आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बकरियाँ काफी स्मार्ट, जिज्ञासु पालतू जानवर होती हैं, जिन्हें रखना मजेदार होता है। हालांकि इनकी देखरेख करना एक बहुत मुश्किल का काम भी हो सकता है। अगर इन्हें सही तरह से देखभाल न दी जाए, तो ये अग्रेसिव बन सकती हैं और -- हरियाली की तरफ भाग सकती हैं। अच्छी बात ये है कि आप आपकी बकरियों के लिए एक सुरक्षित घर तैयार करके, उन्हें सही तरीके से फीड करके, ग्रूम करके और उन्हें हेल्दी रखकर, उनको अपनी हैप्पी फेमिली का एक मेम्बर बना सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

उनके लिए एक सुरक्षित घर तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपका चरागाह इतना बड़ा होना चाहिए, जिसमें आपकी बकरियाँ रह सकें, उनके लिए एक शेल्टर या छत बन सके और बकरियों को कूदने के लिए बड़े पत्थर जैसा मनोरंजन शामिल हो सके। आपकी बकरी उसी चरागाह में अपनी खुराक के लिए घूमेगी, इसलिए ज्यादा जगह देने से उसे ज्यादा घूमने के लिए मौका मिल जाएगा। बकरियों को पौधे खाना अच्छा लगता है, जिसमें जंगली घास, घास और झाड़ियाँ शामिल हैं, इसलिए आपके बकरी के चरागाह में कई सारे पेड़-पौधे होने चाहिए।
    • बकरियाँ अपने खाने के लिए घूमा करती हैं और वो चरागाह में मौजूद हर चीज को खा लेंगी। बस इतना ध्यान रखें कि चरागाह में जो भी कुछ बढ़ रहा है, वो जहरीला नहीं है।
    • बकरियों को जंगली घास अच्छी लगती है, इसलिए उन्हें मत उखाड़ें। आपकी बकरी इसे चरना पसंद करेगी। [१]
    • आइडियली, आपको उन्हें एक एकर तक चरागाह देना चाहिए या फिर घूमने के लिए इससे भी ज्यादा जगह देना चाहिए। अगर आपका एरिया कम है, तो फिर आपको आपकी बकरी की डाइट को घास और पेलेट्स जैसे सप्लिमेंट्स से पूरा करना होगा। [२]
    • अगर आपके पास में सिर्फ 2-4 छोटे ब्रीड वाली बकरियाँ हैं, तो फिर अगर आप उनकी डाइट को सप्लिमेंट करते हैं, 20 स्क्वेयर मीटर भी काफी रहेगा।
  2. आपकी बाड़ी में न केवल बकरियाँ अंदर रहेंगी, बल्कि ये उनके शिकारियों को भी बाहर रखने में मदद करेगा। बकरियाँ छोटी होती हैं और वो कूद भी सकती हैं, इसलिए ये आमतौर पर उनके एरिया से भाग जाती हैं। बाड़ी की ऊंचाई को कम से कम 6 फीट की ऊंचाई का माप लेते हुए, काफी ज्यादा और कूदने में मुश्किल होना चाहिए। कुछ बकरियों के मालिक एलेक्ट्रिक फेंस (बाड़ी) लगाना चुनते हैं, जो कि उनके भागने से रोकने के लिए एक और उपाय देता है।
    • आप चाहें तो एक हैवी वुड पोस्ट को जमीन में गहराई तक लगाकर खुद से एक मजबूत बाड़ी तैयार कर सकते हैं। फिर उन्हें कंक्रीट से एंकर या लंगर डालें। बड़ी की बजाय छोटी मेश को चुनकर फेंस को एक लाइवस्टॉक फेंसिंग से सिक्योर करें। [३]
    • किसी भी साज-सजावट की चीज को बाड़ी से दूर रखें, ताकि बकरी भाग न पाए।
