आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चेनसॉ का इस्तेमाल करके किसी भी पेड़ या लकड़ी बगैरह की कटाई करना काफी आसान हो जाता है, लेकिन समय के साथ आपकी चेन की धार डल या कम होना शुरू हो जाती हैं। अगर आपके चेनसॉ का इस्तेमाल करना आपके लिए मुश्किल हो जाता है, आपको उससे किसी भी चीज को काटने के लिए उस पर प्रैशर डालने की जरूरत पड़ रही है, तो उसे शार्प किए जाने की जरूरत है। इस्तेमाल किए जाने के लिए सही टूल्स और उन्हें सही तरीके से इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी रखकर, आप बड़ी आसानी से आपकी चेनसॉ को शार्प कर सकते हैं और उसे फिर से वर्किंग कंडीशन में ला सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

फ़ाइल को सेट करना (Setting the File)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चेनसॉ की बार को अपनी वर्क सर्फ़ेस पर क्लैंप करें: चेनसॉ को आपकी वर्क सर्फ़ेस पर रोके रखने के लिए एक टेबलटॉप क्लैंप का या वाइज़ (vise, एक तरह का पकड़ बनाने वाला टूल) का यूज करें। ये आपके काम करते समय आपकी सॉ को खिसकने से रोके रखेगा और धार तेज करने की प्रोसेस को कहीं ज्यादा आसान और नियमित बना देगा। [१]
    • अगर आपके पास में ऐसी क्लैंप या वाइज़ नहीं है, जो आपकी चेनसॉ को उसकी जगह पर बनाए रख सके, तो आप चैन को निकाल सकते हैं और फिर उसे ही सिक्योर कर सकते हैं। इसमें थोड़े और ज्यादा एडजस्टमेंट की जरूरत होगी, लेकिन ये एक आसान विकल्प है। [२]
    • आपको शायद चेनसॉ को अपनी वर्क सर्फ़ेस पर ही उल्टा करके सिक्योर करना भी आसान लगेगा। इसे करने का कोई भी एक अकेला सही तरीका नहीं है, इसलिए आपके लिए जो भी ठीक लगे, वही करें।

    नोट: अगर आपको चेनसॉ को धार लगाने की जरूरत है, लेकिन आपके पास में एक वाइज़ या क्लैंप नहीं है, तो आप इसके बिना भी आगे बढ़ सकते हैं। बस अगर आप आपकी चेनसॉ को उसकी जगह पर सिक्योर नहीं कर पा रहे हैं, तो उसे फ़ाइल करते समय उसे स्थिर रखने का ध्यान रखें।

  2. चेन को टाइट करने के लिए टेंशन एड्जस्टिंग स्क्रू का यूज करें: अपनी चेनसॉ पर टेंशन एड्जस्टिंग की तलाश करें, आमतौर पर ये चेन की डाइरैक्शन के पर्पेंडीकुलर होता है। इस स्क्रू को टाइट करके चेन को टाइट करने के लिए एक स्क्रूड्राईवर का यूज करें। सुनिश्चित करें कि चेन अच्छी तरह से टाइट है, लेकिन इसे अभी भी बस थोड़ी सी मेहनत के साथ आरी के चारों तरफ मूव होते रहना चाहिए। ये चेन को शार्प करते समय हिलने से रोके रखेगी। [३]

    सलाह: अलग-अलग तरह की चेनसॉ में एडजस्टमेंट स्क्रू अलग-अलग जगह पर रहेगा। अगर आपको ये नहीं मिल पा रहा है, तो अपने ऑनर्स के मैनुअल को देखकर ये पता लगाएँ।

