (Red)
    • पीला (Yellow)
    • नीला (Blue)
    • सफेद (White)
    • बर्ण्ट अम्बर (Burnt Umber)
    • रॉ सिएना (Raw Sienna)
  2. मिक्सिंग पैलेट यूज करें या फिर आपके पास में मौजूद कोई भी सर्फ़ेस यूज करें। कार्डबोर्ड का एक मजबूत, सीधा पीस मिक्सिंग पैलेट का एक अच्छा विकल्प है। अपने पैलेट पर हर एक कलर का बड़ा बूंद तैयार करें।
  3. रेड और यलो के एक-बराबर पोर्शन को मिक्स करके ऑरेंज कलर तैयार करें। हर एक कलर को लेने के बाद अपने ब्रश को पानी के कप में साफ करते जाएँ। [५]
  4. ब्लू पेंट को छोटे-छोटे इंक्रीमेंट में धीरे-धीरे मिक्स करें। आप कितना डार्क कलर पाना चाहते हैं, उसके अनुसार काले रंग को बहुत कम मात्रा में यूज करने के बारे में सोचें।
  5. उस स्किन टोन को इमेजिन करें, जिसे आप बनाने की कोशिश में हैं। आपके द्वारा बनाए बेस को आपके द्वारा बनाई जाने वाली टोन के साथ में कंपेयर करें। अगर आप एक फोटोग्राफ यूज कर रहे हैं, तो फिर फोटोग्राफ की लाइटिंग को भी लेकर अवगत रहें।
  6. जरूरत पड़े तो बहुत कम मात्रा में रेड कलर एड करें। एक बार फिर से पूरे नए कलर बनाने के साथ में शुरुआत करने से तो बेहतर होगा कि आप बहुत कम मात्रा में एड करें।
  7. बर्ण्ट अंबर और रॉ सिएना की एक समान मात्रा मिक्स करें। ये कोंबिनेशन डार्क कोंसंट्रेट क्रिएट करेगा। जब भी आपको ठीक लगे, तब इस मिक्स्चर को धीरे-धीरे एड करें। इस कोंबिनेशन को ब्लू के विकल्प के रूप में यूज करें। एक अच्छे ऑलिव इफेक्ट को पाने के लिए ग्रीन के साथ में यलो को बहुत थोड़ी सी मात्रा एड करें।
  8. जब तक आपको आपकी पसंद का कलर न मिल जाए, तब तक एक्सपरिमेंट करते रहें: जब तक कि आपके पास में आपकी पसंद की करीब 5 अलग-अलग स्किन टोन नहीं मिल जाती, तब तक अलग-अलग कलर्स क्रिएट करते रहना जारी रखें। अच्छा होगा कि आप खुद को बस एक ही कलर पर सीमित करके रख लें, अच्छा होगा कि आपके पास में चुनने लायक कुछ और भी कलर्स हों।
  9. आपने आपकी पेंटिंग में स्किन टोन के लिए जिस भी कलर को तैयार किया है, उसे यूज करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

डार्क स्किन टोन तैयार करना (Creating Dark Skin Tones)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस प्रोसेस में असली जैसे कलर बनाने के लिए आपको थोड़ा ज्यादा एक्सपरिमेंट करने की जरूरत पड़ेगी। अपने पैलेट के लिए इन कलर्स को इकट्ठा करें:
    • बर्ण्ट अम्बर (Burnt Umber)
    • रॉ सिएना (Raw Sienna)
    • यलो
    • रेड
    • पर्पल
  2. मिक्सिंग पैलेट यूज करें या फिर आपके पास में मौजूद कोई भी सर्फ़ेस यूज करें। कार्डबोर्ड का एक मजबूत, सीधा पीस मिक्सिंग पैलेट का एक अच्छा विकल्प है। अपने पैलेट पर हर एक कलर का बड़ा बूंद तैयार करें।
  3. बर्ण्ट अम्बर और रॉ सिएना की एक-बराबर मात्रा मिक्स करें। अलग से रेड और यलो की एक-बराबर मात्रा को मिक्स करें। फिर अपने रेड और यलो मिक्स्चर को दूसरे मिक्स्चर के साथ में धीरे-धीरे एड करें।
  4. उस स्किन टोन को इमेजिन करें, जिसे आप बनाने की कोशिश में हैं। आपके द्वारा बनाए बेस को आपके द्वारा बनाई जाने वाली टोन के साथ में कंपेयर करें। अगर आप एक फोटोग्राफ यूज कर रहे हैं, तो फिर फोटोग्राफ की लाइटिंग को भी लेकर अवगत रहें।
  5. डार्क स्किन टोन के लिए, पर्पल की थोड़ी-थोड़ी इंक्रीमेंट एड करें। डार्क पर्पल एड करना अच्छा होता है। डार्क पर्पल बनाने के लिए, या पर्पल के साथ में तो डार्क ग्रे या फिर ब्लैक की जरा सी मात्रा एड करें। जब तक कि आप खुश नहीं हो जाते, तब तक मिक्स करते रहें।
    • ब्लैक पेंट आपके बेस को जल्दी से खराब कर सकता है। ब्लैक पेंट को बहुत थोड़ी मात्रा में यूज करें। अपने बेस्ट मिक्स्चर को पाने के लिए एक्सपरिमेंट करें।
  6. वार्म फील होने वाली डार्क स्किन टोन के लिए, पर्पल की बजाय बर्ण्ट अम्बर मिक्स करें। आप जिस कलर के साथ में काम कर रहे हैं, उसका अंदाजा लगाने के लिए मिक्स्चर की बहुत थोड़ी सी मात्रा यूज करें।
  7. आप ऑरेंज कलर एड करके कलर को लाइट कर सकते हैं। ऑरेंज आपके कलर को लाइट करने के साथ ही रियलिस्टिक टोन को बनाए रखेगा। ऑरेंज बनाने के लिए आप यलो और रेड को एक-साथ मिक्स कर सकते हैं। व्हाइट पेंट कलर को बहुत ज्यादा दिखाएगा। [६]
  8. अपनी चाही हुई स्किन टोन बनाने के बाद, अपनी पिक्चर को पेंट करें। शैडो और लाइटिंग को एडजस्ट करने के लिए ग्रे को आसपास यूज करें। इसके साथ ही अपनी पेंटिंग के लिए कई सारे स्किन टोन के मिक्स्चर को तैयार करके रखना भी अच्छा होगा।

सलाह

  • रेड एड करना कलर को गुलाब की तरह बनाएगा।
  • यलो एड करने से कलर वार्म बनेगा।
  • रेड और यलो से ऑरेंज कलर बनेगा।
  • मिक्स्चर को डार्क करने के लिए ब्लैक पेंट न यूज करें; ये आपके कलर को धुंधला और अजीब बना देगा।
  • शैडो के लिए, ग्रीन/ब्ली/पर्पल की टिंट यूज करें - ये स्किन टोन का कोम्प्लिमेंट्री कलर होता है। इस तरह से बनाई हुई शैडो ब्लैक कलर से बनी शैडो से ज्यादा असली जैसी दिखती है।
  • अपने पेंट के पैलेट के लिए, कार्डबोर्ड असल में पेंट को एब्जोर्ब करता है, जो अच्छा नहीं होता। प्लास्टिक रैप के साथ में काम करना और सफाई करना आसान होता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २३,९७२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?