आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कंप्यूटर के PowerShell ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल करके या ProduKey नाम के थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करके अपने कंप्यूटर के विंडोज एक्टिवेशन की के बारे में जानना, आप इस विकिहाउ आर्टिकल के जरिए सीखेंगे। भले ही विंडोज 8 या 7 से विंडोज़ 10 में फ्री अपग्रेड किया गया हो, फिर भी आपको लाइसेंस की का पता नहीं चलता है। यह मेथड तभी कार्य करते हैं, जब आपने फिजिकल या डिज़िटल तरीके से माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लाइसेंस खरीदा है या आपने ऐसा कंप्यूटर खरीदा है जिसमें पहले से ही OS इन्स्टॉल है। [१]

विधि 1
विधि 1 का 2:

PowerShell ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल करना (Using PowerShell)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर PowerShell ऐप्लीकेशन को ओपन करें: आप विंडो की (key) और S की को एक साथ दबाकर सर्च फंक्शन को खोल सकते हैं। फिर, सर्च बार में "PowerShell" टाइप करें और नतीजों के लिस्ट में ऐप पर राइट-क्लिक करें और Run as Administrator ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. powershell "(Get-WmiObject -query 'select * from SoftwareLicensingService').OA3xOriginalProductKey और Enter की दबाएं। यह कोड आपके कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट OS लाइसेंस की के लिए सर्च करेगा। [२]
  3. आपके द्वारा एंटर किए गए कमांड के सीधे नीचे ही आपको प्रॉडक्ट की लिखा दिखाई देगा; यही वह प्रॉडक्ट की है जिसे आप खोज रहे हैं।
    • प्रॉडक्ट की में कुल 25 करैक्टर (characters) मौजूद होते हैं।
    • नतीजे का स्क्रीनशॉट लें या प्रॉडक्ट की को लिख लें ताकि जब भी आपको प्रॉडक्ट की (product key) की आवश्यकता हो तो आप इसका इस्तेमाल कर सकें।
    • यदि यह कंमाड कार्य नहीं कर रहा है, तो आपको विंडोज प्रॉडक्ट की पता करने के लिए ProduKey ऐप का इस्तेमाल करने की आवश्यकता होगी।
विधि 2
विधि 2 का 2:

ProduKey ऐप का इस्तेमाल करना (Using ProduKey)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में http://www.nirsoft.net/utils/product_cd_key_viewer.html टाइप करें और एंटर दबाएं। जब PowerShell मेथड उपयोग में नहीं आती है, तब सबसे अधिक रेटिंग वाले और बहुत लोकप्रिय ProduKey ऐप का इस्तेमाल करना उचित है। यह ऐप विंडोज 10/8/7 और विस्टा (Vista) के लिए उपयोगी साबित होता है। इसके अलावा इस ऐप से मैन्युअली खरीदें और कंप्यूटर-एम्बेडेड लाइसेंस दोनों के लिए ही प्रॉडक्ट की (product key) पता करने में मदद मिलती है। [3]
    • कुछ कंप्यूटर में, ProduKey ऐप को डाउनलोड करके उसे रन करने से वायरस (virus) वार्निंग मिल सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ProduKey ऐप केवल आपके कंप्यूटर के प्रॉडक्ट की (product key) का पता लगाता है, न कि यह आपके कंप्यूटर को हानि पहुँचाता है—यदि आप ProduKey ऐप को किसी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करते हैं, तब आप वायरस वार्निंग को अनदेखा कर सकते हैं।
  2. स्क्रीन में नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Download ProduKey (In Zip file) पर क्लिक करें: यह ऑप्शन विंडो स्क्रीन में निचली तरफ मौजूद होता है। इस ऑप्शन पर क्लिक करने से ProduKey सेटअप फोल्डर खुल जाएगा ताकि आप इस ऐप को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकें।
  3. आपके कंप्यूटर में डिफॉल्ट डाउनलोड फोल्डर (जैसे डेक्सटॉप) में मौजूद ProduKey ज़िप फोल्डर (ZIP folder) पर डबल-क्लिक करें।
  4. ऑप्शन पर क्लिक करें: यह ऑप्शन आपको Compressed Folder Tools टैब में दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक नया पॉप-अप विंडो खुल जाएगा।
  5. एक्स्ट्रेक्ट लोकेशन चुनने के बाद Extract टैब पर क्लिक करें: आम तौर पर, फाइल सेव करने के लिए डिफॉल्ट लोकेशन भी सही है, लेकिन यदि आप चाहे तो, फाइल को सेव करने के लिए Browse ऑप्शन पर क्लिक करें और फाइल के लिए न्यू लोकेशन सिलेक्ट करें। विंडो में निचली तरफ आपको Extract ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन को क्लिक करने पर ProduKey फोल्डर डिकम्प्रेस (decompress) हो जाएगा और आपके लिए यह फोल्डर खुल जाएगा।
  6. ऐप पर डबल-क्लिक करें: इस आइकन में एक चाबी या की का चित्र होता है। इसे डबल क्लिक करने पर ProduKey विंडो खुल जाएगा; फिर आपको इसमें हार्ड-ड्राइव के नाम के दाहिनी तरफ 25-करैक्टर वाला आपके कंप्यूटर का प्रॉडक्ट की लिखा दिखाई देगा।

सलाह

  • प्रॉडक्ट की आपको इन्स्टॉलेशन CD पर या कंप्यूटर के बॉक्स पर, या कंप्यूटर के निचली तरफ मौजूद स्टिकर पर, या बैटरी कंपार्टमेंट के भीतर लिखा हो सकता है। [4]
  • यदि आपने माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से विंडोज 10 खरीदा है, तो प्रॉडक्ट की प्राप्त करने के लिए order history वेबसाइट को देखें।
  • विंडोज प्रॉडक्ट की को दोबारा प्राप्त करने के लिए आप मैजिकल जेली बीन नाम के फ्री प्रोग्राम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

चेतावनी

  • अपने विंडोज सॉफ्टवेयर को एक्टिवेट करने के लिए किसी दूसरे की प्रॉडक्ट की का इस्तेमाल करना माइक्रोसॉफ्ट के नियमों के खिलाफ है।

संबंधित लेखों

पीसी को नेटवर्क से कनेक्ट करें (Connect a PC to a Network)
विंडोज में डेस्कटॉप के बैकग्राउंड को बदलें या चेंज करें
अपने कंप्यूटर से टेम्पररी और प्रीफ़ेच फाइल्स को डिलीट करें (Delete Temporary and Prefetch Files from Your Computer)
विंडोज 7 में स्क्रीनशॉट लें (Print Screen on Windows 7)
विंडोज 10 इन्स्टाल करें (Install Windows 10)
किसी भी PC में BIOS एंटर करें (Enter BIOS)
पता करें कि विंडोज पर हार्ड ड्राइव SSD है या HDD
विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)
विंडोज 7 को रीइंस्टॉल करें (Reinstall Windows 7)
विंडोज़ 10 में विंडोज़ डिफेंडर को बंद करें (Turn Off Windows Defender in Windows 10)
Windows 7 को key के बिना एक्टिवेट करें (Activate Windows 7 without a key)
कमांड प्रॉम्प्ट का यूज करके वापस जाएँ (Go Back Using the Command Prompt)
विंडोज पर एक फ़ाइल का पाथ पता करें (Find a File's Path on Windows)
विंडोज 10 में टेम्प फाइल को क्लियर करें (Clear Temp Files in Windows 10)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,१६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?