आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ड्रैगन कुछ सबसे ज्यादा जाने-माने पौराणिक प्राणियों या मिथिकल क्रीचर्स में से एक हैं, जो परियों की कहानियों में और एन्सिएंट लीजेंड्स में फेमस हैं। अगर आप खुद से एक ड्रैगन डिजाइन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले एक ऐसे टाइप को चुनें, जिसे आप ड्रॉ करना चाहते हैं। फेंटसी ड्रैगन ठीक एक छिपकली (lizards) या फिर पंखों वाले डायनासोर की तरह दिखते हैं और ये सबसे कॉमन टाइप हैं। चाइनीज ड्रैगन के आमतौर पर पंख नहीं होते हैं और ये एक छिपकली के बजाय एक साँप की तरह दिखते हैं। बस थोड़ी सी प्रैक्टिस और पेशेंस के साथ, आप किसी भी टाइप का ड्रैगन बनाना सीख जाएंगे!

विधि 1
विधि 1 का 2:

फेंटसी ड्रैगन का स्केच बनाना (Sketching a Fantasy Dragon)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शरीर के सामने और पीछे के भाग को बनाने के लिए, एक बड़े और एक छोटे सर्कल को एक-दूसरे के सामने बना लें: अगर आप सर्कल को परफेक्ट गोल बनाना चाहते हैं, तो कम्पास का इस्तेमाल करके, अपने पेपर के बीच में ही कहीं पर एक बड़ा सा सर्कल बनाते हुए शुरुआत करें। फिर लेफ्ट साइड पर एक और दूसरा सर्कल बनाएँ, जो पहले वाले के साइज का दो-तिहाई हो, ताकि इनके बीच में थोड़ा सा गैप रहे। बड़ा वाला सर्कल ड्रैगन का सीना और कंधे बनेगा और छोटा वाला उसके होंठ बनेगा। [१]
    • सर्कल्स को एक-दूसरे पर न रखें, नहीं तो ड्रैगन का शरीर बहुत छोटा नजर आएगा।
    • अगर आप दूसरे सर्कल को, पहले वाले सर्कल से ज्यादा दूरी पर रखेंगे, तो इसकी वजह से आपका ड्रैगन लंबा दिखेगा।
    • ध्यान से अपने सर्कल्स को बहुत ज्यादा भी बड़ा न बनाएँ, नहीं तो आपका बाकी का ड्रैगन पूरा पेज के ऊपर फिट नहीं आएगा।
  2. एक राउंडेड ट्रेपेजोइड (rounded trapezoid) के साथ में एक छोटा सा सर्कल बनाएँ: एक ऐसा सर्कल बनाएँ, जो सामने के शरीर के साइज का लगभग एक-तिहाई हो और फिर उसे सबसे बड़े सर्कल के ऊपर रख दें, ताकि उनके बीच में एक अच्छा गैप बन जाए। आप सर्कल को जहां पर भी ड्रॉ कर रहे हैं, ये उसकी गर्दन की लंबाई को तय करेगा। अपने ड्रैगन को एक स्नाउट (मुंह के सामने का उभरा हुआ हिस्सा) देने के लिए, सर्कल के राइट साइड पर एक राउंडेड ट्रेपेजोइड बनाएँ। [२]
    • अगर आप सर्कल को एकदम गोल बनाना चाहते हैं, तो सर्कल बनाने के लिए कम्पास का इस्तेमाल करें। नहीं तो इसे आप फ्रीहैंड भी बना सकते हैं।
    • बहुत हल्की पेंसिल लाइन के साथ ड्रॉ करें, ताकि अगर पहली बार में ये आपको पसंद न आए, तो आप कभी भी इन्हें मिटा सकें और सिर को पोजीशन को बदल सकें।
  3. सिर और शरीर के सर्कल को जोड़ती हुई कर्व (या घूमी हुई) लाइंस स्केच करें: सिर के निचले भाग के साथ शुरू करें और फिर एक ऐसी घूमी हुई लाइन बनाएँ, जो जाकर बड़े सर्कल के आखिरी दाएँ साइड पर जुड़ती हो। फिर गर्दन को पूरा करने के लिए सिर के ऊपर से एक और दूसरी S-शेप लाइन बनाएँ, ताकि ये बड़े सर्कल के ऊपरी भाग को जाकर इंटरसेक्ट करे। बड़े सर्कल के टॉप से लेकर, बाएँ तरफ के टॉप सर्कल तक एक घूमी हुई लाइन बनाएँ। बड़े सर्कल को, बाएँ तरफ के सर्कल के बॉटम से जोड़ती हुई एक और दूसरी घूमी हुई लाइन बनाकर, ड्रैगन का पेट बनाएँ। [३]
    • जब आप सर्कल को जोड़ने के लिए लाइन बनाएँ, तब स्ट्रेट लाइन न इस्तेमाल करें, क्योंकि इनसे आपका ड्रैगन अजीब सा, अननेचुरल जैसा दिखेगा।
