आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

तो आपने सैलून जाने की झंझट से बचने के लिए अपने घर पर अपने खुद के नकली नाखून बनाने का प्लान किया है। लेकिन यदि आपके पास में नेल ग्लू (nail glue) न हो, तो आप क्या करेंगे? अच्छी बात ये है कि आप केवल कुछ आम घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके अपने खुद के फेक नेल्स बना सकते और जोड़ सकते हैं। और चूंकि इनमें से ज़्यादातर वैकल्पिक तरीके, सैलून के मुक़ाबले अधिक सौम्य और कम रूखापन देते हैं, इसलिए घर पर इन्हें बनाने से आपके थोड़े पैसे भी बच जाएंगे और आपके नाखून भी हेल्दी रहेंगी।

ये गाइड हमारी प्रोफेशनल नेल आर्टिस्ट Marta Nagorska के इंटरव्यू पर आधारित है। (Nakli Nails Kaise Banaen, Easy DIY Methods, Nail Art Kaise Karen)

विधि 1
विधि 1 का 4:

आटा और पेपर के नाखून बनाना (Flour and Paper Nails)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप न्यूज़पेपर, मैगजीन पेज, कंस्ट्रक्शन पेपर, प्रिन्टर पेपर या फिर टिशू तक भी यूज कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप किसी मजबूत चीज का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको मजबूत नाखून मिलेंगे। एक पेपर के पीस को अपने नाखूनों के सही शेप और साइज में काटें। फिर, आपके द्वारा काटे हुए नाखून बाद में और भी कई लेयर से उसी साइज और शेप के कई और नाखून को काटने का करेंगे। [१] डुप्लीकेट शेप्स बनाने के लिए पेपर की लेयर को एक-साथ जमाएँ और ऊपर से कटे हुए नेल को रखें, फिर उसके चारों ओर काट लें।
    • आप जितनी ज्यादा लेयर्स यूज करते हैं, आपके नेल्स उतने ही मजबूत और मोटे होंगे।
    • यदि आपको पेपर की सभी लेयर्स को काटने के बाद एक-साथ रखने में मुश्किल हो रही है, तो फिर आराम से उन्हें एक-साथ दबाकर देखें या फिर जब तक कि आप उन्हें यूज करने को रेडी न हो जाएँ, तब तक के लिए पेपरक्लिप्स से एक-साथ पकड़कर रख सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to घर पर बिना नेल ग्लू के नकली नाखून बनाएँ (Make Fake Nails at Home Without Nail Glue)
    एक छोटे कटोरे में एक चम्मच आटा लें और उसमें एक गाढ़ा, ग्लू के जैसा पेस्ट बनाने के लिए भरपूर पानी मिक्स करें। [२] ये पेस्ट सूखने पर ठोस होते जाएगा, जो आपके नेल्स को मजबूत और ठोस बना देगा।
    • वैकल्पिक रूप से, एक छोटे कटोरे में, एक-समान मात्रा में कॉर्नस्टार्च और ठंडा पानी तब तक मिक्स करें, जब तक कि सारी गांठें खत्म न हो जाएँ। इस मिक्स्चर की करीब 1⁄3 कप (80 mL) मात्रा बनाएँ। धीरे से इस पेस्ट को 1 कप (240 mL) उबलते पानी में मिलाएँ, फिर इसे ठंडा और गाढ़ा होने दें। [३]
    • पेस्ट को बनाते और उस पर काम करते समय, आप जहां काम कर रहे हैं, उस जगह को सुरक्षित रखने के लिए वहाँ प्लास्टिक बिछा दें। इसमें बहुत गंदगी फैल सकती है!
