आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको एक किंडल फायर एचडी (Kindle Fire HD) को वायरलेस तरीके से, फायर टीवी के द्वारा और एचडीएमआई-टू-माइक्रो-एचडीएमआई (HDMI-to-micro-HDMI) केबल का इस्तेमाल करके टीवी से कनैक्ट करना सिखाएगी। एक स्टैंडर्ड किंडल फायर को टीवी से कनैक्ट करने का कोई तरीका नहीं होता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अमेज़न फायर टीवी का इस्तेमाल करना (Using an Amazon Fire TV)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने टीवी पर अपने किंडल फायर एचडी की स्क्रीन देखने के लिए, आपके पास एक फायर स्टिक या फायर बॉक्स होना चाहिए, जो आपके टीवी के एचडीएमआई (HDMI) पोर्ट में प्लग किया गया हो।
    • आपका किंडल फायर एचडी और आपका फायर टीवी दोनों को एक ही वायरलेस नेटवर्क पर होने चाहिए और एक ही अमेज़न (Amazon) प्रोफाइल में साइन इन होना चाहिए।
  2. आप अपने किंडल फायर एचडी की स्क्रीन को अभी तक यहां नहीं देखेंगे, क्योंकि आपको अपने अमेज़न किंडल एचडी टैबलेट पर स्क्रीनकास्टिंग एनेबल करने की जरूरत होगी।
    • जिस चैनल पर आपका फायर टीवी डिवाइस कनैक्टेड होता है (जैसे, HDMI3) को डिस्प्ले करने के लिए आपको अपने टीवी के इनपुट को एडजस्ट करना होगा।
  3. अपने किंडल फायर एचडी स्क्रीन को ऊपर से नीचे स्वाइप करें: ऐसा करने से क्विक ऑप्शन मेनू नीचे आ जाएगा।
  4. पर टैप करें: यह स्क्रीन के नीचे की तरफ होता है।
  5. पर टैप करें: यह ऑप्शन स्क्रीन के नीचे होता है। [१]
    • यदि आपकू इस पेज पर Display Mirroring नहीं मिल रहा है, तो आपका किंडल फायर एचडी स्क्रीनकास्टिंग को सपोर्ट नहीं करता है।
  6. अपने टीवी के नाम के दिखाई देने का इंतज़ार करें, फिर उसे टैप करें: आप देखेंगे कि यह स्क्रीन के बीच में "Devices" हैडिंग के नीचे दिखाई देगा। यदि आपको टीवी के नाम के नीचे "Mirroring" दिखाई देता है, तो आप अपने किंडल फायर एचडी की स्क्रीन को सक्सेसफुली टीवी पर डाल रहे हैं।
    • यदि आप टीवी का नाम देखते हैं, लेकिन कनेक्ट नहीं कर सकते हैं, तो टीवी के पास में बैठने की कोशिश करें या उन को ऑब्जेक्ट्स को अपनी जगह से हटा दें, जो फायर बॉक्स के सिग्नल को रोकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

HDMI केबल का इस्तेमाल करना (Using an HDMI Cable)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इन केबल्स में एक सिरे पर HDMI प्लग और दूसरे सिरे पर एक छोटा HDMI प्लग होता है, जैसा कि ट्रेडिशनल HDMI केबल्स के विपरीत होता है।
    • किंडल फायर एचडी की 2017 लाइन HDMI आउटपुट का सपोर्ट नहीं करती है।
    • यदि आपका टीवी HDMI इनपुट का सपोर्ट नहीं करता है, तो आपको एचडीएमआई-से-एनालॉग कनवर्टर बॉक्स और RCA मेल-टु-मेल केबल का एक सेट भी खरीदना होगा।
  2. HDMI केबल के साथ अपने किंडल फायर एचडी को अपने टीवी से कनेक्ट करें: केबल का बड़ा सिरा टीवी में जाना चाहिए और छोटा सिरा आपके किंडल फायर एचडी के माइक्रो-एचडीएमआई पोर्ट से कनैक्ट होता है।
    • माइक्रो-एचडीएमआई पोर्ट किंडल फायर एचडी के नीचे चार्जिंग पोर्ट के साइड में होता है।
    • यदि आप एक एचडीएमआई-टू-एनालॉग कनवर्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं: HDMI केबल का इस्तेमाल करके किंडल फायर एचडी को कनवर्टर में प्लग करें, फिर कनवर्टर को आरसीए (RCA) केबल के साथ टीवी में प्लग करें।
  3. आपको अपने किंडल फायर एचडी की स्क्रीन को अपने टीवी की स्क्रीन पर रिफ़्लेक्टेड होते देखना चाहिए, हालाँकि आपको अपने टीवी पर राइट-साइड-अप डिस्प्ले करने के लिए अपने किंडल फायर एचडी को घुमाने की जरूरत हो सकती है।
    • यदि जरूरी हो, तो आपको उस स्लॉट से मैच करने के लिए अपने टीवी के इनपुट, जिस पर किंडल फायर एचडी अटैच होता है (जैसे, वीडियो 3) को चेंज करना होगा।

चेतावनी

  • आप केवल किंडल फायर एचडी को टीवी से कनैक्ट कर सकते हैं, स्टैंडर्ड किंडल फायर डिवाइस टीवी से कनैक्ट करने में एनेबल नहीं होते हैं।
  • यदि आपका किंडल फायर एचडी OS 2.0 के नीचे के एक ऑपरेटिंग सिस्टम रन हो रहा है, तो आप इसे अपने टीवी से वायरलेस तरीके से कनैक्ट नहीं कर पाएंगे।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७७३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?