    • अगर आपकी बकरी के पास में काफी सारी जगह होगी, भरपूर खाना, एक अच्छा शेल्टर और एंटरटेनमेंट होगा, तो उसके भागने की संभावना कम रहेगी। [४]
  3. कम से कम आपकी बकरी को एक 3 साइडेड शेल्टर की जरूरत होगी, जो साउथ की ओर फेस करती हो, जो उसे हवा से बचाए रखने में मदद करता है। बकरी खुद को बारिश और धूप जैसी चीजों से बचाने के लिए शेल्टर पर भरोसा करेगी। शेल्टर को अच्छा हवादार होना चाहिए, लेकिन ठंडी हवाओं से मुक्त होना चाहिए। शेल्टर के अंदर एक स्ट्रॉ बेडिंग (घास के बिस्तर) रख दें, ताकि बकरी कम्फ़र्टेबल रहे। [५]
    • बकरियाँ छोटे शेड में या बड़े डॉग हाउस में रह सकती हैं।
    • आपको शेल्टर में कंक्रीट फ्लोर इन्स्टाल करने का चुनना पड़ सकता है, जो आसानी से मेंटेन होता है। हालांकि, ये महंगा भी होता है और इसे सॉफ्ट स्ट्रॉ बेडिंग से कवर किया जाना चाहिए।
  4. बकरियाँ काफी इंटेलिजेंट होती हैं और एक बोर हो रही बकरी कोई परेशानी खड़ी कर देगी। एंटरटेनमेंट में बड़े पत्थर, कूदने के लिए एक रैम्प या फिर रिसाइकल्ड बैरल्स शामिल हैं। बकरी को चीजों के ऊपर कूदना, साथ में उसके सिर को उनके ऊपर फेरना अच्छा लगेगा। [६]
    • बस इतना ध्यान रखें कि आप आपके बकरी के घर में जो भी रख रहे हैं, वो मजबूत है और उसमें ऐसा कुछ भी नहीं है, जो आपकी बकरी को नुकसान पहुंचा सके, जैसे कि कोई कील।
    • अपनी बकरी के मन को एक्टिव रखने के लिए खिलौनों और ट्रीट्स का यूज करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

बकरी को फीड करना (Feeding Your Goat)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी बकरी को हमेशा ताजे पानी की जरूरत होती है। एक हैवी वॉटर कंटेनर का यूज करें, क्योंकि बकरियाँ उन्हें उल्टा कर सकती हैं। आपको दिन में कम से कम 2 बार पानी को चेक करते रहना चाहिए, और ज्यादा गरम टेम्परेचर में और भी ज्यादा बार चेक करना चाहिए। [७]
    • ठंड के दौरान, अगर टेम्परेचर फ्रीजिंग से नीचे चला जाता है, तो आपको पूरे दिनभर के दौरान पानी देते रहना होगा। आप चाहें तो लाइवस्टॉक स्टोर से एक फ्रीज़-प्रूफ वॉटरिंग डिवाइस भी खरीद सकते हैं। [८]
  2. इसमें घास, जंगली घास, ब्रश, बेल वाले पौधे और दूसरी हरियाली शामिल है। बकरियाँ बेरी जैसी काँटेदार झड़ियों को भी खा सकती हैं! अगर आपके चरागाह में ज्यादा वेराइटी नहीं है, तो फिर आप डेंडेलियन (dandelion) जैसी जंगली घास के बीजों को फैलाने का सोच सकते हैं। बाड़ी की किनार के साथ में झाड़ियाँ लगा दें, क्योंकि बकरियों को वहाँ पर चरना अच्छा लगता है। आप अपनी बकरी के लिए कुछ स्वादिष्ट पौधों से भी काटकर ला सकते हैं। [९] अपनी बकरी को इनके मिक्स को देना अच्छा रहता है:
    • घास
    • वीड्स या जंगली घास
    • बेल वाले पौधे
    • आईवी (Ivy)
    • थिसल (Thistle)
