आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

केरेटिन (Keratin) एक प्रोटीन ट्रीटमेंट है, जो आपके बालों के स्ट्रक्चर को बनाता है और उन्हें डैमेज और स्ट्रेस से बचाता है। ऐसे ट्रीटमेंट्स जिनमें केरेटिन शामिल होता है, वो कर्ल्स और फ्रिज (frizz) को स्मूद कर देते हैं और करीब 2 1/2 महीने के लिए बालों की चमक बढ़ा देते हैं। [१] एक केरेटिन ट्रीटमेंट को धुले और पूरे सूखे बालों पर लगाया जाता है और अपने लॉक्स को ब्लो ड्राय और स्ट्रेट करने के पहले धोया नहीं जाता। बालों को एक बार फिर से धोने के पहले इस ट्रीटमेंट को कम से कम दो दिनों के लिए आपके बालों में रहना चाहिए, जिस समय के दौरान आपको हेयर टाई या क्लिप्स लगाने से भी बचकर रहना चाहिए। आप जब आपके बालों को धोएँ, ऐसा केवल जरूरत पड़ने पर ही करें और केवल एक सल्फेट-फ्री शैम्पू ही इस्तेमाल करें (कंडीशनर न लगाएँ)।

विधि 1
विधि 1 का 4:

एक केरेटिन ट्रीटमेंट चुनना (Choosing a Keratin Treatment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप एक सलून में एक सिंगल केरेटिन ट्रीटमेंट लेने के लिए Rs.7000 और Rs.30,000 के बीच में खर्च करने की उम्मीद लेकर चल सकते हैं। [२] खुद से केरेटिन ट्रीटमेंट लेने से आपको कस्टम रिजल्ट्स नहीं मिलेंगे, क्योंकि घर पर किए जाने वाले ट्रीटमेंट्स आपके विशेष हेयर टाइप के अनुसार काम नहीं करते हैं। घर पर किए जाने वाले ट्रीटमेंट्स कम डैमेजिंग होते हैं, लेकिन ये साथ ही कम समय के लिए भी बने रहते हैं। [३]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपके बालों का कलर हल्का है, तो एक सलून प्रोफेशनल फॉर्मूला को इस तरह से एडजस्ट कर सकता है, ताकि आपके शेड की टोन में कोई बदलाव न आने पाए। [४]
    • अगर आप स्टाइलिस्ट के साथ जाने का फैसला करती हैं, तो पहले एक अपोइंटमेंट शेड्यूल कर लें, ताकि वो आपके बालों के लिए एक सही फॉर्मूला का पता लगा सकें।
  2. फिर चाहे आप सलून जाने का फैसला करें या फिर एक एट-होम किट इस्तेमाल करने का, बस इस्तेमाल करने के पहले ऑनलाइन जाने और यूजर के रिव्यूज पढ़ना न भूलें। अच्छी डील की तलाश करने की बजाय, अच्छी क्वालिटी पाने की तरफ ज्यादा ध्यान दें। अगर आप किसी ऐसे को जानती हैं, जिसने केरेटिन ट्रीटमेंट लिया है, तो उससे रेफरल की मांग करें, साथ में अगर मुमकिन हो, तो सलुशन के ब्रांड और सलून/स्टाइलिस्ट के बारे में भी पूछें। [५]
  3. “केरटिन” असल में बालों को स्मूद नहीं करता; ट्रीटमेंट जरूर करता है। ट्रीटमेंट के दौरान, आपके बालों पर एक केरेटिन स्ट्रेटनिंग प्रॉडक्ट लगाया जाता है और उसे सील करने के लिए फ्लेट आयरन की गर्माहट दी जाती है। इसके रिजल्ट में स्मूद, स्ट्रेट बाल मिलते हैं।
    एक्सपर्ट टिप

    Patrick Evan

    Patrick Evan Salon के मालिक
    पैट्रिक इवान, सैन फ्रांसिस्को में एक हेयर सैलून Patrick Evan Salon के मालिक हैं। वह 25 वर्षों से हेयर स्टाइलिस्ट हैं और 15 साल से अधिक समय से सैलून के मालिक हैं। Patrick Evan Salon को सैन फ्रांसिस्को में Allure मेगज़ीन द्वारा बेस्ट हेयर सैलून का दर्जा दिया गया है।
    Patrick Evan
    Patrick Evan Salon के मालिक

    यहाँ पर पेट्रिक ईवान सलून के ऑनर, पेट्रिक ईवान इसके बारे में एक्सप्लेन करते हैं: "एक केरेटिन ट्रीटमेंट, एक ऐसी प्रोसीजर है, जो केरेटिन को बालों की स्ट्रेंड के पोरस या छेद वाले हिस्सों में पहुंचा देती है फ्रिज और वेव को हटकर, बालों में चमक और कोमलता लेकर आती है। सबसे पहले किसी भी तरह की गंदगी को हटाने के लिए बालों को पहले धोया और साफ किया जाता है। इसके बाद, केरेटिन सलुशन को बालों में सेक्शन में लगाया जाता है, फिर सील को बॉन्ड करने के लिए, बालों में आयरन किया जाता है। इस पूरी प्रोसेस में लगभग 90 मिनट तक का टाइम लग सकता है।"