  4. पैरों के लिए लाइन बनाएँ, ताकि आपको समझ आए कि उन्हें किस शेप में बनाना है: सबसे बड़े सर्कल के करीब से शुरुआत करें और पीछे की तरफ एंगल की हुई एक स्ट्रेट लाइन ड्रॉ करें, ताकि ये सर्कल के बॉटम के आगे तक निकलकर जाती हो। फिर पहली वाली लाइन से करीब एक-चौथाई भाग की एक और दूसरी सामने की तरफ एंगल की लाइन बनाने के पहले लाइन के आखिर में एंकल के जोड़ के लिए एक छोटा सा डॉट बनाएँ। ड्रैगन के पैरों के लिए एक स्ट्रेट हॉरिजॉन्टल लाइन जोड़ें। सामने और पीछे के सर्कल पर लाइंस को तब तक एड करते रहें, जब तक कि ड्रैगन के 4 पैर तैयार नहीं हो जाते। [४]
    • कुछ ड्रैगन के सामने वाले पैरों की जगह पर शायद पंख रहेंगे। अगर आप अपने ड्रैगन के सामने के पैर नहीं रखना चाहते हैं, तो फिर उन्हें न बनाएँ।
  5. पैरों को थोड़ा भराव देने के लिए, आपके द्वारा पैरों के लिए बनाई लाइन के ऊपर राउंडेड या गोलाकार ट्यूब के शेप्स स्केच कर लें: आपके द्वारा अभी बनाई गई पैरों वाली लाइंस के दोनों साइड्स पर घूमी हुई लाइंस बनाकर शुरुआत करें। लेग्ज को इस तरह से बनाएँ, ताकि ये ठीक सिर के डायमीटर के बराबर ही मोटाई की रहें। अपने ड्रैगन के लेग्ज में मसल्स एड करने के लिए, आपके द्वारा बनाई स्ट्रेट गाइड लाइंस को घूमी हुई लाइंस के मिडिल में रखें। लेग्ज को नीचे, आपके द्वारा बनाए गए एंकल जाइंट तक बढ़ाएँ। हर एक पैर पर 3 से 4 ऐसी उँगलियाँ बनाएँ, जो एक पॉइंट में खत्म हों, जिससे आपके ड्रैगन को पंजे जैसे मिल जाएँ। [५]
    • आप चाहें तो इसके मस्क्यूलर लुक को और भी ज्यादा रियलिस्टिक बनाने के लिए, अपनी लाइन के ऊपर ट्यूब शेप बनाने की बजाय, सर्कल और ओवेल भी बना सकते हैं।
    • क्योंकि ड्रैगन के फीचर्स काफी हद तक छिपकलियों और रेप्टाइल्स से मेल खाते हैं, इसलिए ड्रैगन के पैरों के बारे में रेफरेंस पाने के लिए इन जानवरों की पिक्चर्स को देखें।
  6. शरीर के पीछे से बाहर आती हुई एक घूमी हुई पूंछ बनाएँ: मीडियम साइज सर्कल के टॉप से, जहां आपने पेज के बाएँ तरफ जाती हुई घूमी हुई लाइंस को बनाया था, से शुरुआत करें। लाइन को खत्म करने के पहले, उसे ठीक ड्रैगन के शरीर की लंबाई के बराबर ही बनाएँ। फिर, सर्कल के बॉटम से एक दूसरी घूमी हुई लाइन बनाएँ, जो पहली लाइन के कर्व्स को फॉलो करे। दूसरी लाइन को बंद करें, ताकि ये पहली लाइन के साथ में एक पॉइंट बना ले। [६]
    • आप आपके ड्रैगन की पूंछ को अपनी पसंद के अनुसार कितना भी लंबा बना सकते हैं।
    • पूंछ को संकरा बनाएँ, क्योंकि जब ये सिरे के करीब पहुंचेगी, तब ये ज्यादा नेचुरल दिखती है।
  7. ड्रैगन के पंखों के शेप के लिए घूमी हुई लाइंस स्केच करें: सबसे पहले, ड्रैगन की गर्दन के ठीक पीछे, सबसे बड़े सर्कल के टॉप से शुरुआत करें। ड्रैगन की गर्दन से पीछे जाती हुई एक घूमी हुई लाइन बनाएँ और फिर जब ये ड्रैगन के शरीर के बीच से निकल जाए, तब लाइन को रोक दें। फिर एक और दूसरी घूमी हुई लाइन बनाएं, जो सिर की तरफ हल्की सी झुकी हो और इसके गर्दन से इंटरसेक्ट होने के पहले ही इसे रोक दें। पंखों के ऊपरी भाग को बनाने के लिए एक लंबी घूमी हुई हॉरिजॉन्टल लाइन बनाएँ, जो पूंछ के ठीक ऊपर रुकती हो। [७]
    • अगर आप चाहें तो अपने ड्रैगन के पंखों के ऊपरी कोने पर स्पाइक्स जैसे भी एड कर सकते हैं।
    • आप चाहें तो पंखों को छोटा या और बड़ा भी बना सकते हैं।

