PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप अपनी वेबसाइट पर रीडरशिप बढ़ाना चाहते है, या आप उसे एक पॉडकास्ट से और बड़ा बनाना चाहते है, तो आपको एक RSS फीड चाहिए। RSS फीड आपके सभी यूजर्स को आपके लेटेस्ट आर्टिकल्स और एपिसोड की जानकारी देती है और इससे आपके ट्रैफिक में बहुत अधिक बढ़ोतरी हो सकती है। चाहे आप एक RSS बनाने का सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हो या खुद लिख रहे हो, RSS फीड बनाना आसान और त्वरित है। RSS फीड बनाना सीखने के लिये इस गाइड का पालन करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

RSS बनाने के सॉफ्टवेयर का उपयोग करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब बात RSS सर्विसेस की आती है, तो आपके कुछ ऑप्शंस है। आप एक मासिक फीस देकर एक वेब सर्विस का उपयोग कर सकते है जो अपने आप आपकी RSS फीड बनाएगा और अपडेट करेगा, या आप एक RSS फीड प्रोग्राम डाउनलोड करके उसे स्वयं अपडेट कर सकते हैं। कुछ लोकप्रिय प्रोग्राम्स हैं: [१]
    • RSS बिल्डर – यह एक फ्री, ओपन-सोर्स RSS बनाने का प्रोग्राम है जिसका इस्तेमाल करके आप RSS फाइल्स बनाकर अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर सकते है। इससे आपको हर बार फाइल को अपलोड भी नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यह आपकी RSS फीड को अपने आप मैनेज कर सकता हैं।
    • फीडिटी (Feedity) और रैपिडफीड्स (rapidfeeds) – यह वेब सर्विसेस है जिनकी मदद से आप ऑटोमेटिक अपडेट के साथ एक से अधिक फीड मैनेज कर सकते है। जब आप अपनी वेबसाइट का कंटेंट अपडेट करेंगे, तो आपको स्वयं फीड अपडेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फीडिटी एक RSS फाइल बना देगा जिसके लिये आपको हर आइटम इनपुट नहीं करना पड़ेगा।
    • फीड फॉर ऑल (FeedForAll) – यह पेड (paid) प्रोग्राम है जिससे आप अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के लिये RSS फीड्स बना सकते है। इसमें आइट्यूंस के लिये पॉडकास्ट फीड बनाने हेतु विशेष टूल्स भी हैं।
    • RSS.app – यह एक वेबसाइट है जिससे आप किसी भी वेबसाइट और सोशल मीडिया से RSS फीड्स बना सकते है। आप इस फीड को किसी भी RSS रीडर में इंपोर्ट कर सकते हैं।
  2. अपनी सर्विस चुन लेने के बाद अपनी पहली फीड बनाएं। यह प्रक्रिया हर प्रोग्राम में थोड़ी अलग होगी, लेकिन सामान्य तरीका लगभग सभी में एक जैसा है। सारी फीड्स में कुछ बेसिक मेटाडाटा होना जरूरी हैं।:
    • फीड के लिए एक टाइटल बनाएं। यह आपकी वेबसाइट या पॉडकास्ट का नाम होना चाहिए।
    • अपनी वेबसाइट का URL डालें। इससे व्यूअर्स आपके होमपेज पर जा सकेंगे।
    • फीड का एक डिस्क्रिप्शन डालें। इसमें केवल फीड में उपस्थित सामान्य कंटेंट के बारे में एक या दो सेंटेंस डालें।
  3. आप एक ऐसी इमेज डाल सकते है जो आपकी फीड को प्रदर्शित करें। इमेज फाइल को लोड होने के लिये उसे आपकी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इमेज जोड़ना वैकल्पिक है, लेकिन पॉडकास्ट के लिये अत्यधिक लाभदायक हैं।
  4. अपने पॉडकास्ट की जानकारी डालने के बाद समय आ गया है कि इसमें कंटेंट डाला जाए। आर्टिकल, ब्लॉगपोस्ट, पॉडकास्ट एपिसोड, आदि के शीर्षक डालें। उस कंटेंट का URL और प्रकाशन की तारीख भी डालें। फीडिटी में आपकी वेबसाइट का URL डालने पर आपका कंटेंट अपने आप डल जाएगा।
    • हर एंट्री में एक छोटा लेकिन उचित डिस्क्रिप्शन होना चाहिए। आपके रीडर्स को आपकी एंट्री पर क्लिक करने से पहले यही डिस्क्रिप्शन दिखेगा।
    • GUID आपके कंटेंट के लिये एक विशिष्ट पहचानकर्ता है। अधिकांश समय, आप URL को इस फील्ड में भी डाल सकते है। यदि दो कंटेंट एक ही URL पर स्थित है, तो उन्हें विशिष्ट पहचानकर्ताओं की आवश्यकता होगी।
    • आप लेखक की जानकारी और कमेंट्स जोड़ सकते हैं।
    • हर कंटेंट के लिये एक नई एंट्री जोड़े जिसे आप प्रसारित करना चाहते हैं।
  5. अपना सारा कंटेंट अपनी फीड में डालने के बाद आपको उसे एक XML फाइल में एक्सपोर्ट करना होगा। इस XML फाइल से रीडर्स आपकी RSS को सब्सक्राइब कर पाएंगे।
  6. अपनी बनाई XML फाइल को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करके अपने होमपेज पर डाल दें। कुछ साइट्स आपकी फीड का एक URL बना देगी जिसे आप अपनी वेबसाइट पर डाल सकते हैं।
    • RSS बिल्डर में अगर आप अपनी वेबसाइट की FTP जानकारी डाल देते है, तो जब भी आप उसे एडिट करेंगे, वह अपने आप अपडेट हो जाएगी। ऐसा करने के लिये टॉप टूल बार में FTP बटन पर क्लिक करें, New Site बटन पर क्लिक करें, और अपनी FTP जानकारी डाले। जब आप वेबसाइट पर XML फाइल को अपडेट करने के लिये तैयार हो, तो Publish Feed बटन पर क्लिक करें।
  7. ऐसी कई वेबसाइट है जिनपर आप अपनी RSS फीड सबमिट कर सकते है। यह सभी वेबसाइट समान रुचिओ वाले आर्टिकल इकट्ठा करती है और आपकी रीडरशिप काफी बढ़ा सकती है। आपकी फीड जिस बारे में है, उससे संबंधित RSS फीड डायरेक्टरी ढूंढे और अपनी फीड की XML फाइल का URL सबमिट कर दें।
    • अगर आपकी फीड एक पॉडकास्ट है, तो आप इसे आइट्यूंस पर सबमिट कर सकते है, ताकि आइट्यूंस यूजर उसे सर्च करके सब्सक्राइब कर सके। खोजो में दिखने के लिये आपके पॉडकास्ट को अप्रूवल की आवश्यकता होगी। [२]
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपनी खुद की फीड लिखना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम में आपके सबसे हाल ही के कंटेंट की एक लिस्ट तैयार करें। 10-15 आइटम रखने की कोशिश करें, हालांकि आप इससे ज्यादा या कम भी रख सकते है। और लिस्ट में URL कॉपी करें, टाइटल और एक छोटा डिस्क्रिप्शन लिखें, और प्रकाशित होने की तारीख लिखें।
  2. नोटपैड (विंडोस) या टेक्स्ट एडिट (मैक) खोलें। अपनी कंटेंट की जानकारी डालने से पहले आपको अपनी RSS हैडर की जानकारी डालना होगी। टेक्स्ट फाइल के टॉप पर निम्न कोड डालें:
     <?xml version="1.0" encoding="utf-8"?> 
     <rss 
     version= 
     "2.0" 
     > 
     <channel> 
     <title> 
    Title of your Feed </title> 
     <link> 
    http://www.yourwebsite.com/ </link> 
     <description> 
    This is the description of your Feed. 
    Keep it to one or two sentences. </description> 
    
