PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको आपके पीसी (PC) पर विंडोज 10 इन्स्टाल करना सिखाएगी। ऐसा करने के लिए, आपको विंडोज के स्टार्ट होते वक़्त एक की (key) को होल्ड करके रखने की जरूरत होती है, जो एक मेन्यू लॉंच करके देगी, जो आपको या तो विंडोज 10 इन्स्टालर लिए आपकी यूएसबी ड्राइव (USB drive) के जरिए या फिर CD/DVD के जरिए आपके कंप्यूटर को स्टार्ट करने देती है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज 10 इन्स्टालर बूट करना (Booting to the Windows 10 Installer)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके विंडोज 10 मीडिया के कनैक्टेड होने की पुष्टि कर लें: आप विंडोज 10 इन्स्टाल कर सकें, इसके लिए आपकी विंडोज 10 इन्स्टालेशन फ़ाइल को डिस्क या फ्लैश ड्राइव में लोड होना चाहिए और डिस्क और फ्लैश ड्राइव को आपके कंप्यूटर पर इन्सर्ट होना चाहिए।
    • अगर आपने अभी तक विंडोज 10 इन्स्टालेशन टूल डाउनलोड नहीं किया है, तो फिर इस माइक्रोसॉफ्ट सपोर्ट पेज: https://www.microsoft.com/en-us/software-download/windows10 पर दिए हुए इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
  2. या तो आपकी स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद विंडोज (Windows) आइकॉन को क्लिक करें या फिर Win बटन (key) प्रैस करें।
  3. ये एक सर्कल होता है, जिसके ऊपर से एक लाइन गई होती है, जो स्टार्ट विंडो के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में होता है।
  4. क्लिक करें: ये पावर आइकॉन के ऊपर मौजूद एक पॉप-अप मेन्यू होता है। ऐसा करते ही आपका कंप्यूटर रिस्टार्ट हो जाएगा।
  5. ये एक अलग की या बटन भी होती है—ज़्यादातर कंप्यूटर्स स्टार्टअप के दौरान एक मैसेज डिस्प्ले करेंगे, जिस पर "Press [key] to enter setup" या ऐसा ही कुछ और लिखा हुआ होगा, इसलिए आपके कंप्यूटर के रिस्टार्ट होने पर आपके द्वारा बायोस (BIOS) पर एंटर करने की पुष्टि करने के लिए, इस मैसेज की तलाश करें।
    • अपने कंप्यूटर को बायोस की (बटन) को कंफर्म करने के लिए अपने कंप्यूटर के मेन्युअल या ऑनलाइन सपोर्ट पेज पर कंसल्ट करके देखें।
  6. टैब तक नेविगेट करें: इसे सिलेक्ट करने के लिए आप एरो की (errow key) का इस्तेमाल करेंगे।
    • Boot टैब इसकी जगह पर Boot Options भी हो सकता है, जो आपके कंप्यूटर के मैन्यूफैक्चरर के ऊपर निर्भर करेगा।
  7. यहाँ पर आपके लिए कुछ ऑप्शन्स मौजूद होंगे:
    • एक USB flash drive के लिए, Removable Devices ऑप्शन सिलेक्ट करें।
    • एक disc installation के लिए, CD-ROM Drive ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  8. जब तक बूट ऑप्शन पहला न बन जाए, तब तक + की को प्रैस करते रहें: जैसे ही Removable Devices या CD-ROM Drive लिस्ट में सबसे ऊपर आ जाए, आपका कंप्यूटर खुद ही आपकी चॉइस को बूट करने के डिफ़ाल्ट ऑप्शन की तरह चुन लेगा।
    • कुछ कम्प्यूटर्स पर, आप मेन्यू के टॉप ऑप्शन तक नेविगेट करने के लिए, इसकी जगह पर फंक्शन कीज (जैसे कि, F5 ) प्रैस करेंगे। ये की स्क्रीन के राइट साइड पर लिस्ट की हुई होगी।
  9. आप "Save and Exit" से जुड़ी हुई स्क्रीन के बॉटम पर एक की (जैसे कि, F10 ) को प्रॉम्प्ट होता हुआ पाएँगे, इसे प्रैस करने से आपकी सेटिंग्स सेव हो जाएंगी और आपका कंप्यूटर रिस्टार्ट हो जाएगा।
    • बदलावों की पुष्टि करने के लिए आपको शायद Enter भी प्रैस करना पड़ेगी।
  10. अपने कंप्यूटर के रिस्टार्ट होने का इंतज़ार करें: आपके कंप्यूटर के रिस्टार्ट होने के बाद, आप यहाँ आपके जियोग्राफ़िकल डेटा के साथ में एक विंडो को पाएँगे। अब आप आपके विंडोज 10 के इन्स्टालेशन का सेटअप करने के लिए तैयार हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

