आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पेंट करना किसी भी कमरे को एक नया लुक देने का एक अच्छा तरीका होता है, फिर चाहे आप कमरे की पूरी कायापलट करने की कोशिश में हैं या फिर आप बस कमरे में थोड़ा सा बदलाव करना चाहते हैं। इससे भी बेहतर, ये एक किफ़ायती प्रोजेक्ट होता है, जिसे आप खुद भी कर सकते हैं, फिर चाहे आपने कमरे को इसके पहले कभी पेंट न भी किया हो। सबसे पहले कमरे को खाली करना और साफ करना और फिर दीवारों को सैंड करना या घिसना शुरू करें। फिर, प्राइमर की एक या 2 कोट एड करें या फिर एक 2-इन-1 पेंट और प्राइमर चुनें और फिर सीधे पेंट करना शुरू करें!

विधि 1
विधि 1 का 3:

कमरे की और जरूरी चीजों की तैयारी करना (Prepping the Room and Your Supplies)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इंटीरियर के लिए यूज करने लायक वॉटर- या ऑयल-बेस्ड पेंट चुनें: इंटीरियर पेंट में ऐसी स्मूद फिनिश होती है, जिसे साफ करना आसान होता है। वहीं दूसरी ओर, एक्सटीरियर पेंट में केमिकल एडेड होते हैं, जो पेंट को एलीमेंट्स के खिलाफ बचाए रखने में मदद करते हैं, इसलिए आप जब घर के अंदर पेंट करते हैं, तब इन्हें इंटीरियर पेंट पर इस्तेमाल करना सुरक्षित होता है। [१]
    • इंडोर पेंट के लिए 2 प्राइमरी ऑप्शन में वॉटर-बेस्ड और ऑयल-बेस्ड शामिल हैं। वॉटर-बेस्ड पेंट एक वर्स्टाइल पेंट है, जिसे आप लगभग किसी भी जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। ये जल्दी सूखने वाला भी होता है और इसमें कठोर गैस देने वाले केमिकल्स भी काफी कम होते हैं। हालांकि, अगर आपकी दीवार को पहले ऑयल बेस पेंट से पेंट किया गया था, तो वॉटर-बेस्ड शायद उस पर चिपकेगा नहीं।
    • ऑयल-बेस्ड पेंट में स्ट्रॉंग गैस रहती है, लेकिन इसमें रिच, ग्लॉसी फिनिश होता है और ये काफी ड्यूरेबल भी होता है। ये ज्यादा ह्यूमिडिटी वाले कमरे, जैसे कि किचन या बाथरूम में यूज करने के लिए अच्छा होता है। अगर आप एक नए-नए पेंटर हैं, तो सूखने में जितना ज्यादा टाइम लगेगा, आपको आपकी गलतियों को सुधारने का उतना ही ज्यादा टाइम मिलेगा।
    • लेटेक्स पेंट भी इंटीरियर पेंट के लिए एक और ऑप्शन हैं। हालांकि, ये वॉटर- या ऑयल-बेस्ड पेंट के जितने ड्यूरेबल नहीं होते हैं।
  2. हर 400 स्क्वेर फीट या 37 मीटर स्क्वेर के लिए पेंट का एक 4 लीटर का केन खरीद लें: जब आप जरूरी पेंट की मात्रा का अंदाजा लगाने की कोशिश करें, तब आपको हर एक दीवार की चौड़ाई और ऊंचाई का भी माप करने की जरूरत पड़ेगी। फिर, उन दोनों नंबर को एक-साथ मल्टीप्लाय करके हर एक दीवार का एरिया निकालें। सभी दीवारों के एरिया को जोड़ें। अगर ये 400 स्क्वेर फीट या 37 मीटर स्क्वेर से कम है, तो आपको शायद केवल 4 लीटर पेंट की ही जरूरत पड़ेगी। अगर ये ज्यादा है, तो थोड़ा एक्सट्रा पेंट खरीद लें। [२]
    • अगर आप डार्क कलर इस्तेमाल कर रहे हैं, अगर दीवार टेक्सचर्ड है या आप एक हल्के कलर का यूज करना चाहते हैं, तो आपको शायद थोड़े और पेंट की जरूरत पड़ेगी।
    • यही अंदाजा प्राइमर के लिए भी काम करता है।
    • आप चाहें तो एक पेंट कैलकुलेटर, जिसे आप ऑनलाइन पा सकते हैं, का इस्तेमाल करके भी अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको कितने पेंट की जरूरत पड़ने वाली है। बस अपने सर्च इंजन में “paint calculator” टाइप करें।

