आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके जेल नेल्स को निकालने का समय आ चुका है, तो उसे सलून में करना सबसे अच्छा होता है। लेकिन अगर आप इसे घर पर भी कर सकती हैं, खासतौर पर अगर आप एसीटोन इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं। क्योंकि एसीटोन आपकी त्वचा के नेचुरल ऑइल को भी निकाल देता है, इसलिए ये आपके लिए काफी कठोर हो सकता है। [१] एसीटोन के बिना आपके जेल नेल्स को खींचने या फाइल करने की कोशिश करें। आप चाहें तो इस प्रोसेस को आसान बनाने के लिए आपके नेल्स को पहले सोख भी सकती हैं। आप चाहे किसी भी मेथड का इस्तेमाल करें, लेकिन बाद में आपके हाथों को और नेल्स को मॉइस्चराइज करना याद रखें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

उन्हें निकालना (Peeling Them Off)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एसीटोन के बिना जेल नेल्स निकालें (Get Gel Nails Off Without Acetone)
    नेल्स के पहले से उखड़ना शुरू करने तक इंतज़ार करें। जेल नेल पर एक लूज स्पॉट की तलाश करें और आपकी उंगली के नाखून या ट्वीजर्स के पेयर का इस्तेमाल करके जेल नेल के हिस्से को ऊपर उठा लें।
    • जेल नेल्स को खींचने की कोशिश करने से पहले एक या दो हफ्ते का इंतज़ार करने से, क्योंकि जेल नेल्स के पास में लूज होने का उखड़ने का टाइम रहेगा, इसलिए आपके नेचुरल नाखूनों के ऊपर होने वाले डैमेज को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। [२]
  2. उठी हुई किनार के ऊपर पानी डालें और जेल पॉलिश को धकेलें: अपनी उंगली को बहते हुए गुनगुने पानी के नीचे रखें। आपके दूसरे हाथ का इस्तेमाल करके, उंगली को उठाए हुए जेल नेल के नीचे रखें और फिर उससे आराम से आपके नेचुरल नेल को धकेलें। धैर्य रखें और धीमे आगे बढ़ें, ताकि आप उसके नीचे के नेचुरल नेल को कोई नुकसान न पहुंचा पाएँ।
  3. Watermark wikiHow to एसीटोन के बिना जेल नेल्स निकालें (Get Gel Nails Off Without Acetone)
    अगर आपके नाखून पानी से नहीं निकल रहे हैं, तो ऑलिव ऑइल या क्यूटिकल ऑइल का इस्तेमाल करें: अगर आपको बहते पानी के नीचे रखकर नाखून को खींचकर निकालने में मुश्किल हो रही है, तो फिर ऑलिव ऑइल का यूज करें या फिर आपका खुद का क्यूटिकल ऑइल बना लें। जेल नेल को और आप उंगली के जिस नाखून से जेल नेल को धकेलने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे ऑइल से ढँक लें। फिर, अपने नाखून को जेल नेल के नीचे डालें और उसे आराम से धक्का दें। जरूरत के अनुसार और ऑइल इस्तेमाल करें।
    • आप चाहें तो आपके नाखून को धकेलने के लिए आपकी उंगली के नाखून के अलावा एक ऑरेंजवुड स्टिक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to एसीटोन के बिना जेल नेल्स निकालें (Get Gel Nails Off Without Acetone)
    एक नेल फ़ाइल की मदद से नाखून के बचे हुए अवशेष को बफ़ करके निकाल दें: यहाँ तक कि जेल नेल को धकेलने के बाद भी आपकी उंगली के नाखून पर थोड़ा जेल बचा रह सकता है। नाखून को सुखा लें और एक नेल फ़ाइल की मदद से पीछे और सामने के मोशन के साथ आराम से उसे बफ़ करके निकाल दें। आपके जेल नेल को नहीं, केवल जेल के अवशेष को ही निकालने की पुष्टि करें।
    • ज़्यादातर नेल फ़ाइल में एक मोटा साइड और एक स्मूद साइड होता है। मोटा साइड आपके नाखूनों को शेप देने के लिए बेस्ट होता है। ये साइड काफी ज्यादा ऊंची-नीची दिखेगी और महसूस होगी। नाखून की सर्फ़ेस को बफ़ करने के लिए, फ़ाइल की स्मूद साइड का इस्तेमाल करें। [३]
  5. Watermark wikiHow to एसीटोन के बिना जेल नेल्स निकालें (Get Gel Nails Off Without Acetone)
    अपने नाखून को क्यूटिकल ऑइल से और अपने हाथों को हैंड क्रीम से नरिश करें: जेल नेल्स को निकालने की प्रोसेस आपके नेचुरल नेल्स और हाथों को थोड़ा रूखा और थोड़ा फटा हुआ छोड़ सकती है। एक बार जब ऐसा कर लें, फिर अपने नेचुरल नेल्स को क्यूटिकल ऑइल से ढँक लें। आपको आपके हाथों को हैंड क्रीम से भी मॉइस्चराइज़ करना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 3:

नेल्स को फ़ाइल करके निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एसीटोन के बिना जेल नेल्स निकालें (Get Gel Nails Off Without Acetone)
    सबसे पहले अपने नाखूनों को जितना हो सके, उतना छोटा ट्रिम कर लें। ये उस सर्फ़ेस एरिया को कम कर देगा, जिसे आपको फ़ाइल करना है। [४]
    • अगर नाखून नेल क्लिपर से काटने के हिसाब से बहुत मोटे हैं, तो फिर आप उनके सिरों को आपके नेल फ़ाइल के मोटे वाले साइड से तब तक फ़ाइल कर सकते हैं, जब तक कि वो काटने के हिसाब से पतले नहीं हो जाते।
  2. Watermark wikiHow to एसीटोन के बिना जेल नेल्स निकालें (Get Gel Nails Off Without Acetone)
    आपके नेल फ़ाइल के मोटे ग्रिट साइड की मदद से आपके नाखून के सर्फ़ेस को फ़ाइल कर दें: अपने नाखूनों को एक-बराबर और स्मूद बनाने के लिए आराम से, नेल की सर्फ़ेस पर क्रॉसहैचेस (crosshatche) बनाकर फ़ाइल करें। लगातार फ़ाइल को आपके नाखून के ऊपर मूव करें, ताकि आपको कभी भी बर्निंग सेन्सेशन (या जलन का अहसास) न हो। धीरे-धीरे आगे बढ़ें और धैर्य रखें: सारे नाखूनों से जेल नेल पॉलिश को फ़ाइल करने में कुछ समय लग सकता है। फ़ाइल करते समय नाखून पर जमा होने वाली धूल को साफ कर लें।
    • आपको इस स्टेप के लिए मेटल नेल फ़ाइल का इस्तेमाल करना पड़ सकता है, क्योंकि ये ज्यादा स्ट्रॉंग होता है और ये जेल को तेजी से फ़ाइल कर सके।
    • अगर आप नाखूनों को बहुत तेजी से या लापरवाही से फ़ाइल करते हैं, तो आप उसके अंदर के नेचुरल नेल्स को डैमेज कर सकते हैं। [५]
  3. Watermark wikiHow to एसीटोन के बिना जेल नेल्स निकालें (Get Gel Nails Off Without Acetone)
    जब आपको आपका नेचुरल नेल दिखने लगे, तब फ़ाइल के फ़ाइन साइड का इस्तेमाल करें: जैसे ही आपको जेल के नीचे आपके नेचुरल नेल नजर आने लगें, तब आपके नेल फ़ाइल के मोटे ग्रिट से फ़ाइल करना बंद कर दें। सावधानी के साथ बाकी के बचे हुए जेल को फ़ाइन ग्रिट साइड से फ़ाइल करके निकाल दें। [६]
    • जब आप निकल रही डस्ट की मात्रा में कमी देखेंगी या फिर जब आपको आपके नाखून की नेचुरल लकीर दिखना शुरू हो जाएगी, तब समझ जाएँ कि आप आपके नेचुरल नेल के करीब हैं।
  4. Watermark wikiHow to एसीटोन के बिना जेल नेल्स निकालें (Get Gel Nails Off Without Acetone)
    एक बार जैसे ही आप सारे जेल पॉलिश को फ़ाइल करके निकाल लेते हैं, फिर आपके लिए आपके नाखूनों में नमी और पोषण एड करना जरूरी होता है। आपके नेल्स की सर्फ़ेस को क्लीन और स्मूद बनाने में मदद के लिए एक नेल बफर का इस्तेमाल करें। आपके नाखूनों और हाथों पर लोशन या ऑइल लगा लें। [७]
    • आप चाहे कितनी भी सावधानी क्यों न बरत लें, जेल नेल्स को फ़ाइल करने की वजह से आपके नेचुरल नेल्स को थोड़ा डैमेज होगा ही, इसलिए उन्हें बफ़ करने और कंडीशन करने के स्टेप को न छोड़ें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सोखकर पॉलिश को लूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एसीटोन के बिना जेल नेल्स निकालें (Get Gel Nails Off Without Acetone)