  3. Watermark wikiHow to घर पर बिना नेल ग्लू के नकली नाखून बनाएँ (Make Fake Nails at Home Without Nail Glue)
    आटे या कॉर्नस्टार्च मिक्स्चर की एक पतली लेयर को पेपर के हर नाखून के आकार के पीस पर लगाने के लिए एक छोटे पेंटब्रश का इस्तेमा करें। जब आप एक पीस को कोट कर दें, फिर उसी साइज के पेपर के पीस को उस पर ऊपर से चिपकाएँ। जब तक कि आप एक नाखून की सारी लेयर को एक-साथ नहीं चिपका लेते, तब तक ऐसा करना जारी रखें, फिर अगले नाखून को चिपकाने का काम करें। [४]
    • जब आप सभी नाखूनों को पूरा कर लें, फिर उसे सील करने के लिए उस पर सामने और पीछे पेस्ट पेंट करें।
    • यदि आपने कभी भी पेपियर मैशे क्राफ्ट (papier-mâché crafts) बनाए हैं, तो ये प्रोसेस आपको जरा पहचानी हुई लगेगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि ये वो ही चीज है—आप बस इसे नेल्स बनाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं! [५]
  4. अब आपने अपने नेल्स बना लिए हैं, इसलिए आपको कुछ देर के लिए आराम से बैठने और इंतज़ार करने की जरूरत होगी। इन्हें एक सूखी जगह पर रातभर के लिए रखें, ताकि ये पूरी तरह से ठोस हो जाएँ। [६]
    • सूखने की प्रोसेस के कुछ घंटे के बाद, अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करके नेल्स को आराम से कर्व या घुमाव दें। आपको इन्हें बीच में घुमाव देना है ताकि ये आपके नेचुरल नेल्स के घुमाव में ठीक से फिट हो जाएँ।
  5. Watermark wikiHow to घर पर बिना नेल ग्लू के नकली नाखून बनाएँ (Make Fake Nails at Home Without Nail Glue)
    जैसे ही आपके नेल्स पूरी तरह से सूख जाएँ, फिर उनके आकार को तराशने के लिए कैंची का इस्तेमाल करें। एक नेल फ़ाइल या बफर की मदद से किसी भी उभरी हुई किनार को स्मूद कर दें। [७]
    • यदि आपके नेल्स पर शेप देने और उन्हें बफ करने के बाद पाउडर जैसा बन जाता है, तो ये धूल हटाने के लिए एक मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करें। [८]
  6. Watermark wikiHow to घर पर बिना नेल ग्लू के नकली नाखून बनाएँ (Make Fake Nails at Home Without Nail Glue)
    नेल्स को चिपकाने के लिए एधेसिव नेल टैब्स या स्किन-सेफ डबल-साइडेड टेप (जैसे कि विग-टेप) का इस्तेमाल करें। सुनिश्चित करें कि आपके नेचुरल नेल्स साफ और सूखे हैं, ताकि उन पर एधेसिव ठीक से चिपक जाए।
    • आप चाहें तो टैब्स को चिपकने में मदद देने के लिए पहले अपने नेल्स को आराम से बफ भी कर सकती हैं।
    • विग-टेप, डबल-साइडेड टेप या नेल टैब्स को आप ऑनलाइन या किसी ब्यूटी सप्लाई स्टोर पर पा सकती हैं।
  7. Watermark wikiHow to घर पर बिना नेल ग्लू के नकली नाखून बनाएँ (Make Fake Nails at Home Without Nail Glue)
    एक क्लियर बेसकोट की कुछ लेयर्स एड करें। इसके सूखने के बाद, अपनी पसंद के पॉलिश से पेंट करें। बशर्ते आपको, आपके द्वारा बनाए पेपर नेल्स का अपना लुक पसंद न हो, तो एक अपारदर्शी पॉलिश को चुनें, ताकि नीचे का पैटर्न दिखाई न दे पाए। [9]
