आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कभी कभी कंपनी या स्कूल अपने एम्प्लोयी या स्टूडेंट्स को स्टेप काउंट चैलेंज यानि उनके द्वारा चले जाने वाले कदमों की संख्या के लिए चुनौती में भाग लेने के लिए कहते हैं। भले ही इसके पीछे का विचार बहुत अच्छा है, लेकिन मन की बात कहें तो प्रतिदिन 10,000 या इससे अधिक कदम चलने के लिए या तो आपके पास में समय नहीं होता है या आपका मन ही नहीं करता है। शुक्र है कि अपने फोन पर उपलब्ध स्टेप काउंटर एप को धोखा देने के कुछ तरीके मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप अपने प्रतिदिन के लक्ष्यों को पूरा कर पाएंगे, वो भी एक कदम भी चले बिना। इस गाइड में हमने आपकी ही जैसी स्थिति से गुजरने वाले लोगों के द्वारा बताए गए स्टेप काउंटर को चकमा देने के कुछ तरीके बताए हैं। (Genius Ways to Cheat a Step Counter on a Phone in Hindi, No Walking Required for Step Counter's 10,000 Steps a Day)

विधि 1
विधि 1 का 10:

अपने फोन को पकड़ें और अपने हाथ को आगे और पीछे लहराएँ (Hold your phone and swing your arm back and forth, Step Counter Cheating Trick)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह बिना बाहर निकले चलने की गति की नकल करने का एक आसान तरीका है: खड़े होकर या बैठकर अपने फोन को एक हाथ में मजबूती से पकड़ें। कदमों की संख्या को बढ़ाने के लिए बस अपने हाथ को आगे-पीछे करें! [१]
    • यदि आपका हाथ दर्द करने लगे, तो बस अपने फोन को अपने दूसरे हाथ में लें और फिर से हाथ लहराना शुरू कर दें। जब तक कि आप चाहे हुए कदमों की संख्या तक न पहुँच जाएँ, तब तक इसी तरह से जितनी बार चाहें, उतनी बार दोहराएँ।
    • आपके मोबाइल फोन को स्विंग करने के लिए कोई निश्चित दिशा नहीं है, इसलिए आप अपने हाथ को एक तरफ से दूसरी तरफ घुमा सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 10:

मोबाइल फ़ोन को पकड़े हुए हाथ की कलाई को पीछे और आगे घुमाएँ (Shake your wrist back and forth with your phone in it)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने पूरे हाथ को हिलाए बिना अपने कदम बढ़ाने का एक और तरीका है: अपने फ़ोन को अपने एक हाथ से पकड़ें, अपनी हथेलियों को बाहर की ओर मोड़ें, और अपनी कलाइयों को एक तरफ से दूसरी तरफ तेज़ी से मोड़ें। आप किसी भी पोजीशन में जा सकते हैं। [२]
    • आप चाहें तो इस ट्रिक को बिस्तर में लेटकर मूवी देखते हुए भी कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 10:

अपने मोबाइल फोन को अपने मोज़े में रखें और अपने पैरों को हिलाएं (Stick your phone in your sock and swing your legs around)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये डेस्क पर बैठे हुए कदमों की संख्या बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है: लंबे मोजे पहन लें और अपने फोन को उनमें से किसी एक के अंदर डालें। कुर्सी की ऊंचाई को इतना बढ़ा लें, ताकि आप अपने पैरों को स्विंग कर सकें, फिर कुर्सी पर बैठें और अपनी कुर्सी से उठे बिना ही कदमों की संख्या में इजाफा करने के लिए अपने पैरों को आगे-पीछे करें। [३]
    • आप चाहें तो अपने घर में काम करते समय या पढ़ाई करते समय भी अपने मोजे में फोन को रख सकते हैं, इससे ये हमेशा आपके साथ में रहेगा और आप जब भी बाथरूम जाएंगे या कुछ खाने के लिए किचन जाएंगे, ये तब भी कदमों की संख्या बढ़ा रहा होगा। इस तरह से, आप इसे भूलने से बच जाएंगे और पैदल चलने के बाद भी स्टेप काउंटर में कदमों की संख्या को शामिल न करने से बच जाएंगे!
विधि 4
विधि 4 का 10:

मोबाइल फोन को साइकिल के पहिए से जोड़ दें और बिना साइकिल चलाए पहिए को घुमाएं (Tape your phone to a bike wheel and spin it without riding it)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप एक मोबाइल फोन को साइकिल को उल्टा करके उसके पहिये से जोड़ते हैं और उसे घुमाते हैं, तो इसे चरणों की संख्या के रूप में पहचाना जाएगा: अपनी बाइक को उल्टा कर दें और सीट और हैंडलबार को फर्श पर मजबूती से रख दें। मोबाइल फोन को स्पोक्स पर रखें और इसे अपनी जगह पर सुरक्षित करने के लिए उस पर चारों ओर मास्किंग टेप को कई बार लपेटें। अपने मोबाइल फोन पर कदमों की संख्या बढ़ाने के लिए पहिया को हाथ से घुमाएं। [४]
    • ध्यान रखें कि आपका सेल फोन साइकिल के उस फ्रेम में नहीं फंस रहा है, जिससे व्हील जुड़ा हुआ है, नहीं तो ये तरीका काम नहीं करेगा।
विधि 5
विधि 5 का 10:

अपने फोन को रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर में सबसे ऊपर जोड़ें (Attach your phone to the top of a robotic vacuum)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह घर की सफाई करते समय अपने स्टेप्स की संख्या बढ़ाने का एक तरीका है: अपने मोबाइल फोन को रोबोट वैक्यूम पर रखें और इसे पैकिंग टेप या मास्किंग टेप से सुरक्षित करें। अपने रोबोट वैक्यूम चालू करें और फिर इसे अपना काम करने दें और साथ ही आपके चरणों की संख्या बढ़ाने दें! [५]
    • यदि आपके पास रोबोट वैक्यूम नहीं है, तो अपने सेल फोन को झाड़ू या पोछे के हैंडल या नियमित वैक्यूम क्लीनर के हैंडल से जोड़कर देख सकते हैं और फर्श की सफाई करते समय अतिरिक्त कदम बढ़ा सकते हैं।
विधि 6
विधि 6 का 10:

कदमों की संख्या बढ़ाने वाले गैजेट का इस्तेमाल करें (Use a step count increaser gadget)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जी हाँ, मोबाइल फ़ोन पर मौजूद स्टेप काउंटर को धोखा देने वाले प्रॉडक्ट भी बाजार में उपलब्ध हैं: एक ऑनलाइन स्टोर से ऐसा एक पेंडुलम जैसा मोबाइल गैजेट खरीदें। अपना सेल फोन इसके बास्केट में रखें और डिवाइस को चालू करें। इसे अपने फ़ोन को तब तक आगे और पीछे हिलाने दें, जब तक आप आवश्यक चरणों की संख्या तक नहीं पहुँच जाते। [६]
    • इस तरह के गैजेट को पर्पेचुअल मोशन मशीन (perpetual motion machines) के नाम से भी जाना जाता है। ये तकरीबन 1000 रुपये और कुछ शिपिंग चार्ज के साथ ऑनलाइन मिल जाते हैं।
विधि 7
विधि 7 का 10:

फोन को सुरक्षित रूप से सीलिंग फैन से जोड़ दें (Fix your phone securely to a ceiling fan)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सीलिंग फैन के पंख घूमने को चरणों की संख्या के रूप में गिना जाता है: अपने फोन को सीलिंग फैन के पंखे के ऊपर सुरक्षित रूप से टेप या रबर बैंड से सुरक्षित करें। पंखे को चालू करें और इसे तब तक चालू रखें जब तक आप आवश्यक चरणों की संख्या तक नहीं पहुंच जाते। [७]
    • अपने सेल फोन को पंखे पर लगाने या हटाने से पहले, सीलिंग पंखे को बंद कर दें और सुनिश्चित करें कि यह ठीक से बंद हो गया है।
विधि 8
विधि 8 का 10:

अपने फोन को टेप से मजबूती के साथ टैनिस रैकेट से जोड़ें (Tape your phone tightly to a tennis racket)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बॉल कंट्रोल की प्रैक्टिस करते हुए अपने चरणों की संख्या बढ़ाएँ: अपने मोबाइल फोन को टेनिस रैकेट के हैंडल पर सबसे ऊपर रखें और इसे पूरी तरह से सुरक्षित करने के लिए इसके चारों ओर टेप को कई बार लपेटें। टेनिस बॉल लें और खड़े होकर या बैठे हुए उसे अपने रैकेट से उछालकर और अधिक कदम बढ़ाएं। [८]
    • डक्ट टेप के जैसे ऐसे टेप का इस्तेमाल करने से बचें, जो अपने पीछे अवशेष छोड़ जाता हो। मास्किंग टेप और ब्लू पेंटर के टेप जैसा कुछ इस्तेमाल करना एक बेहतर विचार है।
    • वैकल्पिक रूप से, आप फोन को गोल्फ क्लब के हैंडल में भी इसे टेप कर सकते हैं और बॉल को मारते समय चरणों की संख्या बढ़ा सकते हैं।
विधि 9
विधि 9 का 10:

अपने फोन को अपने डॉग से जोड़ दें (Attach your phone securely to your dog)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने प्यारे पैट के कदमों को आपके कदमों की संख्या में जोड़ लें: अपने फोन को अपने डॉग के बेल्ट में जोड़ें और सुनिश्चित करें कि आप इसे मजबूती से जोड़ रहे हैं। अब पूरे दिनभर के दौरान आपके डॉग के द्वारा जो भी किया जाए, उसमें होने वाले स्टेप काउंट को अपने लिए जोड़ने के लिए अपने डॉग को अपने पूरे घर में या आँगन में घूमने दें। [९]
    • यदि आप ऐसा करते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपका डॉग स्विमिंग के लिए नहीं जा रहा है या ऐसी किसी जगह नहीं जा रहा है, जहां से आपका फोन खराब हो जाए।
विधि 10
विधि 10 का 10:

अपने मोबाइल फोन को एक मुलायम कपड़े में लपेटें और उसे बिना गर्माहट के टंबल ड्राई करें (Wrap your phone in something soft and tumble dry it with no heat)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब ड्रायर घूमता है, तब स्टेप काउंटर ऐसा समझता है कि आप वॉक कर रहे हैं: अपने सेल फोन को मोटे, मुलायम मोजे में रखें और इसे बाहर निकलने से रोकने के लिए इसे कसकर लपेटें। अपने ड्रायर को बिना हीट वाले साइकिल पर सेट करें और अपने मोजे को करीब डेढ़ घंटे के लिए या आप जितने स्टेप्स बढ़ाना चाहें, उसके आधार पर उतनी देर के लिए मशीन में रखें। [१०]
    • हालांकि, ये काम आप अपनी जोखिम पर करें। यदि आप गलती से ड्रायर को गर्म हवा में सेट कर देते हैं या आपका फोन मोजे से गिर जाता हैहैं, तो आपका सेल फ़ोन क्षतिग्रस्त हो सकता है।
    • आप अपने सेल फोन को एक नरम वस्तु जैसे तौलिया या टी-शर्ट में भी लपेट सकते हैं और इसे सुरक्षित करने के लिए इसके चारों तरफ टेप से लपेट सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?