आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बच्चों और पैट्स (पालतू जानवरों) के साथ में ऐसी गड़बड़ हो जाती है और कभी-न-कभी आपको मैट्रेस पर से यूरिन निकालने की जरूरत पड़ ही जाती है। हालांकि, ये आपको एक मुश्किल काम जरूर लग सकता है, लेकिन घबराएँ नहीं! अपनी मैट्रेस को एकदम नई जैसी बनाने के लिए बस कुछ सिम्पल सी घरेलू चीजों का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है। दाग को निकालने के लिए, अतिरिक्त लिक्विड को सोख लें, बेकिंग पाउडर डालें और बदबू हटाने के लिए विनिगर सोल्युशन का इस्तेमाल करें। पुराने सूखे धब्बों के लिए, दाग निकालने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड सोल्युशन तैयार करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

गीले दाग निकालना (Removing Wet Stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक पुराना, सूखा कपड़ा लें और ज्यादा से ज्यादा लिक्विड को सोखने के लिए, उसे दाग के ऊपर रखें। जब तक कि मैट्रेस केवल गीली न रह लग जाए, तब तक ऐसे ही सोखना जारी रखें। अगर वहाँ पर बहुत ज्यादा लिक्विड है, तो फिर इसकी जगह पर एक पुरानी टॉवल का इस्तेमाल करें। [१]
    • वैकल्पिक रूप से, आप एक पेपर टॉवल इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • कपड़े, टॉवल या पेपर टॉवल के एकदम गीले हो जाने के बाद, उन्हें बदल लें।
  2. बची हुई यूरिन को सोखने के लिए, दाग के ऊपर बेकिंग सोडा फैला दें: एक चम्मच लें और पूरे दाग के ऊपर एक चम्मच भर बेकिंग सोडा फैला दें। इसकी ज्यादा मात्रा इस्तेमाल करने को लेकर परेशान न हों, क्योंकि इससे मैट्रेस को कोई भी नुकसान नहीं होगा। दाग के सारे हिस्से के बेकिंग सोडा से कवर होने की पुष्टि कर लें। [२]
  3. एक स्प्रे बॉटल में एक भाग व्हाइट विनिगर और 1 भाग पानी मिला लें: पानी और व्हाइट विनिगर को सीधे स्प्रे बॉटल में डालें। आपके पास मौजूद सबसे बड़ी स्प्रे बॉटल का इस्तेमाल करें, क्योंकि दाग के साइज के हिसाब से आपको काफी सारे सोल्युशन की जरूरत पड़ सकती है। [३]
    • सोल्युशन को और स्ट्रॉंग बनाने के लिए, मिलाए जाने वाले पानी की मात्रा को कम कर दें या पूरी तरह से अलग कर दें। मैट्रेस के ऊपर एकदम शुद्ध व्हाइट विनिगर से स्प्रे करना भी ठीक रहता है। हालांकि इसमें स्ट्रॉंग बदबू आती है, लेकिन ये बदबू आखिर में गायब हो जाएगी।
    • व्हाइट विनिगर बदबू को न्यूट्रलाइज करती है और दाग को निकालने में मदद करती है।
  4. सोल्युशन को अच्छी तरह से दाग के ऊपर स्प्रे करें और उसे 5 मिनट के लिए रहने दें: भरपूर नमी एड करने की कोशिश करें, ताकि आपकी मैट्रेस गीली रहे, लेकिन इतना भी मत डालें, कि ये पूरी बस उसी से भर जाए। अगर आपके पास में दाग को ढंकने के लायक भरपूर सोल्युशन नहीं है, तो आपको शायद और ज्यादा विनिगर सोल्युशन बनाने की जरूरत पड़ेगी। [४]
    • अगर आपके पास में थोड़ा सा व्हाइट विनिगर सोल्युशन बच गया है, तो आप उसे स्प्रे बॉटल में ही रखा रहने दे सकते हैं और बाद में जरूरत पड़ने पर उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. एक्सट्रा नमी को सोखने के लिए एक पुराने कपड़े का इस्तेमाल करें: सोल्युशन की ज्यादा से ज्यादा मात्रा को सोखने के लिए दाग के ऊपर कपड़ा रखें। अगर उसके साथ में थोड़ा सा बेकिंग सोडा भी आ जाता है, तो इससे परेशान न हों, क्योंकि आप चाहें तो बाद में और भी डाल सकते हैं। मैट्रेस को जितना ज्यादा देर तक सुखा सकें, सुखा लें। [५]
  6. मैट्रेस के पूरे ऊपरी हिस्से पर बेकिंग सोडा फैला दें: मैट्रेस के ऊपर और अच्छी तरह से बेकिंग सोडा फैला लें और उसे जितना ज्यादा हो सके, उतना ज्यादा कवर करने की कोशिश करें। ये मैट्रेस से दूसरी किसी बदबू को भी निकालने में मदद करता है। [६]
  7. मैट्रेस को वैक्यूम करने से पहले, उसे करीब 18 घंटे तक सूखने दें: सारी खिड़कियाँ और दरवाजे खोल लें और अगर हो सके, तो कमरे का फ़ैन भी चालू रखें। 18 घंटे के बाद मैट्रेस के पूरे सूखने की जांच करें और इसके सूख जाने के बाद, बेकिंग सोडा को वैक्यूम कर दें। पूरे बेकिंग सोडा के निकलने की पुष्टि करने के लिए, वैक्यूम क्लीनर को अलग-अलग डाइरैक्शन में सारे किनारों और दरारों पर चलें। [७]
    • मैट्रेस को उसके सूखने के दौरान और उस पर बेकिंग सोडा होने के दौरान इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
    • टेम्परेचर और ह्यूमिडिटी के हिसाब से मैट्रेस को सूखने में ज्यादा या कम वक़्त भी लग सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