    • अपने नेल्स को सील करने और पेपर की लेयर्स को छिपाने के लिए उनकी किनार को, साथ में ऊपरी भाग को पेंट करें।
    • क्रिएटिविटी दिखाने से न घबराएँ और कोई फ़ैन्सी नेल आर्ट ट्राई करें! अपने नेल्स के लुक को कंप्लीट करने के लिए जेम्स, डिजाइन (decals
    • ये नेल्स एक्रिलिक नेल्स, जेल नेल्स या प्लास्टिक प्रैस-ऑन नेल्स के जितना लंबे समय तक नहीं बने रहेंगे। हालांकि, यदि आप कुछ एक या दो दिन के लिए फ़ैन्सी नेल्स ट्राई करना चाहती हैं, तो ये आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है।
    • भले नेल पॉलिश की कुछ लेयर्स आपके फेक नेल्स को पानी के लिए प्रतिरोधी बनाने में मदद करेंगी, लेकिन ये उन्हें पूरी तरह से वॉटर-प्रूफ नहीं बना देगा। पानी अगर अंदर लीक हो जाता है, तो ये अभी भी आपके नेल्स को नुकसान पहुंचाएगा। अगर आप नेल्स लगाकर शॉवर लेना चाहती हैं, तो ग्लव्स पहन लें और अपने हाथों को साफ करते समय सावधान रहें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

प्लास्टिक स्ट्रॉ नेल्स बनाना (Plastic Straw Nails)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्ट्रॉ को काटकर कई सारी छोटी-छोटी स्ट्रॉ बना लें। हर एक सेक्शन को उतना लंबा काटें, जितना आप अपने नेल्स को लंबा रखना चाहती हैं। ये स्ट्रॉ नेल्स थोड़े मजबूत होते हैं, इसलिए इन सेक्शन को जितना लंबा आप चाहें, उतना लंबा काटने से न घबराएँ! स्ट्रॉ आपके पूरे उंगली के नाखून को क्यूटिकल से लेकर सिरे तक कवर कर देगी, इसलिए सभी सेक्शन को इतना लंबा काटें, कि ये सभी नाखून के ऊपर फिट आ जाए, साथ में सिरों के लिए एक्सट्रा लंबाई एड करें। [10]
    • यदि आप बहुत लंबे नाखून चाहती हैं, तो आपको संभावित रूप से एक से अधिक स्ट्रॉ यूज करने की जरूरत पड़ेगी।
    • कोई भी प्लास्टिक ड्रिंकिंग स्ट्रॉ इन नेल्स के लिए काम करेंगी। हालांकि, अगर आप टेढ़ी स्ट्रॉ यूज कर रहे हैं, तो आपको अपने सेक्शन को स्ट्रॉ के सीधे वाले भाग से काटना होगा, न कि मुड़े हुए भाग से।
  2. Watermark wikiHow to घर पर बिना नेल ग्लू के नकली नाखून बनाएँ (Make Fake Nails at Home Without Nail Glue)
    हर एक स्ट्रॉ सेक्शन को लंबाई के अनुसार खुला काटने के लिए एक तेज धार की कैंची का इस्तेमाल करें। इससे प्लास्टिक का एक ऐसा मुड़ा हुआ पीस तैयार होगा, जो आपके उंगली के असली नाखून पर फिट हो सकता है। स्ट्रॉ के पीस को हर एक नाखून पर ठीक से फिट करने के लिए, सही आकार और शेप में ट्रिम करें। [11]
    • आप चाहें तो सभी स्ट्रॉ के नेल्स के सिरों को अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी शेप में भी ट्रिम कर सकती हैं। जैसे, आप उन्हें नुकीली, सीधी या घूमी हुई बना सकती हैं।
  3. Watermark wikiHow to घर पर बिना नेल ग्लू के नकली नाखून बनाएँ (Make Fake Nails at Home Without Nail Glue)
