PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

सिकुड़े या फिर साइज से काफी छोटे कपड़ों को स्ट्रेच करने के कई सारे तरीके मौजूद हैं। बुने हुए फाइबर्स, जैसे कि कॉटन, कश्मीरी और ऊनी, इस तरह के मटेरियल को सोखकर या उन पर स्प्रे करके, कपड़े को खींचकर और हवा में सुखाकर, काफी आसानी से स्ट्रेच किया जा सकता है। बेबी शैम्पू, कंडीशनर, बेकिंग सोडा और विनेगर जैसे इंग्रेडिएंट्स फेब्रिक के फाइबर्स को लूज करने में मदद कर सकते हैं, जिससे कपड़े को स्ट्रेच करना आसान बन जाता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बेबी शैम्पू या कंडीशनर यूज करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गर्म पानी और एक हल्के क्लीनिंग सलुशन के साथ एक जैंटल सोक (soak) या घोल तैयार करें: सिंक या बेसिन को गर्म पानी से भरें। पानी में लगभग 80 ml बेबी शैम्पू या हेयर कंडीशनर मिलाएं। वैकल्पिक रूप से, ऊनी कपड़ों वाले एक ढक्कन डेलीकेट डिटर्जेंट को डालें। [१]
    • ध्यान रखें कि इस सोक को कॉटन, कश्मीरी, या ऊन जैसे बुने हुए कपड़ों के लिए बनाया गया है, जिन्हें सिंथेटिक फाइबर या रेशम की तुलना में बहुत आसानी से सिकोड़ा और खींचा जा सकता है।
  2. धीरे से अपने कपड़ों के आइटम को पानी में रखें। कपड़े के फाइबर को रिलैक्स करने के लिए इसे पूरे 10 मिनट तक छोड़ दें। इतने समय तक आइटम पूरी तरह से पानी में डूब जाना चाहिए। [२]
    • यदि आपके कपड़े एक मोटे बुने हुए कपड़े से बने हैं, तो इसे 20 मिनट या उससे अधिक के लिए भिगोएँ। इसे 2 घंटे से अधिक समय तक भिगोने के लिए न छोड़ें। [३]
  3. पानी को बहाकर खाली कर दें धीरे से कपड़े को निचोड़ें: इसे बाहर निकालने या बेसिन से तरल बाहर निकालने के लिए, अपने सिंक से ढक्कन को हटा दें। धीरे से जितना ज्यादा हो सके उतना गीलापन हटाने के लिए बुने कपड़े को निचोड़ें। कपड़ों को इतना भी मत निचोड़ें कि इनका शेप ही बदल जाए। [४]
    • लिक्विड को खाली करने के बाद कपड़ों को साफ पानी से न धोएं।
  4. एक बड़े, साफ टॉवल के ऊपर कपड़े बिछाएं और नमी को सोखने के लिए इसे रोल करें: सिंक से अपने कपड़ों के आइटम को सावधानीपूर्वक हटाएं और इसे एक साफ टॉवल पर फ्लैट करें। एक सिरे से शुरू करके, धीरे से टॉवल को अंदर के कपड़े से रोल करें। यह मोशन टॉवल को कपड़े से नमी को दूर करने में मदद करेगी। [५]
    • ऐसा करने के बाद, आपके फेब्रिक आइटम को नम रहना चाहिए, लेकिन गीला नहीं।
  5. पर्चमेंट पेपर के एक बड़े टुकड़े पर एक बड़े गारमेंट की आउटलाइन ट्रेस करें: आप आपके बुने हुए कपड़े के शेप को जितना रखने चाहते हैं, उसी के आकार के एक कपड़े को चुनें। उस कपड़े को पर्चमेंट पेपर पर सीधा बिछाएँ। पेंसिल या बॉलपॉइंट पेन के साथ इसकी आउटलाइन को ध्यान से देखें। [६]
    • कपड़ों को ट्रेस करने के लिए एक फेल्ट टिप पेन मार्कर इस्तेमाल न करें क्योंकि इनकी इंक शायद बह सकती है और आपके गारमेंट को दाग लग सकता है।
    • रेगुलर पेपर का उपयोग न करें, जो नम हो सकता है और नम होने पर अपना शेप लूज कर सकता है।
  6. इस ट्रेसिंग के ऊपर अपने नम गारमेंट को रखें और धीरे से बाहर खींचें: पर्चमेंट पेपर की आउटलाइन के ऊपर उस गीले, बुने कपड़े को रखें, जिसे आप खींचकर फ्लैट करना चाहते हैं। ट्रेस किए गए आउटलाइन को फिट करने के लिए गार्मेंट्स के किनारों को धीरे से फैलाएं। डैमेज को रोकने के लिए, कपड़े को बहुत जोरदार मोशन के साथ फैलाने से बचें। [७]
  7. भारी चीज के साथ बुने कपड़े के किनारों को पिन करें: जब आप आपके कपड़े को आपके चाहे हुए साइज पर स्ट्रेच कर लें, फिर उसके ऊपर भारी चीजें रखकर, उसे दबा दें। भारी आइटम को स्वेटर की आउटलाइन के आसपास स्मूद किनारों के साथ रखें, ताकि वह जगह पर बना रहे। इस तरह की चीजों में पेपरवेट, स्मूद पत्थर, कॉफी मग या स्माल हैंड वेट शामिल हो सकते हैं। [८]
    • गारमेंट को पिन करने के लिए नुकीली या टेढ़ी-मेढ़ी किनारों वाली किसी भी चीज का यूज न करें, क्योंकि ये चीजें आपके कपड़े को फाड़ सकते हैं या नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  8. अब जब तक गारमेंट सूख नहीं जाता, तब तक के लिए इसे इसी पोजीशन में छोड़ दें: पर्चमेंट पेपर से गारमेंट को तब तक न हटाएं जब तक कि यह पूरी तरह से सूख न जाए। गारमेंट के आधार पर, आपको इसे कुछ घंटों के लिए, या रात भर सूखने देना पड़ सकता है। यदि आप इसे गीले में ही इसकी स्ट्रेच की हुई पोजीशन से हटाते हैं, तो कपड़े के फाइबर के सूखने के बाद उनके वापस उनकी शुरुआती पोजीशन में ही आने का रिस्क होता है। [९]
विधि 2
विधि 2 का 3:

बेकिंग सोडा और विनेगर यूज करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 2 चम्मच (30 ml) बेकिंग सोडा को 2 लीटर गर्म पानी में घोलें। इस मिक्सचर को कई मोमेंट्स के लिए रहने दें जब तक कि बेकिंग सोडा पूरा घुल न जाए। अपने कपड़े को इस सोक में तब तक न रखें, जब तक कि बेकिंग सोडा पूरी तरह से घुल न जाए, क्योंकि यह कपड़े से चिपक सकता है। [१०]
    • ध्यान दें कि यह सोख पॉलिएस्टर या रेयान जैसे सिंथेटिक कपड़ों की तुलना में कॉटन और ऊन जैसे नैचुरल कपड़ों के साथ बेहतर काम करेगा।
  2. कपड़े को इस सोक में डुबोएं और अतिरिक्त नमी को हटा दें: बेकिंग सोडा में भिगोने के लिए कपड़ों के आइटम को पूरी तरह से डुबोकर रखें। इसे पानी से बाहर निकालें और धीरे से अतिरिक्त नमी को निचोड़ें। नुकसान से बचने के लिए, इसे निचोड़ें नहीं। [११]
  3. गारमेंट को स्ट्रेच करने के लिए धीरे से उसे फेब्रिक को सभी दिशाओं में खींच लें। ध्यान रखें कि खींचने में बहुत ताकत न लगाएँ, नहीं तो कपड़े को नुकसान पहुँच सकता है। टेढ़े-मेढ़े शेप से बचने के लिए पूरे कपड़ो को समान रूप से खींचे। [१२]
    • यदि आपकी स्किन सेंसेटिव है, तो अपने हाथों के बचाव के लिए रबर के ग्लव्स का इस्तेमाल करें।
  4. एक घंटे के लिए गारमेंट को भीगने दें, फिर पानी निकाल दें: एक बार जब आप आपके चाहे साइज में कपड़े को बढ़ा देते हैं, फिर इसे बेकिंग सोडा में वापस रखें। सुनिश्चित करें कि आइटम पानी में पूरी तरह से डूबा हुआ है। इसे एक घंटे के लिए रहने दें, फिर इसे बाहर निकालें या पानी को बाहर निकाल दें। [१३]
  5. एक छोटी बाल्टी में, लगभग 0.25 लीटर सफेद विनेगर के साथ 1 लीटर गर्म पानी मिलाएं। इस मिक्सचर को कपड़ों के ऊपर डालें। बेकिंग सोडा और विनेगर के मिले असर से कपड़े को नरम और लंबा करने में मदद मिलनी चाहिए। [१४]
    • गारमेंट को सीधा बिछाएँ और उसे हवा से सूखने दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