    सलाह: दूसरा पंख, सामने मौजूद पंख के पीछे छिपा हुआ रहेगा, इसलिए अगर आप ड्रॉ नहीं करना चाहते हैं, तो आपको उसे बनाने की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

  8. पंखों को शरीर से जोड़ने के लिए पंखों में पट्टी जैसे बनाएँ: पंख का वो सिरा, जो पूंछ के ऊपर है, से शुरू करके और ड्रैगन के शरीर के सेंटर की तरफ एक वेवी या लहर लिए लाइन बनाएँ। जब लाइन ड्रैगन की पीठ पर इंटरसेक्ट हो जाए, तब एक पंख के ऊपरी कोने से एक घूमी हुई लाइन बनाने, ताकि ये बढ़कर उसी वेवी लाइन तक पहुँच जाएँ, जिसे आपने वेबिंग या पट्टी जोड़ने के लिए बनाया है।
    • ड्रैगन के आँख ठीक एक चमगादड़ के पंख की तरह दिखते हैं, इसलिए आप चाहें तो इन्हें बनाते समय रेफरेंस के लिए इन्हीं के पिक्चर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  9. सिर के ऊपरी भाग के करीब, आँखों के लिए छोटे सर्कल बनाते हुए शुरुआत करें। अपने ड्रैगन को गुस्से में या खतरनाक बनाने के लिए, आँखों के ऊपर ब्रो को उभरा हुआ, या उठा हुआ बनाएँ। उसके स्नाउट के सिरे से लेकर सर्कल के सेंटर तक एक लाइन बनाकर मुंह बनाएँ, और मुंह से बाहर आते हुए कुछ थोड़े से पॉइंटेड दांत बना लें। फिर आपके ड्रैगन के सिर के पीछे 2 घूमे हुए सींग देकर उसे और भी ज्यादा केरेक्टर में ढलने दें। [८]
    • कुछ ड्रैगन के कान भी होते हैं, जो उनके पंखों को भी दर्शाते हैं। अगर आप कान भी एड करना चाहते हैं, तो उन्हें सीधे सींग के नीचे बना दें।
    • आपके ड्रैगन की आँखों में मौजूद पुतलियाँ गोल भी हो सकती हैं या फिर वो एक पट्टी की तरह भी बन सकती हैं।
  10. आपके द्वारा बनाई गई उन सभी लाइन को मिटा दें, जिन्हें आप आपके ड्रैगन का हिस्सा नहीं बनाना चाहते: एरेज़र की मदद से उन सभी निशानों को मिटा दें, जो कि आपके ड्रैगन के शरीर का हिस्सा नहीं हैं, जैसे कि पैर के बीच में बनाई लाइन या सर्कल। आराम से काम करें, ताकि आप गलती से ड्रैगन की आउटलाइन को न मिटा दें, नहीं तो आपको फिर से उन सेक्शन को ड्रॉ करना पड़ेगा। अपने पेपर को साफ करने के लिए एरेज़र से एरेज़ करने पर निकली शेविंग्स या कचरे को हाथ से हटा दें या फिर फूँककर हटाएँ। [९]
    • टाइट एरिया को मिटाने के लिए पेंसिल के ऊपर वाली एरेज़र का यूज करें या फिर एक दूसरी पतली एरेज़र का इस्तेमाल करें।
    • आप चाहें तो लाइंस को मिटाने के पहले, एक पेन या मोटे मार्कर से ड्रैगन की आउटलाइन बना सकते हैं, ताकि गलती से भी आप से कोई ऐसी जरूरी लाइन न हट जाए, जिसकी ड्रॉइंग में जरूरत थी। एरेज़ करना शुरू करने से पहले पेन या मार्कर को सूख जाने दें, क्योंकि गीले में एरेज़ करने से ये फैल सकता है।
  11. अगर आप अपने ड्रैगन को असली जैसा दिखाना चाहते हैं, तो उस पर स्केल्स या धारियाँ बनाएँ: जैसे ही आप अपनी ड्रॉइंग को साफ कर लें, फिर ड्रैगन के शरीर के अंदर छोटी-छोटी लहराती हुई लाइन या कर्व्स बनाकर उसकी स्किन को एक स्केल टेक्सचर दें। एकदम हर जगह पर भी लाइन न बनाएँ, क्योंकि इसकी वजह से आपकी ड्रॉइंग मेसी या भरी-भरी सी दिखेगी। पेंसिल को हल्का चलाएं, ताकि अगर कोई भी लाइन आपकी ड्रॉइंग को अजीब सा दिखता हुआ बना दें या फिर आप स्केल्स के साइज को एडजस्ट करना चाहें, तो आप बड़ी आसानी से उन्हें मिटा पाएँ। [१०]
    • अगर आप नहीं चाहते, तो आपको आपके ड्रैगन पर स्केल्स बनाने की कोई जरूरत नहीं है।
    • आप चाहें तो और भी टेक्सचर और डिटेल एड करने के लिए ड्रैगन की पीठ के साथ में स्पाइक्स एड कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