    • ब्रेंबल (कटीली झाड़ी)
    • नेटल्स (Nettles)
  3. बकरियों को उनके किसी भी चीज को खा लेने की आदत के लिए पहचाना जाता है, लेकिन ऐसे कुछ पौधे हैं, जो बकरियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि बकरियाँ खतरनाक पौधे को सूंघकर पहचान सकती हैं, लेकिन वो जिज्ञासु भी होती हैं और उसके बाद भी उन्हें खा लेती हैं। इतना ध्यान रखें कि इन पौधों को आपके चरागाह के करीब न उगने दें और अपनी बकरी को इनकी कटिंग्स भी देने से बचें। बकरियों के लिए जहरीले पौधों में, ये शामिल हैं: [१०]
    • रोडोडेंड्रोन (Rhododendrons)
    • मिल्कवीड (Milkweed)
    • अज़ेलिया (Azaleas)
    • यू (Yew)
    • ओलियंडर (Oleander)
    • डेल्फिनियम (Delphinium)
    • लिली-ऑफ-द-वेली
    • लार्कस्पुर (Larkspur)
    • वाइल्ड चेरी
    • बकथोर्न (Buckthorn)
    • लिलेक या बकाइन का पेड़
    • डैफोडिल (Daffodil)
    • लॉरेल (Laurel)
    • पोस्ता (Poppy)
    • रूबर्ब (Rhubarb)
    • टमाटर
  4. बकरियों को उनकी डाइट में अनाज की जरूरत नहीं होती है, लेकिन उन्हें ये चबाते रहना अच्छा लगता है। ठंड के दिनों में या फिर अगर आपका चरागाह बहुत छोटा है, जिसमें चरने के लिए ज्यादा जगह नहीं तो ऐसे में अनाज देना एक अच्छा विकल्प होता है। [११] बकरी को हेय (घास), ओट्स, ब्रान और बर्ले जैसे अनाज से फीड करें।
    • बकरियाँ आमतौर पर उनके बॉडी-वैट का 3-4% खाया करती हैं। [१२] आपको आपकी बकरी के वजन के आधार पर अपनी बकरी के लिए फीड सप्लाई करना होगी।
    • आपको केवल तभी अपने बकरी के आहार में सप्लिमेंट्स एड करने की जरूरत होगी, यदि उसमें खाने के लिए पर्याप्त मात्रा में सामग्री नहीं है। आपको ब्रीडिंग के पहले भी या फिर अगर आप आपकी बकरी को काटने के लिए बढ़ा रहे हैं, तो भी आपको उसे सप्लिमेंट देने की जरूरत होगी।
    • आप चाहें तो आपकी बकरी के लिए फीड पेलेट्स (feed pellets) की तलाश भी कर सकते हैं, जो न्यूट्रीएंट्स से भरे होते हैं। आप इन्हें अनाज के विकल्प के रूप में प्रोवाइड कर सकते हैं।
    • ठंड के दिनों में उन्हें एक्सट्रा फूड खिलाएँ, क्योंकि ये उन्हें कम टेम्परेचर के साथ में रहने में मदद करेगा। [१३] उदाहरण के लिए, अगर आपकी बकरी चरने नहीं जा पा रही है, तो आप उसे उसके बॉडी वैट का करीब 4% तक फीड कर सकते हैं।
  5. भले ही बकरियों को चरना अच्छा लगता है, लेकिन बकरियों को ग्राउंड से ऊपर से किसी चीज को फीड करना पसंद नहीं होता। फूड को ग्राउंड से ऊपर रखने से, उसमें फफूंदी लगने के चांस कम हो जाएंगे, साथ ही इन्सेक्ट्स को भी उसे खाने या उसमें संक्रमण फैलाने से रोक लिया जाएगा। जब आप उन्हें घास जैसा फूड दे रहे हों। तो फिर उसे शेल्टर की दीवार पर लगाना या फिर फेंस पोस्ट पर लगाना अच्छा होता है।
