आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपको अपने बालों को ट्रिम कराने की बहुत इच्छा हो रही है, लेकिन आप घर से बाहर निकलना या सैलून के ऊपर होने वाले खर्च से बचना चाहती हैं? या, फिर अभी अपने बालों को कटवाने का टाइम नहीं आया है, लेकिन आप बस अच्छा दिखना चाहती हैं? यहाँ पर अपने बालों को ट्रिम करने के लिए एक बेसिक गाइड दी गई है। हालांकि, आपको कभी भी अपने बालों में खुद से फुल हेयरकट नहीं करना चाहिए, जैसे, कमर की लंबाई तक के बाल होना और फिर उन्हें अपने कंधे तक काटना, बालों के करीब 1 से 3 इंच या 2.5 से 7.5 cm तक के सिरों को सैलून की तरह स्टाइल किया जा सकता है। ये गाइड इसमें आपकी मदद करेगी।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने बालों को धोना और तैयार करना (Washing and Preparing Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बालों को धोएँ : एक माइल्ड शैम्पू यूज करें और बालों को ट्रिम करने के पहले सुनिश्चित करें कि आपके बाल साफ हैं और उनमें कोई भी हेयर-केयर प्रॉडक्ट नहीं है।
    • आपको उन्हें कंडीशन करने की जरूरत नहीं है, लेकिन ये बालों में मौजूद उलझन को सुलझाने में जरूर मदद कर सकता है।
    • अपने बालों को तब तक धोएँ, जब तक कि पानी के साथ में बुलबुले या साबुन के अवशेष निकलना बंद नहीं हो जाते। आपके स्केल्प से निकलने वाले पानी को एकदम क्लियर और साफ होना चाहिए।
    • काफी मोटे, कर्ली या मोटे बालों के साफ होने की पुष्टि के लिए इन्हें दो बार धोया जाना चाहिए।
  2. Watermark wikiHow to घर पर ही बालों को ट्रिम करें (Trim Hair at Home)
    पूरे बालों को न सुखाएँ, बल्कि, अपने बालों को थोड़ा गीला ही रहने दें। ये बालों को ज्यादा अच्छी तरह से मैनेज होने लायक बना देगा।
    • पानी से भरी एक स्प्रे बॉटल को भी बालों के सूखने पर, उन्हें गीला करने के लिए यूज किया जा सकता है।
  3. Watermark wikiHow to घर पर ही बालों को ट्रिम करें (Trim Hair at Home)
    ये बालों से टपकने वाली कोई भी बूंद को रोक लेगा और साथ ही आपके बालों को भी ट्रिमिंग के दौरान आपकी शर्ट पर गिरने से रोक लेगा। इसके साथ ही ये बाद में सफाई करना भी आसान बना देगा।
    • एक टॉवल या टार्प को भी जमीन पर गिरने वाले बालों को रोकने के लिए बिछाया जा सकता है।
    • अगर आपके पास में एक हेयरड्रेसर का केप है, तो उसे यूज करें।
  4. Watermark wikiHow to घर पर ही बालों को ट्रिम करें (Trim Hair at Home)
    सिरों से शुरू करके और धीरे-धीरे ऊपर पहुँचते हुए अपने बालों में मौजूद उलझन या गांठ को सुलझाने की पुष्टि करें। अगर आपके बाल वेवी या कर्ली हैं, तो इसकी जगह पर एक चौड़े दांत वाली कंघी यूज करें।
    • अपने बालों को दोबारा नम करना भी मदद करेगा।
  5. Watermark wikiHow to घर पर ही बालों को ट्रिम करें (Trim Hair at Home)
    एक फ़ाइन या बड़े दांत वाली कंघी यूज करके, अपने माथे से शुरुआत करें और अपनी गर्दन के बेस पर रुकें। जैसे ही आपके बाल पीछे सीधे चले जाएँ, फिर आपके लिए एक क्लीन, परफेक्ट स्ट्रेट पार्ट्स बनाना आसान होगा।
    • अपने बालों के सही सेक्शन बनाने के लिए क्लीन पार्ट्स बनाना काफी जरूरी होता है।
  6. Watermark wikiHow to घर पर ही बालों को ट्रिम करें (Trim Hair at Home)
    अपने बाएँ कान के ठीक पीछे से शुरू करके, कंघी की टिप या किनार को यूज करके, कंघी को अपने स्केल्प के पूरे ऊपर से लेकर आएँ। आप जब अपने दाएँ कान के पीछे भी उसी पोजीशन में पहुँच जाएँ, तब रुक जाएँ।
    • सामने के पार्ट के सामने मौजूद हर एक चीज को फ्रंट सेक्शन माना जाएगा। [१]
    • कंघी को भी ठीक वैसे ही एक एंगल पर रखें, जैसे आप चाकू को पकड़ते है।
    • आपके अपने बालों के टाइप और मोटाई के अनुसार, आपको एक बड़े दांत वाली कंघी यूज करने की जरूरत पड़ेगी।
  7. Watermark wikiHow to घर पर ही बालों को ट्रिम करें (Trim Hair at Home)
    ध्यान रखें कि एक क्लीन पार्ट बनाना, एक-समान सेक्शन पाने के लिए सबसे जरूरी होता है, जिससे आपके बाल भी एक-समान रूप से ट्रिम होंगे।
  8. Watermark wikiHow to घर पर ही बालों को ट्रिम करें (Trim Hair at Home)
    एक ऐसी पोनीटेल बनाने के लिए टाई या बैंड यूज करें, जो अपने बालों को आपके सिर से पीछे की तरफ खींचकर ले आएँ।
    • छोटे बालों के लिए क्लिप्स भी बेहतर काम करेंगी।
  9. Watermark wikiHow to घर पर ही बालों को ट्रिम करें (Trim Hair at Home)
    अपने बालों में एक और दूसरा पार्ट या सेक्शन बनाएँ: अपनी कंघी की टिप को लगभग उसी पोजीशन में रखकर, जहां आपने पहले पार्ट के लिए रखा था, अपने स्केल्प के पीछे पूरे में एक ऐसी लाइन बनाएँ, जो जमीन से पेरेलल रहे। ठीक अपने दूसरे कान पर रुकें।