  4. फॉर्मल्डेहाइड (formaldehyde) रिलीज करने वाले ट्रीटमेंट से दूर रहें: कुछ केरेटिन ट्रीटमेंट्स में ऐसे इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जो फॉर्मल्डेहाइड रिलीज करते हैं। फॉर्मल्डेहाइड एक केमिकल है, जिसकी वजह से हैल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं, जैसे आँखों और नेजल (नाक) में इरिटेशन, त्वचा में एलर्जिक रिएक्शन आँखों और लंग्स में और यहाँ तक कि त्वचा का कैंसर भी हो सकता है। [६] दूसरे ट्रीटमेंट्स में फॉर्मल्डेहाइड का विकल्प इस्तेमाल होता है। अगर आप ट्रीटमेंट के फॉर्मल्डेहाइड-फ्री होने का पता लगाना चाहते हैं, तो प्रॉडक्ट लेबल को चेक करें या फिर सलून प्रोफेशनल से पूछें। [७]
    • क्योंकि फॉर्मल्डेहाइड को सलून में ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए ये उन लोगों के लिए घातक हो सकता है, जो अक्सर इसके साथ में काम करते हैं। [८]
    • DMDM हाईडेंटाइन, ग्लाइक्सल (glyoxal), इमिडाज़ोलिडीनिल यूरिया (imidazolidinyl urea), डायज़ोलिडीनिल यूरिया (diazolidinyl urea), मिथाइल ग्लाइकॉल (methyl glycol), पॉलीओक्सिमिथिलीन यूरिया (polyoxymethylene urea), क्वाटरनियम-15, और सोडियम हाइड्रोक्सीमेथिलग्लीकेट (sodium hydroxymethylglycinate) फॉर्मल्डेहाइड रिलीज करने वाले केमिकल्स हैं, जिन्हें हेयर केयर प्रॉडक्ट्स में पाया जा सकता है। [९]
    • बिना टॉक्सिक केमिकल्स वाला ट्रीटमेंट कर्ल पैटर्न के बालों को सॉफ्ट करने के लिए असरदार नहीं होता है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपने बालों को धोना और बाँटना (Washing and Parting Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बालों को एक बिना अवशेष छोड़ने वाले (anti-residue) शैम्पू से धोएँ: शैम्पू को बालों में मसाज करें और अच्छे से झाग बना लें। उसे तीन से पाँच मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर उसे धो लें। एक बार फिर से शैम्पू लगा लें। इसके बाद, उसे अपने बालों से पूरा निकाल लें। [१०]
    • बिना अवशेष छोड़ने वाले शैम्पू को आपके बालों से जमे बिल्डअप, जैसे कंडीशनर्स या स्टाइलिंग प्रॉडक्ट्स को निकालने के लिए तैयार किया जाता है। ये आपके बालों को केरेटिन ट्रीटमेंट को पूरा एब्जोर्ब करने के लिए तैयार करेगा।
    • बिना अवशेष छोड़ने वाले शैम्पू को कभी-कभी “क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू (clarifying shampoo)” बोला जाता है।
  2. अपने बालों के पूरे सूखने तक, उन्हें ब्लो ड्राय करें: मीडियम हीट सेटिंग पर ब्लो ड्राय करते हुए अपने हाथों को अपने बालों में फेरें। अगर आपके प्रॉडक्ट की डाइरैक्शन में और कुछ नहीं दिया गया है, तो आपके पूरे बालों के सूखे होने की पुष्टि कर लें।
    • एक ब्राजीलीयन ट्रीटमेंट के लिए आपके बालों को हल्का सा गीला (85-90% सूखा) रखना होता है, जबकि केरेटिन ट्रीटमेंट के लिए पूरे सूखे बालों की जरूरत होती है। “ब्राजीलीयन” और “केरटिन” (जैसे कि ये हेयर ट्रीटमेंट्स से संबन्धित हैं) को कभी-कभी एक-दूसरे की जगह इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए अपने प्रॉडक्ट के इन्सट्रक्शन को चेक करना जरूरी होता है।
  3. हेयर पिक या कंघी का इस्तेमाल करके, अपने बालों को बीच से आधे में बाँट लें। अपने बालों को चार से आठ हिस्सों में (आपके बाल कितने हैं, उसके अनुसार) क्लिप कर लें। हर एक सेक्शन को ज़ोर से क्लिप कर लें, ताकि ये प्रोसेस के दौरान अच्छे से सिक्योर रहें। [११]
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपने बालों को ट्रीट करना और सुखाना (Treating and Drying Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप ट्रीटमेंट की जिस ब्रांड और टाइप को चुनते हैं, उसे आपको केरेटिन ट्रीटमेंट अप्लाई करने के एकदम सटीक इन्सट्रक्शन देने चाहिए। डाइरैक्शन्स और सेफ़्टी प्रिकॉशन को अच्छी तरह से पढ़ना और समझना न भूलें।