    हर नाखून पर, डबल-साइडेड टेप से स्ट्रॉ की एक दूसरी लेयर एड करें: यदि आपका नया नाखून थोड़ा सा मुड़ा हुआ दिख रहा है, तो परेशान न हों। आप कटी हुई स्ट्रॉ के बेकार टुकड़ों के साथ इन्हें वापिस मजबूती दे सकते हैं। हर नाखून के अंदर की तरफ डबल-साइडेड टेप की एक पट्टी लगाएँ, फिर उसी नाखून की लंबाई की स्ट्रॉ के पीस को ऊपर से लगाएँ। [12]
    • यदि स्ट्रॉ को कोई भी दूसरा पीस आपके द्वारा उसे टेप से जगह पर चिपकाने के बाद, पहले वाले भाग के नीचे से बाहर निकल रहा है, तो कैंची से या नेल क्लिपर्स से काटकर उसे फिट कर दें।
  4. अगर आप चाहें तो अपने नेल्स को जोड़ने के पहले डेकोरेट करें: अगर आपने पैटर्न वाली या कलरफुल स्ट्रॉ यूज की हैं, तो आप शायद उन्हें नेलपॉलिश से कवर न भी करना चाहें। लेकिन भले आपको स्ट्रॉ का बेस कलर भी अच्छा लग रहा है, आप अभी भी उन्हें थोड़ा और सजा सकते हैं! एक ऑप्शन है कि आप स्ट्रॉ नेल्स को जोड़ने के पहले एक्रिलिक पेंट से या नेलपॉलिश डिटेल्स से डेकोरेट करें। नेल्स को दबाएँ और उन्हें डबल-साइडेड टेप की मदद से पेपर के एक पीस पर जोड़ दें, फिर एक फ़ाइन डिटेल ब्रश या नेल आर्ट टूल से अपनी डिजाइन एड करें। [13]
    • अगर आप नेल्स पेंट करती हैं, तो उन्हें अपनी उँगलियों पर लगाने के पहले पूरी तरह से सूख जाने दें, ताकि आप से आपका आर्ट फैलकर खराब न हो जाए।
    • आप नेल जेम्स को लगाने के लिए क्राफ्ट ग्लू भी यूज कर सकती हैं या फिर कुछ अच्छी डिजाइन भी चिपका सकती हैं।
  5. Watermark wikiHow to घर पर बिना नेल ग्लू के नकली नाखून बनाएँ (Make Fake Nails at Home Without Nail Glue)
    अपने नए स्ट्रॉ नेल्स को लगाने के पहले, एधेसिव को बेहतर तरीके से चिपकने में मदद देने के लिए अपने असली नाखून को साफ करें और आराम से बफ करें। [14] अपने नए नाखून को चिपकाने के लिए एधेसिव नेल टैब्स या एक स्किन-सेफ डबल-साइडेड टेप, जैसे कि विग टेप का इस्तेमाल करें। हर नाखून पर एक एधेसिव टैब या टेप का एक टुकड़ा लगाएँ, फिर ऊपर की चिपचिपी सतह को सामने लाने के लिए उसके पीछे के भाग को छीलकर निकाल दें। फिर, अपने नए नाखून को मजबूती से उसकी जगह में दबाकर लगाएँ।
    • टेप या नेल टैब की मदद से, आपके स्ट्रॉ नेल्स को निकलने के पहले तकरीबन 5 दिनों तक बने रहना चाहिए।
  6. Watermark wikiHow to घर पर बिना नेल ग्लू के नकली नाखून बनाएँ (Make Fake Nails at Home Without Nail Glue)
    यदि आपने पहले अपने स्ट्रॉ नेल्स को डेकोरेट नहीं किया है, तो अब ऐसा किया जा सकता है। अपने मनपसंद नेलपॉलिश की कुछ लेयर्स पेंट करें और फिर आप अपने खूबसूरत नेल्स को दिखाने के लिए तैयार हैं। [15]
    • ये नाखून प्लास्टिक के होते हैं, इसलिए आप चिंता किए बिना इन्हें गीला कर सकते हैं। हालांकि, अपने एधेसिव नेल टैब्स को सोखने से बचाने के लिए अपने हाथों को साबुन के पानी में सोखने को लेकर सावधान रहें।
    • यदि आपके स्ट्रॉ नेल्स निकालने के बाद भी अच्छे शेप में हैं, तो आप उन्हें वापिस कभी भी फिर इस्तेमाल कर सकती हैं!