    • इस पार्ट के ऊपर के बालों को टॉप माना जाता है, जबकि नीचे आने वाले बालों को बॉटम माना जाता है। [२]
  10. Watermark wikiHow to घर पर ही बालों को ट्रिम करें (Trim Hair at Home)
    टॉप सेक्शन को भी फ्रंट सेक्शन की ही तरह सिक्योर करें: जरूरत के अनुसार टाई या क्लिप्स यूज करें।
    • बॉटम को सेक्शन न करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने बालों को ट्रिम करना (Trimming Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to घर पर ही बालों को ट्रिम करें (Trim Hair at Home)
    अपने फ्री हैंड की इंडेक्स और मिडिल फिंगर के साथ में एक कैंची के जैसा मोशन करें और बालों के दो से तीन इंच को "पिंच" करें या दबाएँ: बॉटम सेक्शन के बालों को और स्केल्प के एक या दूसरे साइड को ही सिलेक्ट करने का ध्यान रखें, लेकिन मिडिल से नहीं। ये आपके कट को गाइड करेगा। [३]
    • इस मामले में, आपका फ्रीहैंड वो हाथ बन जाएगा, जिसे आप शीयर्स या कैंची को पकड़ने के लिए नहीं इस्तेमाल करेंगे।
    • आप ऐसा बार-बार करेंगे, इसलिए हर एक पिंच के साथ में कंसिस्टेन्सी मेंटेन रखने का ध्यान रखें।
  2. Watermark wikiHow to घर पर ही बालों को ट्रिम करें (Trim Hair at Home)
    हर एक गांठ या उलझन को सुलझाने का ध्यान रखें और जरूरत के अनुसार रिपीट करें। [४]
    • अपने बालों को दोबारा नमी देना भी मदद करेगा।
    • आपके बालों के अनुसार, एक ब्रश शायद गांठ और उलझन को सुलझाने में बेहतर काम करेगा।
  3. Watermark wikiHow to घर पर ही बालों को ट्रिम करें (Trim Hair at Home)
    इस बार, जब आप कंघी को अपने बालों की लंबाई पर चलाएं, तब अपने पिंच किए उँगलियों के साथ भी फॉलो करें। [५] अपनी उँगलियों और कंघी के बीच में कम से कम एक-चौथाई इंच का गैप रखें और एक-समान पिंच मेंटेन करके रखने का भी ध्यान रखें।
    • बहुत ढीला दबाएँ और बाल सही नहीं बैठेंगे और इसकी वजह से एक-समान ट्रिम नहीं मिल पाएगा।
    • बहुत ज्यादा खिंचाव की जरूरत नहीं है, इसलिए ऐसा न सोचें कि आपको बहुत ज़ोर से दबाने की जरूरत है।
    • इस स्टेप के लिए ब्रश न यूज करें।
  4. Watermark wikiHow to घर पर ही बालों को ट्रिम करें (Trim Hair at Home)
    अपनी उँगलियों को टिप्स से केवल एक इंच स्लाइड करके रुक जाएँ: अगर आपने पूरी कंघी के दौरान अपनी उँगलियों को--और स्लाइड को होल्ड करके रख लिया है--फिर आप सिरों में असमान ग्रोथ देखेंगे।
    • इसे बार-बार प्रैक्टिस करें और एक-बराबर मोशन को मेंटेन करने की पुष्टि करें।
    • आप इसके साथ में जितना ज्यादा कंसिस्टेंट रहेंगे, आपके बाल भी उतने की एक-समान रूप से ट्रिम होंगे।
  5. Watermark wikiHow to घर पर ही बालों को ट्रिम करें (Trim Hair at Home)
    एक क्लीन, शार्प, सैलून क्वालिटी कैंची या शीयर्स के यूज करके, अपनी दबाई हुई उंगली के साथ में पेरेलल कट करते हुए अपने बालों के सिरों को एक-बराबर करते जाएँ।
    • आप कितने बालों को ट्रिम करेंगे, ये आप पर डिपेंड करेगा।
    • अपने बालों को काटते समय आईने के सामने खड़े रहना आपके लिए मददगार होगा। हालांकि, अपनी मिरर इमेज के साथ में काम कर पाना भी मुश्किल लगेगा।
  6. Watermark wikiHow to घर पर ही बालों को ट्रिम करें (Trim Hair at Home)
    इस पोर्शन को आपके द्वारा अभी काटे जाने वाले बालों के पोर्शन के आगे का पोर्शन और आपके द्वारा अभी ट्रिम किए बालों का 25 परसेंट होना चाहिए।
    • जैसे ही ये पोर्शन स्ट्रेट कोम्ब हो जाए, फिर आप अपने ट्रिम किए बालों में और नहीं ट्रिम हुए बालों के बीच में एक साफ अंतर देख सकेंगे। अपने ट्रिम किए बालों को एक गाइड की तरह यूज करें।
  7. Watermark wikiHow to घर पर ही बालों को ट्रिम करें (Trim Hair at Home)
    सुनिश्चित करें कि आप इस बार भी ठीक पहले जैसे ही सीजर-पिंच मोशन का इस्तेमाल करें।
    • आपको अपने ट्रिम किए और ट्रिम नहीं किए बालों के बीच में एक बड़ा अंतर दिखेगा।
  8. Watermark wikiHow to घर पर ही बालों को ट्रिम करें (Trim Hair at Home)
    अपने ज्यादा बढ़े बालों को ट्रिम करके हुए आपके द्वारा तैयार की हुई स्ट्रेट किनार वाली लाइन को एक गाइड की तरह इस्तेमाल करें।
    • अगर जरूरत पड़े, तो अपने हाथ को स्थिर रखने के लिए कुछ गहरी साँसें लें।
  9. Watermark wikiHow to घर पर ही बालों को ट्रिम करें (Trim Hair at Home)
    जरूरत के अनुसार स्टेप 1 से लेकर 5 तक रिपीट करें।
  10. Watermark wikiHow to घर पर ही बालों को ट्रिम करें (Trim Hair at Home)
    जब आप अपने बालों के बॉटम सेक्शन को पूरा कर लें, फिर आप अब टॉप पर और बाद में फ्रंट सेक्शन पर जा सकते हैं। पूरा होने तक बालों के हर एक सेक्शन के लिए स्टेप 1 से लेकर 5 तक को हर एक सेक्शन में रिपीट करें।