    • घोड़ों के लिए इस्तेमाल होने वाले फीडर्स अच्छे ऑप्शन होते हैं।
    • अगर आपके पास में एक से ज्यादा बकरी है, तो फिर एक चौड़े फीडर को चुनें। बकरी शायद एक-दूसरे को दूर धकेलने की कोशिश कर सकती है और सँकरे फीडर से चोट भी पहुँच सकती है। [१४]
  6. वैट (vet) के द्वारा रिकमेंड किए साल्ट लिक सप्लिमेंट (salt lick supplement) ले आएँ: बकरियों को कई तरह के विटामिन और मिनरल्स की जरूरत होती है, लेकिन उनकी डाइट की क्वालिटी मिट्टी की क्वालिटी पर और आप उन्हें क्या खिला रहे हैं, पर डिपेंड करती है। ज़्यादातर मामलों में, उन्हें एक सप्लिमेंट की जरूरत पड़ेगी। ज़्यादातर ऑनर्स साल्ट मिक्स या साल्ट लिक चुनते हैं, जिसमें उनके लिए जरूरी मिनरल मौजूद होते हैं। इस तरह से बकरी खुशी-खुशी सप्लिमेंट को खा लेगी और वो और ज्यादा पानी भी पिएगी!
    • आपके वैट आपको बता सकते हैं कि कौन सा ब्लेन्ड आपकी बकरी के लिए सबसे अच्छी तरह से काम करेगा, साथ ही आपके एरिया में मिट्टी की क्वालिटी भी ये निर्धारित करेगी कि आपको कौन से मिनरल ब्लेन्ड की जरूरत है। वो आपको ये भी बता सकते हैं कि आपको आपकी बकरी के लिए कितने साल्ट लिक सप्लिमेंट को और कितनी बार देना चाहिए।
    • आप आपके बकरी के लिए साल्ट मिक्स या साल्ट लिक सप्लिमेंट को किसी भी लाइवस्टॉक स्टोर से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
    • बस इतना ध्यान रखें कि एक्सट्रा सप्लिमेंट को बकरी से दूर स्टोर किया है, क्योंकि ज़्यादातर बकरियों को अगर ये मिल जाए, तो वो इसकी ज्यादा मात्रा को भी खा सकती हैं। [१५]
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपनी बकरी की ग्रूमिंग करना (Grooming Your Goat)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सबसे पहले उसके ऊपर जमी हुई मिट्टी या धूल को निकालने के लिए एक हार्ड ब्रश का यूज करें। फिर, बकरी के कोट पर बचे हुए हिस्सों को निकालने के लिए एक कंघी फेरें। फाइनली, एक चमकीला कोट तैयार करने के लिए अपनी बकरी के ऊपर एक सॉफ्ट ब्रश फेरें। जब आप ऐसा करें, तब अपने हाथों को बकरी के शरीर के साथ में फेरते जाएँ, ताकि आप सुनिश्चित करते जाएँ कि आपको उसके ऊपर ऐसे कोई लम्प्स या बम्प्स (उभार) बगैरह नहीं मिल रहे हैं, जो उसे किसी संभावित बीमारी या चोट की ओर इशारा करते हैं। [१६]
    • अगर आपको कुछ भी अजीब सा फील होता है या आपकी बकरी का व्यवहार बदल गया है, तो फौरन वैट को कॉल करें।
  2. आपकी बकरी के खुरों को जितना हो सके, उतना सूखा रखने की कोशिश करें। डेली ब्रश करते समय, अपनी बकरी के खुरों को डैमेज के लिए या फिर उसमें अटकी हुई चीजों के लिए चेक करें, जैसे कि पत्थर या गंदगी बगैरह। आपको नजर आने वाली किसी भी चीज को निकाल दें और उसके खुरों के अच्छे दिखने की पुष्टि करें। अगर आपको कोई भी अजीब बदबू या फिर डैमेज के लक्षण नजर आते हैं, तो फिर फौरन आपके वैट को कॉल करें।