    सलाह: फ़ाइनल कलर तय करने के पहले, अलग-अलग कलर के छोटे से भाग को पेंट करके देखें। इस तरह से, आप देख पाएंगे कि हर एक कलर अलग-अलग लाइट में किस तरह से नजर आता है।

  3. अपने कमरे से फर्नीचर, वॉल आर्ट और रग्स बगैरह को निकाल दें: इसके पहले कि आप पेंट करना शुरू करें, कमरे में मौजूद जितनी हो सके, उतनी फर्निशिंग को बाहर निकालने की कोशिश करें। दीवारों पर से सभी कुछ उतार लें, हल्के फर्नीचर को किसी दूसरे कमरे में रख दें और रग्स या कार्पेट को रोल करें और उन्हें भी कहीं और स्टोर करें। अगर ऐसी कोई भी चीज है, जिसे कमरे में ही रखा रहा जरूरी है, जैसे कि कमरे के बीच में रखा एक बड़ा, हैवी फर्नीचर। [३]
    • सभी आउटलेट कवर और लाइट स्विच कवर को निकालना न भूलें, ताकि आप गलती से उन पर पेंट न कर दें! इस काम के लिए आपको शायद एक फिलिप्स-हैड स्क्रूड्राईवर की जरूरत पड़ेगी।
  4. कमरे में बची रह गई हर एक चीज को प्लास्टिक की शीट से ढँक दें: फर्श पर, साथ में कमरे के बीच में आपने जो भी कुछ छोड़ा है, उन सबके ऊपर से एक प्लास्टिक शीट या टार्प डालें। चाहे आप कितनी भी सावधानी से क्यों न काम करें, केन से पेंट की बूंदें टपक सकती या फैल सकती हैं और कभी-कभी सतह पर से पेंट को निकाल पाना, उन्हें डैमेज किए बिना मुमकिन नहीं होता है। [४]
    • प्लास्टिक की शीट को आप उसी जगह से ले सकते हैं, जहां से आपने पेंट की बाकी की जरूरी चीजों को खरीदा था।
    • फर्श या फर्नीचर को कवर करने के लिए, टॉवल या बेडशीट जैसे कवर न इस्तेमाल करें। पेंट फेब्रिक में से लीक हो सकता है और फिर अगर आपने दागों पर तुरंत ध्यान नहीं दिया, तो आगे जाकर इन्हें निकाल पाना काफी मुश्किल होगा।
  5. दीवारों को एक स्पंज और TSP (ट्रायसोडियम फॉस्फेट) से धोएँ: TSP एक क्लीनर है, जो उस धूल और चिकनाई को काट देता है, जो आपके पेंट को दीवारों पर जमने से रोक सकते हैं। आप इसे पेंट सप्लाई के साथ में वहीं से भी खरीद सकते हैं। ये लिक्विड फॉर्म में आया करता है या फिर आप एक ऐसे कन्संट्रेट को खरीद सकते हैं, जिसे पानी के साथ में मिलाया जा सके। दोनों ही तरह से, यूज करने से पहले लेबल इन्सट्रक्शन को बहुत सावधानी के साथ में पढ़ लें। [५]
    • जब आप TSP के साथ में काम करें, तब ग्लव्स और लंबी स्लीव्स पहनें, क्योंकि ये आपकी स्किन के लिए इरिटेटिंग हो सकता है।
    • अगर आपके पास में TSP नहीं है, तो इसकी बजाय पानी और साबुन यूज करें।
    • पेंट करना शुरू करने से पहले दीवार में मौजूद किसी भी दरार या छेद को भर लें। इसके साथ ही आपको उन सभी कील, एड़ेसिव या बाकी की कोई भी ऐसी चीज, जिसे आप पेंट नहीं करना चाहते हैं, उन्हें भी निकाल लेना चाहिए।
