आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जेल नेल्स (gel nails) लगाना आपको एक्रिलिक नेल्स (acrylic nails) की मजबूती के साथ नेचुरल नेल का अपीयरेंस भी देते हैं। जेल नेल्स लगाते समय, आपको उतनी स्ट्रॉंग गैस या भाप नहीं महसूस होगी, जितनी एक्रिलिक्स को लगाते समय हुआ करती है। जेल नेल्स UV लाइट्स के नीचे हार्ड होते हैं। हर एक लेयर को इस लाइट के नीचे तकरीबन 2 से 3 मिनट तक हार्ड किया जाता है। इससे एक केमिकल बॉन्ड तैयार होता है, जो जेल को आपके नाखूनों पर कनैक्ट करता है। [१]

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने नाखूनों को तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने घर पर लगाए जेल नेल्स से अल्टिमेट लुक पाने के लिए, पहले अल्टिमेट ब्लैंक नेल के साथ शुरुआत करें। अपने नाखूनों को काटने, फ़ाइल करने और शेप देने का समय निकालें। इसके पहले कि आप उन्हें काटें, पहले तय करें कि आप कैसा शेप चाहती हैं। बेसिक शेप काटें और फिर टिप्स को फ़ाइल करें। फाइनली, एक बफर से नाखूनों के सर्फ़ेस की राउंडिंग करते हुए, शेप देना पूरा करें। [२]
    • आप चाहें तो एक राउंड, स्क्वेर, पॉइंटी, आल्मंड या ओवल नेल्स तैयार कर सकती हैं।
    • क्योंकि जेल नेल्स आपके नाखूनों पर आधारित होते हैं, आपको अभी आपके नाखूनों को शेप देना होता है। एक्रिलिक नेल्स की तरह नहीं, जिन्हें एप्लिकेशन के दौरान/बाद में भी शेप किया जा सकता है।
  2. Watermark wikiHow to जेल नेल्स लगाएँ (Apply Gel Nails)
    जब आपके नाखूनों का बेसिक शेप मिल जाए, फिर अपने नाखूनों के बेस पर एक क्यूटिकल रिमूवर लगाएँ। [३] अपने नेल प्लेट से त्वचा को पीछे धकेलने के लिए एक क्यूटिकल स्टिक की मदद लें। एसीटोन (acetone) में डूबी हुई एक कॉटन बॉल से अपने नाखूनों पर बची हुई गंदगी या ऑइल को भी साफ कर लें।
  3. Watermark wikiHow to जेल नेल्स लगाएँ (Apply Gel Nails)
    अपने नाखूनों के बेस कोट पर एक बहुत पतली लेयर लगाएँ। जेल के लिए, आपको स्टैंडर्ड नेल पॉलिश के लिए लगाई जाने वाली लेयर से भी पतली लेयर का इस्तेमाल करना होगा। अपनी बेस लेयर लगाते समय बहुत सावधानी बरतें: बेस लेयर को रिकमेंड किए टाइम से डबल टाइम तक सूखने दें। [४]
विधि 2
विधि 2 का 3:

जेल नेल्स लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to जेल नेल्स लगाएँ (Apply Gel Nails)
    बेस लेयर के पूरा सूख जाने के बाद, एक और दूसरी बहुत पतली लेयर लगाएँ। ये आपका कलर जेल होगा। ये शायद थोड़ा स्ट्रीकी या धारीदार नजर आएगा, लेकिन पहली लेयर के लिए, ऐसा होना नॉर्मल है। इन कलर्ड लेयर्स को अपने नाखूनों की टिप के ऊपर, साथ ही सर्फ़ेस पर पेंट करने की पुष्टि कर लें। ये जेल को आपके नाखून के ऊपर कर्ल होने से रोक लेगा।
    • हर एक लेयर को UV लैम्प के नीचे 2 से 3 मिनट के लिए क्योर करें। [५]
  2. Watermark wikiHow to जेल नेल्स लगाएँ (Apply Gel Nails)
    अपने नाखूनों को आपके टॉप जेल में पूरा कोट करें। टिप पर भी वैसे ही पेंट करें, जैसे कि आपने आपके कलर जेल के लिए किया था। एक बार फिर, अपने जेल नेल पॉलिश को 2 से 3 मिनट के लिए UV लाइट के नीचे रखें।
  3. Watermark wikiHow to जेल नेल्स लगाएँ (Apply Gel Nails)
    कुछ जेल मेथड्स टॉप जेल को क्योर करने के बाद, आपके नाखूनों के चारों तरफ एक टैकी, स्टिकी लेयर छोड़ देती हैं। अगर ऐसा हुआ है, तो फिर आइसोप्रोपिल अल्कोहल (isopropyl alcohol) में डूबी एक कॉटन बॉल लें और उससे इस टैकीनेस को साफ कर लें। [६] अपने नेल के बेस की त्वचा के चारों तरफ क्यूटिकल ऑइल रगड़ते हुए अपने इस जेल मैनीक्योर को पूरा करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

