आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

मूँछें बढ़ाना, अपने लुक को बदलने का एक अच्छा तरीका होता है। अगर आप अपनी मूँछों के बढ़ने का इंतज़ार कर-कर के थक गए हैं, या फिर आपको अपने लिए मूँछों की चुनने लायक स्टाइल नहीं समझ आ रही है, तो परेशान मत हों! ऐसे कई स्टेप्स हैं, जिनकी मदद से आप अपनी मूँछों को तेजी से बढ़ने में मदद कर सकते हैं और साथ ही अपने चेहरे के हिसाब से अपनी मूँछों के लिए सही स्टाइल भी चुन सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपनी मूँछों को बढ़ाना (Growing Your Mustache Out)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके होंठ के ऊपर के बाल सबसे पहले तो आपको बहुत दुबला दिखा सकते हैं। आर आप शुरुआत में होने वाली इस झिझक से बचना चाहते हैं, तो पहले अपने चेहरे के बालों को बढ़ाने के बारे में सोचें और फिर जब आपकी मूँछें मोटी या घनी हो जाएँ, तब आपकी बाकी की दाढ़ी को ट्रिम कर लें या फिर धीरे-धीरे अपनी मूँछों के अलावा बाकी के सारे बालों को ट्रिम करते जाना, आप में आए इस बदलाव को थोड़ा कम सरप्राइजिंग बना देगा। [१]
    • अपनी बढ़ने वाली मूँछों का ख्याल रखने के साथ ही, अपनी दाढ़ी को ट्रिम और मेंटेन करें।
  2. जब भी आप अपने चेहरे के बालों को शेप दे रहे हों, इस काम को आसान बनाने के लिए एक अच्छे बियर्ड ट्रिमर (beard trimmer) के ऊपर खर्च करना एक अच्छा विचार हो सकता है। अपनी मूँछों को एकदम सही आकार देने के लिए इलेक्ट्रिक टिमर का इस्तेमाल करना, सारे बालों को निकालने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बेसिक रेज़र को इस्तेमाल करने के मुक़ाबले कहीं ज्यादा आसान होगा। [२]
    • आमतौर पर, आप तकरीबन Rs.1000-1500 में एक अच्छे रिचार्ज होने वाले बियर्ड ट्रिमर को, लगभग सभी रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। ये कई तरह के गार्ड शेप्स और साइजिंग ऑप्शन के साथ में आएंगे, जो आपके लिए अपनी मूँछों को शेप में बनाए रखना आसान बना देता है।
  3. ज़्यादातर बेसिक मूँछें सीधे आपके मुंह के नीचे की तरफ बढ़ा करती हैं, होंठ के ऊपर बालों को टच नहीं होने देती। अपनी बेसिक मूँछों को शेव करने में चेहरे के केवल उन्हीं बालों को शेव करके निकालना होता है, जिन्हें आप रखा नहीं चाहते हैं। इसका मतलब आमतौर पर आपके गालों पर आपकी जॉ (जबड़े) पर और आपके मुंह के चारों तरफ, केवल आपके होंठ के ऊपर मौजूद सब-कुछ शामिल होता है। [३]
    • अपने चाहे हुए बेसिक शेप को ट्रिम करने के बाद, अपनी मूँछों को अपने हाल पर छोड़ दें। अब अपनी मूँछों को आपकी दाढ़ी में मौजूद बाकी के सभी बालों से ऊपर बनाए रखने के लिए, अपने चेहरे के दूसरे हिस्सों पर बढ़े बालों को शेव या ट्रिम करते रहें।
    • कभी-कभी कुछ तरह के बालों के लिए, थोड़ी सी दाढ़ी को वापस बढ़ाना और मूँछों का बाकी से जरा ज्यादा लंबा रखना, कॉमन होता है। ये हाफ-बियर्ड, हाफ-मस्टैश (half-mustache) होता है। दोनों ओर से फायदेमंद।