चाइनीज ड्रैगन बनाना (Drawing a Chinese Dragon)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ड्रैगन के सिर के लिए घूमे हुए जबड़े के साथ में एक सर्कल बनाएँ: अपने पेपर के टॉप-लेफ्ट साइड के करीब एक सर्कल बनाएँ, ध्यान रखें कि ये बहुत ज्यादा भी बड़ा न हो, नहीं तो आपका बाकी का ड्रैगन पेज पर फिट नहीं आएगा। छोटे घूमे हुए ट्रेपेजोइड शेप को सर्कल के बाएँ तरफ जोड़कर, ड्रैगन के स्नाउट के लिए एक हल्की सी आउटलाइन बनाएँ। [११]
    • अगर आप सर्कल को परफेक्ट बनाना चाहते हैं, तो फिर इसे बनाने के लिए कम्पास का या फिर किसी गोल चीज का इस्तेमाल करें।
  2. नीचे और सिर के दाएँ तरफ एक ही साइज के 2 और सर्कल बनाएँ: पहले सर्कल को सिर के नीचे रखें, ताकि उनके बीच में बहुत छोटा सा गैप रह जाए। पहला सर्कल ही वो जगह होगा, जहां पर आप पैरों की सामने वाली जोड़ी को बनाएँगे। दूसरे सर्कल को, आपके द्वारा अभी बनाए सर्कल के सामने रखें, ताकि ये भी ठीक सिर के डायमीटर के बराबर दूरी पर ही रहे। सुनिश्चित करें कि दाएँ सर्कल का सेंटर, आपके द्वारा इसी स्टेप में बनाए पहले सर्कल के ऊपरी भाग के साथ में रखा रहना चाहिए। [१२]
    • शरीर बनाने के लिए आपको एकदम परफेक्ट सर्कल बनाने की जरूरत नहीं है, लेकिन आप चाहें तो एक कम्पास या फिर किसी गोलाकार चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • अगर आप ड्रैगन का लंबा शरीर चाहते हैं, तो दूसरे वाले सर्कल को पहले वाले सर्कल से थोड़ा सा दूर रखें।
  3. सिर को दूसरे सर्कल से जोड़ने के लिए एक घूमा हुआ ट्यूब स्केच करें: सिर के टॉप पर एक लाइन के साथ शुरुआत करें और फिर नीचे, पहले सर्कल की ओर एक S-शेप का कर्व बनाएँ। लाइन को तब तक घुमाकर बनाना जारी रखें, जब तक कि ये दूसरे सर्कल के टॉप को इंटरसेक्ट न कर ले। इसी प्रोसेस को सिर के बॉटम पर दोहराएँ और अपनी घूमी हुई लाइन को पहले सर्कल के बाएँ तरफ बनाएँ। लाइन को तब तक आगे बढ़ाते रहें, जब तक कि आप दूसरे सर्कल के बॉटम में नहीं पहुँच जाते। [१३]
