आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप अपने बुट डिवाइस ऑर्डर को बदलना चाहते हैं या अपने सिस्टम क्लॉक को रिसेट करना चाहते हैं? तो BIOS या UEFI (BIOS का अपडेटेड वर्श़न) का इस्तेमाल करें। BIOS या UEFI आपके PC के सभी लो-लेवल फन्क्शन को नियंत्रित करता है, और यदि आप इनमें कोई बदलाव करना चाहते हैं तो आपको इसे एक्सेस करने की आवश्यकता होगी। BIOS या UEFI को एक्सेस करना हर कंप्यूटर में अलग-अलग होता है, लेकिन इसकी बेसिक प्रोसेस एक समान है। किसी भी PC में BIOS या UEFI को कैसे एक्सेस करना है यह सीखने के लिए विकीहाउ के इस आर्टिकल को पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सेटअप की का इस्तेमाल करना (Using the Setup Key)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप विंडोज का पुराना वर्श़न इस्तेमाल कर रहे हैं या नीचे की चरण में बताए गए विंडोज 10 या विंडोज 8 और 8.1 के मेथड का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो कंप्यूटर को रिस्टार्ट करने के तुरंत बाद अपने कीबोर्ड में से स्पेशल की को प्रेस करके आप BIOS एंटर कर सकते हैं।
    • BIOS एंटर करने के लिए आपको अपने PC को रिस्टार्ट करने की आवश्यकता होगी। इस मेथड का इस्तेमाल करने से पहले अपने सारे फाइल्स सेव करें और सारे प्रोग्राम शट डाउन करें।
  2. जैसे ही आपको मैन्यफैक्चर का लोगो दिखाई देगा, सेटअप या BIOS एंटर करने के लिए स्क्रीन पर इंडीकेट किए गए की को दबाएं। आपको जिस की को इस्तेमाल करने की आवश्यकता है वह मैन्यफैक्चरर और मॉडल के अनुसार अलग-अलग होती हैं। BIOS एंटर करने का ऑप्शन मिलने तक उस की को बार-बार दबाते रहें।
    • यहाँ मैन्यूफैक्चरर द्वारा बताएं गए कुछ कॉमन सेटअप कीस (keys) की लिस्ट दी गई हैं:
      • एसर (Acer): F2 या DEL
      • असूस (ASUS): F2 या Del
      • डेल (Dell): F2 या F12
      • एच पी (HP): ESC या F10
      • लेनोवो (Lenovo): F2 या Fn + F2
      • लेनोवो डेस्कटॉप (Lenovo Desktops): F1
      • लेनोवो थिंक पैड (Lenovo ThinkPads): Enter + F1
      • एम एस आय (MSI): मदरबोर्ड और PC के लिए DEL
      • माइक्रोसॉफ्ट सरफेस टैबलेट (Microsoft Surface Tablets): वॉल्यूम-अप बटन को दबाकर पकड़कर रखें।
      • ओरिजिन PC (Origin PC): F2
      • सैंमसंग (Samsung): F2
      • सोनी (Sony): F1, F2, या F3
      • तोशिबा (Toshiba): F2
    • यदि आपने समय पर की नहीं दबाई, तो विंडोज फिर से लोड होगा और आपको PC को दोबारा रिबूट करने की आवश्यकता होगी और फिर पुनः प्रयास करें।
  3. जब आप सही की को दबाएंगे, BIOS या UEFI लोड होगा। मेनु को नेविगेट करने के लिए आप अपने कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इस समय आपका माउस पैड काम नहीं करेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज 10 का इस्तेमाल करना (Using Windows 10)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको यह सेटिग्ज स्टार्ट मेनु में मिलेगी। यदि आप विंडोज डेक्सटॉप को एक्सेस करने में सक्षम हैं, तो PC को बूट करके स्पेशल की एंटर करने की चिंता किए बिना ही आप UEFI/BIOS एंटर कर सकते हैं। [१]
    • BIOS एंटर करने के लिए आपको अपने PC को रिस्टार्ट करने की आवश्यकता होगी। इस मेथड का इस्तेमाल करने से पहले अपने सारे फाइल्स सेव करें और सारे प्रोग्राम शट डाउन करें।
  2. ऑप्शन पर क्लिक करें: यह एक दो कर्व एरो वाला ऑप्शन है।
  3. टैब पर क्लिक करें: यह टैब आपको स्क्रीन में बाईं तरफ के कॉलम में दिखाई देगा।
  4. यह बटन आपको स्क्रीन पर दाहिने कॉलम में दिखाई देगा, हालांकि आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने की आवश्यकता हो सकती है।
  5. इस ऑप्शन को क्लिक करने पर आपको एक अतिरिक्त मेनु दिखाई देगा।
  6. ऑप्शन पर क्लिक करें: यह एक माइक्रोचिप के साइन वाला आइकन है जिस पर एक गेअर का आकार बना है। इसे क्लिक करने पर एक कन्फर्मेशन स्क्रीन दिखाई देगी।
  7. बटन पर क्लिक करें: यह आपके PC को BIOS/UEFI में रिस्टार्ट करेगा।
    • जब आपका कंप्यूटर BIOS या UEFI में हैं, तो नेविगेट और मेनु सिलेक्शन करने के लिए अपने कीबोर्ड की एरो कीस (या यदि काम कर रहा है, तो माउस पैड) का इस्तेमाल करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