  4. भले ही आपके चेहरे के बाल तेजी से ही क्यों न बढ़ते हों, तब भी इसे बढ़ने में कई हफ्तों से महीनों तक का समय भी लग सकता है, जो आपके द्वारा चाहे गए मूँछों के आकार पर और आपकी दाढ़ी के बढ़ने की स्पीड पर निर्भर करता है। इसमें थोड़ा समय लग सकता है, इसलिए जल्दी मत मचाएँ।
    • कुछ चली आ रही धारणाओं के विपरीत, अपनी दाढ़ी को नियमित रूप से ट्रिम करने से, ये "वापस घनी नहीं बढ़ती है।" हालांकि ये सलाह हमेशा गलत भी नहीं जाती है: ये अक्सर खराब नजर आने वाले फेशियल हेयर वाले लड़कों को उनकी दाढ़ी शेव करने और जब तक घनी दाढ़ी आना शुरू नहीं हो जाती, तब तक का इंतज़ार करने के लिए मनाने का काम करती है।
    • आप चाहें तो इस प्रोसेस में तेजी लाने के लिए, कुछ अच्छी हैल्थ टेक्निक्स अपनाकर आप अपने चेहरे के बालों की ग्रोथ को बढ़ावा दे सकते हैं। प्रोटीन, सेचुरेटेड फेट और विटामिन्स A, E, और C से भरपूर डाइट मेंटेन करना, भरपूर एक्सरसाइज और आराम लेना और सबसे ऊपर, अपने चेहरे को साफ और अच्छे से ग्रूम (groom) किया हुआ रखना, पुरुषों में चेहरे के बालों को बढ़ाने में मदद दे सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपनी मूँछों को स्टाइल करना (Styling Your Mustache)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मूँछों के सभी प्रकार, सभी तरह के लोगों के ऊपर सूट नहीं होते हैं। [४] आपके चेहरे के बाल किस तरह से बढ़ते हैं और ये कहाँ पर सबसे ज्यादा घने हैं, इसके ऊपर ध्यान दें। अगर आपके आपके मुंह के साइड्स पर मोटे, घने हैं, तो उनके ऊपर फू-मंचू (fu-machu, मूँछों की एक स्टाइल) बनाने का कोई मतलब नहीं।
    • आपकी मूँछें कैसी दिख सकती हैं, ये देखने के लिए, फोटोशॉप (Photoshop) में अपनी किसी पिक्चर को एडिट करके देखें। आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली से भी पूछ सकते हैं, कि उन्हें क्या लगता है कि आप कैसे दिखने वाले हैं। अगर आप इसमें से कुछ नहीं कर सकते हैं, तो फिर आईने में देखें और खुद को अपनी पसंद की मूँछों में सोचकर देखें।
  2. मूँछों की छोटी स्टाइल, बहुत घने, मोटे और काले बालों वाले पुरुषों के लिए अच्छी हुआ करती हैं। क्योंकि स्टाइल और बाल छोटे होंगे, इसलिए इस तरह की स्टाइल्स मोटे और घने बालों को ज्यादा अच्छी तरह से दिखाएंगी। इनमें से किसी भी मूँछों की छोटी स्टाइल को ट्राइ करके देखें:
    • पेंसिल (pencil) : अक्षय कुमार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जैसे कई दूसरे हीरो के द्वारा अपनी कई मूवीज के लिए प्रसिद्ध रूप से बनाई गई, एक पेंसिल मूंछ ऐसी दिखती है, जैसे आपने अपनी होंठ के ऊपर मेक-अप पेंसिल का इस्तेमाल करके एक पतली सी लाइन बना रखी है। इसे बनाने के लिए, अपनी अपर लिप लाइन को ट्रिमर से फॉलो करें, साथ में आराम से अपनी नाक और अपने होंठ के बीच के बाल निकालते जाएँ, जब तक कि केवल एक पतली लाइन न रह जाए। इस मूंछ को आपकी अपर लिप के कोने पर या उससे आगे खत्म होना चाहिए। [५]