    • चाइनीज ड्रैगन का शरीर लगभग एक साँप की तरह ही होता है, इसलिए रेफरेंस के लिए पिक्चर पर देखें कि साँप किस तरह से उसकी बॉडी को घुमाकर रखता है।
  4. एक पूंछ बनाने के लिए दाएँ तरफ के सर्कल से आता हुआ एक पॉइंट पर खत्म होने वाला घूमा हुआ ट्यूब बनाएँ: दाएँ तरफ के सर्कल के साथ शुरुआत करें और फिर पेज की दाईं तरफ जाता हुआ एक और दूसरा S-शेप का एक सर्कल बनाएँ, ताकि इसकी लंबाई ठीक पहले सर्कल के हैड के बराबर ही रहे। फिर सर्कल के बॉटम से एक दूसरी लाइन बनाएँ और ठीक अपनी पहली लाइन के जैसे ही शेप को फॉलो करें। पूंछ के सिरे को तब तक दबाएँ, जब तक कि ये आखिर में एक पॉइंट की तरह नहीं बदल जाता। आपका ड्रैगन अब एक लंबे साँप की तरह दिखाई देगा। [१४]
    • आप इसकी पूंछ को जितना चाहें, उतना लंबा बना सकते हैं।
  5. ड्रैगन के शरीर के सामने, सर्कल के सेंटर से बाहर आता हुआ एक इतना लंबा स्ट्रेट ट्यूब बनाएँ, जो सर्कल के डायमीटर के ही बराबर लंबा हो और करीब एक-चौथाई मोटा। ड्रैगन के पैरों के लिए बॉक्स बनाने के पहले, ट्यूब को सर्कल के बॉटम से आगे तक बढ़ाएँ। अपने ड्रैगन के पंजे बनाने के लिए बॉक्स के साइड्स पर 3-4 ऐसे पतले ट्यूब्स बनाएँ, जो भी करीब पैर की लंबाई का एक-तिहाई हों। ठीक इसी तरह से एक और दूसरा सामने का पैर और पीछे के पैर को बनाएँ। [१५]
    • अगर आप नहीं चाहते, तो आपको ड्रैगन के पिछले पैर को बनाने की जरूरत नहीं है।
    • आपके ड्रैगन के पैरों को ग्राउंड पर फ्लेट रखने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि चाइनीज ड्रैगन को आमतौर पर उड़ते हुए बनाया जाता है।
  6. चाइनीज ड्रैगन के चेहरे के पास और पैरों के बेस पर बाल होते हैं। बालों का एक ऐसा क्लम्प या एरिया बनाएँ, जो ड्रैगन के सिर के उसकी गर्दन से जुडने वाले एरिया से निकलने वाले एक पॉइंट पर खत्म होता हो। फिर एडिशनल डिटेल के लिए इसी तरह से ड्रैगन के पैरों के शरीर से जुडने वाले एरिया पर भी बाल बनाएँ। [१६]
    • बालों को आप कितना भी लंबा या कितना भी छोटा बना सकते हैं।
    • आप चाहें तो ड्रैगन के पीठ के बीच में जाते हुए बाल भी स्केच कर सके हैं।