    एक छोटे बाउल का इस्तेमाल करें, जिसमें आपका एक या दोनों हाथ पूरा समा जाए। डिश सोप की कुछ बूंदें और एक चम्मच नमक मिलाएँ। [८]
    • पानी के थोड़े गरम होने की पुष्टि कर लें, नहीं तो इससे जेल पॉलिश लूज नहीं होगा। अगर आपके नाखूनों को सोखने के दौरान पानी ठंडा हो जाता है, तो आपको उसमें थोड़ा और गरम पानी मिलाने की जरूरत होगी।
  2. Watermark wikiHow to एसीटोन के बिना जेल नेल्स निकालें (Get Gel Nails Off Without Acetone)
    अपने हाथों को पानी में डुबोएँ, ताकि आपके हाथ पूरी तरह से डूबे रहें। आपकी उँगलियों को हिलाने की कोई जरूरत नहीं है। बस उन्हें 15-20 मिनट के लिए पानी में सीधा रोककर रखें। [९]
    • आप चाहें तो एक बार में एक ही हाथ को सोख सकते हैं या फिर आपके दोनों हाथों को बाउल में रख सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to एसीटोन के बिना जेल नेल्स निकालें (Get Gel Nails Off Without Acetone)
    अपने हाथों को बाहर निकाल लें और एक टॉवल से सुखा लें: अपने नाखूनों को पानी से बाहर निकाल लें और उन्हें एक साफ टॉवल से पोंछकर सुखा लें। आपको पहले ही जेल नेल्स में दरार पड़ना या वो निकलते हुए दिखने लगेंगे। [१०]
    • अगर आपको नहीं लगता कि नाखूनों को सोखने से नेल्स लूज हो रहे हैं, तो आप एक बार फिर से इस प्रोसेस को दोहरा सकते हैं या फिर सीधे उन्हें फ़ाइल या पील कर सकते हैं।
  4. आपके नाखूनों को सोखने की वजह से शायद जेल नेल्स अपने आप से नहीं निकल आएंगे। लेकिन जैसे ही आप आपके नाखूनों को सोख लेते हैं, फिर आपके लिए उन्हें आपके द्वारा चुनी हुई किसी भी एसीटोन-फ्री मेथड के जरिए उन्हें निकालना आसान हो जाएगा। [११]
    • अगर आप नाखूनों को सोखने के बाद, उन्हें फ़ाइल करने का फैसला करते हैं, शुरुआत करने से पहले आपके नाखूनों के पूरी तरह से सूखे होने की पुष्टि कर लें। ये नेल्स को फ़ाइल करना कहीं ज्यादा आसान बना देगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

नाखूनों को पील करके निकालना

  • क्यूटिकल ऑइल या ऑलिव ऑइल
  • नेल फ़ाइल
  • ट्वीजर्स (ऑप्शनल)
  • ऑरेंजवुड स्टिक (ऑप्शनल)

नाखूनों को फ़ाइल करना

  • एक मोटे साइड और एक पतले, जेंटल साइड वाला नेल फ़ाइल
  • मेटल नेल फ़ाइल (ऑप्शनल)
  • लोशन या ऑइल

सोखकर पॉलिश को लूज करना

  • छोटा बाउल
  • डिश सोप
  • नमक
  • हैंड टॉवल

सलाह

  • आपको आपके जेल नेल्स को निकालने के कम से कम कुछ दिनों के बाद अपने नाखूनों और हाथ को कठोर सब्सटेन्स से दूर रखना चाहिए। [१२]

चेतावनी

  • एसीटोन के बिना जेल नेल्स को निकालना आपके नेचुरल नेल्स को नुकसान पहुंचाएगा, फिर चाहे आप कितनी भी सावधानी क्यों न रखें। चाहे घर में या फिर एक सलून में, नेल्स निकालने के लिए एसीटोन का इस्तेमाल करना बेस्ट होता है। [१३]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३७२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?