    • फू-मंचू (fu manchu) : इस क्लासिक स्टाइल में अपर लिप से स्टार्ट होती हुई एक स्लिम पेंसिल-की तरह मूंछ होती है, लेकिन ये आपके चेहरे के साइड में तब तक बढ़ती जाती है, जब तक कि ये आपके जबड़े के नीचे तक न पहुँच जाए और कभी-कभी तो ये कुछ प्राचीन चाइनीज फिलॉसफर्स की तरह, और नीचे तक भी चली जाती है। थोड़ी सी झाड़ीदार और चौड़ी, इसी तरह की बेसिक मूंछ के शेप को "हॉर्स्शू (horseshoe)" के रूप में जाना जाता है, [६] जिसे विंग कमांडर अभिनंदन ने अपनाया है। [७]
    • बॉक्सकार (boxcar) : बॉक्सकार एक सिम्पल मूंछ है, लेकिन ये आपके होंठ के कोने पर पहुँचने से जरा पहले खत्म हो जाती है। इसे बनाने के लिए, अपनी मूँछों को रहने दें, बस अपने होंठ के कोनों पर एक पर्पेंडीकुलर (लम्बवत) लाइन ट्रिम कर लें, ताकि आपके बाल उसके ठीक पहले खत्म हो जाएँ। इसे एक परफेक्ट रेक्टेंगल की तरह नजर आना चाहिए। बहुत ज्यादा छोटी भी मत कर लें, नहीं तो आपकी मूँछें, चार्ली चैप्लिन और हिटलर के द्वारा अपनाई हुई टूथब्रश मूँछों की तरह बन जाएंगी। [८]
  3. अगर आप घनी, भरी हुई मूँछें बनाना चाहते हैं, तो ये आमतौर पर ऐसे स्ट्रेट बालों के ऊपर काम करती है, जो जरा घने भी हों। विशेषतौर से पतले बाल लंबे बढ़ेंगे, लेकिन ये "घनी" नहीं होंगी और शायद ये वालरस के टस्क (वालरस नाम के जानवर के बाहर निकले हुए दांतों) की तरह नजर आएंगी (जो बहुत अजीब लगेगा)। अगर आपके बाल इस स्टाइल के लिए सही हैं, तो फिर इन दी हुई लंबी मूँछों को ट्राइ करके देखें:
    • इंग्लिश (English), इम्पीरियल (Imperial) या हैंडलबार (Handlebar) : एक इंग्लिश-स्टाइल मूँछें, आपको ऐसा दिखा सकती हैं, जैसे कि आप अभी विक्टोरियन-नॉवेल से निकले हैं। इस तरह की मूँछें बनाने के लिए, आपको अपनी मूँछों को अपने मुंह के कोने पर ट्रिम करना छोड़ना होगा और उसे एक पॉइंट तक आगे बढ़ने देना होगा। फिर, कोने पर मौजूद लंबे बालों को एक मस्टैश वेक्स (मूँछों के वेक्स) की मदद से कर्ल करना होगा। [९]
    • वालरस (Walrus) : वालरस टाइप की मूँछें ऐसे लोगों के लिए अच्छी होती हैं, जो ज़्यादातर बाहर रहा करते हैं। थियडोर रूजवेल्ट के बारे में सोचें। वालरस मूँछें बढ़ाने के लिए, कुछ भी मत करें, केवल अपने गालों को शेव करें और अपनी मूँछों को छोड़ दें। जब तक कि आपको खुद ही अजीब लगना शुरू न हो जाए (जो कि बहुत जल्द होगा), तब तक ट्रिम न करें। ये बिगिनर्स के लिए नहीं है। [१०]
    • सेलेक (Selleck) : टॉम सेलेक नाम की टीवी पर्सनालिटी के बारे में सुना होगा, इस तरह की मूँछों की कुछ जगहों पर "पॉर्नस्टार" की तरह जाना जाता है। इसे भी वालरस की तरह, कोनों पर नीचे की तरफ पॉइंट करके शेप किया जाता है, सेलेक होंठ से लेकर नाक तक पूरी होती है, लेकिन इसे होंठों पर लटकने से रोकने के लिए ट्रिम किया जाता है। [११]