सूखे दागों को निकालना (Lifting Dry Stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दाग निकालने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड सोल्युशन तैयार करें: यूरिन के पुराने दागों को निकालना मुमकिन है! एक छोटे से बाउल में 3% हाइड्रोजन पेरोक्साइड की 240 ml मात्रा को 43.2 g बेकिंग सोडा और 2 बूंद लिक्विड डिश डिटर्जेंट के साथ मिलाएँ। सारे इंग्रेडिएंट्स को चम्मच से हिलाकर एक-साथ मिक्स करें। [८]
    • क्योंकि हाइड्रोजन पेरोक्साइड कलर वाले कपड़ों को ब्लीच कर सकता है, इसलिए इसे सिर्फ व्हाइट मैट्रेस पर ही इस्तेमाल करना बेहतर होता है। अगर आप कलर के छूट जाने को लेकर चिंता में हैं, तो फिर दाग के ऊपर व्हाइट विनिगर ही इस्तेमाल करें। [९]
    • ये सोल्युशन खून के धब्बों के लिए भी असरदार होता है।
    • क्योंकि हाइड्रोजन पेरोक्साइड तेजी से ब्रेक होता है, इसलिए आपको सोल्युशन को एकदम फौरन इस्तेमाल करना होगा। अगर आपके पास में 1-2 घंटे पुराना सोल्युशन है, तो उसे हटा दें और एक नया सोल्युशन बनाएँ। [१०]
  2. एक व्हाइट क्लीनिंग कपड़े को इस सोल्युशन से हल्का सा गीला करें। दाग को पूरी तरह से हटाने के लिए, उसे गीला करें और मैट्रेस को फिर से इस्तेमाल करने से पहले, उसके पूरा सूखने तक इंतज़ार कर लें। [११]
    • भले आपको सोल्युशन को अच्छी तरह से भरपूर मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन कोशिश यही करें, कि आप इससे मैट्रेस को पूरा गीला न करें, क्योंकि फिर इसे सूखने में और ज्यादा वक़्त लगेगा।
  3. अगर दाग अभी भी रह जाता है, तो उसे निकालने के लिए एक सूखे फ़ोम का इस्तेमाल करें: एक छोटे से बाउल में 50 g ड्राइ लौंड्री पाउडर को 15 ml पानी में मिला लें। पेस्ट को मैट्रेस के पूरे दाग के ऊपर फैलाने के लिए एक चम्मच का इस्तेमाल करें। [१२]
    • अगर दाग बड़ा होगा, तो आपको शायद और ज्यादा ड्राइ फ़ोम बनाने की जरूरत पड़ेगी।
    • ऑक्सीजेनेटेड ब्लीच वाले लौंड्री पाउडर का इस्तेमाल मत करें, क्योंकि ये आपकी मैट्रेस को खराब भी कर सकता है।
  4. ड्राइ फ़ोम को 30 मिनट के लिए रहने दें और फिर उसे मैट्रेस पर से कुरेदकर निकाल लें: 30 मिनट के बाद, ड्राइ फ़ोम के साथ में दाग निकल आना चाहिए। ड्राइ फ़ोम को मैट्रेस पर से कुरेदने के लिए एक चम्मच का इस्तेमाल करें। सावधानी रखें और बहुत ज्यादा गहराई से न कुरेदने की पुष्टि कर लें, क्योंकि ऐसा करने से आपकी मैट्रेस खराब हो सकती है। [१३]
  5. बचे हुए बेकिंग सोडा या ड्राइ फ़ोम को निकालने के लिए मैट्रेस को वैक्यूम कर दें: मैट्रेस पर से बेकिंग सोडा या ड्राइ फ़ोम के निकल जाने की पुष्टि करने के लिए मैट्रेस को अलग-अलग डाइरैक्शन में वैक्यूम करें। आपको वैक्यूम क्लीनर फ्लोर हैड को निकालना पड़ सकता है और दरारों में सफाई के लिए सिर्फ नोजल अकेले का इस्तेमाल करना पड़ सकता है। [१४]
    • अगर उस पर ड्राइ फ़ोम के जिद्दी टुकड़े रह जाते हैं, व्हाइट कपड़े को हाइड्रोजन पेरोक्साइड में डुबो लें और इसे दाग निकलने तक भीगा रहने दें।