    • आप एक हूफ पिक से या फिर अपने हाथों से भी बकरे के खुर में अटकी चीजों को निकाल सकते हैं।
    • अजीब बदबू का आना, हूफ रोट (hoof rot) नाम की एक कंडीशन की वजह से हो सकता है, जिसके लिए ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। [१७] ज़्यादातर मामलों में, बकरी को एक कॉपर-सल्फेट फूट बाथ की जरूरत पड़ेगी। [१८] हालांकि, आपके पहले वैट से इसके बारे में बात कर लेना चाहिए।
  3. आपकी बकरी हेल्दी खुरों के बिना न तो खुशी से दौड़ सकेगी, कूदेगी या न ही खेल पाएगी। बहुत ज्यादा या बहुत कम काटने की वजह से आपकी बकरी लंगड़ी बन सकती है। बकरी के खुरों को काटना सीखने और साथ में उसके सही साइज का पता लगाने के लिए के लिए एक प्रोफेशनल की मदद लें। जब आपकी बकरी के खुर अच्छी तरह से कट जाएँ, फिर आपको उनकी लेंथ को मेंटेन रखने के लिए, उन्हें हर 6 से 8 हफ्ते के अंदर ट्रिम करते रहना होगा। [१९]
    • अगर आप बकरी के खुरों को काटने में कम्फ़र्टेबल फील नहीं करते हैं, तो फिर इस काम के लिए एक प्रोफेशनल की मदद लें। अपनी बकरी को नुकसान पहुँचाने के रिस्क से तो अच्छा होगा, अगर आप किसी प्रोफेशनल को इस काम के लिए पे कर दें।
  4. बकरी के कोट को ट्रिम करने के लिए एक इलेक्ट्रिक क्लिपर्स का इस्तेमाल करें। ठंडे मौसम के दौरान, इसमें अडर्स (udders), बेली, पुंछ और थाई के आसपास की जगह को ट्रिम करना शामिल होगा। गर्मियों में, आप आपकी बकरी के कोट को थोड़ा छोटा ट्रिम करने का चुन सकते हैं, ताकि ये ज्यादा कम्फ़र्टेबल रहे। [२०]
    • अगर आप अभी क्लिपर्स यूज करने में नए हैं, तो फिर जब तक कि आपको उसे यूज करना न आ जाए, तब तक पहले छोटे एरिया की ट्रिमिंग के साथ शुरुआत करें। इसके साथ ही, ऐसे किसी इंसान की मदद लेना भी अच्छा होगा, जो आपको उनका यूज करके दिखा सकें।
    • जब तक कि आपको क्लिपर्स यूज करना न आ जाए, तब तक बकरी की आँखों, कानों या सेंसिटिव एरिया के करीब मत काटें।
    • बकरी के कोट की कोई मिनिमम लेंथ तो नहीं है, लेकिन आपको आपके एरिया के मौसम को ध्यान में लेकर चलना चाहिए। अगर आपके एरिया का मौसम ठंडा है, तो फिर अपनी बकरी के बालों को बहुत छोटा काटना एक अच्छा विचार नहीं होगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपनी बकरी को हेल्दी रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसकी गंदगी को और गीले, बदबूदार बिस्तर को हर रोज हटाया करें। इसमें चरागाह का एरिया और बकरी के शेल्टर का एरिया शामिल है। बेडिंग को फ्रेश घास से बदल दें।
    • चूंकि, ऐसा करके आप उसके मेन्योर या गंदगी में रहने वाले पैरासाइट्स को हटा रहे हैं, इसलिए ये आपकी बकरी को बीमार होने से बचा लेगा।