  4. मूँछों की स्टाइल को कुछ अजीब, मजेदार नाम देना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन इस मामले की सच्चाई ये है कि मूंछें बढ़ाना काफी हद तक आपके बियर्ड ट्रिमर के साथ आईने के सामने खड़े होकर कुछ क्रिएटिव करने के बारे में है। अगर ये आपको अच्छा लगे, तो इसमें कुछ गलत नहीं। अब अगली बार जब भी आप शेव करें, तो आपके लिए क्या अच्छा लगता है, ये जानने के लिए इन्हें कम्बाइन करके देखें। आप जब चाहें तब उसे शेव कर सकते हैं।
    • गोटी (Goatees) या सर्कल बियर्ड्स (circle beards), ये बेसिकली फू मंचू या हैंडलबार मूँछें हैं, जो आपकी ठुड्डी पर जुड़ती हैं। केवल अपने गालों को और अपनी गर्दन के नीचे शेव करें। [१२]
    • मटन चोप्स (Mutton chops) मूंछों से सीधे जुड़े होने के कारण आपको सिविल वॉर वाइब देती हैं, जैसे आप अभी किसी फोटोग्राफ से या ब्रूकलिन से बाहर निकले हैं। [१३]
    • अगर आप अपने काम से बाहर निकले एक्टर की तरह दिखना चाहते हैं, तो कुछ डीप-सेट फाइव ओ क्लॉक शैडो और पैच के साथ में एक स्ट्रेट मस्टैश ट्राइ करके देखें।
  5. हालांकि कुछ मूँछों के बारे में जानकारी रखने वाले लोग, ट्रिम करने के गुणों के बारे में बहस करते हैं, [१४] आपकी मूँछों को बीच-बीच में ट्रिम करते रहने की जरूरत होती है। कुछ मूँछों के लिए ये जरा ज्यादा मेहनत की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर आप एक अच्छी ग्रोथ वाली मूँछों को लंबे समय तक बनाए रखना चाहते हैं, तो शायद वॉशिंग, वेक्सिंग, कोंबिंग, ट्रिमिंग या शेविंग का एक कोंबिनेशन आपके हर रोज के नियम का एक हिस्सा होना चाहिए।
    • आपकी मूँछों के अनुसार, उन्हें हफ्ते में एक बार, एक मूँछों वाली कैंची से काट लें। हफ्ते भर ट्रिमिंग के एक महीने के बाद, आपको खुद ही इस बात का अंदाजा मिल जाएगा कि हर बार ट्रिम करते समय आपके चेहरे के बाल किस तरह से काटने चाहिए।
  6. अपने चेहरे को साफ रखने के लिए एक प्रोपर ग्रूमिंग के नियम का इस्तेमाल करें: हर सुबह उठने के बाद और रात में सोने के पहले अपने चेहरे को एक नेचुरल फोमिंग क्लींजर से धोने की कोशिश करें। ये इसे साफ रखेगा और इसे ब्रश करने और वैक्सिंग के लिए तैयार करेगा।
    • अपने चेहरे पर किसी भी तरह के बाल रखना, आपके शरीर के नेचुरल ऑइल्स और गंदगी को आपकी त्वचा के सामने जमा करके रख सकता है, जिसकी वजह से कुछ पुरुषों में मुहाँसे की समस्या जन्म ले लेती है। अपनी त्वचा को हैल्दी बनाए रखने के लिए, अपने फेशियल हेयर को साफ और अच्छे से ग्रूम किया हुआ रखना बहुत जरूरी होता है।
  7. कुछ तरह की मूँछों की स्टाइल में जरा सी ट्रेनिंग की और काफी सारे वेक्स की जरूरत होती है, जबकि दूसरे को कंघी की मदद से भी अपनी जगह पर बनाए रखा जा सकता है। अगर आप एक बाउंटीफ़ुल हैंडलबार या पॉलिश्ड पेंसिल बना रहे हैं, तो आपको शायद कंघी, ट्विस्ट, ट्रिम करने की जरूरत पड़ेगी और शायद अपनी किसी विशेष स्टाइल को अच्छा दिखाने के लिए हर रोज शेविंग करने की भी जरूरत होगी।
