आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
ये विकिहाउ गाइड आपको डेस्कटॉप या क्रोम मोबाइल एप पर गूगल क्रोम (Google Chrome) के द्वारा स्टोर किए जाने वाली टेम्पररी इन्टरनेट फाइल्स की कैश (cache) को क्लियर करना सिखाएगी।
चरण
-
गूगल क्रोम को खोलें: यह एप आइकॉन एक लाल, पीला, हरा, और नीले गोले जैसा दिखाई देता है।
-
⋮ पर क्लिक करें: यह विंडो के अपर-राइट कोर्नर में होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
-
More tools को सिलैक्ट करें: यह ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू के बीच के पास होता है। इसे सिलैक्ट करने से एक पॉप-आउट मेनू दिखाई देने के लिए प्रॉम्प्ट होता है।
-
Clear browsing data… पर क्लिक करें: यह पॉप-आउट मेनू में होता है। यह ब्राउज़िंग डाटा विंडो खोलेगा।
-
Basic टैब पर क्लिक करें: यह ब्राउज़िंग डाटा विंडो के अपर-लेफ्ट कोर्नर में होता है।
- यदि आप क्रोम के वैबसाइट सेटिंग्स कैश को साफ करना चाहते हैं, तो इसके बजाय Advanced टैब पर क्लिक करें।
-
"Time range" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें: यह विंडो के ऊपर के पास होता है। एक ड्रॉप-डाउन विंडो दिखाई देगा।
-
All time पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू में होता है। ऐसा करने से यह सुनिश्चित होता है कि आपकी सभी ब्राउज़र की कैश फ़ाइल डिलीट हो जाएँगी।
-
"Cached images and files" बॉक्स को चैक करें: यह विंडो के बीच में होता है।
- यदि आप सिर्फ कैश फ़ाइल को साफ करना चाहते हैं, तो इस पेज पर दूसरे प्रत्येक बॉक्स को अनचैक करें।
- यदि आप क्रोम के वेबसाइट सेटिंग्स कैश को साफ करना चाहते हैं, तो "Cookies and other site data" बॉक्स को भी चेक करें।
-
CLEAR DATA पर क्लिक करें: यह नीला बटन विंडो के बॉटम-राइट कोर्नर में होता है। ऐसा करने से क्रोम आपके कंप्यूटर और ब्राउज़र से कैश फ़ाइल और इमेज को हटाने के लिए प्रॉम्प्ट करेगा।
- यदि आपने "Cookies and site data" बॉक्स को चैक किया है, तो क्रोम वेबपेज के किसी भी कैश वर्जन को हटा देगा, जो वेबपेज को फिर से अपडेट करने की अनुमति देगा जब आप उन्हें फिर से विजिट करते हैं। यह ऑप्शन आपको अधिकतर अकाउंट से साइन आउट कर देगा।
-
गूगल क्रोम को खोलें: क्रोम एप आइकॉन को दबाएँ, जो एक लाल, पीला, हरा, और नीला गोले के जैसा दिखाई देता है।
-
⋮ को दबाएँ: यह ऑप्शन स्क्रीन के अपर-राइट कोर्नर में होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
-
History को दबाएँ: यह ड्रॉप-डाउन मेनू के बीच में होता है।
-
Clear Browsing Data… को दबाएँ: यह लाल-टेक्स्ट ऑप्शन स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कोर्नर में होता है।
- एंडरोइड पर, स्क्रीन के ऊपर या नीचे CLEAR BROWSING DATA... को दबाएँ।
-
एंडरोइड पर टाइम रेंज को सिलैक्ट करें: यदि आप एंडरोइड का यूज कर रहे हैं, तो स्क्रीन के ऊपर के तरफ "Time range" मेनू दबाएँ, फिर रिजल्टिंग मेनू में All time दबाएँ।
- यह ऑप्शन आइफोन पर डिफ़ाल्ट रूप में होता है, और इसे बदला नहीं जा सकता है।
-
"Cached Images and Files" ऑप्शन को चैक करें: यह स्क्रीन के बीच में होता है। यह ऑप्शन आपके क्रोम ब्राउज़र के सेव इमेज और वेबसाइट फ़ाइल को साफ कर देता, जो आपके फोन या टैबलेट पर कुछ जगह को साफ करेगा।
- एंडरोइड पर, पहले स्क्रीन के टॉप-राइट कोने में ADVANCED टैब को दबाएँ।
- यदि आप कोई भी दूसरे ब्राउज़िंग डाटा को साफ नहीं करना चाहते हैं, तो आप इस पेज पर हर दूसरे ऑप्शन को अनचैक कर सकते हैं।
- यदि आप अपने ब्राउज़र के कैश वेबसाइट डाटा को साफ करना चाहते हैं, तो "Cookies, Site Data" (iPhone) या "Cookies and site data" (Android) ऑप्शन को भी चैक करें।
-
Clear Browsing Data को दबाएँ: यह एक लाल-टेक्स्ट आइकॉन है, जो स्क्रीन के बीच में ही होता है।
- एंडरोइड पर, स्क्रीन के बॉटम-राइट कोने में CLEAR DATA को दबाएँ।
-
जब प्रॉम्प्ट हो तो Clear Browsing Data को दबाएँ: ऐसा करने से क्रोम आपके ब्राउज़र और फोन स्टोरेज से आपकी कैश फ़ाइल और इमेज हटाने के लिए प्रॉम्प्ट करेगा। यदि आपने "Cookies, Site Data" ऑप्शन सिलैक्ट किया है, तो आपका वेबसाइट कैश डाटा भी साफ हो जाएगा, और आपको उन अधिकतर साइट से साइन आउट किया जाएगा, जिन पर आप साइन इन थे।
- एंडरोइड पर, जब प्रॉम्प्ट हैं, तो CLEAR को दबाएँ।
सलाह
- वेबसाइट कैश को साफ़ करना (टेम्पररी फाइल्स कैश के विपरीत) उन इशू को सॉल्व करने में मदद कर सकता है जिनमें वेबसाइट ठीक से लोड नहीं होंगी।
चेतावनी
- यदि आप वेबसाइट कैश (जैसे, कुकी और साइट डाटा) को खाली करने का निर्णय लेते हैं, तो आप अधिकांश वेबसाइट से लॉग आउट हो जाएंगे।