  6. ट्रिम, आउटलेट या केसिंग्स के आसपास पेंटर्स टेप की पट्टियाँ लगाएँ: पेंट का एक 12 इंच या 30 cm बड़ा पीस काटें और अपनी उँगलियों या एक पुट्टी नाइफ की मदद से उसे उन लाइन के ऊपर से दबाएँ, जिन्हें आप पेंट नहीं करना चाहते हैं। फिर, एक और दूसरी पट्टी निकालें, जिसका साइज भी लगभग इतना ही हो और उसे भी आपके द्वारा अभी लगाई पट्टी के साथ में थोड़ा सा ओवर्लेप करके लगाएँ। ये उन गैप को बनने से रोकेगा, जिनमें से पेंट रिसकर अंदर पहुँच सकता है। [6]
    • एक ऐसे पेंटर्स टेप को चुनें, जिसे आपके द्वारा पेंट किए जाने वाली दीवार (जैसे कि ड्राईवॉल, लकड़ी या वॉलपेपर) के लिए बनाया गया हो।
  7. कमरे में हवा आने के लिए खिड़कियाँ और दरवाजे खोलें: पेंट की महक या गैस खतरनाक हो सकती है, इसलिए जरूरी है कि आप एक अच्छे वेंटीलेटेड एरिया में ही काम करें। कमरे की दरवाजे और खिड़कियाँ खोल लें और अगर कमरे में फैन चालू किया जा सकता हो, तो उसे चालू कर लें। [7]
    • लेकिन, खिड़कियाँ और दरवाजे खोलने से कमरे में फैलने वाले धूल, गंदगी, पोलेन और इन्सेक्ट्स के कमरे में ही फैलने का रिस्क होगा और ये संभावित रूप से पेंट में भी चिपक सकते हैं। अगर आप कर सकें, तो केवल उन्हीं खिड़कियों को खोलने की कोशिश करें, जिन पर स्क्रीन या नेट लगी है या फिर अगर ये ऑप्शन नहीं है, तो खिड़की पर टेप की मदद से मेश को चिपका दें।
    • पेंटिंग की वजह से निकलने वाली गैस संभावित रूप से आपको सिर चकराना, साँस में कमी और मितली जैसा फील करा सकती हैं। आपको शायद सिरदर्द भी महसूस हो सकता है। अगर आपको ऐसा ही महसूस हो, तो ताजी हवा वाले एरिया में निकल जाएँ और कमरे के वेंटीलेशन को एक बार फिर से चेक कर लें। [8]
  8. अगर दीवारों पर एक हाइ-ग्लॉस फिनिश है, तो उन्हें बहुत हल्के से सैंड करें: अगर दीवारें पहले से ही एक ग्लॉसी या चिकनी हैं, तो आपके मौजूदा फिनिश पर पेंट के लिए चिपके रहा बहुत मुश्किल होगा। एक फ़ाइन-ग्रिट सैंडपेपर, जैसे 220-ग्रिट यूज करें और उसे सर्कुलर मोशन में हल्के से दीवार पर घिसें। केवल इतना सैंड करें, ताकि पेंट की चमकीली फिनिश निकल जाए, फिर एक सूखे कपड़े से दीवार को पोंछकर धूल को साफ कर दें। [9]
    • इतना भी अंदर तक न सैंड करें कि नीचे का पेंट या दीवार तक पहुँच जाएँ, क्योंकि इसकी वजह से आपके द्वारा किए पेंट के बाद में एक असमान अपीयरेंस क्रिएट होगा।
    • अगर आपके पास में एक ओर्बिटल सैंडर रहेगा, तो ये काम ज्यादा तेजी से होगा। अगर आपके पास में ये नहीं है, तो आप आपके नजदीक के होम इंप्रूवमेंट स्टोर से इसे खरीद सकते हैं। हालांकि, अगर आपके लिए हाथ से सैंड करना बेहतर ऑप्शन हो, तो आप ऐसा भी कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