    • अगर आपके प्रॉडक्ट के इन्सट्रक्शन इन इन्सट्रक्शन से अलग हैं, तो हमेशा आपके प्रॉडक्ट के मैन्युफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन को ही फॉलो करें।
  2. ग्लव्स और पुराने कपड़े पहनें। अपने बालों के सेक्शन को लें और ट्रीटमेंट प्रॉडक्ट को पहले थोड़ी सी मात्रा में लेकर, पूरे बालों को बहुत ज्यादा भी नहीं, बस अच्छी तरह से कोट कर लें। प्रॉडक्ट को जड़ों से शुरू करते हुए, सिरों तक, बालों के हर एक सेक्शन में लगाने के लिए एक पतले दांतों वालों कंघी या बालों को कलर करने वाले ब्रश का इस्तेमाल करें। ऐसा करने के बाद, बालों के हर एक सेक्शन को क्लिप कर लें।
  3. प्रॉडक्ट को 20 से 30 मिनट के लिए या फिर जैसा इन्सट्रक्शन दिया है, उतनी देर के लिए लगा रहने दें: बालों को एक शावर कैप से ढँक लें। अब इस प्रॉडक्ट को अपने बालों के ऊपर इन्सट्रक्शन में दिए हुए समय के मुताबिक लगा रहने दें। [१२]
  4. हेयर कैप और क्लिप्स निकाल लें: अगर इन्सट्रक्शन में ऐसा न बताया गया हो, तो प्रॉडक्ट को अपने बालों से धोकर न निकालें। अपने बालों पर प्रॉडक्ट लगाए रखकर, ब्लो ड्राय करें। आपके प्रॉडक्ट के द्वारा रिकमेंड की गई सेटिंग के अनुसार, ब्लो ड्रायर की हॉट या कोल्ड सेटिंग का इस्तेमाल करें। [१३]
  5. प्रॉडक्ट के इन्सट्रक्शन में आपके बालों के विशेष टाइप के अनुसार फ्लेट आयरन के टेम्परेचर को सेट करें। जब आपका फ्लेट आयरन सही टेम्परेचर पर पहुँच जाए, फिर अपने बालों को छोटे सेक्शन (लगभग एक या दो इंच मोटे) में फ्लेट आयरन करें। आपको आपके बालों के सेक्शन्स को पहले ही या फिर उन्हें स्ट्रेट करने के बाद क्लिप करना होगा। [१४]
    • बहुत ज्यादा गरम फ्लेट आयरन इस्तेमाल करना, आपके बालों को झुलसा सकता है और उनके झड़ने का कारण बन सकता है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने केरेटिन ट्रीटमेंट को मेंटेन करना (Maintaining Your Keratin Treatment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बालों को बहुत जल्दी धोने की वजह से केरेटिन ट्रीटमेंट की लाइफ कम हो जाती है। अगर आप अपने बालों को एक हफ्ते तक बिना गीला किए इंतज़ार कर सकें, तो ये और भी बेहतर रहेगा! [१५]
    • अगर बालों को नहीं धोने से आपको तकलीफ हो रही है, तो आपके बालों पर ड्राय शैम्पू लगा लें। [१६]
  2. इलास्टिक या हेयर क्लिप्स जैसे पोनीटेल होल्डर्स का इस्तेमाल करने से बचें। अगर आप अपने बालों को अपने चेहरे से दूर रखना चाहती हैं, तो उसके लिए एक फेब्रिक बैंड (bandanna) ट्राय करके देखें। [१७]
    • हेयर टाई और क्लिप्स इस्तेमाल करने से आपके बालों में क्रीज़ बन जाती है। हालांकि, अगर आप हेयर टाई को बहुत ढीले लगाती हैं, तो फिर ऐसा नहीं होगा। [१८]
  3. आपका केरेटिन ट्रीटमेंट ज्यादा समय तक बना रहेगा, अगर आप स्टाइलिंग प्रॉडक्ट्स से और अपने बालों को हीट से सुखाने से बचकर रहेंगी। अपने बालों को बहुत कम – केवल जरूरत पड़ने पर – शैम्पू से धोएँ (कंडीशनर मत लगाएँ)। [१९] एक सल्फेट-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें। [२०]

चेतावनी

  • अपने हेयर प्रॉडक्ट्स को कभी भी अपनी आँखों के करीब या अंदर न जाने दें।
  • अगर आपको सोरायसिस या सेबोरीक डर्मेटीटीज़ है, तो केरेटिन ट्रीटमेंट लेने के पहले एक डर्मेटॉलॉजिस्ट के पास जाएँ। [२१]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बिना अवशेष छोड़ने वाला शैम्पू (Anti-residue shampoo)
  • ब्लो ड्रायर
  • पतले दांतों वाली कंघी
  • हेयर क्लिप्स
  • शावर कैप
  • पुराने कपड़े
  • ग्लव्स
  • फ्लेट आयरन (जिसे सेट किया जा सके)
  • स्लाफेट-फ्री शैम्पू
  • केरेटिन ट्रीटमेंट प्रॉडक्ट्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,७६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?