आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

मैजिक रिंग, क्रोशिए के घेरे में बनाये जाने वाले पैटर्न्स, आमीगुरोमी पैटर्न्स (amigurumi patterns) और ग्रैनी स्कुएर्स (granny squares) का सबसे पहला घेरा है जिसे व्यवस्थित (adjust) कर सकते हैं। आप एक स्टैण्डर्ड मैजिक रिंग बना सकते हैं नहीं तो अपनी परियोजना को ज़्यादा टिकाऊ बनाने के लिए डबल मैजिक रिंग बनायें। मान लीजिये आपको मैजिक रिंग बनाने में कोई मुश्किल हो तो आप उसके बदले में कुछ और विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

स्टैण्डर्ड मैजिक रिंग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    ऊन के काम करने वाले किनारे को, जिधर ऊन का गोला है, अपने राईट की ओर रखें और ऊन का सिरा (tail) लेफ्ट की ओर रखकर अपनी उँगलियों पर एक फंदा बनायें। [१]
  2. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    क्रोशिए हुक को ऊन के दोनों हिस्सों के नीचे राईट से लेफ्ट की ओर डालें।
    • हुक की नोक से काम करने वाले किनारे (गोले की ओर) के ऊन के एक हिस्से को उठायें।
  3. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    यह ऊन जो आपने उठाया है उसे रिंग में से निकालें और अपने हुक पर एक और फंदा बनायें। [२]
    • ध्यान रखें कि इसे पहली स्टिच जैसे नहीं गिनते हैं।
  4. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    चेन स्टिच बनायें : अपने पैटर्न के लिए आपको जितनी स्टिचिस की ज़रूरत हो उतनी चेन स्टिचिस बनायें।
    • आपकी चेन का आकार इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपनी रिंग कितनी बड़ी बनाना चाहते हैं। यदि आप एक ग्रेनी स्क्वायर की तरह कुछ बना रहे हैं, तो अपनी चेन को 2–3 इंच (5.1–7.6 cm) लंबा बनाएं।
  5. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    अपनी स्टिचिस की पहली पंक्ति रिंग में डालें।
  6. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    ऊन के काम करने वाले किनारे को कसकर पकड़ें और ऊन के सिरे को हलके से खींचें। ऐसा करने से स्टिचिस बीच में पास आकर बंद हो जाएँगी और आपकी मैजिक रिंग पूरी हो जाएगी।
  7. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    अपनी रिंग की पहली स्टिच में एक स्लिप स्टिच करके इस घेरे को बंद करें और बाकी पैटर्न बनाने के लिए अगला घेरा शुरू करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

डबल मैजिक रिंग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    अपने लेफ्ट हैण्ड की उँगलियों के चारोंओर दो बार ऊन लपेटें: स्टैण्डर्ड रिंग में एक फंदा बनाते हैं पर इसमें दो फंदे बनायेंगे। ऊन का सिरा राईट में पीछे होना चाहिए और काम करने वाला ऊन आपकी हथेली की ओर सामने होना चाहिए। [3]
    • यह भी स्टैण्डर्ड मैजिक रिंग के समान है, पर बहुत लोग इसे ज़्यादा काम में आने वाले प्रॉजेक्ट्स के लिए पसंद करते हैं क्योंकि यह उन्हें टिकाऊ बनाती है।
    • आपको अपने अप्रधान हाथ (non-dominant hand) की दोनों पहली उँगलियों पर फंदा लपेटना चाहिए।
  2. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    अपने क्रोशिए हुक को अपनी उँगली के करीब, दोनों फंदों में डालें। काम करने वाले ऊन को अपने हुक से पकड़ें और इन दोनों फंदों में से राईट की ओर निकालकर, अपने हुक पर एक फंदा बनायें
    • आप एक डबल रिंग बना रहे हैं पर आपको अपने हुक पर सिर्फ एक फंदा बनाने की ज़रूरत है। वह "डबल" हिस्सा, जो शुरू में आप दो फंदे बनाते हैं उससे बनता है। बाकी स्टेप्स एक स्टैण्डर्ड मैजिक रिंग बनाने के समान हैं।
  3. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    काम करने वाले ऊन को हुक से पकड़ें और हुक के ऊपर जो फंदा है उसमें से निकालकर एक सिंगल चेन स्टिच बनायें।
    • आम तौर पर, सिंगल स्टिच पैटर्न के लिए एक शुरुआत करने की चेन, हाफ डबल पैटर्न के लिए दो, डबल पैटर्न के लिए दो या तीन, और ट्रिपल पैटर्न के लिए चार की आवश्यकता होगी।
  4. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    अपनी पहली उँगली (तर्जनी) पर से रिंग उतारें।
  5. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    अपने पैटर्न के निर्देशों के अनुसार पहले घेरे के लिए जितनी स्टिचिस की आवश्यकता हो उतनी बनायें।
  6. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    ऊन के सिरे को खींचकर फंदे को कसें।
    • हो सकता है कि दोनों रिंग्स बंद न हों। कोई बात नहीं; सिर्फ एक को बंद करने की ज़रूरत है।
  7. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    घेरे की पहली स्टिच में स्लिप स्टिच करके उस घेरे को अंत करें और उसे अगले घेरे से जोड़ें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