  3. अपने चेनसॉ के पहले दांत को एक परमानेंट मार्कर से मार्क करें: आप जिसे धार लगाने वाले हैं, उस पहले दांत को चुनें। इसे कलर करें या फिर एक ब्राइट परमानेंट मार्कर से मार्क या कलर कर दें, ताकि आप आसानी से ट्रेक कर सकते हैं कि आपने कहाँ से स्टार्ट किया था और ये आपको एक ही सेक्शन को दो बार धार लगाने से रोक लेगा। जब आप चेनसॉ यूज करेंगे, तब ये मार्क गायब हो जाएंगे। [४]
    • ज़्यादातर चेनसॉ पर स्टार्ट करने लायक उनके सिंगल दांत को मार्क करने की अपनी एक अलग मेथड होगी, लेकिन इसे चेन को शार्प करते समय बड़ी मुश्किल से लोकेट किया जाता और आसानी से मिस कर दिया जाता है। अगर आप आपकी चेनसॉ को मार्क नहीं करना चाहते हैं, तो अपनी चेन में एक यूनिक लिंक की तलाश करें। इसमें शायद कोई टीथ नहीं होगा या फिर पहले से ही एक अलग कलर का होगा। [५]
  4. ठीक आपके चेनसॉ के टीथ के ही डायमीटर के बराबर साइज की एक राउंड फ़ाइल को चुनें: अलग-अलग चेनसॉ में अलग-अलग साइज के टीथ होते हैं और इसलिए धार लगाने के लिए एक अलग साइज के फ़ाइल की जरूरत होगी। नॉर्मली आप आपके ऑनर्स मैनुअल में या ऑनलाइन भी आपके सॉ की चेन के साइज का पता लगा सकते हैं। [६]

    नोट: आमतौर पर चेन 3⁄16 इंच या 5 mm, 5⁄32 इंच या 4 mm और 7⁄32 इंच या लगभग 5.5 mm के डायमीटर के साइज में आते हैं।

  5. कटर के सामने के नोच (notch) पर आपकी फ़ाइल को ठीक से सेट करें: ये चेन लिंक की फ्लेट सर्फ़ेस पर एंगल वाला एक “टूथ” होता है। फ़ाइल की टिप को सीधे नोच के अंदर, उस दांत पर रखें, जिसे आपने मार्क किया है, ताकि ये फ़ाइल के डायमीटर से लगभग 20% तक टूथ के ऊपर रहे। [७]
    • चेन में दो तरह के कटर होंगे, जो कि दोनों ही एक-दूसरे की विपरीत डाइरैक्शन में फेसिंग होंगे। दूसरे टाइप पर बढ़ने से पहले, पहले वाले पर फोकस करने लायक एक तरह के कटर चुनें।
  6. जिस एंगल पर कटर को पहले रखा गया था, अपने फ़ाइल को उसी एंगल पर रखने के लिए एक फ़ाइल होल्डर का यूज करें: हर एक कटर को फ़ाइल करने के लिए एक सही एंगल की तलाश करने के लिए अपने ऑनर्स के मैनुअल को चेक करें या फिर ऑनलाइन सर्च करें। फ़ाइल होल्डर की लाइन को अपने चेनसॉ के एंगल के लिए, उसे फ़ाइल करते समय बाकी की चेन के साथ में एक ही लाइन पर रखने के लिए, एक सही एंगल पर रखें। [८]
    • कुछ चेनसॉ में हर एक कटर के टॉप पर लाइंस बनी रहेंगी, जो आपको फ़ाइल करते समय एक सही एंगल के लिए गाइड करती जाएंगी। फ़ाइल को एक प्रोपर एंगल पर सेट करने के लिए इसी एचिंग के साथ में पेरेलल लाइन करें।
    • फिलिंग के लिए एंगल नॉर्मली 25 या 30 डिग्री होना चाहिए, लेकिन कुछ शायद फ्लेट भी रहेंगे। शुरुआत करने से पहले आपके आरी के लिए जरूरी एंगल को हमेशा चेक कर लिया करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कटर को शार्प करना (Sharpening the Cutters)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ़ाइल को इस तरह से पकड़ें, ताकि ये चेन के साथ ऊपर लेवल में और फ्लेट ही रहे। एक स्मूद मोशन में, फ़ाइल को कटर पर से धकेलें। आपको बहुत ज्यादा प्रैशर डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी, केवल इतना, कि आपको फ़ाइल कटर के ऊपर से ग्राइंड होती हुई महसूस हो जाए। कटर से बाहर फ़ाइल ग्राईंडिंग को उठाएँ। फ़ाइल को कटर से बाहर उठाएँ और उसे फिर से उसी प्लेस पर और उसी एंगल पर रीसेट करें, जहां पर ये पहली बार में था। [९]

    नोट: फ़ाइल को कभी भी कटर से पीछे की तरफ न खींचें, क्योंकि इसकी वजह से आपकी फ़ाइल और कटर खुद भी डैमेज हो जाएगा। [१०]