सलाह

  • आप आपके क्लीनिंग सोल्युशन में एशेन्सियल ऑइल की कुछ बूंदें मिलाकर अपने मैट्रेस में ताजी महक छोड़ सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप एक रिलैक्सिंग महक के लिए लैवेंडर ऑइल मिला सकते हैं।
  • अगर आप यूरिन के दाग निकालने के लिए किसी कमर्शियल प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप एक एंजाइमेटिक क्लीनर (enzymatic cleaner) इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे आमतौर पर पैट (पालतू जानवरों) की यूरिन से निपटने के लिए बेचा जाता है। आप इसे पैट स्टोर से या ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
  • यूरिन के दागों को लगने से रोकने में मदद के लिए, वॉटरप्रूफ मैट्रेस प्रोटेक्टर इस्तेमाल करके देखें। ये मैट्रेस को कवर कर लेता है और उसमें लिक्विड को सोखने से भी रोक देता है। [१५]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

गीले दाग निकालने के लिए

  • सफाई वाले कपड़े, टॉवल्स या पेपर टॉवल्स
  • बेकिंग सोडा
  • चम्मच
  • व्हाइट विनिगर
  • स्प्रे बॉटल
  • फ़ैन (ऑप्शनल)
  • वैक्यूम क्लीनर

सूखे दागों को निकालने के लिए

  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड
  • बेकिंग सोडा
  • डिश डिटर्जेंट
  • छोटा बाउल
  • चम्मच
  • व्हाइट विनिगर (ऑप्शनल)
  • व्हाइट क्लीनिंग क्लॉथ
  • ड्राइ लौंड्री पाउडर
  • वैक्यूम क्लीनर

संबंधित लेखों

कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
पाइप की साइज नापें
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
कपड़े पर लगे सुपर ग्लू (Super Glue) के दाग को निकालें
हाथ से कपड़े धोएं
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
फ्लैटस्क्रीन टीवी साफ करें
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
मधुमक्खियाँ हटाएँ (Remove Bees)
वाशिंग मशीन की ड्रेन साफ़ करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,२१२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?