इन्स्टाल करना (Installing)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर जरूरत हो, तो जारी रखने से पहले, आप इस पेज (जैसे कि, सेटअप लेंग्वेज) पर ऑप्शन्स को भी बदल सकते हैं।
  2. क्लिक करें: ये विंडो के मिडिल में होता है।
  3. अगर आपके पास में विंडोज 10 की नहीं है, तो इसकी जगह पर स्क्रीन के बॉटम-राइट कॉर्नर में मौजूद Skip क्लिक करें।
  4. ये आपके द्वारा इस्तेमाल की शर्तों से सहमति को दर्शाएगा।
  5. क्लिक करें: ये "Which type of installation do you want?" विंडो के टॉप में होगा। ये ऑप्शन आपकी फाइल्स, एप्स और सेटिंग्स को बनाए रखकर विंडोज 10 को इन्स्टाल करता है।
    • आप चाहें तो आपके कंप्यूटर पर विंडोज 10 को क्लीन इन्स्टाल करने के लिए Custom भी क्लिक कर सकते हैं। ऐसा करने पर आगे बढ़ने से पहले आपको पार्टिशन फ़ारमैट करने के लिए प्रॉम्प्ट करेगा।
  6. इस प्रोसेस को पूरा होने में आधे घंटे से लेकर एक घंटे तक का वक़्त लग सकता है, जो पूरी तरह से आपके कंप्यूटर के पिछले ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसिंग स्पीड पर निर्भर करेगा।
    • सीडी से बूट करने के लिए अगर आपको एक की या बटन प्रैस करने का बोला जाए, तो की प्रैस मत करें।
  7. 7
    ऑन-स्क्रीन सेटअप इन्सट्रक्शन्स फॉलो करें: विंडोज 10 के आपके कंप्यूटर पर इन्स्टाल हो जाने के बाद, आप इसकी सेटिंग्स को कस्टमाइज़ (जैसे कि, आपका एरिया (region), आपकी इच्छा की भाषा, लोकेशन सेटिंग्स, बगैरह) कर सकेंगे। प्रोसेस खत्म होने के बाद, आप आपके कंप्यूटर के डेस्कटॉप तक पहुँच जाएँगे।
    • आप चाहें तो विंडोज 10 को रिकमेंड की हुई सेटिंग्स के साथ सेट अप करने के लिए Express Settings भी क्लिक कर सकते हैं।

सलाह

  • अगर आप विंडोज 10 एक्टिवेशन की मांगने पर उसे एंटर नहीं करते हैं, तो आपको विंडोज 10 का एक फ्री ट्राइल मिल जाएगा। ट्राइल खत्म होने के बाद, आप से एक्टिवेशन की खरीदने और एंटर करने के लिए बोला जाएगा।

चेतावनी

  • कुछ कम्प्यूटर्स विंडोज 10 को सही तरह से रन करने के लायक नहीं होते हैं। अगर आपका कंप्यूटर एक ऐसा पुराना मॉडल है, जो एक एवरेज स्पीड पर विंडोज 7 रन करता है, तो फिर आपको विंडोज 10 पर अपग्रेड नहीं करना चाहिए।
  • आप जिस कंप्यूटर पर विंडोज 10 इन्स्टाल करना चाहते हैं, उस पर भरपूर स्पेस होने की पुष्टि कर लें।

संबंधित लेखों

पीसी को नेटवर्क से कनेक्ट करें (Connect a PC to a Network)
विंडोज में डेस्कटॉप के बैकग्राउंड को बदलें या चेंज करें
अपने कंप्यूटर से टेम्पररी और प्रीफ़ेच फाइल्स को डिलीट करें (Delete Temporary and Prefetch Files from Your Computer)
विंडोज प्रॉडक्ट की पता करें (Check Your Windows Product Key)
पता करें कि विंडोज पर हार्ड ड्राइव SSD है या HDD
विंडोज 7 को रीइंस्टॉल करें (Reinstall Windows 7)
विंडोज 7 में स्क्रीनशॉट लें (Print Screen on Windows 7)
किसी भी PC में BIOS एंटर करें (Enter BIOS)
विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)
Windows 7 को key के बिना एक्टिवेट करें (Activate Windows 7 without a key)
विंडोज 10 में टेम्प फाइल को क्लियर करें (Clear Temp Files in Windows 10)
कमांड प्रॉम्प्ट का यूज करके वापस जाएँ (Go Back Using the Command Prompt)
विंडोज़ 10 में विंडोज़ डिफेंडर को बंद करें (Turn Off Windows Defender in Windows 10)
विंडो में फाइल खोलें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,०५७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?