  3. हर कंटेंट को हैडर के नीचे एक अलग <item> एंट्री की जरूरत होगी। हर एंट्री के लिए निम्न कोड कॉपी करें और आइटम्स की जगह अपने कंटेंट की जानकारी डाल दें। [३]
     <item> 
     <title> 
    Content Title </title> 
     <link> 
    Direct URL to content </link> 
     <guid> 
    Unique ID for content. Copy the URL again </guid> 
     <pubDate> 
    Wed, 27 Nov 2013 15:17:32 GMT 
    (Note: The date must be in this format) </pubDate> 
     <description> 
    Description for your content. </description> 
     </item> 
    
  4. अपने सभी आइटम्स डालने के बाद <rss> और <channel> टैग्स को क्लोज करके फाइल सेव कर दें। उदाहरण के लिये, तीन आइटम वाली फीड कुछ इस तरह की दिखेगी:
     <?xml version="1.0" encoding="utf-8"?> 
     <rss 
     version= 
     "2.0" 
     > 
     <channel> 
     <title> 
    My Cool Blog </title> 
     <link> 
    http://www.yourwebsite.com/ </link> 
     <description> 
    My latest cool articles </description> 
     <item> 
     <title> 
    Article 3 </title> 
     <link> 
    example.com/3 </link> 
     <guid> 
    example.com/3 </guid> 
     <pubDate> 
    Wed, 27 Nov 2013 13:20:00 GMT </pubDate> 
     <description> 
    My newest article. </description> 
     </item> 
     <item> 
     <title> 
    Article 2 </title> 
     <link> 
    example.com/2 </link> 
     <guid> 
    example.com/2 </guid> 
     <pubDate> 
    Tue, 26 Nov 2013 12:15:12 GMT </pubDate> 
     <description> 
    My second article. </description> 
     </item> 
     <item> 
     <title> 
    Article 1 </title> 
     <link> 
    example.com/1 </link> 
     <guid> 
    example.com/1 </guid> 
     <pubDate> 
    Mon, 25 Nov 2013 15:10:45 GMT </pubDate> 
     <description> 
    My first article. </description> 
     </item> 
     </channel> 
     </rss> 
    
