आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने मनोरंजन के लिए टिक टॉक पर वीडिओज़ बनाना एक आम चलन हो गया है। आप चाहें तो टिक टॉक पर कई उम्दा वीडियो बना सकते हैं। लेकिन अगर आपके इन वीडियो को देखने के लिए ऑडियंस नहीं है तो आपकी सारी कोशिश बेकार है। ये विकीहाउ लेख आपको टिक टॉक पर अपने व्यूज बढ़ाना सिखाएगा।

  1. ऐसा प्रोफाइल जिसमें सारी जानकारी नहीं है उसके देखे एक कम्पलीट प्रोफाइल को फॉलोअर्स मिलने की सम्भावना ज़्यादा होती है। [१]
    • ये सुनिश्चित करें की आपके प्रोफाइल से आप जो पोस्ट करते हैं वही झलकता हो: जब लोग आपके प्रोफाइल पर बिल्लियों की तस्वीरें देखेंगे, तो वो बिल्लियों के वीडियो की उम्मीद करेंगे और उसी उम्मीद से आपको फॉलो करेंगे। अगर आपने प्रोफाइल बिल्लियों का बना रखा है लेकिन वीडिओज़ स्केटबोर्डिंग टिप्स के पोस्ट कर रहे हैं तो आप फॉलोअर्स और उनकी नज़र में अपनी इज़्ज़त दोनों खो देंगे।
  2. जब आप बिल्ली का वीडियो खीरे के साथ करें, तो ये सुनिश्चित करें कि आप सही हैशटैग का प्रयोग कर रहे हों। अगर आपने सही हैशटैग्स का प्रयोग किया है,तो आपका वीडियो इन सभी सर्च रिजल्ट्स में आ जायेगा जहाँ लोग "cats" के वीडियो ढूंढ रहे हैं।
  3. क्योंकि कई टिक टॉक यूज़र लोकप्रिय गानों पर लिप सिंक करते हैं, एक ओरिजिनल वीडियो अलग से दिखेगा। पर ऐसे वीडिओज़ नहीं बनाएं जो देखने में एक जैसे लगें, क्योंकि ऐसा करना कुछ समय बाद लोगों को बोर कर सकता है।
  4. हर टिक टॉक वीडियो के साथ म्यूजिक क्लिप इस्तेमाल करने का विकल्प होता है, और सही म्यूजिक का चुनाव उसके पसंद किये जाने की सम्भावना को बढ़ा या घटा सकता है। अगर आपका वीडियो फनी है तो दुखभरा गाना नहीं इस्तेमाल करें।
  5. हाई क्वालिटी वीडिओज़ और टिक टॉक यूज़र्स द्वारा पसंद किये जाने की सम्भावना ज़्यादा होती है। यही नहीं वो औरों के साथ आपके वीडिओज़ शेयर भी कर सकते हैं।
  6. अगर आप टिक टॉक पर एक्टिव रहते हैं तो लोगों को आपके वीडियो देखने और आगे शेयर करने का इंतज़ार रहेगा। फिर चाहे आपको ज़्यादा व्यूज नहीं मिल रहे हैं, तो भी अपलोड करते रहे।
  7. अपने फॉलोअर्स के साथ बात करते रहे तो वो आपके वीडिओज़ अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे।
    • दुसरे के टिक टॉक वीडिओज़ पर कमेंट करें: अगर लोग आपके कमेंट नियमित रूप से देखेंगे तो वो आपके अकाउंट पेज पर जा सकते हैं ।
  8. अगर आप अपने टिक टॉक अकाउंट को फेसबुक अकाउंट से लिंक करते हैं, तो आपके द्वारा अपलोड किया गया वीडियो और जगहों और लोगों तक भी पहुँच जायेगा।
  9. अगर आप किसी ऐसे टिक टॉक वीडियो निर्माता के साथ काम करते हैं जिसकी खुद की फॉलोइंग है, तो आपको उन लोगों से भी व्यूज और फ़ॉलोज़ मिल जायेंगे।

सलाह

  • वीडिओज़ को जब पर्याप्त लाइक्स, कमैंट्स, और व्यूज मिल जाते हैं तो उन्हें "Featured For You" पेज पर डाल दिया जाता है । अक्सर जो वीडिओज़ यहाँ पहुँचते हैं उन्हें काफी सारे लाइक मिले होते हैं ।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?