आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एलो वेरा पौधे जब स्वस्थ होते हैं तो, नयी पत्तियां, फूल और यहाँ तक कि नए पौधे विकसित करते हुए अच्छी बढ़त हासिल करते हैं। इस कारण, इन पौधों को लगातार ध्यान देने की जरूरत होती है। जबकि एलो वेरा पौधों को, अन्य पौधे की तुलना में ज्यादा कोमल छंटाई की जरूरत होती है, छंटाई के इन खास तरीकों का पालन करने से आपको अपने पौधे को बेहतर बनाये रखने में मदद मिलेगी। ख़राब और अतिरिक्त हिस्सों को हटाकर, आप अपने पौधे के स्वास्थ्य और विकास को बढ़त दे सकते हैं एवं उसे अपने कमरे का गौरवशाली हिस्सा बना सकते हैं।

भाग 1
भाग 1 का 2:

दिखने वाले हिस्से की छंटाई (Pruning the Visible Parts)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको रसोई में उपयोग आने वाली चाकू जैसी चीज की आवश्यकता होगी, जो छोटे पत्तों, तनों और जड़ों को काट सके। कैंची का भी उपयोग किया जा सकता है और यदि आपने किसी बड़े पौधे को ज्यादा दिनों तक यूँ ही छोड़ दिया है तो, उसे काबू करने के लिए बड़ी कैंची की आवश्यकता होगी।
    • अपने पौधे पर उपयोग करने से पहले रसोई चाकू को स्टेरीलाइज (sterilize) कर लें। ऐसा करने के लिए आप ब्लेड पर अल्कोहल डालकर रगड़ दें एवं उसे सूखने के लिए छोड़ दें।
  2. Watermark wikiHow to एलोवेरा प्लांट को ट्रिम करें
    पहले खराब पत्तियों से निपटें। यदि आपको सूखे, भूरे या मरे पत्ते ढूंढने हों तो सावधानीपूर्वक शाखाओं व पत्तियों को हटायें। अस्वस्थ पत्तियां जो अत्यंत बेरंग हों, उन्हें भी हटाया जा सकता है। उनको तने से काटने के लिए चाकू या कैंची का इस्तेमाल करें। [१]
    • आप इसे धीरे-धीरे करें ताकि गलती से स्वस्थ पत्तियां न टूट जाएँ।
    • इन पत्तियों पर पलने वाले कीट या बीमारी, पौधे को संक्रमित कर सकती है, इसलिए ये पत्तियाँ हटा देनी चाहिए।
    • खराब प्रकाश, पानी की अत्यंत कमी या अधिकता, पत्तों के मरने के कारण हैं।
  3. Watermark wikiHow to एलोवेरा प्लांट को ट्रिम करें
    जरूरत अनुसार स्वस्थ पत्तियों को हटाकर, पौधे को गमले में सटीकता से लगाने के लिए अपने चाकू या कैंची का इस्तेमाल करें। इसे तने के आधार पर रखकर बेहद सफाई से काटें। ये पत्तियां सबसे पुरानी होती हैं और इनमें बहुत अधिक एलो वेरा जेल होता है। [२]
    • जेल के अनेकों औषधीय उद्देश्य हैं। अगर आप इन पत्तियों का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके कांटेदार किनारों को काटकर तब तक के लिए रेफ्रीजरेटर में रख दें, जब तक आप इनसे जेल निकालना ना चाहें।
    • पौधे के मुख्य तने के सबसे नजदीक की पत्तियों को काटने से बचें। ये पत्तियां अभी छोटी हैं, जो बाद में पुरानी पत्तियों की जगह लेंगी।
  4. Watermark wikiHow to एलोवेरा प्लांट को ट्रिम करें
    इन्हें तने से ठीक उसी प्रकार काटें, जैसे कि पत्तियों को काटते हैं। एक बार जब पौधे पर फूल खिल जाते हैं, तो वे जल्द ही बीज छोड़ देते हैं। उनके मर जाने के बाद, वे पोषक तत्वों का उपयोग नए, स्वस्थ पत्तियों के लिए करते हैं। घरेलू पौधे के रूप में उगाये गए एलो वेरा पर शायद ही कभी फूल पाए जायें, अगर आप उन्हें घर के अन्दर उगाते हैं तो फूलों से निपटने की जरूरत नहीं होगी। [३]
    • मरे हुए फूल, कीड़ों को आकर्षित करते हैं और पौधों के गमलों में गिरकर, पानी अवशोषित कर वे बहुत गड़बड़ी कर सकते हैं।
भाग 2
भाग 2 का 2:

मिट्टी की सफाई (Clearing the Soil)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एलोवेरा प्लांट को ट्रिम करें
    पौधे की महीन जड़ें, जिन्हें पप्स (pups) भी कहा जाता है, अंकुरित पौधे हैं। ऐसी नई वृद्धि, आपके पौधे से मौजूदा ऊर्जा को दूर कर देती है एवं गमले को भर देती है। ज्यादातर समय, आप पौधों को नुकसान पहुंचाए बिना इन्हें उखाड़कर धूल से बाहर कर सकते हैं। फिर इन्हें काटकर पौधे से अलग कर दें। [४]
    • कुछ जड़ें मिट्टी के नीचे दबी और उलझी हो सकती हैं, इसलिए आपको पौधे को गमले से बाहर निकालना होगा, एवं जड़ों से सावधानीपूर्वक धूल हटानी होगी और फिर उन्हें सुलझाने होंगे।
    • ऐसी महीन जड़ें एलो वेरा की नयी पौध हैं, सो आप इन्हें उगाने के लिए अलग गमले में ताजी मिट्टी में लगा सकते हैं। उन्हें फिर से उगाने से पहले कुछ दिनों तक सूखने दें, और नागफनी/ कैक्टी व रसदार पौधों के लिए बने विशेष पॉट्टिंग मिक्स (potting mix) का उपयोग करना सुनिश्चित करें।
  2. Watermark wikiHow to एलोवेरा प्लांट को ट्रिम करें
    सुनिश्चित कर लें कि पौधे को निकालने से पहले मिट्टी थोड़ी नम हो; इससे जड़ों को होने वाले नुकसान को रोकने में मदद मिलेगी। जब आप गमले को किनारे की ओर झुकाते हैं, तो पौधे के तने को सावधानी से पकड़ें। आपके द्वारा खींचे जाने पर, पौध बाहर आ जाना चाहिए। यदि नहीं आता है तो, किसी ठोस सतह की सहायता से थपथपाने की कोशिश करें। महीन जड़ों से यदि निजात नहीं मिली हो तो, उन्हें हटा लें। [५]
  3. Watermark wikiHow to एलोवेरा प्लांट को ट्रिम करें
    यदि पौधे को फिर से लगाना है तो आपको ऐसा करने की जरूरत पड़ सकती है। सबसे पहले, पौधे से गंदगी को झाड़ लें। लंबी जड़ों को ट्रिम करें और कुछ आसपास की जड़ों को हटा दें। आपके द्वारा छोड़ी जाने वाली जड़ें, इसके नए गमले का लगभग 2/3 हिस्सा ढँकने के लिए पर्याप्त होनी चाहिए। ऐसा करने से न केवल एलो वेरा की नयी पौध को दूसरे गमले तक पहुँचाना आसान हो जाता है, बल्कि इससे नयी मिट्टी में ज्यादा मजबूत जड़ तंत्र विकसित करने में भी मदद मिलेगी। जब तक पौध नयी जगह में अनुकूलित नहीं हो जाता, तब तक हल्का पानी देते रहें। [६]
    • जड़ों की छंटाई के बाद, एक दिन के लिए पौधे को हवा लगने दें। इससे कटे जड़ों के हिस्सों को ठीक करने और लम्बे समय के नुकसान से बचाने में मदद मिलेगी।
    • गले हुए जड़ों को खोजें। किसी भी क्षतिग्रस्त क्षेत्र का पता लगाएं और उन्हें काट दें, ताकि स्वस्थ जड़ को नुकसान न पहुंचे। हो सके तो, प्रभावित क्षेत्रों पर सल्फर पाउडर या चारकोल छिड़कें। [७]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?