विधि 3
विधि 3 का 4:

टिशू और क्राफ्ट ग्लू नेल टिप्स बनाना (Tissue and Craft Glue Nail Tips)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to घर पर बिना नेल ग्लू के नकली नाखून बनाएँ (Make Fake Nails at Home Without Nail Glue)
    आप अपने नेल टिप्स की जितनी लंबाई चाहती हैं, मल्टी-प्लाई टिशू (multi-ply tissue) की 10 पट्टी को उतनी लंबाई में काटें: आप चाहें तो टॉयलेट टिशू या क्राफ्ट टिशू, जैसे कि गिफ्ट बैग में रखे जाने वाले टाइप के टिशू भी यूज कर सकते हैं। मल्टी-प्लाई पेपर यूज करें, ताकि हर नेल टिप पर ऊपर से कम से कम पेपर की 4 लेयर्स रहें, चूंकि इससे मजबूत नाखून तैयार होते हैं। अपने पेपर को उतनी लंबी पट्टियों में काटें, जितनी लंबी आप अपने टिप्स को रखना चाहती हैं, साथ में अपने नेचुरल नेल की तकरीबन एक-तिहाई लंबाई को ढँकने के लिए एक्सट्रा लंबाई काटें। [16]
    • यदि आप क्राफ्ट टिशू या सिंगल-प्लाई टिशू यूज कर रहे हैं, तो आप टिशू को लंबी पट्टियों में भी काट सकते हैं और फिर स्टाइल के अनुसार मल्टीपल लेयर्स बनाने के लिए, स्ट्रिप को ऊपर फ़ोल्ड कर सकते हैं। [17]
    • आपको पूरा नाखून नहीं, केवल टिप शेप्स को ही काटने की जरूरत है। इस तरीके के साथ, आप अपने नेल्स के सिरों को बढ़ाने के लिए पेपर का इस्तेमाल करेंगी, फिर अपने बाकी के नाखून को पॉलिश से कवर कर देंगी।
  2. पेपर की हर लेयर के बीच में व्हाइट ग्लू की कुछ बूंदें पेंट करें: व्हाइट PVA ग्लू यूज करें, जो पारदर्शी सूखती है। जैसे कि Elmer’s Glue-All, Gorilla Wood Glue, या Fevicol चुनें। टिशू की सभी लेयर को कोट करने के लिए एक छोटे पेंटब्रश का इस्तेमाल करें, फिर एक मजबूत नाखून की टिप बनाने के लिए लेयर्स को एक-साथ दबाएँ। [18]
  3. Watermark wikiHow to घर पर बिना नेल ग्लू के नकली नाखून बनाएँ (Make Fake Nails at Home Without Nail Glue)
    पेन या पेंटब्रश के बैरल को आराम से नेल टिप्स के ऊपर चलाएं: ये लेयर्स को एक-साथ दबाने में मदद करेगा। ये एक हल्का सा घुमाव बनाने में मदद करेगा, जो टिप्स को आपके नाखून के नेचुरल शेप में थोड़ा और भी बेहतर तरीके से फिट करने में मदद करता है। [19]
    • टिशू को ब्रश या पेन के ऊपर बहुत टाइट न लपेटें। बस टिशू को अपने हाथ में लें और ब्रश या पेन बैरल को उसके ऊपर, ठीक एक बेलन की तरह लंबाई के अनुसार रोल करें।
  4. Watermark wikiHow to घर पर बिना नेल ग्लू के नकली नाखून बनाएँ (Make Fake Nails at Home Without Nail Glue)
    उन्हें किसी गरम और सूखी जगह रखें, ताकि ग्लू ठोस हो जाए। चूंकि टिप्स छोटी हैं, इसलिए इसमें बहुत ज्यादा टाइम नहीं लगना चाहिए। [20]
    • आपने कितनी PVA ग्लू इस्तेमाल की है, उसके अनुसार इसे सूखने में तकरीबन 30 मिनट का समय लग सकता है। इसके पूरी तरह से क्योर होकर ठोस और वॉटरप्रूफ होने में कुछ 24 घंटे तक लग सकते हैं। [21]
