आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कमांड प्रॉम्प्ट अपने कंप्यूटर की अलग-अलग फाइल और डायरेक्टरी पर जाने का अच्छा, काफी सीधा तरीका है। अगर आपको डायरेक्टरी से वापस जाना है, तो प्रोसेस सरल है। यह विकिहाउ आर्टिकल आपको दिखाता है कि कमांड प्रॉम्प्ट में वापस पीछे कैसे जाना है।

  1. आप उसे सर्च बार में “command” टाइप करके और सर्च रिजल्ट में उसे सेलेक्ट करके खोज सकते हैं।
  2. जिस फ़ाइल को आप देखना चाहते हैं उसका नाम टाइप करें: कमांड प्रॉम्प्ट मेनू में रहते हुए, आप लोकेशन (आमतौर पर डिस्क) और फ़ाइल का नाम (किसी भी एक्सटेंशन को मिलाकर) टाइप करके अपने कंप्यूटर की किसी भी फ़ाइल को टेक्स्ट फॉर्मेट में देख सकते हैं।
  3. cd.. टाइप करें: आपके Enter दबाने के बाद, यह कमांड प्रोग्राम को पिछले फोल्डर पर वापस जाने के लिए कहती है।
    • आपके लिए दो डॉट्स को टाइप करना जरूरी है, क्योंकि अगर आप प्रॉम्प्ट में केवल “cd” टाइप करते हैं, तो आप कहीं नहीं जाएँगे।
  4. डायरेक्टरी पर वापस जाने के लिए प्रॉम्प्ट में cd\ टाइप करें: अगर आपको किसी लोकेशन से वापस मेन कमांड प्रॉम्प्ट पर जाना है, तो यह कमांड आपको तुरंत वापस ले जाती है।

संबंधित लेखों

पीसी को नेटवर्क से कनेक्ट करें (Connect a PC to a Network)
विंडोज में डेस्कटॉप के बैकग्राउंड को बदलें या चेंज करें
अपने कंप्यूटर से टेम्पररी और प्रीफ़ेच फाइल्स को डिलीट करें (Delete Temporary and Prefetch Files from Your Computer)
विंडोज प्रॉडक्ट की पता करें (Check Your Windows Product Key)
विंडोज 10 इन्स्टाल करें (Install Windows 10)
विंडोज 7 में स्क्रीनशॉट लें (Print Screen on Windows 7)
किसी भी PC में BIOS एंटर करें (Enter BIOS)
पता करें कि विंडोज पर हार्ड ड्राइव SSD है या HDD
विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)
विंडोज 7 को रीइंस्टॉल करें (Reinstall Windows 7)
विंडोज़ 10 में विंडोज़ डिफेंडर को बंद करें (Turn Off Windows Defender in Windows 10)
Windows 7 को key के बिना एक्टिवेट करें (Activate Windows 7 without a key)
फ्लैश ड्राइव से वायरस हटाएँ (Remove a Virus From a Flash Drive)
विंडोज 10 में टेम्प फाइल को क्लियर करें (Clear Temp Files in Windows 10)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,१२७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?