आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या एक नाली बंद हो गयी है और आपके पास उसे खोलने के लिए कोई ड्रेन क्लीनर नहीं है? चिंता न करें, आप सिरका और आयोडाइज्ड नमक (iodized salt) यूज़ करके खुद एक क्लीनर बना सकते हैं। सिरके की सफाई करने की शक्ति और नमक के अपघर्षक गुणों को मिलाकर सबसे मुश्किल बाधा को भी हटाया जा सकता है। इसके अलावा, आप उबलता हुआ पानी भी डालेंगे जो मिक्सचर को पाइप्स के अंदर धक्का देगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

नमक और सिरके की सॉलूशन यूज़ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक छोटे कटोरे में 1 कप नमक लें। उसमें 1 कप सिरका डालें। उसे अच्छी तरह हिलाएं ताकि नमक सारे सिरके को सोख ले। उसे हिलाते रहें जब तक एक स्मूद मिक्सचर बन जाये।
    • पेस्ट में 1/2 कप नींबू का रस डालें ताकि उसकी अम्लता (acidity) से पेस्ट की नाली को खोलने की शक्ति बढ़ जाये।
    • अगर बाधा पाइप के काफी अंदर हो या आप नींबू का रस न इस्तेमाल कर रहे हों तो आप थोड़ा ज्यादा सिरका डालें। इससे पतली सॉलूशन बनेगी और आसानी से अंदर मूव करेगी।
  2. नाली के स्टॉपर को हटायें और सॉलूशन को सीधे नाली के अंदर डालें। पूरी नाली पर ढेर सारी सॉलूशन डालें ताकि बाधा उत्पन्न करने वाली सब चीजें उसे सोख लें। उसे 15 मिनट के लिए यूँ ही छोड़ दें। इससे वह रूकावट डालने वाली चीजों में ज्यादा से ज्यादा अवशोषित हो जाएगी। यदि बहुत सख्त बाधा हो तो सॉलूशन को सोखने के लिए 30 मिनट तक छोड़ें।
    • अगर स्टॉपर को हटाना संभव न हो तो आप सॉलूशन को उंडेलने से पहले उसमें थोड़ा और सिरका मिलाएं ताकि वह पतली हो जाये।
  3. एक केतली या बर्तन में दो कप पानी उबालें और उसे सीधे नाली में डालें। आपको उसे धीरे से उंडेलना चाहिए ताकि वह उछलकर आपको न छुए और आप जलने से बचे रहें। इसके अलावा, धीरे से डालकर आप नाली के ऊपर फोकस कर सकेंगे और पानी को सीधे नाली में डालेंगे। ऐसा करने से पानी इधर-उधर नहीं फैलेगा और बाधा तक पहुँचने से पहले ठंडा नहीं होगा।
    • आपको नल के गर्म पानी के बजाय उबलता हुआ पानी इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि गर्म पानी को असर करने में कुछ समय लगेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

बेकिंग सोडा, नमक और सिरका मिलाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मिक्स करने के लिए एक ऐसा कप या ग्लास यूज़ करें जो ज्यादा चौड़ा न हो। उसमें 1/2 कप बेकिंग सोडा, फिर 1/4 कप नमक डालें। उनको हिलाएं जब तक वे बराबर से मिल जाएँ। नाली में अगर स्टॉपर लगा हो तो उसे हटायें। उसके बाद इस मिक्सचर को नाली में डालें। [१]
  2. माइक्रोवेव या स्टोवटॉप पर 1 कप सिरका गर्म करें। जब वह हल्का सा उबलने लगे तो आप उसे सीधे नाली के अंदर डालें। नाली को तुरंत एक स्टॉपर, प्लग, या जिस कप या ग्लास में आपने इन्ग्रेडिएंट्स को मिलाया था, उससे ढकें क्योंकि बेकिंग सोडे की वजह से सिरके में झाग और बुलबुले बनने लगेंगे। अच्छे परिणाम के लिए आपको इस प्रतिक्रिया को नाली के अंदर बनाये रखना चाहिए। [२]
  3. 15 मिनटों तक इंतज़ार करें और बाधा उत्पन्न करने वाली चीजों को इस मिक्सचर को ज्यादा से ज्यादा सोखने दें। ज्यादा सख्त रूकावट हो तो 30 मिनटों तक इंतज़ार करें। इतनी देर में 2 कप पानी उबालें। मिक्सचर के अवशोषित होने के बाद, आपने नाली को जिस चीज से ढका है उसे हटायें। नाली को धोने के लिए पहले उसमें उबलता हुआ पानी उंडेलें फिर नल का गर्म पानी डालें। [३]
विधि 3
विधि 3 का 3:

केवल नमक इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसे सिरके की अम्लता चिकनाई और अन्य बाधाओं को हटाती है लेकिन अकेला नमक, खुरदरा और अपघर्षक होने की वजह से पाइप के अंदर जाकर उसे साफ कर सकता है। 1/2 कप नमक नापकर लें। फिर उसे सीधे नाली में डालें। [४]
  2. पहले 2 लीटर पानी उबालें। उसे धीरे-धीरे नाली में उंडेलें। ध्यान से पानी को सीधे नाली के अंदर डालें ताकि वह उछलकर आपके ऊपर न गिरे और आप जले नहीं। सारा उबलता हुआ पानी डालने के बाद गर्म पानी का नल खोलें ताकि नाली और साफ हो जाये। [५]
  3. आप केवल नमक इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए हो सकता है कि बाधा को हटाने के लिए आपको इसे कई बार करना पड़े। आप हर बार 1/2 कप नमक डालें और उबलते हुए पानी से धोएं। [६] एक बार में बहुत सारा नमक न डालें।

सलाह

  • ये स्टेप्स सेप्टिक सिस्टम्स (septic systems) के लिए सुरक्षित हैं।
  • यदि नाली न खुले तो आप इन स्टेप्स को दोहराएं।
  • आपको नाली को धोने के लिए ठंडे या गुनगुने पानी की जगह हमेशा गर्म या उबलता हुआ पानी इस्तेमाल करना चाहिए। पानी जितना ज्यादा गर्म होगा वह उतनी ज्यादा चिकनाई को गलायेगा।
  • सख्त बाधाओं के लिए आपको कुछ भी डालने से पहले नाली में उबलता हुआ पानी डालना चाहिए। इससे ज्यादा चिकनाई गलेगी और सॉलूशन ज्यादा जगहों तक पहुँच सकेगी।
  • अगर ज़रूरत हो तो आप एक वायर के कोट हैंगर को सीधा करके नाली में डालें और फंसे हुए बालों या ठोस मलबे को हटायें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • नमक
  • सिरका
  • मिक्स करने का कटोरा या कप
  • चम्मच
  • बेकिंग सोडा (वैकल्पिक)
  • नींबू का रस (वैकल्पिक)
  • उबला हुआ पानी

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?