प्राइमर लगाना (Applying Primer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बिना पेंट वाली दीवार पर या फिर अगर आप पेंट को एकदम ही चेंज कर रहे हैं, तो प्राइमर यूज करें: दीवार को पेंट करने से पहले आपको हमेशा उसे प्राइम करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, अगर ये एक ऐसी दीवार है, जिसे पहले कभी भी पेंट नहीं किया गया है, अगर आप एक बहुत डार्क कलर से बहुत हल्का कलर (या बहुत हल्के से बहुत डार्क) करने वाले हैं या फिर आपने आपकी दीवार के छेदों को पैच किया है, तो फिर आपको उसे प्राइम करना चाहिए। इससे एक स्मूद बेस बनेगा, जिससे फ़ाइनल पेंट कलर और भी ज्यादा एक-सा नजर आएगा। [10]
    • अगर आप एक ऐसी दीवार को पेंट कर रहे हैं, जिसे पहले भी पेंट किया जा चुका है, तो फिर प्राइमर को अलग से यूज करने की बजाय, पेंट और प्राइमर को एक-साथ यूज कर सकते हैं।

    सलाह: अगर आप एक 2-इन-1 पेंट और प्राइमर यूज कर रहे हैं, तो आपको पहले अलग से एक प्राइमर का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है!