जेल नेल्स निकालना (Removing Gel Nails)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to जेल नेल्स लगाएँ (Apply Gel Nails)
    अपने जेल नेल्स को निकालने के लिए, आपको पहले जेल की टॉप लेयर को फ़ाइल करना होगा। इससे सारी चमक निकल जाएगी। केवल चमक निकलने के बाद ही आप जेल निकालने की प्रोसेस में आगे बढ़ सकती हैं।
  2. Watermark wikiHow to जेल नेल्स लगाएँ (Apply Gel Nails)
    अगर आप 100% एसीटोन का इस्तेमाल नहीं करेंगी, तो जेल नहीं निकलेंगे। कॉटन बॉल के 10 पीस लें और उन्हें अपने एसीटोन में सोख लें। कॉटन बॉल्स को इतना बड़ा होना चाहिए कि वो आपके पूरे नाखूनों को कवर कर सकें।
  3. Watermark wikiHow to जेल नेल्स लगाएँ (Apply Gel Nails)
    अपनी उँगलियों के सिरों पर एक टिन फॉइल (tin foil) लपेटें: अपनी एक कॉटन बॉल लें और उसे अपने नाखून को पूरा कवर करते हुए, उस पर रख दें। कॉटन बॉल को जगह पर रखकर, अपने नाखून को और अपनी उंगली के सिरे को एक टिन फॉइल से लपेटें। ऐसा ही अपने सारे नाखूनों को ढंकने के लिए करें। [७]
    • एक बार में केवल एक ही हाथ को करने की सलाह दी जाती है। वैसे भी फॉइल से ढँकी हुई उँगलियों से दूसरे हाथ की उँगलियों पर फॉइल लगाने की कोशिश करना बहुत मुश्किल होता है।
  4. Watermark wikiHow to जेल नेल्स लगाएँ (Apply Gel Nails)
    उसे लगा रहने दें और फिर एक बार में एक-एक करके निकालें: अपनी फॉइल को 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। ये अपना काम कर रही है या नहीं, इसे जानने के लिए उसे खोलकर देखने की कोशिश न करें। 15 मिनट के बाद, एक बार में एक-एक करके, नाखूनों की रैपिंग निकाल लें। जेल अब निकलना शुरू हो चुका होगा। जेल को अपने नाखूनों से साफ करने के लिए एक क्यूटिकल स्टिक का इस्तेमाल करें।
    • अगर वहाँ पर कहीं भी ऐसा जेल चिपका है, जिसे आप क्यूटिकल स्टिक से नहीं निकाल पा रही हैं, तो अपने नाखून को फिर से एक एसीटोन में डूबी कॉटन बॉल और फॉइल से लपेट लें। उसे और 15 मिनट के लिए लगाए रखें, फिर दोबारा कोशिश करें।
  5. Watermark wikiHow to जेल नेल्स लगाएँ (Apply Gel Nails)
    एक बार फिर, आपको क्यूटिकल ऑइल के साथ में इसे फिनिश करना होगा। अपने नाखून के बेस के आसपास की त्वचा पर क्यूटिकल ऑइल से मसाज करें। [८]
    • अगर आपके नाखून रफ दिखते हैं, तो फिर अपने नाखून की सतह पर क्यूटिकल ऑइल लगा लें और एक नेल बफर की मदद से उन्हें बफ कर दें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?