आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
यह विकीहाउ लेख आपको, अपने जीमेल अकाउंट से लॉगआउट करना सिखाएगा। आप जीमेल वेबसाइट से या अपने आईफोन और आईपैड में जीमेल एप से भी ऐंसा कर सकते हैं। एंड्राइड में, आप सिर्फ उसी जीमेल अकाउंट से लॉगआउट कर सकते हैं, जिसका इस्तेमाल आपने अपने एंड्राइड के सेटअप के दौरान ना किया हो; हालाँकि अपने सेटअप अकाउंट को हटाने के लिए आपको अपना एंड्राइड फ़ोन रिसेट करें देखना होगा।
चरण
-
अपने जीमेल इनबॉक्स को खोलें: https://www.gmail.com/ पर जाएँ। इससे आपके जीमेल अकाउंट का डिफ़ॉल्ट इनबॉक्स खुल जाएगा।
-
अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें: यह पेज के ऊपरी-दांये ओर मौजूद एक गोलाकार आइकॉन होगा। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
- यदि आपने अपने ईमेल के लिए प्रोफाइल पिक्चर नहीं जोड़ी है, तो ऐंसे में ये आइकॉन रंगीन गोले में आपके नाम का पहले अक्षर होगा।
-
Sign out पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेन्यू के निचले-दांये कोने में मौजूद होगा। ऐंसा करते ही आप अपने जीमेल (साथ ही कंप्यूटर में लॉगिन अन्य जीमेल अकाउंट ) अकाउंट से लॉगआउट हो जाएँगे और आप "Choose an account" पेज पर पहुँच जाएँगे।
-
Remove an account पर क्लिक करें: यह लिंक पेज में सबसे नीचे मौजूद होगी।
-
अकाउंट के सामने मौजूद X पर क्लिक करें: यह उस अकाउंट के एकदम सामने होना चाहिए, जिसे आप अपने ब्राउज़र में सेव हुए अकाउंट के तौर पर हटाना चाहते हैं।
-
पूछे जाने पर YES, REMOVE पर क्लिक करें: ऐंसा करते ही आपका यह अकाउंट ब्राउज़र में सेव हुए अकाउंट की लिस्ट से हट जाएगा। यदि आप फिर से लॉगिन करना चाहते हैं, तो आपको फिर से अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
-
जीमेल खोलें: जीमेल आइकॉन पर टैप करें, यह सफेद रंग के बैकग्राउंड में लाल रंग से लिखा हुआ "M" होगा। आपका इनबॉक्स खुल जाएगा।
-
☰ पर टैप करें: यह स्क्रीन के ऊपरी-बांये कोने में होगी। एक पॉप-अप मेन्यू नजर आएगा।
-
पर टैप करें: यह आपको पॉप-अप मेन्यू में मौजूद Inbox भाग के ऊपरी-दांये कोने में त्रिभुज के जैसे दिखेगा। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू नजर आएगा।
-
Manage accounts पर टैप करें: यह मेन्यू में सबसे नीचे होगा।
-
EDIT पर टैप करें: आप इस विकल्प को स्क्रीन के ऊपरी-दांये कोने में देख सकेंगे।
-
REMOVE पर टैप करें: ऐंसा उस अकाउंट के सामने करें, जिस अकाउंट से आप लॉगआउट करना चाहते हैं।
-
पूछे जाने पर REMOVE पर टैप करें: ऐंसा करने से अकाउंट हट जाएगा और आप बचे हुए अकाउंट में से साइन इन किये अकाउंट या स्क्रीन (यदि उचित होगा) पर पहुँच जाएँगे।
-
DONE पर टैप करें: यह स्क्रीन के ऊपरी-बांये कोने में होगी। अब आपका अकाउंट आपके जीमेल एप से आसानी से लॉगआउट हो जाएगा।
-
अपने एंड्राइड की सेटिंग खोलें: एप ड्रावर में मौजूद गियर या स्लाइडर जैसे आइकॉन पर टैप करें।
-
नीचे "Accounts" भाग तक स्क्रॉल कीजिये: यह आपको सेटिंग पेज में सबसे ऊपर नजर आएगा।
- सैमसंग गैलेक्सी फोन में आपको Accounts पर टैप करना होगा।
-
Google पर टैप करें: इससे गूगल अकाउंट भाग खुलेगा।
-
एक अकाउंट चुनें: उस जीमेल अकाउंट पर टैप करें, जिस अकाउंट से आप लॉगआउट करना चाहते हैं।
- आप उस गूगल अकाउंट से लॉगआउट नहीं कर सकते जिसका इस्तेमाल आपने अपने एंड्राइड फोन के सेटअप के दौरान किया था।
-
⋮ पर टैप करें: यह स्क्रीन के ऊपरी-दांये कोने में होगा। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
-
Remove account पर टैप करें: ऐंसा करते ही आपका गूगल अकाउंट आपके एंड्राइड और ऐंसे हर उन एप्स से हट जाएगा, जो इसका इस्तेमाल कर रहे थे, जिसमें जीमेल भी शामिल है। [१] X रिसर्च सोर्स