वैकल्पिक तरीका

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    क्रोशिए हुक से एक स्लिप नॉट बनायें।
    • आपकी पहली स्लिप स्टिच व्यवस्थित करी जा सकती है (adjustable) पर पूरी करी हुई रिंग एडजेस्टेबल नहीं होगी। इसलिए ज़रूरी है कि कसी हुई, बराबर स्टिचिस बनाकर, फंदे को जितना कसा हुआ और बंद बना सकते हैं उतना बनायें।
    • यदि आपको मैजिक रिंग बनाने में मुश्किल हो तो उसके बदले में इसे इस्तेमाल करें।
  2. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    दो चेन स्टिचिस क्रोशिए करें।
  3. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    [4] अपने क्रोशिए हुक को हुक से दूर वाली दूसरी स्टिच, जो वास्तव में आपकी पहली स्टिच है, में डालें। अपना पूरा पहला घेरा उस स्टिच में बनायें।
  4. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    अपनी रिंग की पहली स्टिच में एक स्लिप स्टिच करके पहला घेरा पूरा करें और बाकी पैटर्न बनाने के लिए दूसरा घेरा शुरू करें।
    • यह रिंग, मैजिक रिंग के समान व्यवस्थित नहीं करी जा सकती है। किन्तु आप इससे अपने क्रोशिए के पैटर्न के लिए एक घेरा बना सकते हैं और हो सकता है कि आपको यह ज़्यादा आसान लगे।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एक और वैकल्पिक तरीका

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    अपने हुक पर एक फंदा बनाने के लिए उसे कसकर खींचें।
    • ध्यान रखें कि यदि आपको असली मैजिक रिंग बनाने में मुश्किल हो तो उसकी जगह यह तरीका अपना सकते हैं। यह पहली स्लिप स्टिच व्यवस्थित करी जा सकती है पर रिंग एडजेस्टेबल नहीं होगी।
    • यह तरीका डबल स्टिच इस्तेमाल करने वाले पैटर्न्स के लिए ज़्यादा अच्छा है जबकि इस लेख में दिया गया अन्य वैकल्पिक तरीका सिंगल स्टिच वाले पैटर्न्स के लिए बेहतर रहेगा।
  2. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    [5] शुरुआत की चेन बनाने के लिए चार चेन स्टिचिस क्रोशिए करें।
  3. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    आपने जो पहली चेन स्टिच बनाई है या हुक से जो चौथी स्टिच है उसमें स्लिप स्टिच करें।
    • अब आप के हुक पर सिर्फ एक फंदा रह जाना चाहिए।
    • ध्यान रखें कि अब एक रिंग बनेगी पर वह काफी चौड़ी और खुली हुई होगी इसलिए आपको उसे बंद करने के लिए और स्टिचिस बनानी पड़ेंगी।
  4. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    जिस प्रकार से आपने पहले चार बनाये हैं उसी तरह पहले घेरे में आपके पैटर्न के लिए जितनी चेन स्टिचिस की आवश्यकता हो उतनी चेन्स बनायें।
  5. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    आपके पहले घेरे की सब स्टिचिस (जो चेन स्टिचिस आपने अभी रखी हैं उनको छोड़कर) को रिंग में जाना चाहिए।
  6. Watermark wikiHow to एक मैजिक रिंग (Magic Ring) क्रोशिए करें
    तीसरी चेन स्टिच में स्लिप स्टिच बनायें।
    • रिंग के सेंटर को बंद करने के लिए ऊन के सिरे को कसकर खींचें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • क्रोशिए हुक
  • ऊन

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,९२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?