जींस को पानी से स्ट्रेच करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी जीन्स की पॉकेट में रखा हुआ कोई भी सामान हटा दें। अपनी जींस को टेबल या काउंटर टॉप जैसी साफ सतह पर रखें। उन्हें अच्छे से स्मूद कर लें, ताकि वो एकदम फ्लैट हों। [१५]
  2. अपनी जींस के टाइट-फिटिंग वाली जगह को पानी से स्प्रे करें: अपने जीन्स के उन हिस्सों को मिस्ट करें, जो बहुत टाइट हैं, जैसे कि काफ (calves) या कमर। यदि आपकी जीन्स बहुत अधिक टाइट हैं, तो अपनी जींस की पूरी सतह को स्प्रे करें। जींस को आगे और पीछे दोनों तरफ से स्प्रे करना सुनिश्चित करें। [१६]
    • पानी टाइट-बुने फाइबर को लूज करने में मदद करेगा, जो जीन्स को स्ट्रेच करने में मदद करेगा।
  3. फैब्रिक को लूज करने के लिए सभी डाइरैक्शन में जींस को स्ट्रेच करें: जीन्स फ़ैब्रिक को, लंबाई में और चौड़ाई में अपने हाथों से ऊपर और नीचे खींचें। मटेरियल में फ्लेक्सिबिलिटी एड करने के लिए सबसे ज्यादा टाइट जगहों पर ध्यान दें। फेब्रिक के सही शेप में ढलने की पुष्टि के लिए कई मिनटों के लिए ऐसा बार-बार करें। [१७]
    • चूंकि जीन्स फैब्रिक टफ और कड़क होते हैं, इसलिए आपको इसके कटने-फटने के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।
    • जींस के कपड़े में मौजूद स्फटिक या फिर डिजाइन वाले कट्स बगैरह के जैसे डेकोरेटिव पार्ट्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचाने के ऊपर ध्यान रखें।
  4. एक बार जब आप जीन्स को फैला लेते फिर उसे हवा में सूखने के लिए छोड़ दें। उन्हें एक ड्रायर में डालने से शायद उन्हें सिकोड़ देगा। जींस के नए शेप को बनाए रखने की पुष्टि के लिए उसे सीधा ही रखें। [१८]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

बेबी शैम्पू या कंडीशनर से कपड़े की सिकुड़न को खोलना

  • 80 मिली बेबी शैम्पू या हैयर कंडीशनर
  • बड़ा, साफ टॉवल
  • पर्चमेंट पेपर
  • पेंसिल या बॉलपॉइंट पेन
  • भारी आइटम (जैसे कि पेपरवेट, कॉफी मग)

बेकिंग सोडा और विनेगर यूज करें

  • बेकिंग सोडा के 2 चम्मच (30 ml)
  • 0.25 लीटर व्हाइट विनेगर का
  • रबर ग्लव्स

जींस को पानी से स्ट्रेच करें

  • पानी की स्प्रे बोतल

सलाह

  • यदि कोई गारमेंट ड्राई क्लीनर से वापस लौटता है और वो सिकुड़ा है, तो उसे वापस लें और उन्हें उसे स्ट्रेच करने की प्रोसैस को वापस से करने के लिए कहें।
  • यदि आप एक बुने गारमेंट पर अलग-अलग फाइबर को नहीं देख पा रहे हैं, तो इसका मतलब है कि मटेरियल खराब हो गया है और अब और स्ट्रेच नहीं किया जा सकता है।

संबंधित लेखों

दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
पाइप की साइज नापें
कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
जीन्स पर लगे तेल के निशानों को हटाएँ (Get Oil Stains Out of Jeans)
एक शर्ट को तह करें
हाथ से कपड़े धोएं
धोए बिना कपड़ों से बारिश, पसीने की बदबू हटाने के 11 आसान तरीके
कपड़े पर लगे सुपर ग्लू (Super Glue) के दाग को निकालें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६६८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?