विंडोज 8 और 8.1 का इस्तेमाल करना (Using Windows 8 and 8.1)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने डेस्कटॉप के निचले-दाएँ कॉर्नर में माउस कर्सर को पकड़कर चार्म्स बार खोल सकते हैं।
    • BIOS एंटर करने के लिए आपको अपने PC को रिस्टार्ट करने की आवश्यकता होगी। इस मेथड का इस्तेमाल करने से पहले अपने सारे फाइल्स सेव करें और सारे प्रोग्राम शट डाउन करें।
  2. ऑप्शन पर क्लिक करें: यह ऑप्शन मेनु में निचली तरफ मौजूद होता है।
  3. ऑप्शन पर क्लिक करें: यह ऑप्शन बाईँ तरफ के पैनल में निचली तरफ दिखाई देगा।
    • यदि आप विंडोज 8 का इस्तेमाल कर रहे हैं और 8.1 में अपडेट नहीं किया है, तो Update & Recovery ऑप्शन के बजाय बाएं पैनल में मौजूद General ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  4. ऑप्शन पर क्लिक करें (केवल विंडोज 8.1 के लिए): यह ऑप्शन आपको बाएं पैनल में दिखाई देगा। [२]
  5. बटन पर क्लिक करें: यह बटन दाहिनी पैनल में "Advanced Setup" हेडर के नीचे मौजूद होता है।
  6. यह मेनु में दूसरे नंबर पर मौजूद आइकन है।
  7. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन मेनु में सबसे आखिर में दिखाई देगा।
  8. ऑप्शन पर क्लिक करें: यह एक माइक्रोचिप के साइन वाला आइकन है जिस पर एक गेअर का आकार बना है। इसे क्लिक करने पर एक कन्फर्मेशन स्क्रीन दिखाई देगी।
  9. बटन पर क्लिक करें: यह आपके PC को BIOS/UEFI में रिस्टार्ट करेगा।
    • जब आपका कंप्यूटर BIOS या UEFI में हैं, तो नेविगेट और मेनु सिलेक्शन करने के लिए माउस पैड का इस्तेमाल करें।

चेतावनी

  • आप क्या कर रहे हैं इस बारे में आश्वस्त रहने तक BIOS में किसी भी सेटिग्ज को न बदलें।

संबंधित लेखों

पीसी को नेटवर्क से कनेक्ट करें (Connect a PC to a Network)
विंडोज में डेस्कटॉप के बैकग्राउंड को बदलें या चेंज करें
अपने कंप्यूटर से टेम्पररी और प्रीफ़ेच फाइल्स को डिलीट करें (Delete Temporary and Prefetch Files from Your Computer)
विंडोज प्रॉडक्ट की पता करें (Check Your Windows Product Key)
विंडोज 7 में स्क्रीनशॉट लें (Print Screen on Windows 7)
विंडोज 10 इन्स्टाल करें (Install Windows 10)
पता करें कि विंडोज पर हार्ड ड्राइव SSD है या HDD
विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)
विंडोज 7 को रीइंस्टॉल करें (Reinstall Windows 7)
विंडोज़ 10 में विंडोज़ डिफेंडर को बंद करें (Turn Off Windows Defender in Windows 10)
Windows 7 को key के बिना एक्टिवेट करें (Activate Windows 7 without a key)
कमांड प्रॉम्प्ट का यूज करके वापस जाएँ (Go Back Using the Command Prompt)
विंडोज पर एक फ़ाइल का पाथ पता करें (Find a File's Path on Windows)
विंडोज 10 में टेम्प फाइल को क्लियर करें (Clear Temp Files in Windows 10)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,७९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?