    सलाह: चाइनीज ड्रैगन की दाढ़ी भी रहती है, इसलिए अगर आप इसे एड करना चाहते हैं, तो उसके स्नाउट के नीचे थोड़े बाल बनाएँ।

  7. सबसे पहले ड्रैगन के सिर पर ठीक उसी तरह से आइब्रो बनाएँ, जैसे आपने बाल बनाए थे। अपने ड्रैगन की आँखों के लिए आइब्रो के नीचे सर्कल बनाएँ और फिर उनमें गोलाकार पुतलियाँ बना लें। ड्रैगन का मुंह बनाने के लिए स्नाउट के साथ में जाती हुई घूमी हुई लाइंस बनाएँ और फिर उसमें से बाहर निकलते हुए कुछ नुकीले दांत बनाएँ। फिर सामने मूँछों जिसे बाल देने के लिए मुंह के ऊपर, ड्रैगन के स्नाउट के सामने से बाहर आते हुए पतले लहराते ट्यूब्स एड करें। [१७]
    • शायद आप अपने ड्रैगन के सिर के ऊपर से निकलने वाले खुरदुरे सींग को भी चुन सकते हैं।
    • अगर आप आपके ड्रैगन के कान बनाना चाहते हैं, तो उसके सिर के साइड में ओब्लोंग ओवल शेप्स बनाएँ।
  8. अपनी ड्रॉइंग को साफ करने के लिए आपके द्वारा बनाए गए सर्कल और दूसरी गाइडलाइंस को एरेज़ करें: ड्रॉइंग पर एरेज़र चलाएं और उन सभी लाइंस बगैरह को हटा दें, जिन्हें आप ड्रैगन के शरीर का हिस्सा नहीं बनाना चाहते हैं, जैसे कि शरीर या सिर पर मौजूद सर्कल। इस समय बहुत सावधानी रखें, कहीं आप गलती से ऐसी किसी डिटेल को न मिटा दें, जिसे आपने इसलिए एड किया है, ताकि आपको उन्हें फिर से बनाने की जरूरत न पड़े। इसे करने के बाद, अपने पेपर को सीधा उठाकर उस पर मौजूद कचरे को नीचे गिरा दें। [१८]
  9. ड्रैगन के शरीर की लंबाई पर स्केल्स बनाने के लिए घूमी हुई लाइंस बनाएँ: स्केल्स एड करने के लिए कई सारे C-शेप बनाएँ, जो आपके ड्रैगन के शरीर के घुमाव के साथ में बढ़ें। स्केल्स को इस तरह से बनाएँ, ताकि ये आपके ड्रैगन के पैरों की मोटाई के बराबर ही रहें, जिससे कि उन्हें देखकर ऐसा न लगे कि आपने कुछ ज्यादा ही बना दिया है। अब जब तक कि आप पूरे शरीर पर स्केल्स नहीं बना लेते, तब तक ड्रैगन के शरीर की पूरी लंबाई के ऊपर इसी तरह से शेप्स बनाते रहें। [१९]

सलाह

  • आपके ड्रैगन का कलर ये दर्शाएगा कि वो किस माहौल में रहता है या फिर उसमें कौन-कौन सी शक्तियाँ हैं। जैसे, एक नीला ड्रैगन शायद मुंह से बर्फ बाहर निकाल सकता है, जबकि एक लाल ड्रैगन मुंह से आग बाहर निकालेगा।
  • अपने ड्रैगन के फीचर्स एड करते समय असली जानवरों की तस्वीरें देखें और कुछ रेफरेंस और गाइडेंस के लिए उन्हें इस्तेमाल करें।
  • पेंसिल को बहुत हल्का चलाएं, ताकि गलती होने पर आप उन निशानों को मिटा सकें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पेपर
  • पेंसिल
  • एरेज़र

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

"एक ड्रैगन को ड्रॉ करने के लिए, पहले यह तय करें कि क्या आप एक कार्टून ड्रैगन बनाना चाहते हैं, जिसमें बहुत सी सरल घुमावदार रेखाएँ हों, या एक रियलिस्टिक ड्रैगन, जिसमें अधिक जटिल कोण वाली रेखाएँ होंगी। फिर, चुनें कि क्या आप चाहते हैं कि आपका ड्रैगन सांस में आग उगले, उड़े, दो पैरों पर खड़ा हो, या किसी अन्य तरीके से पोज़ करे। जब आप तैयार हों, तो बेसिक शेप जैसे सर्किल और चौकोर शेप को यूज़ कर ड्रैगन के फ्रेम का स्केच तैयार करें। फ्रेम बनाने के बाद, अंदर की तरफ बॉडी में स्केल्स, आँखें और पंख जैसी दूसरी चीज़ें बनायें।"

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७०४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?