  2. प्राइमर के केन को खोलें और एक पेंट स्टिक से प्राइमर को अच्छी तरह से हिलाएँ: पेंट और प्राइमर रखे रहने पर जम सकते हैं या शायद एक-दूसरे से अलग भी हो सकते हैं। जब आप पहली बार प्राइमर के केन को खोलें, तब उसे अच्छी तरह से हिलाकर, उसके एक समान रूप से मिक्स होने की पुष्टि करें। [11]
    • अगर प्राइमर काफी टाइम से रखा हुआ है, तो आपको उसे खोलने से पहले ज़ोर-ज़ोर से हिलाना होगा और इसके बाद में उसे चलाना होगा।
  3. एक एंगल वाले ब्रश की मदद से दीवार की बोर्ड के आसपास प्राइमर लगाएँ: इस टेक्निक को "कटिंग इन" बोला जाता है और ये पेंट को रोलर से लगाना आसान बना देती है। एक ढाई इंच या साढ़े छह सेंटीमीटर के एंगल पेंटब्रश को प्राइमर में डुबोएँ और एक्सट्रा को निकालने के लिए उसे केन के साइड में थोड़ा सा टेप करें। फिर, आराम से ब्रश के टिप का यूज करके, ट्रिम को पेंट किए बिना, उसके नजदीक पहुँचने की कोशिश के साथ ब्रश को सभी डोरवे, ट्रिम, खिड़कियों और सीलिंग पर चलाएं। [12]
    • ऐसे पेंटर्स, जिन्हें कटिंग इन करना आता है, उन्हें यहाँ पर पेंटर्स टेप इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती है!
  4. प्राइमर को दीवार पर रोल करने के लिए एक पेंट रोलर यूज करें: एक पेंट ट्रे में थोड़ा सा प्राइमर निकालें और एक स्क्रीन एड करें। एक साफ कवर को अपने रोलर पर डालें, फिर कवर को ट्रे में रखे प्राइमर में डुबोएँ। कवर को एक्सट्रा निकल जाने के बाद पूरी स्क्रीन पर रोल करें, फिर प्राइमर को दीवार के ऊपर रोल करें। जब आप पेंट करते समय छोटे-छोटे गैप देखने लगें, तब इसका मतलब कि कवर सूखने लगा है और अब और प्राइमर एड करने का टाइम आ गया है। [13]
    • M या एक W मोशन में पेंट करना, आपके प्राइमर में कोई भी धारी बनने से रोकने में मदद कर सकता है।
    • रोलर्स, कवर्स, पेंट ट्रे और स्क्रीन को आप किसी भी लोकल होम इम्प्रूव्मेंट स्टोर या पेंट स्टोर से खरीद सकते हैं।
  5. प्राइमर को सूख जाने दें और अगर जरूरत लगे, तो एक दूसरा कोट भी एड करें: आपको शायद फुल कवरेज के लिए प्राइमर के 2 कोट्स की जरूरत पड़ेगी। प्राइमर को मैनुफेक्चरर के इन्सट्रक्शन के अनुसार सूखने दें, फिर कमरे को एक बार देखें। अगर आप आसानी से प्राइमर के नीचे की दीवार को देख सकते हैं, तो आपको शायद अभी एक और कोट की जरूरत पड़ेगी। अगर ये थोड़ा सॉलिड दिखता है, तो एक कोट प्राइमर भी शायद काफी होगा। [14]
  6. दीवार को पेंट करने से पहले प्राइमर को सैंड कर लें: जैसे ही आपके प्राइमर के कोट पूरी तरह से सूख जाते हैं, फिर एक 220-ग्रिट सैंडपेपर से उसे सैंड कर दें। पूरे प्राइमर को सैंड न करें—आप भी नहीं चाहेंगे कि आपको फिर से वही काम दोबारा करना पड़े, जिसे आपने अभी पूरा किया है। बल्कि, एक हल्की सी रफ सर्फ़ेस क्रिएट करने के हिसाब से काफी सैंड करें।
    • ये पेंट को बेहतर तरीके से दीवार पर पकड़ बनाने में मदद करेगा, जिससे आपको काम पूरा होने पर एक स्मूद अपीयरेंस मिलेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

दीवार को पेंट करना (Painting the Walls)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पेंट केन ज्यादा समय के लिए रखे रहने की वजह से सेटल हो जाता है, जिसकी वजह से कभी-कभी इसका कलर केन के बॉटम में ज्यादा गाढ़ा दिखने लगता है। इस तरह से असमान कलर पाने से बचने के लिए, पेंट वाले केन को खोलने के तुरंत बाद उसे एक पेंट स्टिक से मिलाएँ। अगर पेंट काफी टाइम से रखा है, तो आपको शायद उसे पहले एक बार अच्छी तरह से हिलाने की जरूरत पड़ेगी, फिर उसे खोलना होगा। [15]
    • पेंट केन ओपनर या एक फ्लेटहैड स्क्रूड्राईवर का इस्तेमाल करके पेंट के केन को ऊपर से खोलें।

    सलाह: अगर आप एक बड़े कमरे को पेंट कर रहे हैं, तो फिर क्योंकि शायद अलग-अलग केन के पेंट के कलर में थोड़ा फर्क हो सकता है, इसलिए सभी केन के पेंट को एक बड़ी बाल्टी में मिला लें। फिर आप पेंट को एक ट्रे में निकाल सकते हैं या फिर बाल्टी में एक स्क्रीन लगा सकते हैं।

