आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आपको सिखाता है कि कैसे एक बैच फ़ाइल को, खुलने के बाद, तुरंत चलने से रोका जाए। आपकी आवश्यकता के अनुसार, कुछ अलग अलग कमांड हैं, जिन्हे आप बैच फ़ाइल के चलने में देरी (delay) के लिए प्रयोग कर सकते हैं। ध्यान रखें कि बैच फ़ाइल के चलने में देरी लाने का प्रयास करने के पहले, आपको कैसे बैच फ़ाइल लिखें पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

  1. स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में विंडोज लोगो पर क्लिक करें।
    • अगर आपके पास एक बैच फ़ाइल पहले से ही है, जिसे आप देरी से चलाना चाहते हैं, तो फ़ाइल पर राइट-क्लिक करें, फिर Notepad में फ़ाइल को खोलने के लिए Edit पर क्लिक करें। इसके बाद आप अगले दो स्टेप्स छोड़ सकते हैं।
  2. Notepad को खोजने के लिए notepad टाइप करें, फिर Start विंडो के ऊपर Notepad पर क्लिक करें।
  3. आमतौर पर @echo off कमांड से शुरू होने वाली, अपनी बैच फ़ाइल का टेक्स्ट, जैसी जरूरत हो, एंटर करें।
  4. तय करें कि आप फ़ाइल को कैसे डिले (delay) करना चाहते हैं: बैच फ़ाइल को चलाने में देरी (delay) के लिए तीन मुख्य कमांड हैं: [१]
    • PAUSE — इससे बैच फ़ाइल तब तक रुक जाती है जबतक कोई स्टैंडर्ड की (key) (जैसे कि, स्पेसबार) न दबाई जाए।
    • TIMEOUT — यह बैच फ़ाइल को, आगे बढ़ाने से पहले, कुछ निर्धारित सेकंड (specified number of seconds) तक (या कोई की (key) के प्रेस होने तक), रुकने के लिए प्रॉम्प्ट करती है।
    • PING — बैच फ़ाइल को तब तक रोके रखती है जबतक निर्धारित कंप्यूटर एड्रेस से वापस पिंग (ping) नहीं प्राप्त हो जाती है। यदि आप एक काम कर रहे एड्रेस को पिंग करते हैं, तो आमतौर पर बहुत थोड़ी ही डिले (delay) होती है।
  5. उस जगह को चुनें जहां आप फ़ाइल में देरी (delay) चाहते हैं: आप एक बैच फ़ाइल को, कोड के किसी भी पॉइंट पर, रोक (delay) सकते हैं (सिवाय "Exit" कमांड के, अगर आपने इसका प्रयोग किया है)। उस पॉइंट तक नीचे स्क्रॉल करं, जहां आप फ़ाइल को रोकना (delay) चाहते हैं, फिर डिले (delay) पॉइंट के पहले और बाद के कोड के बीच में एक स्पेस डाल दें।
  6. अपने पसंदीदा कमांड पर निर्भर करते हुए, निम्न में से एक करें:
    • PAUSE — लाइन में pause टाइप करें। आपको यहाँ कुछ और टाइप करने की जरूरत नहीं है।
    • TIMEOUT timeout time टाइप करें, जहां "time" को जितने सेकंड की डिले (delay) चाहिए, उससे बदल दें। उदाहरण के लिए, timeout 30 टाइप करने से, आपकी बैच फ़ाइल के चलने में 30 सेकंड की देरी (delay) होगी।
      • अगर आप, लोगों को डिले (delay) से बचने के लिए, की (key) प्रेस करने नहीं देना चाहते हैं, तो timeout time /nobreak टाइप करें (जहां "time" डिले (delay) के सेकंड हैं)।
    • PING — Type in ping address टाइप करें, जहां "address" उस कंप्यूटर या वैबसाइट का आईपी एड्रेस है, जिसे आप पिंग करना चाहते हैं।
  7. अपने डॉक्युमेंट्स को एक बैच फ़ाइल के रूप में सेव करें: अगर अभी तक अपने अपने डॉकयुमेंट को बैच फ़ाइल के रूप में सेव नहीं किया है, तो निम्न करें:
    • File पर क्लिक करें, फिर Save As... पर क्लिक करें।
    • अपने फ़ाइल का नाम टाइप करें और उसके बाद .bat (जैसे कि, "My Batch File" बन जाएगी "My Batch File.bat").
    • "Save as type" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें, फिर All Files पर क्लिक करें।
    • सेव लोकेशन को चुनें और फिर Save पर क्लिक करें।

टिप्स

  • आप विंडोज कंप्यूटर पर कोई भी बैच फ़ाइल को डबल-क्लिल करके चला सकते हैं।
  • "PAUSE" कमांड उन परिस्थितियों में उचित होता हैं जहां आप एक यूसर पर निर्भर करते हैं, बैच फ़ाइल के अगले सेक्शन को चालू करने के लिए, जबकि "TIMEOUT" कमांड उन परिस्थितियों के लिए उचित है जहां आप फ़ाइल को ऑटोमेटिकली चलने देना चाहते हैं।

चेतावनी

  • विंडोज 10 पर पहले इस्तेमाल किया जाने वाले "SLEEP" कमांड काम नहीं करता है।
  • मैक कंप्यूटर पर बैच फ़ाइल नहीं चलेंगी।

संबंधित लेखों

अपने फोन को एक माइक के रूप में यूज करें
वर्ड में एक इंडेक्स बनाएँ (Create an Index in Word)
Excel में शीट्स को लिंक करें
एमएस वर्ड (MS Word) में शब्दों को तिरछा करें
फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करें (File ko PDF mein convert karen)
किसी Excel शीट को अनप्रोटेक्ट करें
Microsoft Word में टेक्स्ट का ओरिएनटेशन बदलें
SQL सर्वर डेटाबेस बनाएँ (Create a SQL Server Database)
एक्सेल (Excel) में वॉटरमार्क डालें
MS Paint में एक इमेज बैकग्राउंड चेंज करें (ग्रीन स्क्रीन)
एक्सेल में एक इन्वेंट्री (inventory) लिस्ट बनाएँ
पावरपॉइंट डाउनलोड करें (PowerPoint download karen)
पेंट में किसी बैकग्राउंड को ट्रांसपेरेंट बनाएँ (Make a Background Transparent in Paint)
Photoshop में लेअर्स को अनलॉक करें (Unlock Layers in Photoshop)

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१०९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?