  5. नेलपॉलिश और व्हाइट ग्लू की एक-समान मात्रा को मिक्स करें: इस मिक्स्चर का इस्तेमाल आप अपने नेल्स की टिप्स को जोड़ने के लिए, साथ में टिप्स को ठोस करने और नाखून के जैसा टेक्सचर देने के लिए करेंगे। ग्लू की कुछ बूंदों को उतनी ही मात्रा नेलपॉलिश या लैकर (lacquer) के साथ मिलाएँ। [22]
    • आप चाहें तो क्लियर स्कूल ग्लू और कॉर्नस्टार्च को मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट बनाकर भी इसी तरह की ग्लू तैयार कर सकते हैं। [23] ये मिक्स्चर केवल ग्लू और नेलपॉलिश के मुक़ाबले जरा ज्यादा ठोस सूख सकता है।
    • आपके एरिया की गर्माहट और रूखेपन के अनुसार, आपको शायद ग्लू का सूखना शुरू होने से पहले तेजी से काम करने की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, आमतौर पर क्राफ्ट ग्लू के पूरी तरह से सेट होने में कुछ आधे घंटे का समय लग जाता है, इसलिए आपके पास में काफी समय होना चाहिए।
  6. Watermark wikiHow to घर पर बिना नेल ग्लू के नकली नाखून बनाएँ (Make Fake Nails at Home Without Nail Glue)
    आपके तैयार किए ग्लू और नेलपॉलिश मिक्स्चर को हर एक नाखून पर पेंट करने के लिए एक छोटे पेंटब्रश या नेल ब्रश का इस्तेमाल करें। आपको ग्लू को अपने केवल सामने के 1/3 से 1/2 नाखून पर, अपने नाखून के बीच से लेकर सिरे तक, लगाने की जरूरत है। ये आपके नाखून का वो भाग है, जो टिशू टिप्स से ढंकने वाला है। आप अपने बाकी के नाखून, नाखून के बीच से लेकर आपके क्यूटिकल तक को नेलपॉलिश से पेंट करेंगे। [24]
  7. Watermark wikiHow to घर पर बिना नेल ग्लू के नकली नाखून बनाएँ (Make Fake Nails at Home Without Nail Glue)
    अपने टिशू नेल टिप्स लें और उन्हें अपने हर एक नाखून के ऊपर जगह पर दबाएँ। [25] ये अभी भी शायद जरा नाजुक हो सकते हैं, इसलिए कोशिश करें कि आप उन्हें तोड़ें या मुड़ने न दे।
    • ऊपर से टिप्स को चिपकाने के पहले सुनिश्चित करें कि आपकी उंगली के असली नाखून साफ और सूखे हैं। यदि आपके नाखून गंदे, ऑयली या गीले नहीं होंगे, तो ग्लू उन पर अच्छी तरह से चिपकेगी। आप चाहें तो इन्हें और भी साफ और सूखा करने के लिए इन पर थोड़ा सा रबिंग अल्कोहल भी घिस सकते हैं।
  8. Watermark wikiHow to घर पर बिना नेल ग्लू के नकली नाखून बनाएँ (Make Fake Nails at Home Without Nail Glue)
    जब ग्लू को सूखने का थोड़ा समय मिल जाए, फिर एक कैंची लें और टिप्स को शेप दें। आप इन्हें अपनी मर्जी के अनुसार कोई भी शेप दे सकती हैं। [26]
    • लंबे, सँकरे शेप की तुलना में छोटे और बिना नोंक के शेप के टूटने की संभावना कम रहेगी।
  9. टिप्स को ग्लू और नेलपॉलिश मिक्स्चर से पेंट करें: छोटे पेंट ब्रश या नेलपॉलिश ब्रश का इस्तेमाल करके, अपने तैयार किए ग्लू मिक्स्चर के एक कोट को हर टिशू नेल पर ब्रश करें। सिरों को पूरी तरह से सील करने के लिए, हर सिरे के ऊपरी और अंदर के भाग को ब्रश करें। [27]
  10. Watermark wikiHow to घर पर बिना नेल ग्लू के नकली नाखून बनाएँ (Make Fake Nails at Home Without Nail Glue)
