आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ट्रेंड के साथ चलने के लिए आप अपने लुक में कुछ चेंज करना चाहती हैं और शुरुआत आप अपनी हेयरस्टाइल के साथ करना चाहती हैं! लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन सा हेयरकट करना चाहिए। यदि आप एक फ्रेश नए, ट्रेंडी हेयरडू स्टाइल की तलाश में हैं, तो वुल्फ़ कट (wolf cut) आपके लिए परफेक्ट होगा। ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल शेग कट (shag cut) और मुलेट (mullet) के बीच का एक मिक्स्चर है, ये फ्रेश-लुकिंग हेयरस्टाइल सभी तरह के हेयर टेक्सचर और लंबाई पर काम करती है। और खास बात ये है कि आप खुद, अपने घर पर, अपने हाथों से भी इस हेयरकट को कर सकती हैं। इस गाइड में हम आपको घर पर वुल्फ़ कट करने की प्रोसेस के बारे में हर एक डिटेल देंगे, ताकि आप सैलून जाए बिना खुद या अपने फ्रेंड के बालों को ये लुक दे सकें।

आपके लिए जानने योग्य कुछ बातें

  • अपने बालों को एक ऊंची पोनीटेल (high ponytail) में बांधकर और बालों के सिरों को ट्रिम करके बालों में लेयर्स काटें।
  • अगर आप छोटे बालों को कट कर रही हैं, तो बालों को हाफ-अप (half-up) में ले जाएँ यानि आधे बालों को छोड़कर आधे बालों की पोनीटेल बनाएँ और फिर पोनीटेल के सिरों को ट्रिम करके लेयर्स काटें।
  • अपने बालों के सामने के भाग को एक ट्राएंगल में सेक्शन करके और कर्टेन बैंग्स (curtain bangs) बनाने के लिए नीचे की तरफ तिरछा करके काटते हुए अपने वुल्फ़ कट को फिनिश करें।
विधि 1
विधि 1 का 2:

लेयर्स काटना (Cutting Layers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने माथे के एकदम ऊपर अपने बालों को एक ऊंची पोनीटेल में ले आएँ: अपने बालों को या अपने फ्रेंड के (यदि आप अपने फ्रेंड का हेयरकट कर रही हैं) बालों को कंघी करके बालों से सारी गांठ और उलझन को हटा दें। फिर, अपने सिर को सामने की तरफ झुकाकर, अपने माथे के सामने हाइ पोनीटेल के करीब एक हाइ पोनीटेल बनाएँ। अपनी पोनीटेल को एक हेयर टाई यानि रबर बैंड से बांध दें, ताकि कटिंग के दौरान आपके बाल एक जगह पर ठहरे रहें। [१]
    • अपने बालों को एक हाइ पोनीटेल में रखना, बालों में लेयर्स कट करने का एक आसान तरीका है, खासतौर से तब, जबकि आपको हेयर कट करने का ज्यादा अनुभव नहीं है। अपने सारे बालों को सामने की तरफ लाकर, आप अपने बालों में अलग-अलग लंबाई रखने के लिए इन्हें एक बार में काट सकती हैं।
    • अगर आपके बाल इतने छोटे हैं कि उनमें एक पोनीटेल नहीं बन सकती, तो अपने कानों के पास से सारे बालों को ऊपर इकट्ठा करके, एक हाफ-अप पोनीटेल बनाएँ।
  2. बाल काटने वाली कैंची से तकरीबन 2 से 4 इंच (5.1 से 10.2 cm) बाल काटें: बालों को अपने माथे पर सामने लाएँ और कट करते समय बालों को यहीं रखें। आप बालों के जिन पहले सेक्शन को लेते हैं, उनसे पता चलेगा कि आप कितनी लंबाई रखना चाहती हैं। अगर आप बालों को लंबा रखना चाहती हैं, तो सिरे से केवल करीब 2 इंच (5.1 cm) काटें। अगर आप थोड़ी लंबाई कम करना चाहती हैं, तो फिर 4 इंच (10 cm) काटें। [२]
    • अगर आपने अपने केवल आधे बालों को ऊपर रखा है, तो पहला कट दर्शाएगा कि आपकी लेयर कितनी शॉर्ट होने वाली हैं।
  3. अपने शुरुआती कट के बाद, आप नोटिस करेंगी कि आपके बाल जरा से ब्लंट (blunt) दिख रहे हैं। इनमें जरा टेक्सचर एड करने के लिए, अपनी हेयर कटिंग सीजर्स लें और उन्हें बालों पर ऊपर की ओर पॉइंट करके, बहुत थोड़े-थोड़े बाल काटने के लिए कैंची को खोलें और बंद करें। ये आपके बालों को थोड़ा टेक्सचर देगा और लेयर्स में थोड़ा वजन भी शामिल करेगा। [३]
    • अगर आपके पास थिनिंग शीयर्स (thinning shears) हैं, तो फिर उन्हीं का इस्तेमाल करें। थिनिंग शीयर्स को सीधे अपने बालों के सामने रखें और एक सीधी लाइन में बालों को कट करें। थिनिंग शीयर्स केवल बालों के बहुत छोटे टुकड़ों को हटाएगी, इसलिए आपके बाल ब्लंट या कुतरे हुए जैसे नहीं दिखेंगे।
  4. अपने बालों को नीचे रहने दें और बीच से नीचे तक पार्ट करें: अब आपके बालों में वुल्फ़ कट के लिए बेस लेयर्स तैयार हो चुकी हैं। पोनीटेल में से अपने बालों को बाहर निकालें और बीच से नीचे तक पार्ट करें। आप नोटिस करेंगे कि आपके बालों के नीचे वाला पार्ट सबसे लंबा है, जबकि कानों के नजदीक वाला ऊपर का सेक्शन सबसे छोटा है। [४]
    • अगर आपके बालों की लंबाई आपकी पसंद के अनुसार शॉर्ट नहीं है, तो वापस बालों को पोनीटेल में बाँधें और थोड़े और बाल कट करें। बहुत ज्यादा बाल काटकर बाद माने पछताने से तो अच्छा है कि आप थोड़ा-थोड़ा करके कम बाल काटें—आप चाहें तो बाद में और बाल काट सकती हैं, लेकिन एक बार छोटे होने के बाद आप उन्हें वापिस चिपका नहीं सकती!
विधि 2
विधि 2 का 2:

कर्टेन बैंग्स काटना (Cutting Curtain Bangs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने माथे के ऊपर बालों के एक छोटे ट्राएंगल को सेक्शन करें: अपने माथे के ऊपर एक कंघी रखें और अपने माथे के ठीक ऊपर उस स्पॉट की तलाश करें जहां पर आपका सिर कर्व (curve) होना यानि हल्का सा मुड़ना शुरू होता है। एक छोटा ट्राएंगल तैयार करने के लिए, अपने माथे पर से बालों को पीछे उस जगह पर इकट्ठा करें, जहां से आपका कर्व होना शुरू होता है। अपने आइब्रो के आर्च का इस्तेमाल ट्राएंगल की किनार के लिए एक गाइड के रूप में करें। [५]
  2. बैंग्स के बाएँ साइड को दाएँ तरफ डाइरैक्ट करें, फिर उन्हें डाइगोनली यानि तिरछा काटें: अपने चेहरे के बाएँ तरफ बालों को पकड़ें, फिर अपनी 2 उँगलियों के बीच में उन्हें दबाएँ और दाएँ तरफ पर इन्हें ले जाएँ। अपनी कटिंग सीजर्स को तिरछा अपने कान से नीचे की ओर पॉइंट करके रखें और बालों की बहुत जरा सी मात्रा को ट्रिम करें। ऐसा करने से आपके चेहरे को फ्रेम करने के लिए लेयर्स क्रिएट हो जाएंगी। [६]
    • शुरुआत में 1 इंच (2.5 cm) बालों को लें, फिर देखें ये आपको ठीक लग रहा है या नहीं। बेहतर होगा कि आप छोटे-छोटे सेक्शन में बालों को लें, ताकि आप से गलती से अपने बाल बहुत छोटे न हो जाएँ।
  3. बैंग्स के दाएँ साइड को बाएँ तरफ डाइरैक्ट करें, फिर उन्हें डाइगोनली कट करें: दूसरी तरफ की बैंग्स के लिए भी ऐसा ही करें: अपने चेहरे के दाएँ तरफ से बाल लें, उन्हें बाएँ तरफ डाइरैक्ट करें और फिर सिरों पर डाइगोनली, अपने कान से नीचे की ओर पॉइंट करते हुए कट करें। कोशिश करें कि दोनों साइड को एक-दूसरे के लगभग समान कट करें। [७]
  4. अपने बालों को थोड़ा बाहर लाएँ और सुनिश्चित करें कि ये मिडिल में पार्ट हो रहे हैं। बैंग्स पर एक नजर डालें: क्या ये आपकी पसंद के हिसाब से शॉर्ट हैं? अगर नहीं, तो उन्हें ट्रिम करने के लिए अपनी कैंची का इस्तेमाल करें, उन्हें डाइगोनल ही रखें, ताकि ये आपके चेहरे को फ्रेम करें। [८]
    • अगर आप कर्ली या वेव्स वाले बालों को कट कर रही हैं, तो ध्यान रखें कि सूखने पर ये जरा से सिकुड़ेंगे। अपने बालों को काटते समय इस बात को ध्यान में रखें, ताकि गलती से आप से बहुत ज्यादा बाल न कट जाएँ।
    • कर्टेन बैंग्स काटने के बाद वुल्फ़ कट का लुक कंप्लीट हो जाता है। जब आप पूरे लेयर्स काट लेती हैं, फिर आप थोड़ा और वॉल्यूम और शाइन के लिए उन्हें थोड़ा एडजस्ट कर सकती और अपने चेहरे के पास में थोड़ा ट्रिम कर सकती हैं।
  5. टेक्सचराइजिंग स्प्रे (texturizing spray) के साथ अपने वुल्फ़ कट को स्टाइल करें: आपका वुल्फ़ कट अब कंप्लीट हो गया! अपने बालों को एक्सट्रा वॉल्यूम देने के लिए उन पर जरा सा टेक्सचराइजिंग स्प्रे डालें। फिर, बालों को हवा में सूखने दें या फिर अपने हेयर ड्रायर के लिए डिफ्यूजर अटेचमेंट यूज करके जल्दी सुखाएँ। [९]
    • वुल्फ़ कट्स एकदम स्लीक और शाइनी नहीं दिखता है—ये जितना ज्यादा मेसी (messy) यानि बिखरा होगा, उतना ही बेहतर है!

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?