  2. फ़ाइल को कटर पर से लेकर जाने के ठीक एक ही मोशन को तब तक दोहराएँ, जब तक कि कटर शाइनी, सिल्वर नहीं हो जाता और तेज धार का न दिखने लग जाए। हर एक कटर की शार्पनेस के ऊपर एक-समान कंसिस्टेन्सी पाने के लिए, आपने पहले कटर को जितनी बार शार्प किया है, उसे काउंट करें और फिर आने वाली सभी कटर को ठीक इतनी ही बार फ़ाइल करें। [११]
    • अगर आप श्योर नहीं हैं कि कटर शार्प हुआ है या नहीं, तो कटर टॉप के साथ में एक हल्के से बर्र से साउंड को फील करें। अगर ये मौजूद है, तो समझ जाएँ कि कटर काफी शार्प हो चुका है। बर्र के ऊपर एक बार फ़ाइल चलाकर, उसे हटा दें।
    • अगर आपको मेटल के छीलन फ़ाइल में फँसती हुई नजर आ रही है, तो आराम से फ़ाइल को एक सॉलिड सर्फ़ेस पर टेप करें या थपथपाकर उसे क्लियर कर दें और धार लगाना जारी रखें। [१२]
  3. जैसे ही आप आपके शुरुआती दांत को पूरी तरह से शार्प कर लें, फिर चेन को रोटेट करके नए दांत को करीब लाएँ। चेनसॉ पर मौजूद कटर अब उल्टी डाइरैक्शन में रहेंगे, जिससे कि आप धार लगने तक एक ही मोशन का यूज करके, एक ही एंगल पर, एक ही नंबर तक शार्प करते हुए, सारे कटर को शार्प कर लेंगे।जब तक कि आप पहले बनाए अपने सबसे पहले मार्क तक वापस न पहुँच जाएँ, तब तक इसे दोहराएँ। [१३] [१४]

    इन दोनों कटर को दाएँ और बाएँ कटर की तरह जाना जाता है। इन्हें ऑल्टर्नेट करके, चेनसॉ किसी एक या दूसरी साइड पर झुके बिना, और भी आसानी से एक स्ट्रेट लाइन में काट पाएगी। अगर आप एक तरह के कटर को दूसरे के मुक़ाबले ज्यादा बार फ़ाइल कर देंगे, तो आपसे चेनसॉ के बैलेंस को गड़बड़ करने का रिस्क रहेगा। ध्यान से, पूरे कटर के ऊपर कंसिस्टेंट रहने की पुष्टि करें।

  4. अपने वाइज़ या क्लैंप को लूज करें और चेनसॉ को 180 डिग्री पर रोटेट कर दें। इससे वो ऑल्टर्नेट कटर सामने आ जाएंगे, जिन्हें आप पहले लूप में चेन के आसपास शार्प नहीं कर पाए हैं और आपको अपनी मुद्रा या तरीके को भी बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। [१५]

    सलाह: अगर आप आसानी से चेनसॉ की पोजीशन को नहीं बदल पा रहे हैं, तो आप खुद भी चेनसॉ के सामने मूव कर सकते हैं या फिर अपनी फ़ाइल की पोजीशन को चेंज कर सकते हैं, जिससे कि ये अब दूसरी डाइरैक्शन को फेस करे। आप चाहे जो भी करें, बस सुनिश्चित करें कि आपको कंसिस्टेंट ही रहना है।

  5. हर एक दांत की धार लगाने के लिए इससी मोशन का इस्तेमाल करें: चेन को फिर से घुमाएँ, उस हर एक दांत की धार लगाएँ, जिसे आपने अभी तक शार्प नहीं किया है। एक बराबर प्रैशर डालने का ध्यान रखें और फ़ाइल को भी एक ही बराबर मात्रा में चलाएं, ताकि हर एक कटर कंसिस्टेंट रहे और एक से लेवल में रहे। [१६]
विधि 3
विधि 3 का 3:

रेकर्स या कटर के बीच के उभार को फिल करना (Filing the Rakers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डेप्थ गेज एक ऐसा टूल है, जिसे रेकर्स की हाइट को चेक करके, उनके सही हाइट पर रखे होने की पुष्टि के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ये आपको लोकल हार्डवेयर स्टोर पर मिल जाएंगे और फ़ाइल के साथ भी आएंगे। डेप्थ गेज को चेन के ऊपर, शुरुआती पॉइंट के नजदीक रखें और उसे तब तक आगे दबाएँ, जब तक कि ये रेकर से आगे नहीं निकल जाए। [१७]

    रेकर्स हर एक कटर के बीच में चेन के साथ में मौजूद एक उभार होते हैं। ये चेन के आरी के ऊपर घूमने के साथ कट की गहराई को एक-समान रखने के लिए काम करते हैं, इसलिए हर एक लेवल की पुष्टि करना बहुत जरूरी होता है। [१८]