    ये आपके नाखूनों को और भी मजबूत कर देगी और टिशू की सतह को भी चिकना कर देगी। टिप्स और आपके नाखून के खुले हुए हिस्से पर क्लियर पॉलिश की लेयर लगाएँ। किनारों को और नाखून के सिरे के अंदर के भाग को भी पेंट करें। [28]
    • अपने नाखूनो को और भी मजबूत और ज्यादा वॉटरप्रूफ बनाने के लिए, ट्रांसपेरेंट पॉलिश या बेस कोट की 2 से 3 लेयर लगाएँ। [29]
    • जब आपका काम हो जाए, फिर अपने नाखूनों पर और पॉलिश लगाने के पहले क्लियर पॉलिश की लेयर को सूखने का समय दें।
  11. एक अपारदर्शी पॉलिश (opaque polish) चुनें, जो टिशू से बने नेल टिप को छिपा दे। आप अपने नए DIY नेल्स को शो ऑफ करने को तैयार हैं! [30]
    • एक बात का ध्यान रखें कि ये नाखून एक्रिलिक, प्लास्टिक या जेल नेल्स के जितना ज्यादा मजबूत तो नहीं होंगे। यदि आप सावधानी रखती हैं, तो आपका टिशू मैनीक्योर दो दिन तक बना रह सकता है।
    • भले नेल पॉलिश की कुछ लेयर इन्हें सील कर देती हैं, लेकिन ये नाखून गीले होने पर ज्यादा समय तक ठीक नहीं रह पाएंगे। इन्हें पानी में सोखने से बचें और यदि आप शॉवर लेने या नहाने जा रही हैं, तो ग्लव्स पहन लें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

नेल ग्लू के विकल्प (Nail Glue Alternatives)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये डबल-साइडेड एधेसिव टैब्स उँगलियों के नाखूनों पर फिट होने के लिए काटे जाते हैं और ये नेल ग्लू के लिए अच्छे विकल्प साबित होते हैं। बस टैब को अपने नेचुरल नाखून पर चिपकाएँ और नकली नाखून को उस पर ऊपर से दबाएँ। टैब्स को निकालने के इन्सट्रक्शन के लिए उसके लेबल को चेक करें। टैब्स में लगे एधेसिव के प्रकार के अनुसार, आप उन्हें साबुन के पानी में सोख सकती हैं या फिर जरा से नारियल या ऑलिव ऑयल से उन्हें ढीला कर सकती हैं।
    • नेल टैब्स नेल ग्लू के जितना ज्यादा समय तक नहीं रह सकेंगे, लेकिन कई ब्रांड दावा करते हैं कि यदि आप सावधानी बरतें तो आपके फेक नेल्स 5 दिनों तक बने रह सकते हैं।
    • सुनिश्चित करें कि आप नेल टैब्स ही खरीद रही हैं, नेल गार्ड नहीं, क्योंकि इनमें केवल एक साइड पर एधेसिव रहता है।
    • किसी भी एधेसिव प्रॉडक्ट के साथ, अच्छा होगा अगर आप साफ नाखूनों के साथ में शुरुआत करें। टैब्स को चिपकने से रोक सकने वाले जरा से भी ऑयल को साफ करने के लिए जरा से एसीटोन या रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें।
  2. विग टेप डबल-साइडेड और आपके नाखूनों पर और त्वचा पर इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित होता है। नेल ग्लू के लिए विकल्प के रूप में इसे इस्तेमाल करने के लिए, केवल कुछ पीस को आपके नेल्स पर ठीक से फिट होने के लिए सही शेप और आकार में काटें। अपने नेल्स पर टेप चिपकाएँ और अपने मनचाहे फेक नेल्स को ऊपर से दबाएँ। जब आप नाखूनों को यूज कर लें, फिर नेल्स को और फिर टेप को निकाल लें।