  5. फीड बनाने के बाद अपनी फाइल को एक XML फाइल के तौर पर सेव कर दें। File पर क्लिक करें और Save As को सिलेक्ट करें। फाइल टाइप मेनू में ALL Files सिलेक्ट करें। फाइल की एक्सटेंशन .TXT से .XML में बदल दें और फाइल का नाम वही रखें जो फीड का टाइटल है। सुनिश्चित करें कि फाइल के नाम में कोई स्पेस नहीं हैं।
  6. अपनी XML फाइल बनाने के बाद उसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने का समय आ गया है। अपने FTP प्रोग्राम या सी-पैनल का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट के होमपेज पर XML फाइल अपलोड कर दें। ध्यान रखें कि आप XML फाइल कि एक लिंक बनाएं ताकि लोग इसे सब्सक्राइब कर सकें।
  7. अब जब कि आपकी फीड ऑनलाइन है, आप लिंक को अलग-अलग फीड डायरेक्ट्रीज़ में बांट सकते है। इंटरनेट पर अपनी फीड के टॉपिक से मेल खाती डायरेक्ट्रीज़ ढूंढे। आमतौर पर अपनी फीड को मेहनत से शेयर करने पर आपके ट्रैफिक में बढ़ोतरी ज़रूर होगी।
    • अगर आप पॉडकास्ट के लिए एक लिस्ट बना रहे है, तो आप अपनी फीड को आइट्यूंस पर सबमिट कर सकते है। उससे आइट्यूंस यूजर्स आपकी फीड को आइट्यूंस स्टोर पर ढूंढ पाएंगे। अपनी XML फ़ाइल को आइट्यूंस में सबमिट करने के बाद रिजल्ट्स में देखने के लिये इसे अप्रूवल की ज़रूरत पड़ेगी।
  8. अगर आप खुद की RSS फीड बना कर मैनेज कर रहे है, तो आप जब भी ऐसा नया कंटेंट बनाएंगे जिसे आप पब्लिश करना चाहते है, आपको इस फाइल को अपडेट करना होगा। ऐसा करने के लिये अपनी XML फाइल का लेटेस्ट वर्ज़न एक टेक्स्ट एडिटर में खोलें और ऊपर दिए गए कोड का इस्तेमाल करके अपने नए कंटेंट को लिस्ट के टॉप पर ऐड कर दें। फाइल को सेव करें और उसे अपनी वेबसाइट पर दोबारा अपलोड कर दें।
    • अपनी फीड को बहुत अधिक लंबा करने से बचें। इससे आपके रीडर्स के लिये यह जल्दी लोड होगी। जब आप कोई नया कंटेंट अपनी फीड में जोड़ें, तो अंतिम एंट्री हटा दें। अगर आप नई एंट्री हमेशा लिस्ट के टॉप पर जोड़ते है, तो आप आसानी से अंतिम एंट्री को हटाकर अपनी फीड को छोटा रख सकते हैं।

चेतावनी

  • ध्यान रखें कि अगर आप ड्रीमवीवर या उसके समान कोई वेब डिजाइन सॉफ्टवेयर प्रोग्राम इस्तेमाल कर रहे है, तो आपके टैग्स डिलीट ना हो जाए। कभी-कभी ड्रीमवीवर उन टैग्स को हटा देगा जो दोहराव लगते हैं। एक मान्य RSS फीड बनाने के लिये आपको सभी उचित टैग्स की जरूरत हैं।

संबंधित लेखों

अपने फोन को एक माइक के रूप में यूज करें
किसी Excel शीट को अनप्रोटेक्ट करें
फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करें (File ko PDF mein convert karen)
Excel में शीट्स को लिंक करें
वर्ड में एक इंडेक्स बनाएँ (Create an Index in Word)
एमएस वर्ड (MS Word) में शब्दों को तिरछा करें
MS Paint में एक इमेज बैकग्राउंड चेंज करें (ग्रीन स्क्रीन)
Microsoft Word में टेक्स्ट का ओरिएनटेशन बदलें
एक्सेल (Excel) में वॉटरमार्क डालें
पावरपॉइंट डाउनलोड करें (PowerPoint download karen)
एक्सेल में एक इन्वेंट्री (inventory) लिस्ट बनाएँ
वर्ड (Word) को पावरपॉइंट (PowerPoint) में बदलें
SQL सर्वर डेटाबेस बनाएँ (Create a SQL Server Database)
Microsoft Office को PC या Mac पर एक्टिवेट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८६५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?