आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आपको सिखाता है कि कैसे PC या Mac पर, Microsoft Office को एक्टिवेट करें। अगर आपके पास Office 365 का सब्स्क्रिप्शन (subscription) है, तो आपको Office को एक्टिवेट करने की जरूरत नहीं है, आप बस सीधे अपने Microsoft एकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं। अगर आपने Microsoft Office का रीटेल वर्जन (retail version) खरीदा है, तो आपको 25 डिजिट की product key की जरूरत होगी जो उस पैकेज में होगी जिसमे Microsoft Office आया था। आप Office को, product key के जरिये, किसी भी Office की एप पर, या फिर Office वैबसाइट का उपयोग करके, एक्टिवेट कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

Microsoft एकाउंट के प्रयोग से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्रोग्राम को लॉंच करने के लिए, Word या Excel जैसे किसी प्रॉडक्ट पर क्लिक करें।
    • अगर आपके पास अपने कंप्यूटर पर Microsoft Office इन्स्टाल नहीं है, तो आप download it online पर जाकर, इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. पर क्लिक करें: यह चाभी की आकृति वाले आइकॉन के नीचे है।
  3. पर क्लिक करें: यह "Activate" ऑप्शन में है।
  4. अपने Microsoft एकाउंट से संबन्धित, ईमेल एड्रेस और पासवर्ड को टाइप करें।
  5. यह एक्टिवेशन को पूरा करेगा।
    • अगर आपने, अपने सब्स्क्रिप्शन के अनुसार अनुमति दिये हुए इन्स्टाल करने की संख्या से अधिक इन्स्टालेशन कर लिए हैं, तो आपको दूसरे कंप्यूटर पर एक इन्स्टालेशन को डीएक्टिवेट (deactivate) करने की जरूरत होगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

Office एप पर Product Key का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्रोग्राम को लॉंच करने के लिए, Word या Excel जैसे प्रॉडक्ट पर क्लिक करें।
    • अगर आपके पास product key है लेकिन आपके कंप्यूटर पर Microsoft Office इन्स्टाल नहीं है, तो आपको Office की वैबसाइट का प्रयोग करना पड़ेगा।
  2. पर क्लिक करें: यह चाभी की आकृति वाले आइकॉन के नीचे है।
  3. पर क्लिक करें: यह "Activate" ऑप्शन में है।
  4. बिना डैश के, 25-डिजिट की product key को टाइप करें।
  5. पर क्लिक करें: यह "Add this key to an account" नामक बॉक्स में है।
  6. या Create a new account पर क्लिक करें: अगर आपके पास Microsoft एकाउंट है, तो अपने Microsoft एकाउंट से संबन्धित ईमेल एड्रेस और पासवर्ड का प्रयोग करके साइन इन करें। अगर आपके पास माइक्रोसॉफ़्ट एकाउंट नहीं है, तो "Create a new account" पर क्लिक करें और नए एकाउंट को बनाने के लिए प्रॉम्प्ट का पालन करें।
  7. पर क्लिक करें: आपका एक्टिवेशन अब पूरा हो गया है और product key आपके Microsoft एकाउंट के साथ जुड़ गयी है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

Office वैबसाइट पर Product Key का प्रयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक वेब ब्राउज़र पर, https://setup.office.com/ पर जाएँ: यह वैबसाइट आपको Microsoft Office को एक्टिवेट और डाउनलोड करने देगी।.
  2. पर क्लिक करें: यह पहले स्टेप के नीचे, एक लाल रंग का बटन है।
    • अगर आपके पास Microsoft एकाउंट नहीं है, तो "Create a new account" पर क्लिक करें। आपको एक ईमेल एड्रेस देने की जरूरत पड़ेगी और नए Microsoft एकाउंट को बनाने के लिए, पासवर्ड क्रिएट (बनाना) होगा। आपको अपना पहला और आखिरी नाम भी देना होगा।
  3. अपने Microsoft एकाउंट से संबन्धित ईमेल एड्रेस और पासवर्ड का प्रयोग करें।
  4. Product key, Microsoft Office के साथ आए हुए कार्ड पर छपी होती है या फिर कई बार यह रसीद में होती है।
  5. अपने देश या क्षेत्र और भाषा को चुनें, और Next पर क्लिक करें: भाषा, और देश या क्षेत्र चुनने के लिए, Product Key एंटर करने वाले स्थान के नीचे ड्रॉप-डाउन मेन्यू का प्रयोग करें। पूरा होने पर next पर क्लिक करें।
  6. Automatic renewal को ऑन या ऑफ करने के लिए, स्विच का प्रयोग करें। डिफ़ाल्ट में, automatic renewal ऑन होता है।
  7. क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरें और Next पर क्लिक करें: अगर आप automatic renewal इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको अपनी क्रेडिट कार्ड जानकारी के साथ फोरम को भरना होगा। आपके एक्टिवेशन समय के पूरा होने के बाद और Microsoft Office के रिन्यू होने की जरूरत पर, आपके क्रेडिट कार्ड पर ऑटोमेटिकली चार्ज लग जाएगा।
  8. पर क्लिक करें: आप अपने Microsoft एकाउंट के वेब पेज पर ले जाए जाएंगे, जहां आप Microsoft Office को डाउनलोड कर सकते हैं।
  9. पर क्लिक करें: यह पहले बॉक्स के नीचे है जो आपको यह बताता है कि आप कितने इन्स्टाल प्रयोग कर सकते हैं। यह आपको इन्स्टाल जानकारी वाले पेज पर ले जाएगा।
  10. 10
    Install पर क्लिक करें: यह इन्स्टाल जानकारी के विपरीत तरफ है। यह एक Microsoft office की एक सेटअप फ़ाइल को डाउनलोड करेगा। इस सेटअप फ़ाइल को Install Microsoft Office में प्रयोग करें।

संबंधित लेखों

अपने फोन को एक माइक के रूप में यूज करें
वर्ड में एक इंडेक्स बनाएँ (Create an Index in Word)
Excel में शीट्स को लिंक करें
फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करें (File ko PDF mein convert karen)
एमएस वर्ड (MS Word) में शब्दों को तिरछा करें
Microsoft Word में टेक्स्ट का ओरिएनटेशन बदलें
किसी Excel शीट को अनप्रोटेक्ट करें
SQL सर्वर डेटाबेस बनाएँ (Create a SQL Server Database)
MS Paint में एक इमेज बैकग्राउंड चेंज करें (ग्रीन स्क्रीन)
एक्सेल (Excel) में वॉटरमार्क डालें
एक्सेल में एक इन्वेंट्री (inventory) लिस्ट बनाएँ
पावरपॉइंट डाउनलोड करें (PowerPoint download karen)
पेंट में किसी बैकग्राउंड को ट्रांसपेरेंट बनाएँ (Make a Background Transparent in Paint)
Photoshop में लेअर्स को अनलॉक करें (Unlock Layers in Photoshop)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?