  2. डेप्थ गेज के ऊपर से आगे जाने वाले किसी भी हिस्से को चेक करें: या तो ऑब्जर्व करके या फिर उसे महसूस करके, डेप्थ गेज के ऊपरी भाग पर उभार बगैरह की जांच करें, देखें कि रेकर का ऊपरी हिस्सा डेप्थ गेज के ऊपरी हिस्से से ऊपर बैठता है या नहीं। अगर ये बैठ रहा है, तो इसे फिल किए जाने की जरूरत होगी। अगर नहीं, तो गेज को तब तक अगले रेकर के सामने की तरफ मूव करें, जब तक कि आपको एक उभरा हुआ हिस्सा नहीं मिल जाता। [१९]
  3. रेकर को लेवल करने के लिए एक फ्लेट मिल बेस्टर्ड फ़ाइल (flat mill bastard file) का इस्तेमाल करें: डेप्थ गेज को उसकी जगह पर बनाए रखकर, एक फ्लेट फ़ाइल को रेकर के ऊपर तब तक चलाएं, जब तक कि ये डेप्थ गेज की लंबाई के साथ बराबर नहीं हो जाती। भले डेप्थ गेज दूसरे दांतों को भरने से रोके रखेगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है, जो गेज को खुद ही भरने से रोक सके। ध्यान से गेज को न भरने दें, क्योंकि इसकी वजह से रेकर्स के बीच में इनकंसिस्टेन्सी होना शुरू हो जाएगी। [२०]
    • गेज को भरने से रोकने के लिए, रेकर को भरने के दौरान उसे पीछे खिसका दें। फ़ाइल करते समय रेकर की हाइट को तब तक बार-बार चेक करते रहें, जब तक कि ये डेप्थ गेज के टॉप के साथ में लाइन न हो जाए।
    • जैसे ही आप रेकर को भर लेते हैं, फिर उस पर एक स्कर टॉप होना चाहिए। फ्लेट फ़ाइल का यूज करके, रेकर की हाइट को इसके आगे जरा भी भरे बिना, बहुत हल्के से एजेज़ को स्मूद कर लें। [२१]
    • रेकर्स के ऊपर काम करने वाली एक फ्लेट फ़ाइल आपको लगभग किसी भी लोकल हार्डवेयर स्टोर पर मिल जाना चाहिए। राउंड फ़ाइल के विपरीत, इसके एक खास साइज में होने की जरूरत नहीं।
  4. डेप्थ गेज से रेकर को चेक करने और उन्हें बाकी की सभी चेन के बराबर तक भरने की प्रोसेस को आगे तक जारी रखें। कटर्स के विपरीत, आपको यहाँ पर रेकर को भरने के दौरान, एक ही रेकर को दो बार भरने के बारे में नहीं सोचना पड़ेगा।

    सलाह: ठीक राउंड फ़ाइल की तरह, अगर आपको फ़ाइल ट्रेप में मेटल की छीलन फँसती हुई दिखाई दे, तो फिर फ़ाइल करना आगे बढ़ाने से पहले, उसे एक बार या दो बार सतह पर टकरा कर उसे लूज करने की कोशिश करें।

  5. एडजस्टमेंट स्क्रू का इस्तेमाल करके अपनी चेनसॉ की चेन को लूज करके एक यूजेबल टेंशन में ले आएँ। क्लैंप या वाइज़ होल्डिंग को लूज कर लें और चेनसॉ को बाहर निकाल लें। आपकी चेनसॉ को अब एक-बराबर धार में आ जाना चाहिए और इस्तेमाल करने को तैयार हो जाना चाहिए।
    • यूजेबल टेंशन पर चेनसॉ की चेन में, उसे पकड़ते समय आपको कोई भी ढीलापन नहीं नजर आना चाहिए। आप जब चेन को उठाएँ, तब उसे करीब 1⁄8 इंच या 3.2 mm ढीलापन रहना चाहिए और रिलीज करने पर वापस सेट हो जाना चाहिए। [२२]
  6. अपने चेनसॉ को उसकी साइड पर टर्न करके, ऑयल रिजर्वायर के लिए कैप सामने लेकर आएँ। कैप को अनस्क्रू करें और एक कीप की मदद से बार और चेन ऑयल भरें, जो आपको आपके लोकल हार्डवेयर स्टोर पर मिल जाएगा। चेनसॉ को यूज करने से पहले कैप को अच्छी तरह से टाइट स्क्रू करने की पुष्टि कर लें। [२३]