  2. दीवार की किनारों पर बराबर पेंट करने के लिए एक 2 1⁄2 इंच या 6.5 cm के पेंटब्रश का इस्तेमाल करें: अपने ब्रश को केन में डुबोएँ और उसे टेप करके एक्सट्रा पेंट को निकाल लें। फिर, आराम से पेंटब्रश को ट्रिम के साथ में, जहां आप पेंट को रोकना सी चाहते हैं, वहाँ किनार से करीब आधे इंच या करीब 1.5 cm पर चलाएं। फिर, दूसरी बार भी उसी सेक्शन पर जाएँ, इस बार ट्रिम के ऊपर पूरे में पेंट करते जाएँ। [16]
    • आमतौर पर, आपको एक बार में एक दीवार की कटिंग इन करने में, फिर आगे बढ़ने से पहले उसी दीवार को रोल करने में ज्यादा अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे।
    • डोर, विंडो और सीलिंग के आसपास कटिंग इन करना, दीवारों को रोल करने से ज्यादा मुश्किल होता है। अगर आप दीवार को पहले रोल करते हैं, तो आप थक जाएंगे, जिसकी वजह से आपकी गलतियाँ करने की उम्मीद ज्यादा बढ़ जाती है।
  3. अगर आप ट्रे यूज कर रहे हैं, तो ट्रे के गहरे सिरे को पेंट से भरें: बशर्ते आप अगर स्क्रीन वाली एक बड़ी बाल्टी का इस्तेमाल न कर रहे हों, तो आपको एक पेंट ट्रे की जरूरत पड़ेगी। आराम से थोड़े पेंट को केन से सीधे ट्रे में डालें। आपको ज्यादा की जरूरत नहीं पड़ेगी; बस इतना की ट्रे का सबसे गहरा भाग नीचे से पूरा भर जाए। [17]
    • साथ ही ट्रे में एक मेटल पेंट स्क्रीन भी रखें।
  4. ट्रे में एक रोलर डुबोएँ और एक्सट्रा पेंट को साफ कर दें: कवर वाले एक रोलर को फिट करें, फिर रोलर को पेंट ट्रे के गहरे वाले सिरे में डुबोएँ। जब आप पेंट को निकालें, तब रोलर को मेटल पेंट स्क्रीन पर रोल करके एक्सट्रा पेंट को निकाल दें।
    • रोलर कवर्स को नेप (या रोएँ) या कवर को बनाने वाले फाइबर की मोटाई के आधार पर बेचा जाता है। इंटीरियर पेंटिंग जॉब के लिए, करीब 1⁄2 से 3⁄4 इंच या 1.3 से 2 cm के नेप से आपको भरपूर कवरेज मिल जाएगा, लेकिन ये दीवारों को उतना ज्यादा नहीं सोखेगा, जितना एक गहरे नेप से होता। [18]
  5. रोलर को दीवार के ऊपर, किनार से करीब से 6 इंच या 15 cm की दूरी पर रखें: जब आप रोलर पर पेंट लगा लें, तब रोलर को उठाएँ और उसे दीवार के सामने उस जगह के करीब रखें, जहां आप सीलिंग के साथ में कटिंग इन करना चाहते हैं। हालांकि, कोने से या दूसरी किनार से शुरुआत करने से बचें, क्योंकि इससे आखिर में पेंट की एक ऐसी गाढ़ी लेयर बन जाएगी, जिसे स्मूद करना आपके लिए मुश्किल होगा। बल्कि, करीब 6 इंच या 15 cm के साथ में शुरुआत करें और फिर वहाँ से आगे बढ़ें। [19]
    • रोलर को पूरी दीवार के ऊपर पूरे में न चलाएं, नहीं तो आप गलती से सीलिंग के ऊपर भी पेंट कर देंगे।
  6. ऐसा करने से पेंट में धारी पड़ने से रोका जाने में मदद मिलेगी। पेंट को पूरे में वहाँ तक पेंट करने की कोशिश करें, जहां से सीलिंग के साथ में कट इन करने की कोशिश करें, फिर पूरा नीचे तक जाएँ, जहां से आपने बॉटम ट्रिम को कट इन किया था। [20]
    • अगर आपको दीवार के ऊपर से नीचे तक एक समान मोशन में पेंट करने में मुश्किल हो रही है, तो दीवार पर नीचे तक एक इमेजिनरी हॉरिजॉन्टल लाइन बनाएँ। लाइन के ऊपर एक v-शेप में पेंट करें, फिर उसके नीचे पेंट के ऊपर की गीली किनारों को थोड़ा सा ओवर्लेप करके एक और लाइन को पेंट करें।
  7. पेंट के पूरी तरह से सूखने का इंतज़ार करें, फिर दूसरी कोट एड करें: आपको लगभग प्रोफेशनल दिखने वाली कम से कम 2 कोट की जरूरत पड़ेगी। मैनुफेक्चरर के इन्सट्रक्शन के अनुसार पेंट को पूरे समय के लिए सूखने दें, फिर पेंट के दूसरे कोट के लिए वापस पूरी दीवार के ऊपर जाएँ। [21]
    • किसी एक स्पॉट को टच अप करने की कोशिश न करें, क्योंकि आखिर में मिला रिजल्ट काफी गड़बड़ होगा। बल्कि, पूरी दीवार के ऊपर एक-समान कोट में पेंट करें।