    • अपने चेहरे को धोने के बाद या शावर से निकलने के बाद, अपनी उंगली से अपनी मूँछों के बीच में मस्टैश वेक्स की जरा सी मात्रा लगा लें। फिर, अपनी पूरी मूंछ को ढँकते हुए, वेक्स को हल्के से बाहर की तरफ ले जाएँ। फिर अपनी मूँछों को अच्छी तरह से सेचुरेट करने के लिए एक कंघी का इस्तेमाल करें।
    • मूँछों को कंघी करने के लिए, एक बियर्ड कोम्ब का इस्तेमाल करें, जो कि काफी छोटी होती है और छोटे दांतों वाली होती है। कंघी के दांतों की हल्का सा गीला करने के लिए नेचुरल बियर्ड ऑइल की जरा सी मात्रा का इस्तेमाल करें, जो बालों को लुब्रिकेट करने में और उन्हें अपनी जगा पर बनाए रखने में मदद करेगा।
    • अपने फाल्ट्रम (philtrum, जो कि आपकी नाक के नीचे की जगह होती है) से कंघी करना शुरू करें, फिर अपने होंठ की तरफ बाहर और नीचे कंघी करते जाएँ।

सलाह

  • कुछ लोग शेविंग के लिए फ़ोम या जेल को अपने लिए फायदेमंद नहीं पाते हैं और इसकी जगह पर पानी या मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करते हैं। अच्छे रिजल्ट्स पाने के लिए ट्रांसपेरेंट (पारदर्शी) जेल का इस्तेमाल करें।
  • मूँछों को बढ़ाना काफी मस्क्युलाइन (मर्दाना) लगता है और ये आपके चेहरे को और भी सिमिट्रिकल दिखाता है, फिर चाहे ये ऐसा न भी हो; जो आपको ज्यादा अट्रेक्टिव बना सकता है।

चेतावनी

  • शेविंग करते वक़्त सावधानी बरतें।
  • अपनी मूँछों को आउटलाइन करते समय, ट्रिमर को होंठ के नीचे लटकने वाले बालों के सामने रखें और उसे दाईं तरफ मूव करें, फिर अपनी मूँछों के मिडली में वापस जाएँ और उसे बाईं तरफ मूव कर दें। इसे कभी एक-साथ करने की कोशिश मत करें, क्योंकि इससे आपकी मूँछें असमान नजर आएंगी।
  • रेज़र से बालों की ग्रोथ के विपरीत शेव करें। [१५]

संबंधित लेखों

डिजिटल वॉच सेट करें
क्लींजिंग मिल्क यूज करें (Use Cleansing Milk)
नीली आँखें पाएँ
मॉइस्चराइज़र लगाएँ (Apply Moisturizer)
घर पर ही सैलिसिलिक एसिड सीरम बनाएँ (Make a Salicylic Acid BHA Serum, Face Serum Banaen)
जानें कि त्वचा को टैन करने के लिए कितनी धूप की जरूरत होती है (How Much Sunlight Do You Need to Tan)
घर पर ही नेचुरल फेस क्लींजर बनाएँ (Chehre Ke Lie Cleansers Banaen, Homemade Natural Face Cleansers)
जांघों के बीच अंतर प्राप्त करें
एक सप्ताह में 5kg वजन घटायें (बिना दवाई के)
बिना मेजरिंग टेप के अपनी कमर का नाप लें
जांघों की चर्बी कम करें (Lose Thigh Fat)
अपने चेहरे की त्वचा को टाइट करें (Tighten Face Skin)
व्हाइटनिंग क्रीम बनाएँ (Make Whitening Cream)
चश्मे को फिसलने से रोकें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५६८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?