सलाह

  • याद रखें कि ये गाइड ट्रिमिंग के बारे में है! असली हेयरकट के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करने की कोशिश न करें- आपको सही हेयरकट नहीं मिलेगा।
  • अगर आप खुद ही ऐसा कर रहे हैं या किसी और से करा रहे हैं, तो बहुत धीमे और सावधानी के साथ शुरुआत करें।
  • अगर और कोई आपके लिए ऐसा कर रहे हैं, तो अपनी पीठ को स्ट्रेट रखें। जरा भी नहीं हिलना जरूरी होता है, क्योंकि इसकी वजह से कैंची चलने वाली स्ट्रेट लाइन बिगड़ जाएगी और इसकी वजह से आपके बाल एक-समान रूप से नहीं ट्रिम होंगे।
  • अच्छा होगा कि आप किसी और से आपके बालों को ट्रिम कराएं।

चेतावनी

  • सेफ़्टी या किचन की कैंची कभी न यूज करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ट्रिम करने लायक बाल
  • एक कंघी
  • हेयर टाई या क्लिप्स
  • प्रोपर हेयर कटिंग सीजर्स या सैलून शीयर्स
  • कुछ टॉवल, टेबलक्लॉथ, या अपने कंधे पर लपेटने लायक कोई चीज और अपने बालों को सुखाने के लिए कुछ
  • एक आईना

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,२८० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?