PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

क्लींजिंग मिल्क एक तरह का क्लींजर होता है, जो चेहरे से मेकअप, गंदगी और बाकी की इंप्यूरिटीज को साफ करने में मदद करता है। भले ये एक्ने या मुहाँसे जैसी परेशानियों में मदद नहीं करता है, लेकिन ये आपके चेहरे को साफ और खूबसूरत रखने में मदद जरूर कर सकता है। क्लींजिंग मिल्क यूज करने के लिए, अपने हाथों को धो लें, अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएँ और फिर इसे धोकर पूरी तरह से साफ कर दें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

क्लींजिंग मिल्क लगाएँ

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्योंकि क्लींजिंग मिल्क यूज करते समय आप सामने की तरफ झुकने वाले हैं, इसलिए आपको अपने बालों को पीछे बांधने की जरूरत होगी, ताकि ये आपके चेहरे पर न आएँ। अपने बैंग्स को एक क्लिप से पीछे दबा लें। एक हेयर टाई का यूज करके अपने बालों को पीछे एक पोनीटेल में बांध लें। [१]
    • अगर आपके बाल छोटे हैं, तो आप उन्हें हैडबैंड से पीछे रोक सकते हैं।
  2. क्योंकि आप क्लींजिंग मिल्क लगा रहे हैं, इसलिए आपको अपने हाथों को साफ रखना होगा। अपने हाथों को एक अच्छे साबुन और गुनगुने पानी से धो लें। आपके हाथों में शायद ऐसे बैक्टीरिया हो सकते हैं, जो आपके चेहरे पर इन्फेक्शन फैला सकते हैं या मुहाँसे दे सकते हैं।
  3. क्लींजिंग मिल्क को त्वचा के टेम्परेचर तक गरम करें: क्लींजिंग मिल्क को अपनी हथेली में लें। अपनी दोनों हथेलियों को एक-साथ ले आएँ और क्लींजिंग मिल्क को रगड़कर, उसे गरम करें। ऐसा कुछ सेकंड के लिए करें, जब तक कि इसका टेम्परेचर लगभग आपकी स्किन के टेम्परेचर के बराबर नहीं हो जाता। [२]
  4. अपने हाथों से हल्का प्रैशर बनाकर अपने गालों को ढँक लें। ये मिल्क को आपके चेहरे पर पहुंचा देता है। अपने हाथों को उठाने से पहले उन्हें 10 सेकंड के लिए वहीं रखें। [३]
  5. अपने चेहरे को आराम से पाँच बार टैप करें या थपकी दें: जब आप मिल्क को अपने चेहरे पर पहुंचा लें, फिर अपने हाथों को आराम से वापस अपने चेहरे पर रखें और उन्हें पाँच से छह बार दूर खींचें ऐसा करने से एक तरह का सक्शन जैसा बनेगा, जो आपकी त्वचा की इंप्यूरिटीज को ऊपर सतह पर खींचकर लाने में मदद करेगा, जहां से उसे आसानी से धोया जा सकेगा। [४]
  6. क्लींजिंग मिल्क को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। एक जेंटल प्रैशर के साथ लगाएँ और मिल्क से आराम से अपनी त्वचा के ऊपर मसाज करें।
    • मिल्क को अपनी स्किन पर मसाज करके, आप आपकी नाक के साइड्स और आपकी ब्रो के नीचे की स्किन जैसे एरिया पर पहुँच सकते हैं, जहां पर गंदगी और मेकअप अक्सर फंसा रह जाता है।
  7. काम पूरा होने के बाद, अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। ये आपके चेहरे से एक्सट्रा मिल्क को निकाल देगा। या आप चाहें तो कॉटन बॉल या कपड़े का यूज करके भी बचे हुए मिल्क को साफ कर सकते हैं।
  8. मिल्क क्लींजर से आपके चेहरे पर अवशेष छूट सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका क्लींजर अभी भी आपके पर रह गया है, तो एक कपड़े को गुनगुने पानी में सोख लें। अपने चेहरे को पाँच सेकंड के लिए कपड़े से ढँककर रखें। फिर अवशेष को पोंछकर साफ कर लें। [५]
    • आप एक्सट्रा भाग को निकालने के लिए ऐसा तीन से चार बार दोहरा सकते हैं।
  9. अपने चेहरे को टोन करने के लिए अपने नॉर्मल टोनर का यूज करें। ये आपकी त्वचा को एक डीप क्लीन देगा और एक्ने से भी राहत देगा। फिर, एक रेगुलर फेस क्रीम या लोशन का यूज करके अपने चेहरे को मॉइस्चराइज़ करने के साथ इसे पूरा करें। [६]
    • इस समय पर आप आपका मेकअप लगा सकती हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

क्लींजिंग मिल्क को कब इस्तेमाल किया जाना चाहिए

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्लींजिंग मिल्क इतना जेंटल या सौम्य होता है कि आप उसे सुबह और शाम, दोनों टाइम यूज कर सकते हैं। आप क्लींजिंग मिल्क को आपके डेली फेश वॉश की जगह दे सकते हैं। रात में, आप मेकअप निकालने के लिए क्लींजिंग मिल्क का यूज कर सकती हैं। [७]
  2. फाउंडेशन मेकअप निकालने के लिए क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल करें: क्लींजिंग मिल्क को आपके चेहरे से मेकअप, गंदगी और दूसरी इंप्यूरिटीज को निकालने के लिए यूज किया जाता है। इसका मतलब ये नहीं कि ये सीबम (sebum) कम करने या पोर्स को अनक्लोग करने के लिए, एक क्लींजर की तरह यूज किया जा सकता है। फाउंडेशन मेकअप या पाउडर निकालने के लिए क्लींजिंग मिल्क को अपने चेहरे पर एक क्लींजर की तरह लगाएँ। [८]
    • अगर आप हैवी मेकअप यूज करती हैं, तो मेकअप और गंदगी को निकालना पूरा करते समय क्लींजिंग मिल्क लगाएँ।
  3. क्लींजिंग मिल्क मेकअप को निकाल देता है। आँखों के मेकअप को निकालने के लिए, एक कॉटन बॉल को गुनगुने पानी से गीला कर लें। क्लींजिंग मिल्क गाएँ। फिर कॉटन बॉल को आराम से आपकी आँखों पर अंदर के कोने से बाहर के कोने तक चलाएँ। [९]
    • एक्सट्रा भाग को पानी से धोकर निकाल दें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४३,६३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?