    सलाह: बार और चेन ऑयल की बजाय, आप केनोला ऑयल की तरह किसी वेजटेबल ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये बायोडिग्रेडेबल है और इसीलिए ये ज्यादा एनवायरनमेंट-फ्रेंडली होता है। [२४]

सलाह

  • ऐसी सलाह दी जाती है कि एक चेन को पाँच बार हाथ से धार लगाने के बाद, उसे एक चेनसॉ शॉप पर ले जाकर, फिलिंग के दौरान टुथ पिच में मौजूद किसी भी वेरिएशन को ठीक करा लिया जाए।
  • समय-समय पर ड्राइव लिंक, ब्लेड ग्रूव, और स्प्रोकेट पर मौजूद कटाव बगैरह की जांच करते रहा करें। चेन टूट सकती हैं और इनसे आर किसी खराब या घिसे हिस्से को ऑपरेट किया जाए, तो कोई गंभीर चोट लग सकती है या मृत्यु तक हो सकती है।
  • जरूरी नहीं है कि आपको "ब्रांड नेम" चेन ही यूज करने की जरूरत पड़े। स्टोर/डिस्ट्रिब्यूटर ब्रांड को ज़्यादातर उन्हीं एक सी कंपनी के द्वारा, एक ही डिजाइन स्पेसिफिकेशन का यूज करके बनाया जाता है। अगर आप हमेशा किसी भी काम के लिए बताए गए एक सही पिच, गेज और प्रोफ़ाइल वाली चेन का यूज करते हैं, तो फिर आपको कभी कोई मुश्किल नहीं होगी।

चेतावनी

  • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, चेन को ठंडे होने पर एडजस्ट करें, क्योंकि ज़्यादातर चेन ऑपरेशन की हीट में, यहाँ तक शुरुआती कुछ समय के बाद भी लूज (फैल) हो जाती हैं।
  • चेन को धार लगाते समय कभी भी आरी को ट्रिगर न करें। शार्पनिंग प्रोसेस के दौरान चेन को केवल हाथों से ही आगे करें। सुरक्षा की दृष्टि से, चेन के ऊपर काम करने से पहले स्पार्क प्लग वायर को डिस्कनेक्ट जरूर कर दें।
  • नई या धार लगी चेन को बहुत ध्यान और सावधानी के साथ में यूज किया जाना चाहिए। ऐसी सलाह दी जाती है कि आप एक नई या रिकंडीशन की चेन को रिकमेंड किए ऑयल में पूरी तरह से सेचुरेट (सोख) कर लें।
  • चेन को धार लगाने से पहले ठंडा होने के लिए छोड़ दें। अगर चेन को गरम में एडजस्ट किया जाएगा, तो ये ठंडे होने के बाद साइज चेन करेगी और फिर आपको और भी आगे के एडजस्टमेंट्स करने की जरूरत पड़ेगी।
  • चेनसॉ फ़ाइल को फोर्स न करें। अगर बहुत ज्यादा फोर्स डाला जाए, तो ये टूट कर बिखर भी सकती है।
  • धार लगाने की प्रोसेस के दौरान ग्लव्स और सेफ़्टी ग्लासेस/ग्लव्स पहनें। आप यहाँ बेहद तेज धार की किनारों पर काम करेंगे, और ग्लव्स के बिना आप बड़ी आसानी से खुद को चोट पहुंचा बैठेंगे।
  • मेनुफ़ेक्चरर चेन को अक्सर, खासकर कि नई चेन को पहली बार (उसके शुरुआती या ब्रेक इन पीरियड में) यूज करते समय चेक करते रहना और रीएडजस्ट करने की सलाह देते हैं।
  • जरूरी नहीं कि सारी चेन बार अटेच या एडजस्ट होने के मामले में वो सभी एक ही तरह की हों। अपनी चेनसॉ पर काम करते समय हमेशा अपने ऑनर्स के मैनुअल को जरूर चेक कर लें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • चेनसॉ फ़ाइल (आपकी चेन के लिए सही साइज)
  • फ्लेट मिल बेस्टर्ड फ़ाइल (Flat mill bastard file)
  • फ़ाइल गाइड या गेज
  • सेफ़्टी इक्विपमेंट्स
  • अपने सॉ बार को एडजस्ट करने के लिए रिंच या पाना
  • क्लीनर और रैग्स या कपड़े

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,११९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?