    सलाह: अगर आपको रातभर के लिए सूखने के लिए छोड़ने की जरूरत है, तो फिर ब्रिसल्स को सूखने से बचाने के लिए या तो ब्रश को धो लें या उन्हें एक दोबारा सील होने वाले प्लास्टिक बैग में रख दें।

  8. जब आप आपके पेंटिंग जॉब से खुश हो जाएँ, फिर अब ये टाइम आपके कमरे की सफाई करने का है! आराम से पेंटर टेप की पट्टी को कमरे की किनारों से खींचकर निकाल लें। फिर, ड्रॉप क्लॉथ को निकालें, अपने ब्रश को धोएँ और सभी चीजों को कमरे में वापस रखें। [22]
    • अगर पेंट टेप में से रिसकर चला गया है, तो देखें कि आपको उसे कवर करने के लिए ट्रिम को पेंट करने की जरूरत तो नहीं है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

कमरे को तैयार करना

  • स्क्रूड्राईवर
  • प्लास्टिक शीट
  • स्पंज
  • ट्रायसोडियम फॉस्फेट (TSP) या साबुन पानी
  • पेंटर्स टेप
  • 220-ग्रिट सैंडपेपर
  • ओर्बिटल सैंडर (ऑप्शनल)
  • फैन (ऑप्शनल)
  • बिना स्क्रीन वाली विंडो के लिए मेश (ऑप्शनल)

प्राइमर लगाना

  • प्राइमर
  • पेंट स्टिक
  • 2 1⁄2 इंच या 6.5 cm एंगल पेंटब्रश
  • पेंट रोलर
  • रोलर कवर
  • पेंट ट्रे
  • मेटल पेंट स्क्रीन
  • 220-ग्रिट सैंडपेपर

दीवारों को पेंट करना

  • पेंट स्टिक
  • पेंट केन ओपनर या फ्लेटहैड स्क्रूड्राईवर
  • पेंट ट्रे और मेटल पेंट स्क्रीन
  • बड़ी बाल्टी और स्क्रीन
  • प्लास्टिक रैप
  • पेंट रोलर
  • 2 1⁄2 इंच या 6.5 cm एंगल पेंटब्रश
  • 1⁄2–3⁄4 इंच या (1.3–2 cm) नेप के साथ में रोलर कवर

सलाह

  • प्राइम करते या पेंट करते समय अपने करीब एक गीले कपड़े को रखें, ताकि आप किसी भी गलती को जल्दी से साफ कर सकें।
  • अगर आपके सामने पेंट करने के लिए एक बड़ा एरिया है, जिसे एक ही बार में नहीं पूरा किया जा सकता, तो आप बीच में ब्रेक ले सकते हैं। हर ब्रेक में पेंटब्रश को साफ करने की बजाय, आप उसे गीला ही रख सकते हैं, जिससे कि आपका समय और पानी, दोनों ही बच जाएंगे।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,००५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?