    • यदि उन पर पीछे चिपचिपा अवशेष रह गया है, तो रबिंग अल्कोहल में या नेलपॉलिश रिमूवर में भीगे कॉटन स्वेब से पोंछकर उसे हटाने की कोशिश करें।
    • ठीक एधेसिव नेल टैब्स की तरह, विग टेप भी रेगुलर नेल ग्लू के जितना ज्यादा समय तक नहीं टिका रह पाएगा। हालांकि, अगर आप केवल कुछ दिनों के लिए नेल्स रखना चाहती हैं, तो ये विकल्प आपके लिए ठीक होगा।
  3. आपके नाखूनों पर चिपके हुए नेलपॉलिश या अन्य किसी प्रॉडक्ट को हटाने के लिए जरा से नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें। फिर, सतह को जरा सा खुरदुरा करने और जेल को चिपकने में मदद के लिए आराम से अपने नाखूनों को एक नेल फ़ाइल से बफ करें। क्लियर जेल बेस कोट की एक लेयर लगाएँ, अपने फेक नेल्स को ऊपर से दबाएँ और जेल को सुखाने के लिए अपने हाथों को करीब 30 सेकंड के लिए UV लैंप के नीचे रखें। [31]
    • ठीक नेल ग्लू की तरह, नेल जेल भी आपके नाखूनों के लिए थोड़ा कठोर हो सकता है। UV क्योरिंग लाइट को भी बार-बार इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को नुकसान पहुँच सकता है और आपको स्किन कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। [32] हालांकि, अगर आपके पास अपने नेल्स को चिपकाने का और कोई तरीका नहीं है, तो आप जल्दी में इस तरीके का इस्तेमाल कर सकती हैं।
    • नेल जेल को जरा से एसीटोन-बेस्ड नेलपॉलिश रिमूवर में सोखें। क्योंकि एसीटोन आपकी त्वचा और नाखूनों को रूखा कर सकता है, इसलिए काम होने के बाद उन्हें नमी देने के लिए अपने नाखूनों और क्यूटिकल्स पर पेट्रोलियम जेली या क्यूटिकल ऑयल लगाएँ। [33]
  4. अपने नेल्स को ग्लू से सुरक्षित रखने के लिए उन पर नेल गार्ड्स लगाएँ: यदि आप नेल ग्लू पर अच्छी पकड़ पाना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि ये आपके नाखूनों को नुकसान पहुंचा सकता है, तो नेल गार्ड्स आपके लिए अच्छा ऑप्शन रहेंगे। ठीक एधेसिव टैब्स की तरह, नेल गार्ड्स को सीधे आपकी उँगलियों के नाखूनों पर चिपकने के लिए तैयार किया जाता है, लेकिन ये नाखून और आप उन पर जो भी कुछ लगा रही हैं, उसके बीच में एक प्रोटेक्टिव बैरियर बना देता है। जैसे ही गार्ड्स अपनी जगह पर लग जाएँ, फिर अपनी ग्लू, प्रैस-ऑन, जेल या अपनी पसंद के अन्य प्रॉडक्ट को गार्ड्स के ऊपर से लगाएँ।
    • यदि आप प्रैस-ऑन नेल्स के साथ गार्ड्स यूज करने का सोच रहे हैं, तो पहले लेबल चेक कर लें। इनमें से कुछ गार्ड्स को जेल्स और एक्रिलिक के नीचे काम करने के लिए बनाया जाता है, लेकिन ये प्रैस-ऑन के नीचे नहीं काम करते।
    • अपने नाखून पर जमा धूल, तेल या जमे हुए नेलपॉलिश को हटाने के लिए पहले उन्हें नेलपॉलिश रिमूवर या रबिंग अल्कोहल से साफ कर लें। ये गार्ड्स को बेहतर तरीके से चिपकने में मदद करेगा।
    • अपने नेल गार्ड्स को निकालने के इन्सट्रक्शन के लिए पैकेजिंग चेक कर लें। कुछ ब्रांड स्पेशल टूल्स के साथ आती हैं, जो आपको काम होने के बाद, गार्ड्स को निकालने में मदद करते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?