    • साल में एक या दो बार, आपको आपकी बकरी के शेल्टर की डीप क्लीनिंग करना चाहिए। बेडिंग को हटा दें और सभी जगहों को स्क्रब कर दें। फिर बेडिंग को फ्रेश घास से बदल दें।
  2. बकरियाँ काफी सेंसिटिव जानवर होती हैं, इसलिए आपकी बकरी को काफी सारी एक्सरसाइज कराने की पुष्टि कर लें। बकरी के चरागाह में कूदने लायक चीजें, जैसे कि बड़े पत्थर, लकड़ी के स्ट्रक्चर और झाड़ियाँ रखकर, उसे कूदने के लिए प्रेरित करें। आप खुद भी अपनी बकरी के साथ में दौड़ और खेल सकते हैं।
    • अगर आपका चरागाह छोटा है, तो अपनी बकरी को वॉक पर ले जाएँ।
    • बकरियाँ सीसॉ (seesaw) जैसी चीजों को भी एंजॉय करती हैं, जो उन्हें उनके बैलेंस को ट्राय करने के लिए ऊपर और नीचे दौड़ने देता है।
  3. BoSe शॉट में सेलेनियम और विटामिन E होता है, जो हेल्दी रहने के लिए आपकी बकरी को चाहिए होते हैं। ये खासतौर पर मसल, बोन और रिप्रॉडक्टिव हैल्थ के लिए जरूरी होते हैं। चूंकि कई सारी बकरियाँ इन जरूरी मिनरल्स की कमी से जूझ रही होती हैं, इसलिए इस शॉट को आमतौर पर साल में एक बार बकरी को दिया जाता है।
    • चूंकि, ये केवल वैट के जरिए उपलब्ध होता है, इसलिए आपको इस शॉट के लिए प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आप आपकी बकरियों की ब्रीडिंग करा रहे हैं, तो फिर उन्हें ब्रीडिंग सीजन से पहले ये शॉट देना अच्छा होगा। ये बच्चे को अच्छी तरह से बनने में और उन्हें किसी भी तरह की मुश्किल से बचाने में मदद करता है।
  4. बकरियों को CDT वैक्सीन दिया जाना चाहिए, जो उन्हें क्लोस्ट्रीडियम पर्फरिन्जेंस (Clostridium perfringens) टाइप C और D, साथ में टेटनस से भी सुरक्षित रखता है। इस वैक्सीन का असर समय के साथ कम होते जाता है, इसलिए आपको हर साल एक बूस्टर एडमिनिस्टर कराना चाहिए।
    • अगर आपकी बकरियाँ ब्रीड कर रही हैं, तो बक्स को ब्रीडिंग सीजन के 30 दिनों पहले बूस्टर दिया जाना चाहिए, जबकि डेम्स को बच्चे देने के 30 दिन पहले इस बूस्टर को दिया जाना चाहिए। बकरी के बच्चे को पहले 5-6 हफ्ते पर वैक्सीन दिया जाना चाहिए और फिर 3-4 हफ्ते बाद में दिया जाना चाहिए। [२१]
    • अगर आपके वैट ऐसा करने की सलाह दें, तो आप आपकी बकरी को रैबीज (rabies) के लिए भी वैक्सीनेट करा सकते हैं। रैबीज वैक्सीनेशन बकरियों में जरूरी नहीं होते हैं। [२२]
  5. केवल आपके वैट से सलाह करने के बाद ही आपकी बकरी को डीवोर्म करें: बकरियों में वर्म्स जैसे इंटरनल पैरासाइट्स आ सकते हैं, इसलिए डीवोर्मिंग मददगार साबित होगी। क्योंकि बकरियों के लिए केवल कुछ ही डीवोर्मर्स फॉर्मूला मौजूद हैं, इसलिए आपको भेड़, केटल या घोड़ों के लिए बनाए हुए का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ सकती है। आपको आपकी बकरी के साइज के हिसाब से इसके डोज़ को एडजस्ट करने की जरूरत पड़ेगी, इसी वजह से आपको पहले अपने वैट से इसके बारे में बात कर लेना चाहिए।
