PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ये कहने की जरुरत नही है कि आपको कभी किसी भी दुकान से कुछ भी चुराना नही चाहिए। लेकिन अगर आप किसी दुकान से कोई चीज खरीद के घर ले आते हैं और उसके बाद आप ये नोटिस करते हैं कि केशियर सिक्यूरिटी टैग हटाना भूल गया है तो इसे हटाने के लिए आपको वापस स्टोर पर जाने की कोई जरुरत नही है, बल्कि आपको ये टैग खुद ही हटा लेना चाहिए। सिक्यूरिटी टैग हटाने के कई तरीके हैं और अगर आप ये जानना चाहते हैं कि उन तरीकों का प्रयोग करके सिक्यूरिटी टैग आसानी से कैसे हटायें तो आगे दिए हुए चरणों का अनुसरण करें।

विधि 1
विधि 1 का 7:

रबर बैंड्स का प्रयोग करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इंक कार्ट्रिज के अगले भाग को नीचे की तरफ झुका के रखें: इंक कार्ट्रिज टैग का वह भाग है जो प्लास्टिक से बाहर की तरफ निकला होता है। यह पिन के दूसरी (opposite) तरफ जो टैग का गोल भाग होता है, उस तरफ स्थित होता है।
  2. कपड़े के जिस हिस्से पर टैग लगा हो, उस हिस्से को कपड़े के बाकी हिस्सों से दूर खींचें: इस हिस्से को जितना दूर खींच सकते हों खींचें ताकि अगर सेंसर क्रैक करे तो इंक से कपड़े ज्यादा ख़राब ना हों।
  3. धीरे-धीरे सिक्यूरिटी टैग के पिन के चारों तरफ एक रबर बैंड को लगायें: रबर बैंड इतना बड़ा और मोटा होना चाहिए कि वो मजबूती से टिका रहे, लेकिन उसकी मोटाई इतनी ही होनी चाहिए कि वो पिन के चारों तरफ फिट होने के लिए सही हो। इससे पिन ढीली होने लगेगी।
  4. पिन पर इतना ज्यादा बल पड़ना चाहिए कि पिन खिंच के गिर जाए या टैग के अन्य भाग से अलग हो जाये।
    • अगर उस रबर बैंड से काम ना बने तो कई सारे रबर बैंडों का प्रयोग करके पिन को खींचें।
विधि 2
विधि 2 का 7:

स्क्रूड्राईवर का प्रयोग करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कपड़े को फर्श पर इस तरह रख दें जिससे कि इंक कार्ट्रिज का अगला सिरा ऊपर की तरफ रहे।
  2. एक पतला, चपटा स्क्रूड्राईवर लें और ऊपर की तरफ उठे हुए, चौड़े पिरामिड के किनारे में रखें।
  3. ऐसा करने से प्लास्टिक फट के ऊपर खिंचना चाहिए।
  4. प्लास्टिक की परिधि को ऊपर बाहर खींचना जारी रखें।
  5. इसके नीचे आपको मेटल प्लेट दिखेगी।
  6. स्क्रूड्राइवर का प्रयोग करके मेटल आर्म्स जो पिन को सही जगह पर रखने के लिए प्रयोग में लाये जाते हैं, उनमें से एक मेटल आर्म को ऊपर उठायें।
  7. अभी-अभी निर्मित छिद्र से पिन आसानी से फिसल कर बाहर निकल जानी चाहिए और टैग हट जाना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 7:

टैग को फ्रीज करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अच्छे परिणाम के लिए वस्त्र को रात भर के लिए फ्रीज करें।
  2. इसके लिए आप अपने हाथों का प्रयोग करें, या सरौते का प्रयोग करें, या फिर रबर बैंड तरीके का प्रयोग करें। इससे ये सुनिश्चित होगा कि अगर आप कोई गलती कर दें तो इंक इधर-उधर बिखरेगी नही, क्योंकि जमी हुई इंक फ़ैल नही सकती है।
विधि 4
विधि 4 का 7:

टैग पर चोट करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टैग को कपड़े से कुछ बार खींच-खींच के अलग करने की कोशिश करें: ऐसा 10 या उससे ज्यादा बार करें जबतक पिन थोड़ी ढीली ना हो जाये।
  2. कील टैग से बड़ी होनी चाहिए और कील का शीर्ष (head) कम-से-कम एक सिक्के जितना चौड़ा होना चाहिए।
  3. टैग के लम्बे, प्लास्टिक वाले हिस्से को किनारे से पकड़ें।
  4. इंक कार्ट्रिज पर तबतक चोट करते रहें जबतक कि ये खुल ना जाये: बिना ज्यादा बल का प्रयोग किये हुए, केवल बार-बार इंक कार्ट्रिज पर चोट करें जबतक कि वो फट के खुल ना जाये। ऐसा सही तरह से होने के लिए आपको 20 बार या उससे ज्यादा बार इंक कार्ट्रिज पर चोट करनी पड़ सकती है।
    • ये ध्यान रखें कि आप बहुत ज्यादा जोर से प्रहार ना करें नही तो टैग बुरी तरह से फट सकता है।
विधि 5
विधि 5 का 7:

नीडल-नोज प्लायर्स का प्रयोग करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इंक कार्ट्रिज को एक तरफ करके सिक्यूरिटी टैग को कस के पकड़ें।
  2. किसी और प्लायर्स से टैग के दूसरे किनारे को पकड़ें।
  3. प्लायर्स का प्रयोग करके टैग के दोनों किनारों को नीचे की तरफ झुकाएं: टैग को बहुत ज्यादा ना झुकाएं नही तो टैग में क्रैक पड़ जायेगा और इंक इधर-उधर बिखरने लगेगी।
  4. झुकाने के कारण पिन ढीली हो जानी चाहिए और बाहर गिर जानी चाहिए।
विधि 6
विधि 6 का 7:

एल्क्ट्रो-मैगनेट (Electro-Magnet) टैग्स के लिए ब्रूट (Brute) फोर्स

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

बहुत सारे मॉडर्न टैग इंक पाउच का नही बल्कि इलेक्ट्रो-मैगनेट का उपयोग करते हैं। ये टैग जब खोले जाते हैं तो आपको अन्दर कोई इंक नही मिलेगी।

  1. टैग को थोड़ा कमजोर करने के लिए टैग और पिन के शीर्ष के बीच में कुछ रखें।
  2. टैग को सीधे-सीधे पीछे की तरफ खींचें ताकि पिन जिस छिद्र से जुड़ी हो वहां से अलग हो जाये।
विधि 7
विधि 7 का 7:

टैग को जला दें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    टैग को जलायें: लाइटर को यूज़ करें और टैग के डोम (गुम्बद) जैसे दिखने वाले भाग को जला दें। कुछ सेकण्ड्स जलाने के बाद ये आग पकड़ लेगा क्योंकि ये प्लास्टिक है।
  2. 2
    चाक़ू या चाक़ू जैसी कोई चीज़ डोम को काटने के लिए यूज़ करें।
  3. 3
    जैसे जैसे आप इसे खुरचेंगे आपको एक स्प्रिंग दिखेगी और टैग लगभग बाहर निकल आएगा।

सलाह

  • स्टोर से निकलने से पहले टैग हटाने की कोशिश ना करें।
  • ये तरीके आयताकार टैग्स और राउंड पिन फासेनेर (fastener) के साथ काम करते हैं।
  • कभी-कभी कुछ स्टोर इन टैग्स को हटाने के लिए मैगनेट का भी प्रयोग करते हैं। इसलिए इसलिए आप पिन होल्डिंग एरिया के दोनों तरफ मैगनेट रख कर भी पिन बाहर निकालने की कोशिश कर सकते हैं। वैकल्किप तौर पर आप एक शक्तिशाली मैगनेट (नीयोडिमियम) उठे हुए प्लास्टिक वाले हिस्से पर रख सकते हैं और पिन को बाहर खींच सकते हैं।
  • आप लाइटर मेथड का भी प्रयोग कर सकते हैं। ऊपर की तरफ उठे हुए आयताकार टैग को इस तरह रखें कि वह पिघलने लगे और तब तक पिघले जब तक अन्दर का मेटल सामने ना दिखने लगे। इसके साथ-साथ पिन को सही जगह पर रखने वाले दोनों किनारों के फ्लैप पीछे झुक जाने चाहिए और टैग हट जाना चाहिए।
  • जो आयताकार टैग्स हैं जिनके अंदर इंक हो, उनमें पीछे की तरफ सिर्फ एक ग्राइंडिंग व्हील का प्रयोग किया जा सकता है। वहां पर अन्दर एक पिन रहती है जो दोनो तरफ से छोटे-छोटे दांतों (notches) से जकड़ी हुई होती है। सुरक्षा के लिए इंक वाले किनारे को टेप से ढँक कर रखें।
  • एक पॉवर ड्रिल लें। उलटे फीमेल साइड से ड्रिल करें। इसमें कुछ सेकंड लगेंगे। प्लास्टिक ड्रिल करने के लिए मुलायम होता है।
  • आप प्लायर्स से अखरोट तोड़ने वाले तरीके से भी टैग्स में क्रैक करके उन्हें खोल सकते हैं।

चेतावनी

  • जब आप स्क्रूड्राइवर का प्रयोग करें तो अपने हाथों पर ध्यान दें!
  • चोरी ना करें।
  • ये तरीका इंक टैग्स के साथ काम नही करेगा। आप इस तरीके का प्रयोग करने से पहले इंक को ठोस बनाने के लिए वस्त्र को फ्रीजर में रख सकते हैं। अब सवाल है कौन सा तरीका? ये आप सोंचें! अगर आप इस लेख को ध्यान से पढ़ें और इस विषय में कुछ और जानकारी प्राप्त करें तो आप आसानी से इस तरीके के विषय में समझ जायेंगे। आप चाहें तो यहाँ एडिट कर के उस तरीके के विषय में पाठकों (readers) को बता भी सकते हैं!

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पतला, चपटा स्क्रूड्राइवर
  • हथौड़ा
  • आपके दोनों हाथ या कोई दोस्त
  • स्क्रूड्राइवर की जगह एक तेज धार वाले चाक़ू का प्रयोग किया जा सकता है क्योंकि प्लास्टिक पिरामिड पर जोर लगा के खोलने की बजाय उसे चाकू से काटना ज्यादा आसान होता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,४६३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?