    • अगर आप आपकी बकरियों को ब्रीड करते हैं, तो अपनी डैम को ठीक उसके जन्म देने के बाद डीवोर्म करें, चूंकि डीवोर्मर माँ के दूध से बच्चे में जाता है, जो माँ और बच्चे, दोनों को ही प्रोटेक्ट करता है। [२३]
    • यंग बच्चों को उनकी 6 से 8 हफ्ते की उम्र के दौरान उनकी पहली डीवोर्मिंग दी जाना चाहिए।
    • आप बकरियों के लिए इस डीवोर्मर चार्ट का यूज कर सकते हैं: https://ahdc.vet.cornell.edu/programs/NYSCHAP/docs/GoatDewormerChart.pdf
  6. बकरियाँ कई वजहों से ब्लोट करती हैं, जैसे कि जरूरत से ज्यादा खाना, गलत बैलेंस में फूड्स खाना या फिर कुछ जहरीला खा लें। इनमें से किसी भी मामले में, अगर आपको बकरी का पेट उसके पिछले दिन से बड़ा, ज्यादा गोल और हार्ड लगता है, तो फिर अपने वैट को कॉल करके उसे चेक करने के लिए कहें।
    • आप ऐसा भी देख सकते हैं कि बकरी का पेट एकदम खिंचा सा है या उसे चलने में भी मुश्किल हो रही है। बकरी को शायद गैस भी हो सकती है।
    • अपनी बकरी का इलाज करने की कोशिश करने के पहले, अच्छा होगा अगर आप आपके वैट से इसके बारे में बात कर लें। इसके इलाज के एक उदाहरण में, मिनरल ऑइल या कुकिंग ऑइल की एक बूंद को बकरी के गले में नीचे उतारना और फिर तब तक बकरी को चलाना और मसाज करना शामिल है, जब तक कि उसकी गैस रिलीज न हो जाए। फिर 1 कप (240 ml) पानी या गुड़ में 1चम्मच (15 ml) सोडियम बाईकार्बोनेट को मिक्स करें। इसे अपनी बकरी को खिलाएँ। [२४]
    • ब्लोटिंग आपकी बकरी के लिए हानिकारक हो सकती है, इसलिए इसका तुरंत इलाज किया जाना चाहिए।

सलाह

  • अगर आपको बकरी के खुर को ट्रिम करना नहीं आता है, तो उसे वैट के पास या फिर किसी हूफ केयर प्रोफेशनल के पास ले जाएँ।
  • आप केवल एक बकरी भी रख सकते हैं, लेकिन ये तब ज्यादा खुश रहेंगे, जब आप कम से कम 2 बकरियाँ रखेंगे। बकरियाँ कुत्तों के साथ में और दूसरे जानवरों के साथ में भी खेलेंगी।
  • बकरियों को उछलना और कूदना अच्छा लगता है, इसलिए उन्हें थोड़े से बड़े पत्थर या दूसरी चीजें दे दें, जिन पर वो कूद सकें।
  • अगर आप बिना सींग वाली बकरी चुनते हैं, तो बिना सींग वाली बकरी की रिकमेंड की जाने वाली उम्र एक हफ्ते बड़ी होती है। मेच्योर बकरियों को केवल वैट के द्वारा ही डीहॉर्न किया जा सकता है।
  • बाड़ी के लेच को गेट पर बाहर की तरफ रखने का ध्यान रखना न भूलें।
  • आपके हिस्से में बकरियों को बढ़ाने के बारे में और जानकारी हासिल कर लें।

चेतावनी

  • कई सारे सजावटी पौधे, जैसे कि अजेलिया बकरियों के लिए जहरीले होते हैं। आप आपकी बकरियों को जो पौधे दे रहे हैं, उनके जहरीले नहीं होने की पुष्टि कर लें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३३,०५८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?